उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला करेगा इंडी गठबंधन, सपा ने कांग्रेस को दी 17 सीटें

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसके बाद बची 63 सीटों पर इंडी गठबंधन के सपा और अन्य दलों से उम्मीदवार उतरेंगे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 05:43 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 05:43 PM (IST)

उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला करेगा इंडी गठबंधन, सपा ने कांग्रेस को दी 17 सीटें
सपा-कांग्रेस का उत्तर में गठबंधन।

एएनआई, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस व समाजवादी पार्टी साथ में चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाथ पांडे और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी सामने रकी। उन्होंने बताया कि सपा व कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो गया है।

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसके बाद बची 63 सीटों पर इंडी गठबंधन के सपा और अन्य दलों से उम्मीदवार उतरेंगे।

Congress Uttar Pradesh in-charge Avinash Pande says, “I’m delighted to inform you that it has been determined that in Uttar Pradesh the INC will contest on 17 seats and the remaining 63 seats may have candidates of INDIA Alliance – from SP and different events.” pic.twitter.com/whw8majpgI

— ANI (@ANI) February 21, 2024

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Rituraj Singh Funeral Pictures Replace; Nakkul Mehta Hiten Tejwani | Shah Rukh Khan | पंचतत्व में विलीन हुए ऋतुराज, अंतिम दर्शन को पहुंचे सेलेब्स: शाहरुख के कहने पर मुंबई आए थे एक्टर, पर कभी उनसे काम नहीं मांगा

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार रात 59 साल के फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। बुधवार सुबह 10:30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले ऋतुराज के पार्थिव शरीर को उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां नकुल मेहता, अनूप सोनी और हितेन तेजवानी समेत कई टीवी एक्टर्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' फेम एक्टर नकुल मेहता।

‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ फेम एक्टर नकुल मेहता।

एक्टर हितेन तेजवानी वाइफ गौरी प्रधान के साथ पहुंचे।

एक्टर हितेन तेजवानी वाइफ गौरी प्रधान के साथ पहुंचे।

कई और सेलेब्स भी ऋतुराज के घर पर नजर आए।

कई और सेलेब्स भी ऋतुराज के घर पर नजर आए।

थिएटर में रहे शाहरुख के सीनियर
ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप से की थी। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। थिएटर में ऋतुराज, शाहरुख के सीनियर थे। एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद कर ऋतुराज ने बताया था कि उनकी और शाहरुख की दोस्ती इतनी पक्की थी कि दाेनों एक-दूसरे के कपड़े तक शेयर करते थे। ऋतुराज ने यह भी बताया था कि शाहरुख खान ने ही उन्हें मुंबई जाने और एक्टर बनने के लिए मोटिवेट किया था।

ऋतुराज दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। थियेटर में ऋतुराज, शाहरुख के सीनियर थे।

ऋतुराज दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। थियेटर में ऋतुराज, शाहरुख के सीनियर थे।

शाहरुख के कहने पर ही मुंबई आए
ऋतुराज ने कहा था, ‘शाहरुख के साथ बिताए वो दिन मेरी लाइफ के बेस्ट दिन थे। हम पक्के दोस्त थे। उनके जोर देने पर ही मैं मुंबई आया था। वो दिल्ली आते थे और मुझसे कहते थे कि तुम यहां क्या कर रहे हो? चलो मुंबई चलते हैं। तुम इतने बढ़िया एक्टर हो, हम साथ काम करेंगे।’

ऋतुराज ने आगे बताया, ‘मैंने कभी शाहरुख खान से काम नहीं मांगा, क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता और उनसे फेवर नहीं मांगता था। लेकिन मुझे इतना पता है कि अगर भगवान ना करे मैं कभी किसी बड़ी मुसीबत में हुआ, तो शाहरुख मेरा हाल लेने वाले पहले शख्स होंगे।’

थियेटर के दिनों की इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ ऋतुराज।

थियेटर के दिनों की इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ ऋतुराज।

माधवन ने किया याद, बोले- उनसे जुड़े शोज की यादें ताजा हो गईं
मंगलवार को ऋतुराज के निधन पर बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने भी रिएक्शन दिया है। माधवन और ऋतुराज ने 1993 में टेलीकास्ट होने वाले टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ में साथ काम किया था।

एक इंटरव्यू में उन दिनों को याद करते हुए माधवन ने कहा, ‘हमने ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे शो में साथ काम किया था। उसमें मैंने एश्ले का रोल प्ले किया था। बाद में मैंने गेम शो ‘तोल मोल के बोल’ में भी बतौर होस्ट उनकी जगह ली थी। मेरे दिमाग में दोनों शोज की यादें ताजा हो गईं। मैं ऋतुराज से संपर्क में तो नहीं था पर उनके निधन से सदमे में हूं। वो बहुत ही दरियादिल इंसान थे।’

दिव्या खोसला कुमार ने शेयर किया ‘यारियां-2’ के सेट का किस्सा
वहीं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने भी ऋतुराज के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। कोई अचानक इस तरह कैसे जा सकता है? मैंने उनके साथ यारियां-2 पर काम किया था। मेरी मां की तबियत ठीक नहीं थी तो मैं कुछ दिनों के लिए शूट छोड़कर घर गई थी। जब वापस लौटी तो सबसे पहले ऋतुराज जी ने ही मुझसे मेरी मां का हाल पूछा था। उनके इतना पूछते ही मैं रोने लगी क्योंकि मेरी मां का निधन हो चुका था।’

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ऋतुराज को याद करते हुए यह कैप्शन शेयर किया था।

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ऋतुराज को याद करते हुए यह कैप्शन शेयर किया था।

रुपाली, अरशद वारसी समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख
इससे पहले ऋतुराज के निधन पर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं। उन्होंने कहा था कि वो सदमें में हैं। रुपाली के अलावा एक्टर अरशद वारसी, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्ट्रेस स्नेहा वाघ समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया था।

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ऋतुराज का आखिरी टीवी शो था। इसमें वो उस रेस्टोरेंट के ओनर का रोल प्ले कर रहे थे जिसमें लीड एक्ट्रेस अनुपमा काम करती हैं।

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ऋतुराज का आखिरी टीवी शो था। इसमें वो उस रेस्टोरेंट के ओनर का रोल प्ले कर रहे थे जिसमें लीड एक्ट्रेस अनुपमा काम करती हैं।

‘अनुपमा’ था आखिरी टीवी शो
ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई एक टेली फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने मशहूर टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ होस्ट किया। 2004 तक वो टीवी पर खूब एक्टिव रहे। उस दौरान ऋतुराज ने ‘कुटुम्ब’, ‘के स्ट्रीट पाली हिल’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे एकता कपूर के फेमस टीवी शोज में भी काम किया।

इसके अलावा ऋतुराज ‘ज्योति’, ‘CID’, ‘अदालत’, ‘दिया और बाती हम’ समेत कई टीवी शोज में नजर आए। रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ऋतुराज का आखिरी टीवी शो था। इसमें वो उस रेस्टोरेंट के ओनर का रोल प्ले कर रहे थे जिसमें लीड एक्ट्रेस अनुपमा काम करती हैं।

टीवी के अलावा ऋतुराज ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे वेब शोज में भी काम किया।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन:59 की उम्र में ली अंतिम सांस, पैंक्रियाज की बीमारी से जूझ रहे थे

फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 साल के ऋतुराज को सोमवार रात हार्ट अटैक आया। वे पैंक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ऋतुराज के निधन पर को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने जताया दुख:बोलीं- ‘अनुपमा’ में यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद, स्नेहा वाघ भी हुईं भावुक

​​​​सोमवार रात 59 साल के फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। ऋतुराज का आखिरी टीवी पूरी खबर यहां पढ़ें…

Gold and Silver Worth in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में हल्की तेजी

Gold and Silver Worth in MP: इंदौर में बुधवार को सोना कैडबरी 63625 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 72300 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में हल्की तेजी

Gold and Silver Worth in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इदौर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी में कुछ लेवाली देखने को मिली है। इसके चलते कामेक्स पर सोना पांच डालर सुधरकर 2032 डालर प्रति औंस और चांदी 16 सेंट बढ़कर 23.17 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे भारतीय बाजारों में सोने और चांदी के घटते दामों में रुकावट के साथ ही सुधार रहा।

इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक सुधरकर 63625 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये बढ़कर 72300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अमेरिकी दो वर्षीय दरों में फेड प्रेरित 100 आधार अंकों की गिरावट से धातुओं, विशेष रूप से तांबे के लिए अनुमानित छह फीसद की वृद्धि आंकी जा रही है। सोने में तीन फीसद की वृद्धि होगी। इसी दर में गिरावट से तेल की कीमतों पर भी असर पड़ने की उम्मीद है। यह पूर्वानुमान फ़ेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति दिशा के बारे में बाजार में चल रही अटकलों के बीच आया है। इधर, भारतीय सराफा बाजारों में वैवाहिक सीजन वालों की सीमित मांग बराबर बनी हुई है। कामेक्स सोना ऊपर में 2032 तथा नीचे में 2022 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.17 व नीचे में 22.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 63625 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 63825 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 58460 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 63575 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72300 रुपये, चांदी टंच 72400 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72300 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 72200 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड 63700 रुपये तथा सोना रवा 63600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72600 रुपये तथा चांदी टंच 72500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड 63900 रुपये तथा सोना रवा 64000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72400 रुपये तथा चांदी टंच 72500 रुपये प्रति किलो बोली गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Sach Ke Sathi Seniors: शिमला के नागरिकों को दी जाएगी ऑनलाइन फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग

Sach Ke Sathi Seniors: जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज के इस अभियान के तहत सीनियर सिटीजन को वित्तीय फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 06:05 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 06:08 PM (IST)

Sach Ke Sathi Seniors: शिमला के नागरिकों को दी जाएगी ऑनलाइन फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग
शिमला के नागरिकों को दिया जाएगा फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण।

डिजिटल डेस्क, शिमला। Sach Ke Sathi Seniors: विश्वास न्यूज के ‘सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान के तहत 22 फरवरी को शिमला के नागरिकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। इसमें विश्वास न्यूज के एक्सपर्ट फैक्ट चेकिंग और डिजिटल सेफ्टी का प्रशिक्षण देंगे।

जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज के इस अभियान के तहत सीनियर सिटीजन को वित्तीय फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में डीपफेक वीडियो और तस्वीरों को पहचानने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल धोखाधड़ी और फेक सूचनाओं से सचेत करना है।

इन राज्यों में हो चुका है आयोजन

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन हो चुका है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।

अभियान के बारे में

सच के साथी सीनियर्स में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। इसमें पंजिकरण करने के लिए www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-seniors/ पर क्लिक करें।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Vidya Balan lodged FIR in opposition to unknown particular person | विद्या बालन ने अज्ञात शख्स पर कराई FIR: एक्ट्रेस के नाम से बनाई थी फेक आईडी, नौकरी का वादा करके मांगता था पैसे

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने मुंबई पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ उनके नाम का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में FIR दर्ज कराई। रिपोर्ट्स की मानें तो अज्ञात शख्स ने विद्या बालन की हूबहू इंस्टाग्राम ID बनाई और जीमेल अकाउंट भी बनाया। शख्स एक्ट्रेस के अकाउंट्स का इस्तेमाल कर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से संपर्क करने लगा। रिपोर्ट्स में यह भी बताया कि वो लोगों को नौकरी का आश्वासन देकर उनसे पैसे मांग रहा था।

जब बात की जानकारी विद्या बालन को मिली तो उन्होंने इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस से की। एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई पुलिस की खार पुलिस स्टेशन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IT की धारा 66 (C) के तहत FIR दर्ज की और जांच शुरू की दी है।

फेक अकाउंट्स को लेकर विद्या पहले भी परेशान हो चुकी हैं

विद्या बालन ने 19 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स और फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। विद्या बालन ने अपने फॉलोअर्स से रिक्वेस्ट की थी कि वो उनके नाम का इस्तेमाल करने वाले फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स की ‘रिपोर्ट करें और उसे ब्लॉक’ करें। एक्ट्रेस ने लिखा था- हेलो दोस्तों, पहले तो ये फोन नंबर तक था लेकिन अब कोई इस @vidya.balan.pvt नाम का इस्तेमाल कर रहा है। वो लोगों के पास मेरा नाम लेकर उनसे कॉन्टैक्ट कर रहा है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को उनके नाम का इस्तेमाल करने वाले और लोगों तक पहुंचने वाले फर्जी इंस्टाग्राम हैंडल के बारे में जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मेरी टीम ने इसकी रिपोर्ट कर दी है…लेकिन अगर आप लोग ये अकाउंट रिपोर्ट करके ब्लॉक कराने में हमारी हेल्प करें तो बहुत मदद होगी।

उन्होंने कहा कि ये व्यक्ति मेरे दोस्तों और कई जानने वालों से मैं यानी विद्या बनकर बात कर चुका है। उन्होंने सभी फैंस से कहा कि आप लोग इसे बिल्कुल भी एंटरटेन ना करें। बता दें विद्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। बता दें सोशल मीडिया पर सेलेब्स के अकाउंट के साथ अक्सर छेड़छाड़ होती रहती है।

भूल भूलैया-3 में नजर आएंगी विद्या

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ में मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन की एंट्री होगी। बता दें, साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया-2’ में विद्या बालन को रिप्लेस कर दिया गया था। ‘भूल भुलैया-2’ में विद्या के किरदार को तब्बू ने प्ले किया था।

Ambikapur Information : गुरुग्राम की दो कंपनियों ने ड्रोन से मंगाया सैंपल

Ambikapur Information : मेडिकल कालेज अंबिकापुर में बुधवार को गुरुग्राम की टेक ईगल व स्काई एयर कंपनी ने ड्रोन तकनीक का सफ़ल ट्रायल किया। अंबिकापुर से उदयपुर तक ड्रोन ने उड़ान भरी। उदयपुर अस्पताल से मरीज का सैंपल कोल्ड चैन मेंटेन करते हुए ड्रोन से भेजा गया।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 01:23 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 01:23 AM (IST)

Ambikapur News : गुरुग्राम की दो कंपनियों ने ड्रोन से मंगाया सैंपल

नईदुनिया प्रतिनिधि अंबिकापुर। मेडिकल कालेज अंबिकापुर में बुधवार को गुरुग्राम की टेक ईगल व स्काई एयर कंपनी ने ड्रोन तकनीक का सफ़ल ट्रायल किया। अंबिकापुर से उदयपुर तक ड्रोन ने उड़ान भरी। उदयपुर अस्पताल से मरीज का सैंपल कोल्ड चैन मेंटेन करते हुए ड्रोन से भेजा गया। हवा की दिशा में उड़ान भरते समय अंबिकापुर से उदयपुर तक 30 किलोमीटर की हवाई यात्रा 27 मिनट में पूरी की गई। वापसी में तेज हवा और हवा की विपरीत दिशा में उड़ान भरने के कारण उदयपुर से अंबिकापुर मेडिकल कालेज तक पहुंचने में ड्रोन को 32 मिनट का समय लगा। इसके पहले बंगलुरू की रेड विंग कंपनी ने भी स्वास्थ्य सुविधा में ड्रोन तकनीक का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है।

डीन डा रमनेश मूर्ति की उपस्थिति में ट्रायल पूरा किया गया। अभी तक के ट्रायल से अनुमान है कि अधिकतम 25 से 35 मिनट में ड्रोन से सैंपल,दवाई, वैक्सीन आपात स्थिति में उदयपुर अस्पताल भेजा जा सकता है। इतनी ही अवधि में उदयपुर अस्पताल में भर्ती मरीज के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजे जा सकते हैं। अब इस सुविधा के लिए सिर्फ एक ड्रोन कंपनी का ट्रायल शेष बचा है। उस कंपनी के ट्रायल के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन कंपनियों के कार्यदक्षता,मानव संसाधन,कार्यकुशलता और कार्यानुभव के आधार पर किसी एक कंपनी को अधिकृत करेगी। अगले तीन माह तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छत्तीसगढ़ का राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कालेज अंबिकापुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ड्रोन तकनीक से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा।भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना ड्रोन टेक्निक इन हेल्थ केयर के तहत इन दोनों स्वास्थ्य संस्थाओं का चयन कर स्व सहायता समूह से जुड़ी दो बहनों को रिमोट पायलट कोर्स का प्रशिक्षण भी दे दिया गया है।

मालूम हो कि इस सुविधा को उपलब्ध कराने में संबंधित कंपनी के दक्ष कर्मचारियों के साथ रिमोट पायलट आरती अंबिकापुर और संध्या उदयपुर में सेवाएं देंगी।मालूम हो कि इस तकनीक में कम समय में दवा,सैंपल,इंजेक्शन भेजने की सुविधा होगी।सड़क मार्ग बाधित होने की स्थिति में भी ड्रोन से जरूरी दवाओं और सैंपल के साथ जांच रिपोर्ट भेजा सकेगा।

एटीएस से अनुमति के बाद ड्रोन की उड़ान

एयर ट्रैफिक सर्विसेज रायपुर और कोलकाता के माध्यम से ही ड्रोन उड़ान भर सकता है। बुधवार को इसके लिए पहले रायपुर को सूचना दी गई। उनके परामर्श अनुरूप एटीएस कोलकाता से लिखित अनुमति मिलने के बाद जमीन से 120 मीटर की ऊंचाई तक ड्रोन को ले जाया गया। ड्रोन इसी ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए उदयपुर गया और वहां से वायस लौटा।

कई राज्यों में सेवा दे रही दोनों कंपनियां

अंबिकापुर मेडिकल कालेज में ट्रायल देने पहुंची टेक ईगल कंपनी एम्स ऋषिकेश,एम्स गुवाहाटी से जुड़कर दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा में योगदान दे रही है। मेघालय में भी यह कंपनी सेवारत है। इसी प्रकार स्काई एयर ड्रोन कंपनी गुरुग्राम द्वारा हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा उत्तरप्रदेश के रायबरेली में भी सेवाएं दी जा रही है। अंबिकापुर मेडिकल कालेज में अनुभव के आधार पर ही किसी भी कंपनी का चयन होगा।

यह जानना जरूरी

0 ड्रोन से पांच किलोग्राम तक सामग्री भेजी जा सकती है।

0 दो बैटरी का उपयोग होने से 120 किलोमीटर हवाई मार्ग तक इसका उपयोग किया जा सकता है।

0 4000 मीटर की ऊंचाई क्षमता के भी हैं ड्रोन ,अनुमति मिलने पर ही इतनी ऊंचाई तक उड़ाई जा सकती है ड्रोन

0 एयरक्राफ्ट जितना हल्का होगा वह उतना ही बेहतर।हवा की गति और विपरीत मौसम में यह खुद को नियंत्रित कर लेता है।

0 जीपीएस आधारित एयरक्राफ्ट का लोकेशन भी देखा जा सकता है।

Farmers Protest: किसानों ने लाल मिर्च डालकर जलाई पराली, लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों पर हमला, 12 जवान घायल

Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने कहा कि दाता सिंह-खनौरी सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और उसमें मिर्च पाउडर डालकर पराली जलाई गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 08:13 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 08:13 PM (IST)

Farmers Protest: किसानों ने लाल मिर्च डालकर जलाई पराली, लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों पर हमला, 12 जवान घायल
Farmers Protest: किसानों ने पराली में मिर्च डालकर आग लगाई।

एएनआई, नई दिल्ली। Farmers Protest: किसानों की सरकार के साथ चौथे दौर की वार्ता असफल रही। जिसके बाद भारी तादाद में किसान दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे है। हरियाणा पुलिस आंसू गैस के साथ उन्हें रोकने में लगी है। इस बीच किसानों ने एक नया तरीखा अपना लिया है।

खनौरी बॉर्डर के पास पराली के ढेर लगाए गए। किसान पराली में मिर्च पाउडर डालकर जला रहे हैं। ऐसे में ये धुंआ पुलिसकर्मियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। जहां एक तरह पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है। वहीं, किसान पराली जला रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने घेरकर हमला किया

हरियाणा पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि दाता सिंह-खनौरी सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया। मिर्च पाउडर डालकर पराली जलाई। साथ में लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पथराव किया। इस दौरान 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

किसानों ने दो दिन के लिए रोका कूच

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम खनौरी में हुई घटना पर चर्चा करेंगे। दिल्ली की ओर से मार्च को दो दिन के लिए रोक दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि आगे का आंदोलन क्या होगा।’ किसानों के विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पूर्वी रेंज के एडिशनल सीपी सागर सिंह कल्सो ने कहा कि सभी जोन नोएडा और गाजियाबाद के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं। इन क्षेत्रों के साथ हमारी खुफिया जानकारी और समन्वय उचित है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Shahid-Mira left for Rakul-Jackie’s marriage ceremony, Varun Dhawan returned from Goa along with his spouse. | सेलेब्स स्पॉटेड: रकुल-जैकी की शादी के लिए रवाना हुए शाहिद-मीरा, पत्नी के साथ गोवा से लौटे वरुण धवन, रूमर्ड कपल आदित्य-अनन्या भी दिखे

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। कपल रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी के लिए रवाना हुए हैं। रकुल और जैकी आज यानी 21 फरवरी को गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल से शादी करेंगे। वहीं रकुल जैकी की प्रीवेडिंग सेरेमनी में शामिल होने वरुण धवन भी पत्नी नताशा के साथ पहुंचे थे। कपल गोवा एयरपोर्ट पर नजर आए। लेकिन कपल आज गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुए। बता दें, हाल ही में वरुण धवन ने पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी नताशा के प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। एयरपोर्ट पर नताशा का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है।

एक्ट्रेस सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। सारा ने डेनिम जीन्स-टॉप के साथ लेदर जैकेट पहने नजर आईं। रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। आदित्य और अनन्या भी रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने गोवा जा रहे हैं।

रकुल-जैकी की शादी के लिए रवाना हुए शाहिद और मीरा।

रकुल-जैकी की शादी के लिए रवाना हुए शाहिद और मीरा।

नताशा दलाल का बेबी बंप दिखाई दिया।

नताशा दलाल का बेबी बंप दिखाई दिया।

आदित्य कपूर के साथ नजर आईं अनन्या पांडे।

आदित्य कपूर के साथ नजर आईं अनन्या पांडे।

डेनिम जीन्स और लेदर जैकेट में दिखीं सारा अली खान।

डेनिम जीन्स और लेदर जैकेट में दिखीं सारा अली खान।

ई-चालान से फर्जी वसूली, थाने में रिकार्ड नहीं

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष राय ने बताया कि उनकी एक्टिवा पर सात हजार रुपये चालान का नोटिस मिला था। इसके साथ ही मोबाइल पर एक चालान के संबंध में लिंक भी मिला।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 12:05 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 12:05 AM (IST)

ई-चालान से फर्जी वसूली, थाने में रिकार्ड नहीं
फर्जी नोटिस।

HighLights

  1. ओवर स्पीड और नो पार्किंग के नाम पर भेजा गया 7 हजार का चालान
  2. ट्रैफिक थाने में इस संबंध में कोई फोटो ही मौजूद नहीं है।
  3. नंबर पर कोई चालान नहीं होने का मैसेज मिला।

नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। शहर में इंटिग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम लागू होने के बाद ई-चालान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यातायात विभाग की ओर से एक्टिवा के मालिक को ओवर स्पीड और नो पार्किंग के लिए सात हजार का नोटिस भेजा गया है। इधर ट्रैफिक थाने में इस संबंध में कोई फोटो ही मौजूद नहीं है। वाहन मालिक ने यातायात डीएसपी से इसकी जांच की मांग की है।

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष राय ने बताया कि उनकी एक्टिवा पर सात हजार रुपये चालान का नोटिस मिला था। इसके साथ ही मोबाइल पर एक चालान के संबंध में लिंक भी मिला। लिंक ओपन करने पर वाहन नंबर पर कोई चालान नहीं होने का मैसेज मिला। इधर नोटिस के साथ भी कोई फोटो नहीं भेजा गया। मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने चालान जमा नहीं किया। साथ ही थाने में उन्होंने नोटिस के संबंध में डीएसपी से शिकायत की। इस पर डीएसपी ने यातायात थाने से इस तरह का नोटिस नहीं भेजने की बात कही। उन्होंने इस नोटिस की जांच करने की मांग की है।

जब थाने में ही जमा होगा जुर्माना तो कौन भेज रहा फर्जी नोटिस

पीड़ित मनीष राय ने पूरे मामले को बड़ा घोटाला बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यातायात थाने से जारी नोटिस का जुर्माना थाने में ही जमा होता है। इसके लिए कोई अन्य काउंटर नहीं है। जब जुर्माने की राशि केवल थाने में ही जमा होता है तो इस तरह के नोटिस से किसे फायदा होगा। उन्होंने इस तरह का नोटिस भेजकर बड़ा घोटाला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जांच के बाद होगा पर्दाफाश

डीएसपी संजय साहू ने बताया कि नोटिस की कापी देखने से ही फर्जी लग रही है। इस तरह का नोटिस विभाग की ओर से जारी नहीं किया जा रहा है। यातायात पुलिस की ओर से नोटिस के साथ ही वाहन चालक का फोटो भी भेजा जा रहा है। इसमें उनकी हुई गलती भी दिखाई देती है। नोटिस के साथ कोई फोटो नहीं भेजा गया है। डीएसपी साहू ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद ही फर्जीवाड़ा करने वालों की जानकारी मिलेगी।

अपनी तरह का पहला मामला

वाहन चालक को फर्जी नोटिस भेजकर वसूली के प्रयास का अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है। डीएसपी संजय साहू ने बताया कि इस संबंध में डाक विभाग से भी संपर्क किया गया है। साथ ही विभाग के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन

मामले में डीएसपी ट्रैफिक को एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

रजनेश सिंह

एसपी बिलासपुर

Site visitors Jam in Delhi: किसान आंदोलन से गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9 पर लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे हजारों वाहन

किसानों ने एमएसपी की मांग को लेकर ‘दिल्ली कूच’ का एलान किया हुआ है। उनके इस एलान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी व आस-पास के इलाकों के लोगों को समस्या का सामना कर पड़ रहा है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 08:35 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 08:35 PM (IST)

Traffic Jam in Delhi: किसान आंदोलन से गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9 पर लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे हजारों वाहन
किसान आंदोलन से लगा भीषण जाम।

HighLights

  1. किसानों के आंदोलन के चलते लगा जाम।
  2. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर हजारों गाड़ियां फंसी।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। किसानों ने एमएसपी की मांग को लेकर ‘दिल्ली कूच’ का एलान किया हुआ है। उनके इस एलान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी व आस-पास के इलाकों के लोगों को समस्या का सामना कर पड़ रहा है। पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर इलाकों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग कर रखी है, जिससे जाम की स्थिति बन गई है। सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे पर जाम लगने से आम लोग परेशान हैं।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे जाम लगने की वजह हजारों गाड़ियां फंस गई। दिनभर जाम से लोग परेशान रहे, लेकिन पीक आवर्स में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। एनएच-9 पर गाजीपुर में लंबा जाम लगा है।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम

बुधवार सुबह से पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर अपनी सख्ती बढ़ा दी थी, इसलिए सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर पर जाम से लोगों को खासी परेशानी हुई। सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच में काम पर जाने वाले लोग गाड़ियों के बीच फंसे नजर आए।

किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार सुबह से आंदोलन को लेकर रणनीति बनाने में लगे रहे।

22 फरवरी को एसकेएम की बैठक

किसान दिल्ली जाने के लिए बख्तरबंद भारी मशीनरी लेकर शंभू बॉर्डर पहुंचे हैं। दरअसल, किसानों को रोकने के लिए सरकार ने हरियाणा बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। कंक्रीट व भारी-भरकम बैरिकेड को तोड़ने के लिए किसान बख्तरबंद मशीनों के साथ पहुंचे हैं। आपको बता दें कि 500 संगठनों का गुट (एसकेएम) 22 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए बैठक करेगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन