Cylinder Blast in Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया सिलेंडर फटा, महिला सहित 3 बच्चों की मौत

आग इतनी तेज लगी थी कि किसी को कमरे से बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला। सभी कमरे में ही जलकर मौत हो गई।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 09:00 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 09:02 AM (IST)

Cylinder Blast in Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया सिलेंडर फटा, महिला सहित 3 बच्चों की मौत
आग पर काबू पाने से पहले ही आरती देवी के साथ-साथ तीन बच्चों 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 11 वर्षीय सृष्टि बुरी तरह झुलस गए थे।

HighLights

  1. देवरिया के भलुअनी कस्बे के पास डुमरी गांव में शनिवार को सुबह 6 बजे ये हादसा हुआ है।
  2. गैस सिलेंडर फटने से महिला और 3 बच्चों की मृत्यु हो गई है।
  3. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना ज्यादा तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

नईदुनिया न्यूज नेटवर्क, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के डुमरी गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से एक महिला सहित 3 बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, डुमरी गांव में रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने शनिवार सुबह जब चाय बनाने के लिए गैस जलाया तो रेगुलेटर में आग लग गई और तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिसमें आरती देवी के साथ 3 बच्चों की भी मौत हो गई।

तेज धमाके से छत व दीवार भी क्षतिग्रस्त

देवरिया के भलुअनी कस्बे के पास डुमरी गांव में शनिवार को सुबह 6 बजे ये हादसा हुआ है। गैस सिलेंडर फटने से महिला और 3 बच्चों की मृत्यु हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना ज्यादा तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग पर काबू पाने से पहले ही आरती देवी के साथ-साथ तीन बच्चों 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 11 वर्षीय सृष्टि बुरी तरह झुलस गए थे और इस कारण तीनों बच्चों की मौत हो गई। इस दौरान पति कमरे के बाहर था, इसलिए बच गया।

naidunia_image

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू

आग इतनी तेज लगी थी कि किसी को कमरे से बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला। सभी कमरे में ही जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने भी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पत्नी और 3 बच्चों के एक झटके में मौत से शिव शंकर की हालत बेसुध हो गई है। वह अभी बहुत सदमे में है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

‘At first the speak of working with SRK appeared like a joke’ | ‘SRK के साथ काम करने की बात पहले मजाक लगी’: प्रियामणि बोलीं- रोहित शेट्टी से अनुरोध किया था की मुझे सिर्फ बैकग्राउंड डांसर ना बनाए

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियामणि ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्हें पहली बार रोहित शेट्टी के ऑफिस से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ के लिए फोन आया, तो उन्हें ये मजाक लगा था। प्रियामणि को यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है।

प्रियामणि ने ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ का एक्सपीरियंस शेयर किया
प्रियामणि ने बातचीत के दौरान कहा- एक दिन मुझे रोहित शेट्टी के ऑफिस से फोन आया। मुझे लगा रोहित शेट्टी की टीम का कोई व्यक्ति मुझसे क्यों संपर्क करेगा। फिर उन्होंने मुझसे मुंबई आने के लिए कहा। इस बात के लिए मैं तुरंत मान गई और हामी भरकर फोन रख दिया। सच कहूं तो मुझे लगा कोई मुझसे शरारत कर रहा है। फिर मैंने ये पता करने के लिए कि कॉल क्या सच है या मजाक अपने मैनेजर से पूछा। 5 मिनट बाद मेरे मैनेजर ने जानकारी दी कि वो कॉल असली थी। बस फिर क्या था, अगला काम जो मैंने किया वो था- बैग पैक करके सीधा मुंबई आना। मेरे मैनेजर भी मेरे साथ मुंबई आए। आखिरकार हमारी मुलाकात रोहित शेट्टी से हुई। रोहित शेट्टी ने मुझे बताया कि उन्होंने एक कन्नड़ गाना देखा है, जिसमें मैं और पुनीत राजकुमार हैं।

प्रियामणि ने आगे कहा- मैंने ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ का एड अखबार में देखा था। मुझे पता था कि इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं। इसलिए मैं सोचने लगी कि रोहित सर मुझे ऐसी फिल्म में क्यों लेंगे। हालांकि मैं बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही थी। मैंने रोहित सर से अनुरोध किया वे मुझे गाने में सिर्फ बैकग्राउंड डांसर ना बनाए। मैं अपने दिमाग में इसलिए ऐसा सोच रही थी, क्योंकि फिल्म में इंडस्ट्री के 2 सबसे बड़े नाम शामिल थे। ये बात सुनकर उन्होंने तुरंत कहा कि गाने में सिर्फ मैं और शाहरुख खान होंगे। दीपिका पादुकोण गाने में नहीं होंगी। जैसे ही मैंने ये सुना, तुरंत हां कर दी।

प्रियामणि ने शाहरुख खान की तारीफ की
प्रियामणि ने बताया कि उन्होंने पांच रातों की अवधि में ‘1 2 3 4 गेट ऑन द डांस फ्लोर’ गाना शूट किया। शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए वे बोलीं- शाहरुख बहुत मेहनती हैं। वे जिस मुकाम पर आज हैं, उसके लिए उन्हें ये सब करने की जरूरत नहीं है। दरअसल हम शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक शूटिंग किया करते थे। जैसे ही शूटिंग खत्म होती थी, मैं आराम करने के लिए अपने कमरे में वापस चली जाती थी। लेकिन शाहरुख वहीं रुकते थे और असिस्टेंट्स के साथ और प्रैक्टिस किया करते थे। उनके समर्पण और सिनेमा के प्रति प्यार को मैं दिल से सलाम करती हूं।

प्रियामणि जल्द ही ‘मैदान’ में दिखेंगी
प्रियामणि जल्द ही अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान’ में नजर आएंगी। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के किरदार में दिखेंगे, जो कि माना जाता है भारतीय फुटबॉल के संस्थापक हैं। सैय्यद अब्दुल रहमान ने 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक के रूप में काम किया था। ये फिल्म बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के बैनर तले रिलीज होगी।

Khargone Information: अवैध हथियार बनाते सिकलीगर गिरफ्तार, 27 पिस्टल सहित सामग्री जब्त

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिगनूर में हथियार बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर शुक्रवार को टीम सिगनूर पहुंची।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 10:11 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 10:11 AM (IST)

Khargone News:  अवैध हथियार बनाते सिकलीगर गिरफ्तार, 27 पिस्टल सहित सामग्री जब्त
आरोपित कृष्णा सिकलीगर।

HighLights

  1. आरोपित के कब्जे से 27 पिस्टल व आधी बनी पिस्टल सहित सामग्री जब्त की गई है।
  2. पुलिस अब आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
  3. पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सिगनूर में हथियार बनाए जा रहे हैं।

नईदुनिया न्‍यूज, खरगोन। गोगावां पुलिस ने सिगनूर में नर्सरी फालिया में हथियार बनाने वाले सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 27 पिस्टल व आधी बनी पिस्टल सहित सामग्री जब्त की है। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिगनूर में हथियार बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर शुक्रवार को टीम सिगनूर पहुंची। यहां जांच में नर्सरी फालिया के पास घेराबंदी की गई। यहां आरोपित 22 वर्षीय कृष्णा पुत्र दिलीप सिंह भाटिया अवैध पिस्टलों का निर्माण कर रहा था।

कृष्णा की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक देशी पिस्टल खुसी हुई मिली। जिसका लाइसेंस व दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।

इसके बाद वहां मिले बोरे की जांच की गई तो उसमे 26 नग अवैध देशी पिस्टल लगभग 5 लाख 40 हजार रुपये, पांच अधबनी अवैध देशी पिस्टल कीमत लगभग 25 हजार रुपये और एक 12-बोर देशी कट्टा कीमत लगभग 10 हजार रुपये सहित 5 लाख 95 हजार रुपये की सामग्री जब्त की है।

पुलिस को पिस्टल बनाने के संसाधन जैसे ग्राईंडर मशीन, एक हथौड़ी, दो संडासी,पंखा भट्टी कीमत लगभग 20 हजार रुपये भी मिले।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में खेल बिगाड़ेगी बसपा, मायावती ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

ल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी बसपा ने सभी 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 09:44 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 09:44 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में खेल बिगाड़ेगी बसपा, मायावती ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बसपा प्रत्याशियों ने दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों की जीत का समीकरण को जरूर प्रभावित किया।

HighLights

  1. उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला भले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।
  2. मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने सभी 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
  3. प्रदेश में इससे पहले हुए सभी लोकसभा चुनाव में बसपा को कभी कोई सीट नहीं मिली है।

विकास गुसाईं, देहरादून। देशभर में चुनावी सरगर्मी शुरू हो चुकी है और भाजपा को मात देने के लिए विपक्षी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में अलग ही बिसात बिछ गई है और पहली नजर में तो इस बिसात में खुद विपक्षी दल फंसते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में पांच सीटों पर मतदान होगा और यहां बुधवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।

बसपा ऐसे बिगाड़ेगी खेल

उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला भले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, लेकिन मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। प्रदेश में इससे पहले हुए सभी लोकसभा चुनाव में बसपा को कभी कोई सीट नहीं मिली है, लेकिन बसपा प्रत्याशियों ने दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों की जीत का समीकरण को जरूर प्रभावित किया।

उत्तराखंड में बसपा तीसरी बड़ी पार्टी

जब से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है, तब से मत प्रतिशत और सीटों के हिसाब से बसपा तीसरी सबसे बड़ी पार्टी रही है। साल 2002 में जब राज्य गठन के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे तो भाजपा और कांग्रेस के अलावा सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन बसपा ने ही किया था और 7 सीटों पर जीत दर्ज की और 10.79 प्रतिशत मत प्राप्त किए थे। इसके बाद जब 2004 में लोकसभा चुनाव हुए थे तो बसपा को 6.77 प्रतिशत मत मिले, लेकिन 1 भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली थी।

बसपा को लोकसभा चुनाव में मिला मत प्रतिशत

  • 2004 – 6.8 प्रतिशत
  • 2009 – 15.2 प्रतिशत
  • 2014 – 4.8 प्रतिशत
  • 2019 – 5.3 प्रतिशत

बसपा ने साल 2009 में भी उतारे थे 5 प्रत्याशी

इसके बाद साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी बसपा ने सभी 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। यहां टिहरी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस ने भाजपा पर 52 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर बसपा को 74 हजार मत मिले थे। कांग्रेस ने भाजपा पर 17 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की। बसपा प्रत्याशी को 34 हजार से अधिक वोट मिले थे। इस त्रिकोणीय मुकाबले में बसपा ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया था।

हरिद्वार सीट पर भी बिगाड़ा था समीकरण

हरिद्वार सीट पर कांग्रेस ने भाजपा पर 1.27 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी को 1.81 लाख वोट मिले थे। नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को 88 हजार मतों से हराया। इस सीट पर बसपा कैंडिडेट को 1.43 लाख वोट मिले थे। इसी तरह अल्मोड़ा सीट की बात की जाए तो कांग्रेस ने भाजपा को लगभग 7000 मतों से हराया। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी को 44 हजार से अधिक वोट मिले थे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Katni Information : कटनी-सतना रेलमार्ग पर ट्रेन से दो गिरे, प्रौढ़ की मौत; युवक घायल

Katni Information : युवक के पास से सतना से कटनी का जनरल टिकट मिला है, प्रौढ़ के पास उसकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिल सके।

By Mukesh Tiwari

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 09:11 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 09:11 AM (IST)

Katni News : कटनी-सतना रेलमार्ग पर ट्रेन से दो गिरे, प्रौढ़ की मौत; युवक घायल

HighLights

  1. गेट में बैठे होने के दौरान युवक अचानक नीचे गिर गया
  2. गुजरात जा रहा ट्रेन से गिरा युवक।
  3. जीआरपी कर रही शिनाख्ती का प्रयास, मर्ग कायम किया है।

Katni Information : नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। कटनी-सतना रेलमार्ग पर पकरिया रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक प्रौढ़ का शव मिला है। किसी ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्ती का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी ने मर्ग कायम किया है।

युवक के पास से जनरल टिकट मिला, प्रौढ़ के पास दस्तावेज नहीं मिले

पकरिया रोड रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 50 वर्षीय प्रौढ़ का शव पड़ा देखा और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सतना से कटनी का जनरल टिकट मिला है। प्रौढ़ के पास उसकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिल सके। जिसके चलते जीआरपी ने सतना, मैहर सहित कटनी के थानों में सूचना दी है और उसकी शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।

काम की तलाश में जा रहा था गुजरात, ट्रेन से गिरकर हुआ घायल

बिहार से काम की तलाश में अहमदाबाद गुजरात जा रहा एक युवक कटनी स्टेशन के आउटर में चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार गुड्डू पटेल पिता हरिनारायण पटेल 22 साल निवासी भागलपुर बिहार रोजगार की तलाश में अहमदाबाद ट्रेन से जा रहा था। उसकी ट्रेन शुक्रवार की सुबह जैसे ही कटनी स्टेशन से निकली।

गेट में बैठे होने के दौरान युवक अचानक नीचे गिर गया

आउटर में गेट में बैठे होने के दौरान युवक अचानक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। साथ ही स्थानीय जनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने युवक को भर्ती कराते हुए उसके स्वजनों को घटना की जानकारी दी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

Mukhtar Ansari Loss of life: मुहम्मदाबाद पहुंचा मुख्तार अंसारी का शव, मां-पिता के बगल में होगा सुपुर्द-ए-खाक

Mukhtar Ansari Loss of life बांदा से जनपद के मुहम्मदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े 8 घंटे से अधिक का समय लगा। सड़क को खाली कराने के लिए सभी जनपदों में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया था।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 07:40 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 07:42 AM (IST)

Mukhtar Ansari Death: मुहम्मदाबाद पहुंचा मुख्तार अंसारी का शव, मां-पिता के बगल में होगा सुपुर्द-ए-खाक
मुख्तार का शव एंबुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैतृक गांव पहुंचा।

HighLights

  1. मुख्तार अंसारी की कब्र उसके माता-पिता के कब्र के बगल में ही खोदी गई है।
  2. पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  3. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

नई दुनिया न्यूज नेटवर्क, गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी का शव आज देर रात भारी पुलिस बल के साथ उसके पैतृक कस्बे मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर पहुंच गया है। मुख्तार अंसारी के शव आने की सूचना पर उसके हजारों समर्थक मुहम्मदाबाद में जुट गए हैं। यहां कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी चल रही थी।

माता-पिता के पास होगी कब्र

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की कब्र उसके माता-पिता के कब्र के बगल में ही खोदी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मुख्तार का शव एंबुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैतृक गांव पहुंचा। बांदा से जनपद के मुहम्मदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े 8 घंटे से अधिक का समय लगा। सड़क को खाली कराने के लिए सभी जनपदों में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया था।

naidunia_image

हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह खुलासा हो चुका है कि Mukhtar Ansari की मौत हृदय गति रुकने से ही हुई थी। गुरुवार रात बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर 3 मजिस्ट्रेट 5 सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने CMO समेत आला अफसरों की निगरानी में पोस्टमार्टम शुरू किया।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मुख्तार अंसारी के गुर्गे जरूर दिखे, लेकिन करीबी रिश्तेदारों में बेटा-बहू ही आए। पोस्टमार्टम के दौरान बेटा उमर अंसारी ने कहा कि ये स्वाभाविक मौत नहीं, बल्कि हत्या है। उमर अंसारी ने कहा कि वे वकीलों से सलाह लेने के बाद न्याय की मांग करेंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने भी मुख्तार अंसारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बा

Morena Information: शराब पीकर भिड़े, एसपी से फोन पर अपशब्द कहे, तीनों आरक्षक निलंबित

निरार थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था। इसी चेकिंग के दौरान तीन आरक्षक कपिल शेजवार, भरत मौर्य और धर्मेंद्र सिकरवार एक दूसरे से भिड़ गए।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 08:30 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 08:30 AM (IST)

Morena News:   शराब पीकर भिड़े, एसपी से फोन पर अपशब्द कहे, तीनों आरक्षक निलंबित

HighLights

  1. मुरैना के निरार थाने का मामला
  2. रुपयों की बंदरबांट को लेकर हुआ था विवाद
  3. लिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाला एक और प्रकरण सामने आया

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना । मुरैना पुलिस के तीन आरक्षकों द्वारा ग्वालियर के स्पा सेंटर में जाकर महिलाओं से अश्लील हरकतें करने का मामला अब तक ठंडा नहीं हुआ था कि पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाला एक और प्रकरण सामने आया है। निरार थाना क्षेत्र में तीन आरक्षक शराब के नशे में धुत होकर रुपयों की बंदरबांट को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। इनमें से एक आरक्षक ने देर रात एसपी को फोन लगा दिया और नशे की हालत में अपशब्द कह डाले। इससे नाराज एसपी ने तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार निरार थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था। इसी चेकिंग के दौरान तीन आरक्षक कपिल शेजवार, भरत मौर्य और धर्मेंद्र सिकरवार एक दूसरे से भिड़ गए। नशे की हालत में तीनों में जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई, जिसमें दो आरक्षकों की वर्दी तक फट गई।

थाने के स्टाफ ने तीनों का विवाद खत्म करवाया, लेकिन रात के समय आरक्षक धर्मेंद्र ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मोबाइल पर काल कर दी। नशे की हालत में धुत आरक्षक ने एसपी से भी फोन पर अनाप-शनाप बातें कर डालीं। इससे नाराज एसपी ने कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर एवं निरार थाना प्रभारी शंभूदयाल को पूरा वाकया बताया और आरक्षक पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

रात में ही एक आरक्षक को एसडीओपी व थाना प्रभारी ने पकड़ा और अस्पताल ले जाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई, जिसमें नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जांच हुई तो तीनों आरक्षकों में शराब पीकर रुपये के बंटवारे पर विवाद की बात सामने आई। इस मामले में एसपी ने आरक्षक धर्मेंद्र सिकरवार, भरत मौर्य व कपिल शेजवार को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

IMD Climate Updates: हिमाचल में भारी बर्फबारी, दिल्ली-NCR में आज हो सकती है बारिश, जानें ताजा अपडेट

IMD Climate Updates उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में असामान्य बढ़ोतरी हो रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 08:05 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 08:05 AM (IST)

IMD Weather Updates: हिमाचल में भारी बर्फबारी, दिल्ली-NCR में आज हो सकती है बारिश, जानें ताजा अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और छिटपुट बारिश का भी अनुमान है। I

HighLights

  1. दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ, जम्मू और कश्मीर में भी बारिश हो सकती है।
  2. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
  3. आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी चल सकती है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश के मैदानी राज्यों में जहां धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अभी भी बर्फबारी जारी है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनाली में बर्फबारी जारी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के रोहतांग के अटल टनल पर ताजा बर्फबारी हुई है।

#WATCH मनाली, हिमाचल प्रदेश: रोहतांग के अटल टनल पर ताजा बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/mRrrhqSjpZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024

दिल्ली में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और छिटपुट बारिश का भी अनुमान है। IMD के मुताबिक, पूरे दिल्ली और एनसीआर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 40-60 किमी / घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में असामान्य बढ़ोतरी हो रही है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ, जम्मू और कश्मीर में भी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Stay Rangpanchami Ger 2024: रंगों में सराबोर हो ‘गेर‘ में 75 साल पुरानी परंपरा निभाएंगे शहरवासी

Rangpanchami Ger 2024: रंग पंचमी पर मिसाइलों से होगी रंगों की बौछार, देश-विदेश से आएंगे मेहमान।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 07:50 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 07:50 AM (IST)

Live Rangpanchami Ger 2024: रंगों में सराबोर हो ‘गेर‘ में 75 साल पुरानी परंपरा निभाएंगे शहरवासी
रंगपंचमी पर गेर

HighLights

  1. 75 साल की हो रही इंदौर की गेर। तीन गेर और एक फाग यात्रा निकलेगी।
  2. 3.5 किमी लंबे गेर मार्ग पर हर चेहरा नजर आएगा लाल-गुलाबी। 5 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान।
  3. 6 घंटे चलेगा रंगों से भिगोने का दौर। 60 से ज्यादा वाहन होंगे शामिल। नौ इमारतों से 130 से ज्यादा लोग निहारेंगे गेर

Rangpanchami Ger 2024: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सालों पुरानी परंपरा को निभाते हुए शनिवार को शहरवासी रंगपंचमी पर गेर में रंगों से सराबोर होंगे। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रंगों का जादू बिखरेगा। यह पहला मौका है जब गेर में प्रदेश के मुखिया भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार को नृसिंह बाजार में बद्रीनारायण मंदिर में आरती-पूजन कर हिंद रक्षक की फाग यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में शामिल आराध्य के रथ को भी खींचेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री संगम कार्नर की गेर में शामिल होकर शहरवासियों पर गुलाल व पिचकारी से रंगों की बौछार करेंगे। इस बार गेर में सबसे पुरानी 75वें साल निकाली जा रही टोरी कार्नर की गेर नहीं निकलेगी, लेकिन 70 साल से निकल रही संगम कार्नर का अनुभव भी किसी से कम नहीं है। रसिया कार्नर और मारल क्लब की मिसाइलें रंगों की बौछार करेंगी। हाइड्रोलिक मशीन से गीला-सूखा रंग उड़ाया जाएगा।

इस बार राधाकृष्ण फाग यात्रा में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र रहेगी। गेर आयोजन का दस्तावेजीकरण, फोटो व वीडियो बनाकर अगले वर्ष यूनेस्को में इंदौर की इस परंपरा को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में दर्ज करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस बार जिला प्रशासन ने गेर मार्ग पर नौ इमारतों की छतों पर 130 लोगों के बैठकर देखने का इंतजाम किया है। गेर मार्ग पर एक मंच ऐसा भी होगा जहां से साधु-संतों की अगवानी होगी। मुख्यमंत्री गेर के बाद बाणगंगा क्षेत्र में कृष्ण रासरंग फाग यात्रा में शामिल होंगे।

सुरक्षा के इंतजाम

-500 सीसीटीवी कैमरे, 10 ड्रोन के माध्यम से निगरानी

-2 हजार पुलिसकर्मियों के साथ अश्वारोही बल भी तैनात

-10 सेक्टर में गेर मार्ग को बांट सुरक्षा इंतजाम, वाच टावर से निगरानी

-रस्सा पार्टी में 200 लोग रहेंगे

-सादे कपड़ों में रहेंगे पुलिसकर्मी

-गेर में प्रवेश मार्ग पर ब्रीद एनालाइजर से होगी जांच

75 से ज्यादा एनआरआइ गेर देखने इंदौर आए

गेर में 75 से ज्यादा एनआरआइ शामिल होंगे। इन्होंने पंजीयन करवाया है। ऐसे में गेर मार्ग पर दो वाहनों में एनआरआइ को बैठाकर शामिल किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका से आए आठ एनआरआइ जैन भवन की छत से गेर निहारेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

Kriti Sanon broke her silence on the query of politics | कृति सेनन ने राजनीति के सवाल पर तोड़ी चुप्पी: बोलीं- अगर मेरे दिल में आएगा, तो आऊंगी; फिलहाल अभी के लिए फिल्मों पर ही ध्यान दूंगी

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में कंगना रनोट को मंडी सीट से बीजेपी का टिकट मिला है। गोविंदा भी शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए हैं। ऐसे में कृति ने भी एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति में आने के बारे में अपने थॉट शेयर किए।

कृति सेनन ने राजनीति के सवाल पर तोड़ी चुप्पी
जब कृति से सवाल पूछा गया कि क्या वे कभी राजनीति में आना चाहेंगी? इस पर कृति ने कहा- मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं है। सच कहूं तो मैं इस तरह से नहीं सोचती कि मुझे ये करना है या वो करना है। मैं कोई भी काम तभी करती हूं, जब मेरे अंदर से उसके लिए आवाज निकले। या अगर मेरे अंदर किसी चीज को लेकर बहुत पैशन हो। अगर कभी मेरे दिल में आएगा कि मुझे राजनीति में आना है, तब मैं शायद आ सकती हूं। जाहिर सी बात है कृति ने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन फ्यूचर में मन करेगा तो जरूर आएंगी।

कृति सेनन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
कृति हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर, डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी थे। कृति की 2-3 फिल्में इस साल रिलीज होंगी। उनमें से एक ‘दो पत्ती’ भी है। फिल्म में उनके साथ काजोल भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इस मिस्टरी-थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी हैं।

कृति अपने पहले फोटोशूट के समय बहुत नर्वस थीं
कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने शुरुआती दिनों को याद किया था। उन्होंने कहा- मैं अपने पहले फोटोशूट के दौरान बहुत नर्वस हो गई थी। बाद में शूट थोड़ा खराब हो गया। मैं रोते हुए घर आई थी, क्योंकि इस बात ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था कि मैं अच्छा नहीं कर सकी। हालांकि, समय के साथ लोगों में कॉन्फिडेंस आता है। मेरा मानना है कि आप अपनी सफलताओं से ज्यादा अपनी असफलताओं से सीखते हैं। मेरा मंत्र है कि मैं अपनी गलतियों से सीखूं और आगे बढ़ूं।

कृति ने अपनी मां के बारे में भी जिक्र किया
कृति ने हार्पर बाजार को दिए इंटरव्यू में कहा था- मेरी मां एक प्रोफेसर हैं और वो अपने परिवार में काम करने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने अपनी PHD उस दौरान पूरी की, जब वो मुझे जन्म देने वाली थीं। घर में बड़े होने के नाते, कभी कभी आपको उदाहरण बनने के लिए जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं। इसलिए मैंने हमेशा यह महसूस किया है कि मैं जो भी करती हूं, उसमें बेहतर करने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है कि जन्म से ही यह स्वभाव मेरे अंदर है। जब भी कुछ अच्छा नहीं हो पाता मुझे चिड़चिड़ाहट होती है।