भारत-पाक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक अहम फैसला लिया है. मई 2025 में होने वाली सीए परीक्षा अब तय तारीख पर नहीं होगी. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालातों को देखते हुए ICAI ने सीए परीक्षा स्थगित कर दी है.
ICAI की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि देश में वर्तमान हालातों के कारण 9 मई से 14 मई 2025 के बीच होने वाली सीए की सभी बची परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की जा रही हैं. इसमें सीए फाइनल, इंटरमीडिएट, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) भी शामिल हैं.
जल्द आएंगी नई तारीख
हालांकि, ICAI ने अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट icai.org से ही अपडेट लें. संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नई तारीखें हालात सामान्य होने के बाद जल्द घोषित की जाएंगी.
Important Announcement-In view of the tense security situation in the Country, the remaining papers of CA Final, Intermediate & PQC Examinations [International Taxation–Assessment Test (INTT AT)] May 2025 from 9th May 2025 to 14th May 2025 stand postponed. pic.twitter.com/06WvolgR7s
— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) May 9, 2025
सीमा पर तनाव
ICAI का यह फैसला उम्मीदवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच कई जगहों पर सुरक्षा अलर्ट जारी किए गए हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
हर साल बड़ी संख्या छात्र ICAI की सीए परीक्षाएं देते हैं. अचानक परीक्षा टलने से जहां कुछ छात्र निराश हैं, वहीं अधिकांश का मानना है कि ऐसी स्थिति में सुरक्षा पहले है. ICAI ने सभी छात्रों से धैर्य बनाए रखने और वेबसाइट पर नजर रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI