Parliament Session: राहुल गांधी के बचाव में आईं बहन, प्रियंका गांधी ने कहा- मेरे भाई हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते

सोमवार को संसद में राहुल गांधी भाषण देने के उठे, तो उनके एक हाथ में संविधान की कॉपी थी। इस दौरान वह सरकार को घेरते-घेरते कुछ ऐसा बोल गए कि भाजपा को उन पर हमला करने का मौका मिल गया। इस बीच पीएम मोदी ने खुद खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर है। प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का समर्थन किया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 05:54:35 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 05:54:35 PM (IST)

राहुल गांधी समर्थन में मीडिया के सामने बात रखतीं प्रियंका गांधी।

HighLights

  1. राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहली बार दिया भाषण।
  2. राहुल गांधी के बयान से नाराज पीएम मोदी ने खड़े होकर की आलोचना।
  3. राहुल गांधी ने कहा- अपने आपको हिंदू कहने वाले हिंसक हैं।

एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया कि भाजपा हमलवार हो गई है। भाई को घिरता देख खुद वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे भाई हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते हैं।

दरअसल, राहुल गांधी ने संसद में कहा कि एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। यह अहिंसा को मानने वाला देश रहा है। हमारे महापुरुषों ने कहा कि किसी से ना डरो और ना ही किसी को डराओ। शिवजी भी डरने या डराने का नहीं कहते हैं, लेकिन अपने आपको हिंदू कहने वाले 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं। यह नफरत फैलाते हैं। यह हिंदू हो ही नहीं सकते हैं।

#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi’s speech in Parliament, occasion chief Priyanka Gandhi Vadra says, “He can not insult Hindus. He has clearly stated this about BJP and its leaders.” pic.twitter.com/G59pWDqOD8

— ANI (@ANI) July 1, 2024

प्रियंका गांधी ने किया बचाव

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल कभी हिंदू समाज का अपमान नहीं कर सकते हैं। उन्होंने संसद में भाजपा के लिए कहा था। वह भाजपा के नेताओं के लिए था। भाजपा मुद्दे को भटकाना चाहती है।

भाजपा चुनाव जीतने के लिए करती है हिंदुओं का उयोग

संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर कहा कि आज पूरे भाषण में राहुल ने भगवान शिव पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि असली हिंदू कौन है, लेकिन बीजेपी प्रायोजित हिंदू अलग है। वे हिंदुओं का इस्तेमाल केवल चुनावों में ध्रुवीकरण के लिए करेंगे। वे केवल चुनाव जीतने के लिए हिंदुओं का उपयोग करेंगे। राहुल का भाषण बहुत स्पष्ट था, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इसे विकृत करना चाहते हैं।

Burhanpur Information: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के अब सूर्यपुत्री ताप्ती पर बिगड़े बोल, महंत पुष्करानंद महाराज बोले- ‘नाक रगड़कर माफी मांगो’

राधा रानी को लेकर विवादित बयान का मामला माफी मांगने के बाद थम गया, लेकिन कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा अब नई मुश्किल में फंस गए हैं। सूर्यपुत्री मां ताप्ती को लेकर विवादित बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनका विरोध शुरू हो गया है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 05:31:24 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 05:47:01 PM (IST)

Burhanpur News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के अब सूर्यपुत्री ताप्ती पर बिगड़े बोल, महंत पुष्करानंद महाराज बोले- ‘नाक रगड़कर माफी मांगो’
ताप्ती के राजघाट में पं. प्रदीप मिश्रा को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते महंत पुष्करानंद व अन्य संतगण।

HighLights

  1. विवादित बयान पर महंत पुष्करानंद महाराज की मांग
  2. मां ताप्ती के चरणों में आकर नाक रगड़े पं. प्रदीप मिश्रा
  3. राधा-रानी मामले में माफी मांगने के बाद अब नया विवाद

नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। राधा रानी को लेकर विवादित बयान देने और फिर बरसाने में जाकर नाक रगड़कर माफी मांगने को लेकर सुर्खियों में आए कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनका सूर्यपुत्री मां ताप्ती को लेकर विवादित बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनका विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को उदासीन आश्रम के महंत स्वामी पुष्करानंद महाराज सहित अन्य संतों ने राजघाट पहुंचकर मां ताप्ती से पं. प्रदीप मिश्रा को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा बड़े कथावाचक हैं। लाखों धर्मप्रेमी उनकी कथा का श्रवण करते हैं, लेकिन आजकल वे बिना सिर पैर के बयान दे रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनको सोच समझकर शास्त्र सम्मत बात कहनी चाहिए। इसी माह ताप्ती प्रकटोत्सव भी है। पंडित प्रदीप मिश्रा मां ताप्ती के श्री चरणों में आकर नाक रगड़कर क्षमा याचना करें तो निश्चित रूप से मां ताप्ती उन्हें माफ करेंगी।

naidunia_image

बुरहानपुर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा कि सूर्यपुत्री मां ताप्ती संपूर्ण बुरहानपुर वासियों की जीवनदायिनी व पालनहार हैं। उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदू नेता महेश चौहान ने कहा कि मुलताई के पंडितों सहित संपूर्ण देश के साधु संत पंडित प्रदीप मिश्रा के ताप्ती नदी पर दिए बयान का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान शुभम वारुडे, विनोद बामले, चेतन भारद्वाज, विजय, सीताराम चौधरी, नाविक सदाशिव गवई आदि उपस्थित थे।

जानें कहा था पंडित प्रदीप मिश्रा ने

प्रियांक सिंह ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा बैतूल में शिव पुराण की कथा के लिए गए थे। इसी समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि माता यमुना और ताप्ती दोनों बहनें हैं, लेकिन आपस में उनकी कभी नहीं बनी। घाट पर भगवान जब रास करते थे, उस समय यमुना जी उनके विग्रह पर आए पसीने को पोंछने के लिए जाती थी।

एक बार यमुना का रूप धारण कर ताप्ती चली गई। ताप्ती ने श्री विग्रह के पसीने को पोंछ दिया लेकिन जैसे ही यमुना जी ने वहां ताप्ती को देखा उन्हें गुस्सा आ गया। पूछने पर ताप्ती ने बताया कि मैं कृष्ण को अपना बनाना चाहती हूं। इस पर यमुना मैया ने क्रोध में आकर मां ताप्ती को श्राप दे दिया।

‘श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ होंगे नए हेड कोच’…, BCCI सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर पर दिया अपडेट

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में मुकाबला हुआ था। भारत ने 7 रन से मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट के खत्म होते ही हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया। अब नए हेड कोच की तलाश की जा रही है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 05:07:01 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 05:07:01 PM (IST)

'श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ होंगे नए हेड कोच'..., BCCI सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर पर दिया अपडेट
राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर हो सकते हैं हेट कोच!। फोटो क्रेडिट- जागरण न्यू मीडिया

HighLights

  1. राहुल द्रविड़ का टी20 विश्वकप के बाद खत्म हुआ हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट।
  2. सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल द्रविड़ की जगह कौन बनेगा हेड कोच?
  3. 3 नवंबर 2021 को हुई थी राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने की घोषणा।

खेल डेस्क, इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश हो रही है। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नए हेड कोच जाएंगे। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया।

हेड को कोच को लेकर जय शाह ने दिया अपडेट

जय शाह ने भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद कहा कि टीम इंडिया महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। उनके साथ टीम के नए हेड कोच जुड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक चयनकर्ता की भी नियुक्ति की जानी है।

उन्होंने कहा कि दो उम्मीदवारों के सीएसी ने इंटरव्यू ले चुका है। अब वह मुंबई में जाकर यह तय करेंगे कि इनमें किसका चयन करना है। वीवीएस लक्ष्मण टीम का जिम्बाब्वे दौरे पर मार्गदर्शन करेंगे।

जय शाह ने की रोहित व विराट की तारीफ

टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता है। जय शाह ने इसका पूरा क्रेडिट रोहित और विराट के अनुभव को दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल रोहित की ही कप्तानी में अब विश्वकप के फाइनल तक पहुंचे। टीम ने सभी मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में हम रहे गए। इस बार टीम ने मेहनत की और रोहित-विराट के रूप में टीम के पास अनुभव भी था। टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

जय शाह ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि कब उसको अपना गियर चैंज करना है। आप रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट देखेंगे, तो उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को पीछे कर दिया। हमारे पास बड़ी बेंच स्ट्रेंथ हैं। हम उनका उपयोग कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतेंगे। उस टीम में भी सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

T20 World Cup 2024: कौन था टीम इंडिया का छुपा रुस्तम, चुपचाप करता रहा काम तमाम, विरोधियों को हवा भी…

नई दिल्ली. कोई भी टीम जब वर्ल्ड कप जीतती है तो उसमें किसी एक नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी का योगदान होता है. भारत ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीता है तो इसमें हर खिलाड़ी का अपना-अपना रोल है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को विराट कोहली, रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे सितारों पर निर्भर माना जा रहा था. लेकिन इस टूर्नामेंट में हर मैच में एक नया खिलाड़ी उभरकर सामने आया. अक्षर पटेल, जिनकी प्लेइंग इलेवन तक में जगह तक पक्की नहीं मानी जाती, वह पूरे टी20 वर्ल्ड कप के छुपे रुस्तम निकले.

कोहली की ‘सौ सुनार की एक लुहार की’ वाली पारी
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारतीय टीम अब जश्न मना रही है. विराट कोहली छोड़ दें तो सभी खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया. हालांकि, विराट कोहली ने ‘सौ सुनार की एक लुहार की’, तर्ज पर फाइनल में सारी कसर पूरी कर दी. उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को फाइनल जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

अक्षर ने फाइनल में किया काउंटर अटैक
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अक्षर पटेल ने 47 रन की खूबसूरत पारी खेली. उन्होंने यह पारी तब खेली जब भारतीय टीम 34 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी. जब विराट कोहली एक छोर संभालकर टीम को आगे ले जा रहे थे, तब अक्षर ने काउंटर अटैक कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. अक्षर ने इसके अलावा मैच में एक विकेट भी झटका.

फाइनल में खेली खूबसूरत पारी
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल ही नहीं, तकरीबन हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट झटक लिए थे और 10 रन भी बनाए थे. इसी तरह जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए तो अक्षर को प्रमोट किया गया. तब अक्षर ने 20 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

9 विकेट झटके और 92 रन भी बनाए
अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के ऐसे अकेले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने जरूरत पड़ने पर चौथे और पांचवें नंबर पर बैटिंग की और जब जरूरत पड़ी तो पावरप्ले में भी गेंदबाजी की. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट झटके और 92 रन भी बनाए. टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ हार्दिक पंड्या (11 विकेट, 144 रन) ही ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अक्षर पटेल से ज्यादा विकेट भी झटके और रन भी बनाए.

Tags: Axar patel, Icc T20 world cup, T20 World Cup, Group india

Filmmakers need to make movie on Darshan thoogudeepa who jailed for murdering a fan | फैन की हत्या के आरोप में जेल में बंद दर्शन: हत्याकांड पर फिल्म बनाने की होड़ मची, कोर्ट का फैसला आने तक एसोसिएशन ने लगाई रोक

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता दर्शन कुमार थूगुदीपा अपने फैन की हत्या करने के मामले में जेल में कैद हैं। जून में उन्हें एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को उनके और एक्ट्रेस के खिलाफ पुख्ता सबूत भी मिल चुके हैं। विवादों के बीच अब कई फिल्ममेकर्स दर्शन थूगुदीपा और इस हत्याकांड पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

आए दिन फिल्ममेकर्स, फिल्म एसोसिएशन में फिल्म के टाइटल रजिस्टर करवाने पहुंच रहे हैं। हालांकि एसोसिशन का मानना है कि जब तक मामला कोर्ट में है, तब तक फिल्म नहीं बनाई जाएगी।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई दर्शन थूगुदीपा की तस्वीर।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई दर्शन थूगुदीपा की तस्वीर।

हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई फिल्ममेकर्स दर्शन थूगुदीपा पर फिल्म बनाना चाहते हैं। वो टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए एसोसिएशन तक पहुंचे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म के टाइटल डी-गैंग, कैदी नंबर 6101 और पट्टनगेरे शेड हैं।

दर्शन फिल्मों में डी-बॉस नाम से जाने जाते हैं, ऐसे में उनके नाम के अनुसार फिल्म टाइटल डी-गैंग रखा जाने का प्रस्ताव दिया गया था। वहीं कैदी नंबर 6101, दर्शन की मौजूदा कैदी संख्या है। पेट्टनगेरे शेड में ही दर्शन के फैन रेणुकास्वामी की हत्या की गई थी, ऐसे में एक फिल्ममेकर पेट्टनगेरे शेड नाम से भी फिल्म बनाना चाहता है।

फिल्म एसोसिएशन ने नहीं दी फिल्म बनाने की मंजूरी

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि फिल्म एसोसिएशन ने इन नामों और दर्शन थूगुदीपा पर फिल्म बनाए जाने पर रोक लगा दी है। एसोसिएशन का मानना है कि दर्शन का मामला फिलहाल अदालत में हैं। जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक उन पर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। ॉ

क्या है पूरा मामला?

बताते चलें कि बेंगलुरु के मेडिकल स्टोर में काम करने वाले युवक रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में दर्शन कुमार और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था। रेणुकास्वामी का शव 8-9 जून की दरमियानी रात को एक नाले में मिला था।

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पहले एक्टर दर्शन कुमार के करीबियों का नाम सामने आया और फिर दर्शन का। जिस जगह पर रेणुकास्वामी की हत्या की गई थी, वहां दर्शन कुमार और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा भी मौजूद थीं। क्राइम सीन के पास CCTV में नजर आने के बाद दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी की गई है।

वहीं दूसरी तरफ सामने आया है कि दर्शन ने अपने 3 साथियों को हत्या का आरोप लेने के लिए 15 लाख रुपए ऑफर किए थे। हालांकि अब वो पुलिस हिरासत में हैं। जांच में सामने आया है कि दर्शन ने बर्बरता करते हुए फैन का कान कटवाया था। वहीं उनके प्राइवेट पार्ट में भी जख्म थे। रेणुकास्वामी को लकड़ी से पीट-पीटकर मारा गया था, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है।

फैन करता था दर्शन की गर्लफ्रेंड को परेशान

बताते चलें कि जनवरी 2024 को एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने दर्शन थूगुदीपा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया था कि उनके और दर्शन के रिश्ते के 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान दर्शन की पत्नी विजय लक्ष्मी ने पवित्रा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर सामने आने के बाद दर्शन थूगुदीपा के फैन रेणुकास्वामी को ठेस पहुंची थी। वो लगातार पवित्रा को आपत्तिजनक मैसेज कर दर्शन से दूर रहने को कह रहा था। शुरुआत में एक्ट्रेस ने मैसेज नजरअंदाज कर दिए, लेकिन बाद में रेणुकास्वामी उन्हें धमकी भरे मैसेज करने लगा। जब पवित्रा ने इसकी शिकायत दर्शन को की, तो उन्होंने अपने फैन क्लब के मेंबर के साथ मिलकर रेणुकास्वामी की हत्या करवा दी।

Parliament Session: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, कहा- कई साल लिया बिना जिम्मेदारी के सत्ता का आनंद

संसद में शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एक के एक कई तीर छोड़े। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पिछले 70 साल से गरीबों की बात कर रही है, लेकिन उनको लूटने का ही काम

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 03:52:19 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 03:52:19 PM (IST)

Parliament Session: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, कहा- कई साल लिया बिना जिम्मेदारी के सत्ता का आनंद
सदन में भाषण देते भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर। (ANI)

HighLights

  1. अनुराग ठाकुर ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां।
  2. एनडीए को तीसरी बार देश ने दिया बहुमत- अनुराग ठाकुर
  3. विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कराया जिम्मेदारी का एहसास।

एजेंसी, नई दिल्ली। भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में सत्र के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कई साल बिना जिम्मेदारी सत्ता का आनंद लिया है। वह अब नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं, तो क्या पूरा दिन लोकसभा में बैठेंगे। वह अभी भी यहां पर नहीं हैं।

अनुराग ठाकुर राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिम्मेदारी के साथ ही सत्ता को चलाया जाता है। उन्होंने कई साल तक जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन सत्ता का आनंद लेते रहे। यह उनके लिए अग्निपरीक्षा के समान है, क्योंकि अब वह एक बड़ी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।

सदन में मौजूद ना होने पर कसा राहुल पर तंज

अनुराग ठाकुर जब हमला कर रहे थे, तब राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्होंने कहा कि वह अब एक आम सांसद नहीं है। ऐसे में पहले वह संसद में ज्यादातर समय गैरहाजिर ही रहते थे, लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनको यहां मौजूद रहने पड़ेगा। क्या वे लोकसभा में पूरे दिन बैठे रह पाएंगे, क्योंकि वह अभी भी यहां नहीं हैं।

सरकार के कामकाज को रखा सामने

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने सरकार की बीते 10 साल की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल पहले लोगों के पास पक्के मकान नहीं थे, गैस सिलेंडर नहीं थे, शौचालय नहीं था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने गरीबों को पक्के मकान, गैस सिलेंडर और शौचालय दिया है।

Bhind Information: भिंड में कांक्रीट मिक्सर में दबने से मजदूर की मौत, मशीन में ऑयल लीकेज को कर रहा था ठीक

भिंड में कांक्रीट मिक्सर मशीन में दबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मशीन में ऑयल लीकेज को ठीक करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान रोलर में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 03:59:46 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 03:59:46 PM (IST)

मिक्सर मशीन के रोलर में दबने से युवक की मौत

HighLights

  1. अटेर रोड के पास चंदनपुरा में चल रहा था सीसी सड़क का निर्माण
  2. 12 दिन पहले ही अन्य साथियों के साथ काम करने आया था युवक
  3. ऑयल लीकेज होने पर मिक्सर मशीन ठीक करने की कर रहा था कोशिश

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड: शहर में कांक्रीट मिक्सर मशीन में ऑयल लीकेज को सही करते समय एक युवक की रोलर के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर अटेर रोड रेलवे क्रासिंग से पहले चंदनपुरा में हुई। युवक को रोलर के नीचे दबा देखकर साथ में काम करने वाले लोगों ने बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन शव बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

मिक्सर मशीन ठीक करने की कोशिश कर रहा था

जानकारी के अनुसार शहर में अटेर रोड पर चंदनपुरा के पास सीसी सड़क बनाई जा रही है। सड़क बनाने के लिए गिट्टी, रेत-सीमेंट का मिश्रण तैयार करने के लिए कांक्रीट मिक्सर वाहन का उपयोग किया जा रहा है। सोमवार को मिक्सर में ऑयल लीकेज कर रहा था, जिसे 24 वर्षीय रेनू बघेल रोलर के नीचे घुसकर सही कर रहा था। इसी दौरान राेलर के नीचे कोई उपकरण टाइट करते समय वह एकदम स्लिप हो गया। इससे मिश्रण तैयार करने वाला रोलर रेनू के ऊपर गिर गया, जिसमें वह बुरी तरह दब गया।

naidunia_image

साथी मजदूरों ने युवक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद देहात थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों की सहायता से रोलर को ऊपर उठाकर शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

12 दिन पहले ही काम करने आया था रेनू

रेनू शिवपुरी जिले के नरवल बिलौली का रहने वाला था। रेनू के चचेरे भाई दीनदयाल बघेल ने नईदुनिया को फोन पर बताया कि रेनू गांव के 10-15 अन्य लोगों के साथ करीब 12 दिन पहले ही भिंड काम करने के लिए गया था। रेनू दो भाई थे। बड़ा भाई रिंकू बघेल गांव में रहता है। मेंपिता किसान हैं जबकि मां केशकली गृहणी हैं।

अटेर राेड पर मिक्सर मशीन के रोलर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई है। स्वजन को सूचना कर दी है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

-मुकेश शाक्य, टीआइ थाना देहात

Gold-Silver Value 1 July: सोना के दाम में आई कमी, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव

1 जुलाई को सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है। अगर, आप सोने खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो आपको आज सोना 209 रुपए सस्ता मिलने वाला है। सोने की कीमत 71626 रुपए है। चांदी की कीमत में आज 446 रुपए की कमी आई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 04:10:05 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 04:10:05 PM (IST)

Gold-Silver Price 1 July: सोना के दाम में आई कमी, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव
सोने-चांदी के भाव। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 1 जुलाई को सोने की कीमत में आई कमी।
  2. 28 जुलाई के रेट से 209 रुपये सस्ता मिलेगा सोना।
  3. 1 जुलाई को चांदी 88000 रुपए पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Value As we speak: भारतीय सर्राफा बाजार में 1 जुलाई 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। अब सोने की कीमत 71626 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 28 जून 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 209 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 88000 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 28 जून से 446 रुपये की कमी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 28 जून की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71626 रुपये थी। 1 जुलाई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71626 रुपये हो गई है। 28 जून की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88000 रुपये थी। 1 जुलाई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 87554 रुपये हो गई है।

1 जुलाई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71339 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 65609 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53720 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 41901 रुपये हो गई है।

कैरेट के अनुसार सोना

24 कैरेट सोना= 100% सोना

22 कैरेट सोना= 91.7% सोना

18 कैरेट सोना= 75.0% सोना

14 कैरेट सोना= 58.3% सोना

12 कैरेट सोना= 50.0% सोना

10 कैरेट सोना= 41.7% सोना

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Dinesh Karthik: RCB में दिनेश कार्तिक की वापसी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, इसी साल की थी IPL से संन्यास की घोषणा

दिनेश कार्तिक ने पिछले माह सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी थी। वहीं, अब वे आरसीबी के मेंटर के तौर पर नजर आएंगे। कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं। जिसमें 26.32 के एवरेज से उन्होंने 4 हजार 842 रन बनाए हैं।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 02:49:01 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 02:49:01 PM (IST)

Dinesh Karthik: RCB में दिनेश कार्तिक की वापसी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, इसी साल की थी IPL से संन्यास की घोषणा
दिनेश कार्तिक -फाइल फोटो

HighLights

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े दिनेश कार्तिक
  2. जून में दिनेश कार्तिक ने किया था संन्यास
  3. 2022 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

Dinesh Karthik स्‍पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। पिछले माह आईपीएल से संन्यास ले चुके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक बार फिर इस लीग में वापसी हो गई है। इस बार वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ नजर आएंगे।

दरअसल, दिनेश कार्तिक को आरसीबी का मेंटर और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। टीम ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है।

पिछले माह की थी संन्यास की घोषणा

गौरतलब है कि पिछले माह ही दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी। थी।

Welcome our keeper in each sense, 𝗗𝗶𝗻𝗲𝘀𝗵 𝗞𝗮𝗿𝘁𝗵𝗶𝗸, again into RCB in an all new avatar. DK would be the 𝗕𝗮𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 𝗮𝗻𝗱 𝗠𝗲𝗻𝘁𝗼𝗿 of RCB Males’s staff! 🤩🫡

You possibly can take the person out of cricket however not cricket out of the person! 🙌 Bathe him with all of the… pic.twitter.com/Cw5IcjhI0v

— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 1, 2024

RR के खिलाफ खेला था आखिरी आईपीएल मुकाबला

दिनेश कार्तिक ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। एलिमिनेटर मैच में उनकी टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं। जिसमें 26.32 के एवरेज से उन्होने 4 हजार 842 रन बनाए हैं। कार्तिक आरसीबी के अलावा केकेआर, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

दिनेश कार्तिक दो बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वे 2007 में टी20 विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं। उन्होंने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दिनेश ने 2010 और 2018 में टीम इंडिया के साथ एशिया कप जीता है। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

Video: उदास लौट रही थी साउथ अफ्रीका की टीम, भारतीय फैंस ने जो किया, देख सीना गर्व से फूल जाएगा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को हार मिली. पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम ट्रॉफी के करीब पहुंचकर इसे हासिल करने से चूक गई. एक वक्त मैच साउथ अफ्रीका की पकड़ में था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच को पलट दिया. फाइनल की हार के बाद जब टीम के खिलाड़ी बस में बैठने जा रहे थे तभी भारतीय समर्थकों ने साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ताली बजाई और उनका उत्साह बढ़ाया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल 29 जून शनिवार को खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए. विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को संभाला. शिवम दुबे ने आखिर में आकर तेज पारी खेल टीम को 176 रन तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका को 24 बॉल पर 26 रन की जरूरत थी और हाथ में 6 विकेट थे. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने यहां से मैच पलटते हुए भारत को जीत दिलाई.