Madhubala Dilip Kumar Love Story; Kamal Amrohi | Bal Thackeray | 4 अफेयर, शादी के बाद भी ताउम्र अकेली रहीं मधुबाला: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शादी करना चाहते थे, जानिए क्यों टूटा दिलीप कुमार से रिश्ता

16 घंटे पहलेलेखक: अरुणिमा शुक्ला

  • कॉपी लिंक

‘इस जिंदगी ने मुझे असंख्य दुख और थोड़ी सी खुशियां दी हैं। मेरा जीवन उस किताब की तरह है, जिसमें सिर्फ कड़वे अनुभव दबे हुए हैं। जब ये बाहर निकलता है, तो असहनीय दर्द होता है। मैं बहुत इमोशनल हूं। मैंने हमेशा अपना जीवन दिल से जिया है। इसके लिए मैंने हद से ज्यादा तकलीफें सही हैं।

कुरान और बाइबिल जैसी किताबों में कहा गया है कि अगर आप अच्छा करते हैं, तो आपके साथ भी अच्छा होता है। मेरे साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। जब भी मैंने अच्छा किया, तो मुझे तकलीफों के अलावा कुछ नहीं मिला।’

ये बात खुद मधुबाला ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कही थीं। मधुबाला को भारत की मर्लिन मुनरो कहा जाता था। माना जाता था कि वो हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं, लेकिन उनकी जिंदगी उतनी ही फीकी रही।

मधुबाला पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्होंने किसी इंटरनेशनल मैगजीन के लिए फोटोशूट किया। ये फोटोशूट उन्होंने लाइफ मैगजीन के लिए करवाया था।

मधुबाला पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्होंने किसी इंटरनेशनल मैगजीन के लिए फोटोशूट किया। ये फोटोशूट उन्होंने लाइफ मैगजीन के लिए करवाया था।

किताब- दर्द का सफर में सुशीला कुमारी ने लिखा है- ‘मधुबाला एक अभिशाप लेकर पैदा हुई थीं। यह अभिशाप जीवन भर उनका पीछा करता रहा और यही अभिशाप उनकी असमय मौत का कारण बना। यह अभिशाप था उनके कोमल से दिल में छेद का होना और इस छेद ने न केवल उनकी उम्र बहुत छोटी कर दी, बल्कि उनके जीवन को कष्टों से भी भर दिया।

मधुबाला प्रेम के प्रतीक वैलेंटाइन डे पर पैदा हुई थीं। दर्द से भरा उनका दिल प्यार से भरा था। उन्होंने दूसरों पर भरपूर प्यार, अपनापन और ममत्व न्योछावर किया, लेकिन बदले में उन्हें किसी से कुछ नहीं मिला न प्यार, न अपनापन।’

मधुबाला ने 4 लोगों से प्रेम किया था, लेकिन किसी एक के साथ भी उनका रिश्ता मुकम्मल ना हो सका। फिर उन्होंने किशोर कुमार से शादी की, लेकिन जब आखिरी समय में बीमार पड़ीं तो उन्होंने भी उनसे मुंह मोड़ लिया। महज 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

आज मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी और वेलेंटाइन डे पर पर पढ़ते हैं, उनकी प्रेम कहानियों और जिंदगी के संघर्ष के बारे में…

पहली प्रेम कहानी- अधूरा रह गया पहला प्यार
कम उम्र में ही मधुबाला को पहला प्यार हो गया था। जब वो दिल्ली में रहती थीं तो वहां पर रहने वाले लतीफ को वो पसंद करने लगीं जो आगे एक IAS अधिकारी बने। जब लतीफ को पता चला कि मधुबाला को मुंबई शिफ्ट होना है तो वो बहुत दुखी हो गए। वो नहीं चाहते थे वो उनसे दूर जाएं। वहीं मधुबाला भी उनसे दूर नहीं होना चाहती थीं। जब मुंबई जाने से पहले दोनों की आखिरी मुलाकात हुई तो मधुबाला ने उन्हें गुलाब का एक फूल दिया जिसे उन्होंने ताउम्र संभाल कर रखा।

इधर मुंबई आने के बाद मधुबाला फिल्मों में बिजी हो गईं, लेकिन लतीफ उन्हें कभी भूल नहीं पाए। कहा ये भी जाता है कि मधुबाला के निधन के बाद लतीफ उनकी कब्र पर उनकी डेथ एनिवर्सरी पर जाते थे और उस पर गुलाब का एक फूल रख आते थे।

दूसरी प्रेम कहानी- शादीशुदा कमाल अमरोही मधुबाला को दूसरी पत्नी बनाना चाहते थे
1949 में बॉम्बे टॉकीज के बैनर तले फिल्म महल बनी। इस फिल्म के निर्देशक कमाल अमरोही थे। फिल्म के लिए पहले सुरैया को कास्ट किया जाना था, लेकिन स्क्रीन टेस्ट के बाद लीड रोल में मधुबाला को चुना गया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मधुबाला और कमाल अमरोही एक-दूसरे के नजदीक आए। मधुबाला के पिता दोनों के रिश्ते से बहुत खुश थे। उन्होंने कहा- अगर आगे चलकर दोनों शादी कर लेते हैं तो मुझे कोई ऐतराज नहीं है।

मगर कमाल अमरोही पहले से शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते थे। वो चाहते थे कि मधुबाला उनकी दूसरी पत्नी बन कर रहें, लेकिन मधुबाला को ये शर्त मंजूर नहीं थी। उनका कहना था कि वो अपने पति को किसी और के साथ बांट नहीं सकती हैं। उन्होंने कमाल अमरोही को पहली बीवी से तलाक लेने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी वजह से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

तीसरी प्रेम कहानी- मधुबाला की कसम की वजह से प्रेमनाथ ने नहीं पी 14 साल तक शराब
1951 में रिलीज हुई बादल में मधुबाला प्रेमनाथ के साथ नजर आई थीं। शूटिंग के दौरान ही एक दिन मधुबाला प्रेमनाथ के मेकअप रूम में गईं और उन्हें लव लेटर और गुलाब दिया।

तब प्रेमनाथ समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है। जब उन्होंने लेटर पढ़ा तो उसमें लिखा था- अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो प्लीज ये गुलाब स्वीकार कर लें, वरना ये खत और फूल वापस कर दें। इस खत को पढ़कर प्रेमनाथ के होश उड़ गए। उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की ने उन्हें प्रपोज किया। उन्होंने खुशी-खुशी प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।

दोनों में इतना गहरा प्यार हो गया था कि जब किसी फिल्म का ऑफर प्रेमनाथ को आता तो वो सिर्फ मधुबाला से पूछकर फिल्में साइन करते थे। इसी वजह से मधुबाला ने प्रेमनाथ के सामने धर्म बदलकर शादी करने का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन प्रेमनाथ ने मना कर दिया। धर्म के कारण ही प्रेमनाथ उनसे शादी नहीं कर पाए और उस समय की टॉप एक्ट्रेस बीना राय से शादी कर ली।

मधुबाला को सिर्फ मुगल-ए-आजम के लिए ही फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला।

मधुबाला को सिर्फ मुगल-ए-आजम के लिए ही फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला।

इस खबर से मधुबाला को गहरा सदमा लगा था। उन्होंने प्रेमनाथ से भी कह दिया- तुमने मेरा प्यार ठुकराया है, तुम भी प्यार को तरसोगे। आखिरकार हुआ भी वही। प्रेमनाथ और बीना राय की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास अच्छी नहीं रही। बाद में उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था।

जब ये बात मधुबाला को पता चली तो उन्होंने प्रेमनाथ को कसम दी कि वो शराब न पिएं। साथ ही ये भी कहा कि शराब पीने से अच्छा है कि वो उनका खून पी जाएं। मधुबाला की ये बात प्रेमनाथ के दिल को छू गई। उन्होंने करीब 14 साल तक शराब को हाथ भी नहीं लगाया।

चौथी प्रेम कहानी- आज तुम नहीं चली तो मैं तुम्हारे पास लौटकर नहीं आऊंगा, कभी नहीं: दिलीप कुमार
दिलीप कुमार और मधुबाला की मुलाकात फिल्म तराना के सेट पर हुई थी। दोनों पहले दोस्त थे, लेकिन धीरे-धीरे मधुबाला उन्हें पसंद करने लगीं। एक बार उन्होंने अपने करीबी मेकअप आर्टिस्ट के जरिए दिलीप कुमार को खत के साथ एक गुलाब भेजा। खत में लिखा था- अगर आप मुझे पसंद करते हैं तो ही ये खत कबूल करिएगा, वरना इसे वापस भेज दीजिएगा। दिलीप कुमार ने खत को कुबूल कर लिया और इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।

1955 में पहली बार फिल्म इंसानियत के प्रीमियर के दौरान दोनों को साथ में पब्लिक प्लेस पर देखा गया। हालांकि, ये आखिरी मौका भी था कि जब दोनों पब्लिक प्लेस पर साथ दिखे। उनका रिश्ता 9 साल में ही टूट गया। वजह ये थी कि मधुबाला के पिता चाहते थे दिलीप कुमार मधुबाला के हिसाब से काम करें। वो उनके हर काम में दखल देते थे।

फिल्म मुगल-ए-आजम को बनने में 9 साल लगे थे। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तब दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच में सब कुछ ठीक था। फिल्म का आखिरी कुछ हिस्सा दोनों के बीच अलगाव के बाद शूट हुआ था।

फिल्म मुगल-ए-आजम को बनने में 9 साल लगे थे। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तब दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच में सब कुछ ठीक था। फिल्म का आखिरी कुछ हिस्सा दोनों के बीच अलगाव के बाद शूट हुआ था।

इसका जिक्र दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘दिलीप कुमार- द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में भी किया था।

उन्होंने लिखा था- ‘जब मेरी मधुबाला से उनके पिता अताउल्लाह खान के बारे में बात हुई तो मैंने उन्हें साफ कर दिया कि काम करने का मेरा अपना तरीका है, मैं अपने हिसाब से प्रोजेक्ट चुनता हूं और उसमें मेरा अपना भी प्रोडक्शन हाउस हो तो भी ढिलाई नहीं कर सकता।’

दिलीप कुमार की ये बात मधुबाला के पिता को पसंद नहीं आई, उन्हें लगा कि वो बहुत घमंडी और अड़ियल हैं। इन सब चीजों के बाद भी दिलीप कुमार को मधुबाला पर पूरा भरोसा था। दिलीप कुमार ने अपनी बहन के हाथ उनके घर पर शादी का रिश्ता भी भिजवाया था, लेकिन मधुबाला के पिता से इसे ठुकरा दिया था। इस इनकार के बाद भी उन्हें यकीन था कि मधुबाला उन्हीं की हैं।

एक दिन दिलीप कुमार ने उनसे कहा कि चलो शादी कर लेते हैं, तो वो रोने लगीं। मधुबाला भी पिता की कोई बात टालती नहीं थीं। इस पर दिलीप कुमार ने कहा- अगर आज तुम नहीं चली तो मैं तुम्हारे पास लौटकर नहीं आऊंगा, कभी नहीं आऊंगा। इसके बाद सच में वो मधुबाला के पास कभी नहीं लौटे।

फिल्म मुगल-ए-आजम में अनारकली और सलीम की जोड़ी में दिलीप कुमार और मधुबाला को बहुत पसंद किया गया था, मगर शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल बात नहीं करते थे।

अब जानते है कि उन शख्स के बारे में जो मधुबाला के प्यार और उनकी खूबसूरती में गिरफ्तार थे-

जब मधुबाला की वजह से नृत्य सम्राट गोपीकृष्ण ने खा लिया नॉन-वेज
फिल्म साकी में मधुबाला को नृत्य सम्राट पं. गोपीकृष्ण ने डांस सिखाया था। मधुबाला से उन्हें इश्क नहीं था, लेकिन वो भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे।

एक बार सेट पर शूटिंग खत्म होने के बाद मधुबाला ने उन्हें नाश्ता ऑफर किया। वो उनके इस ऑफर से इतना खुश हुए कि साथ में खाने के लिए राजी हो गए। उन्होंने ये भी जानने की कोशिश नहीं की कि नाश्ते में क्या है? दोनों टेबल के आमने-सामने बैठ गए और बातें करते हुए नाश्ता करने लगे। इस दौरान गोपीकृष्ण मधुबाला को एकटक निहारते रहे और बिना खाने की ओर देखे ही खाते रहे।

वो नाश्ता नॉन वेजिटेरियन था, लेकिन गोपीकृष्ण को इस बात का जरा भी एहसास नहीं हुआ। जब ये बात उन्हें पता चली कि वो नाश्ते में चिकन-मटन खा चुके हैं, तो वो बहुत परेशान हुए। मधुबाला को भी इस बात का बहुत मलाल रहा, क्योंकि पं. गोपीकृष्ण वेजिटेरियन थे।

जब मधुबाला को देखकर बाल ठाकरे ने कहा- आज तो मेरा दिन बन गया
पेंगुइन इंडिया की किताब बॉलीवुड टॉप 20- सुपरस्टार्स ऑफ इंडिया में राज कपूर ने बताया था कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने एक बार जब शूटिंग के दौरान मधुबाला को देखा था, तो वो उनकी खूबसूरती से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा- आज तो मेरा दिन बन गया।

चीन के प्रधानमंत्री भी मधुबाला के डांस के दीवाने थे
1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगल-ए-आजम की शूटिंग के लिए जब शीश महल का सेट बनाया गया था तो कई लोग शूटिंग देखने पहुंचे थे। इनमें चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री चाउ एन लाई भी थे जो खास तौर से मधुबाला का डांस देखने के लिए सेट पर पहुंचे थे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो करना चाहते थे शादी
मुंबई के वर्ली सी फेस में भुट्टो परिवार की कोठी हुआ करती थी। 1954 से 1958 तक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो यहां रहे थे, जबकि उनका पूरा परिवार पाकिस्तान में रहता था। नौशाद साहब ने इस बात का जिक्र कई दफा किया है कि गाने मोहे पनघट में नंदलाल की शूटिंग के दौरान जुल्फिकार अली भुट्टो अक्सर मौजूद रहते थे। इस दौरान वो मधुबाला के डांस के मुरीद हो गए थे।

भुट्टो उनकी खूबसूरती के इस कदर कायल थे कि वो उनसे शादी करना चाहते थे। भुट्टो ने इस बात का इजहार सेट पर लंच के दौरान मधुबाला के सामने भी कर दिया था। इसके जवाब में मधुबाला ने सिर्फ खिलखिलाकर हंस दिया था।

किशोर कुमार से शादी की, अंतिम वक्त में उन्होंने भी मुंह फेर लिया
दिलीप कुमार से बिछड़ने के बाद मधुबाला अपनी जिंदगी में बिल्कुल अकेली हो गईं। इधर दिल की बीमारी की वजह से शूटिंग के दौरान उन्हें खून की उल्टियां होती थीं, लेकिन उन्होंने इन चीजों पर गौर नहीं किया। इसी वक्त उनकी मुलाकात हरफनमौला इंसान किशोर कुमार से हुई। उनको एक बार फिर से जिंदगी जीने और खुश रहने की वजह मिल गई।

1960 में मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली। किशोर कुमार को उनकी बीमारी की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस बात को बहुत गंभीरता से नहीं लिया। शादी के बाद वो मधुबाला को लेकर लंदन गए, जहां पता चला कि वो सिर्फ 2 साल ही जीवित रह पाएंगी।

जब किशोर कुमार उनके साथ वापस मुंबई लौटे तो उन्होंने मधुबाला को उनके पिता और बहनों के पास छोड़ दिया और कहा- मैं काम की वजह से बहुत व्यस्त रहता हूं तो मधुबाला की अच्छे से देखभाल नहीं कर पाऊंगा। इसके बाद वो मधुबाला से मिलने आते थे, लेकिन तीन-चार महीनों में एक बार ही। जब मधुबाला को अपने पति की जरूरत सबसे ज्यादा थी, तब वो उनके पास नहीं थे।

मुझे जिंदा रहना है, मरना नहीं है: मधुबाला
मधुबाला की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही थी। उनके शरीर में अधिक खून बनता था जिस वजह से वो नाक और मुंह से बाहर निकलता था। घर पर डॉक्टर शरीर से खून निकालते थे। उन्हें फेफड़ों की बीमारी भी थी, इस वजह से उन्हें हर चार-पांच घंटे में ऑक्सीजन देनी पड़ती थी।

मधुबाला लंबे समय तक बिस्तर पर रही थीं। शरीर में सिर्फ हड्डियां ही बची थीं। खुद को देखकर वो हमेशा रोती थीं और कहती थीं, ‘मुझे जिंदा रहना है, मरना नहीं है।’ इस वजह से वो मेकअप करके रहा करती थीं, ताकि उन्हें लगे कि वो ठीक हैं।

आखिरकार बीमारी की वजह से मधुबाला का 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में ही निधन हो गया।

Korba Information: हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं

देश में अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें नौ सीटें भाजपा के पास हैं, तो वहीं बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:28 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:28 AM (IST)

Korba News: हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं

HighLights

  1. पूर्व सीए भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से मिलकर हार की समीक्षा
  2. सभी नेताओं ने आश्वस्त किया कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
  3. फिलहाल कांग्रेस की कोशिश छत्तीसगढ़ में इन सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर ही है।

कटघोरा (नईदुनिया न्यूज)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सरगुजा में शामिल होकर रायपुर वापस लौटते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ पीसीसी महासचिव प्रशांत मिश्रा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, सांसद प्रतिनिधि लालबाबू ठाकुर, पूर्व कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष अशरफ मेमन आकाश शर्मा मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं हैं। सभी नेताओं ने आश्वस्त किया कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

बघेल ने कहा कि यह बात जरूर है कि हम चुनाव हारे, लेकिन राष्ट्रीय चैनल, क्षेत्रीय चैनल समेत सभी एजेंसी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में हम चुनाव जीतने जा रहे हैं शायद काफी हद तक सही साबित भी हुआ, क्योंकि हमारा वोट प्रतिशत ज्यादा कम नहीं हुआ। पिछले चुनाव के मुकाबले उतना ही रहा है जो कि छोटी बात नहीं होती। पांच साल तक सरकार में रहने के बाद वोट शेयर बरकरार रखना एक बड़ी बात होती है, बड़ी उपलब्धि होती है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में संगठन स्तर के बदलाव लोकसभा चुनाव के बाद होंगे। देश में अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें नौ सीटें भाजपा के पास हैं, तो वहीं बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। फिलहाल कांग्रेस की कोशिश छत्तीसगढ़ में इन सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर ही है।

जयसिंह की परिकल्पना हुई पूरी, इंदिरा व राजीव की प्रतिमा का अनावरण

कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा से गुजर चुकी है पर इसकी सफलता की चर्चा अभी भी सरगर्म है। न्याय यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अगुवाई में अगवाई में न्याय यात्रा का ऐतिहासिक आयोजन हुआ। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में राजीव आडिटोरियम के सामने स्थापित स्व राजीव गांधी व इंदिरा स्टेडियम परिसर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी राहुल गांधी ने किया। जब इन प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया, उस वक्त जयसिंह विधायक और उनकी धर्मपत्नी रेणु अग्रवाल महापौर थीं। प्रतिमा को कई वर्षों से ढंक कर रखा गया था और सोनिया, प्रियंका या राहुल गांधी के कोरबा आने का इंतजार किया जा रहा था। न्याय यात्रा के दौरान कोरबा पहुंचे राहुल गांधी ने दोनों प्रतिमाओं का अनावरण कर पूर्व कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का संकल्प पूरा हुआ। इस पर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उनके बेहतर संयोजन का ही परिणाम था कि राहुल खुलकर आम लोगों से जुड़ पाए। उन्होंने जनसभा के दौरान भूतपूर्व सैनिक, मजदूर और अलग वर्ग के लोगों से बात की। यहां बताना होगा कि जयसिंह जब साडा अध्यक्ष रहे, तब इंदिरा स्टेडियम व इंदिरा शक्ति केंद्र का निर्माण कराया था। न्याय यात्रा जब तक कोरबा में रही, तब तक संयोजक अग्रवाल पूरा समय राहुल के साथ रहे।

Bihar Information: JDU विधायक बीमा भारती के पति व बेटे गिरफ्तार, बोलीं- सरकार के दबाव में हो रहा काम

जदयू विधायक बीमा भारती के पति व पुत्र को पुलिस ने अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनके पति अवधेश मंडल व पुत्र राजकुमार को बाढ़ न्यायालय में पेश किया। विधायक बीमा भारती ने बताया कि वह पटना के लिए अपनी बेटी के साथ गाड़ी में आ रहीं थीं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 12 Feb 2024 10:26 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 12 Feb 2024 10:26 PM (IST)

Bihar News: JDU विधायक बीमा भारती के पति व बेटे गिरफ्तार, बोलीं- सरकार के दबाव में हो रहा काम
JDU विधायक बीमा भारती के पति व बेटे पर कार्रवाई।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। जदयू विधायक बीमा भारती के पति व पुत्र को पुलिस ने अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनके पति अवधेश मंडल व पुत्र राजकुमार को बाढ़ न्यायालय में पेश किया। विधायक बीमा भारती ने बताया कि वह पटना के लिए अपनी बेटी के साथ गाड़ी में आ रहीं थीं। दूसरी गाड़ियों में पति अवधेश मंडल व पुत्र राजकुमार समर्थकों के साथ थे। हम सभी प्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए निकले थे।

उन्होंने बताया कि पटना जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र के राजेंद्र सेतु को पार कर हम आगे बढ़े। तभी अचानक से पुलिस की गाड़ी ने पति और बेटे की गाड़ी को रोक दिया। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। विधायक के पति अवधेश मंडल ने बताया कि हमारी गाड़ी ने जैसे ही पुल पार किया, वैसे ही पुलिस ने हमारे काफिले को रोक लिया। मुझे और मेरे बेटे को गिरफ्तार कर मोबाइल भी जब्त कर लिया।

अवैध हथियार के आरोप पर क्या बोलीं जदयू विधायक?

जदयू विधायक ने बताया कि उनके पास किसी भी तरह का कोई अवैध हथियार नहीं है। हमारे पास जितने भी हथियार हैं, उनके लाइसेंस हैं। पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। विधायक के पुत्र राजुकमार ने कहा कि पुल पार करते समय पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। हमारे साथ में इस तरह का व्यवहार किया जैसे हम कोई आतंकवादी हों।

सरकार के दबाव में हुई कार्रवाई- बाढ़ विधायक

पटना से विधायक बीमा भारती को पता नहीं था कि पुलिस उनके पति व बेटे को कहां लेकर गई है। उनको जैसे ही पता चला कि उनके पति व बेटे बाढ़ में हैं, तो वह सीधे पटना से वहां पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में दोनों की गिरफ्तारी की गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Aishwarya Rajinikanth On Kolavari Di Music Success Cause | Dhanush Film 3 | ‘कोलावेरी’ गाने से फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ था: डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत बोलीं- आज तक समझ नहीं पाई कि यह गाना इतना हिट क्यों हुआ

20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ को उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के जरिए उन्होंने 9 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है। ऐश्वर्या ने धनुष स्टारर फिल्म ‘3’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था, जिसके गाने ‘कोलावेरी डी’ ने धूम मचाई थी।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा कि इस गाने ने उनकी फिल्म काे ओवरशैडो कर दिया था और वह फिल्म उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई जितना यह गाना चला था। ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि इस गाने ने फिल्म को हिट कराने में किसी भी तरह से कोई हेल्प नहीं की थी।

2012 में रिलीज हुई फिल्म '3' में धनुष के अपोजिट श्रुति हासन ने काम किया था।

2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘3’ में धनुष के अपोजिट श्रुति हासन ने काम किया था।

गाने का हिट होना हमारे लिए शॉकिंग था: ऐश्वर्या
रेडनूल को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये कुछ ऐसी चीजें थीं जो हमने पहले से प्लान नहीं की थीं। कुछ चीजें ऐसी होती है कि अगर वो होनी हैं तो हो ही जाती हैं। हम इसके लिए तैयार नहीं थे। मुझे आज तक समझ नहीं आया कि यह गाना इतना हिट क्यों हुआ? यह हमारे लिए सरप्राइजिंग नहीं बल्कि शाॅकिंग था। इसके हिट होने से फिल्म पर बहुत सारा प्रेशर भी आ गया था।’

यह एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी। इसके लिए धनुष ने बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर साउथ, SIIMA और विजय अवॉर्ड अपने नाम किया था।

यह एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी। इसके लिए धनुष ने बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर साउथ, SIIMA और विजय अवॉर्ड अपने नाम किया था।

हमने एक सीरियस फिल्म बनाई थी जिस पर किसी ने बात ही नहीं की
ऐश्वर्या ने आगे कहा, ‘मैं इस फिल्म से एक अलग ही कहानी कहने जा रही थी पर इस गाने ने पूरी फिल्म को निगल लिया और ओवरशैडो कर दिया। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था। हम एक सीरियस फिल्म बनाने जा रहे थे और हमने बनाई भी पर फिल्म के रिलीज होने के बाद भी किसी ने मुझसे फिल्म पर बात नहीं की।

इस गाने के हिट होने के बाद मुझे बहुत सारे कॉल्स आए और एप्रिसिएशन भी मिला लेकिन अगर आज आप मुझसे पूछेंगे कि क्या इस गाने किसी भी तरह से फिल्म की मदद की तो मेरा जवाब होगा.. नहीं। हां, अगर इसने लोगों की पर्सनल लाइफ को बेहतर किया हो तो वो बड़ी अच्छी बात है।’

इस गाने को फिल्म के हीरो और ऐश्वर्या के एक्स हस्बैंड धनुष ने ही लिखा और गाया था।

इस गाने को फिल्म के हीरो और ऐश्वर्या के एक्स हस्बैंड धनुष ने ही लिखा और गाया था।

ऑनलाइन लीक हो गया था यह गाना
2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘3’ का गाना ‘वाय दिस कोलावेरी डी’ एक साल पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हो गया था। यह गाना सुपर डुपर हिट रहा और खूब वायरल हुआ। मेकर्स इस गाने को शेयर नहीं करना चाहते थे पर यह गाना ऑनलाइन लीक हो गया था जिसके बाद मेकर्स ने इसे ऑफिशियली रिलीज कर दिया था।

फिल्म ‘3’ का म्यूजिक ऐश्वर्या के कजिन अनिरुद्ध रविचंद्र ने कंपोज किया था। उन्होंने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म के गाने ‘कोलावरी डी’ को धनुष ने अपनी आवाज दी थी।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

रिलीज से पहले लीक हो गया था कोलावेरी-डी:दुखी थे कम्पोजर अनिरुद्ध रविचंद्र, डैमेज कंट्रोल करने के लिए यूट्यूब पर किया गया था रिलीज

साल 2011 में रिलीज हुआ गाना ‘वाय दिस कोलावेरी डी’ याद है ना? पर क्या आप जानते हैं कि इस गाने को मजबूरी में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस गाने को कम्पोज किया था म्यूजिक पूरी खबर यहां पढ़ें…

Jacqueline withdrew the grievance filed towards the thug Sukesh | जैकलीन ने महाठग सुकेश के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस ली: एक्ट्रेस ने धमकी देने का लगाया था आरोप, लव लेटर भेजकर करता था परेशान

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जैकलीन फर्नांडिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ अपनी याचिका को वापस ले लिया है। 200 करोड़ की ठगी मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन ने मामला दर्ज कराया था। एक्ट्रेस ने सुकेश पर आरोप लगाए थे कि वो मीडिया हाउस के जरिए एक्ट्रेस को धमकी दे रहे हैं।

जैकलीन की याचिका को लेकर एडीशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह ने आदेश में कहा कि एक्ट्रेस की तरफ से जो आवेदन किया गया था उसे वापस ले लिया गया है, अदालत ये मामला खत्म करती है।

जैकलीन के इस फैसले से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस सुकेश से डर गईं।

सुकेश जेल में रहकर करता था जैकलीन को मैसेज

जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने जेल में रहते हुए व्‍हाट्सअप पर विदेशी नंबर से कई मैसेज क‍िए थे, ज‍िनकी चैट कुछ महीने पहले सामने आई थी। किए गए मैसेज को पढ़कर पता चलता है कि सुकेश चाहता था कि कोर्ट में पेशी के दौरान जैकलीन ब्लैक ड्रेस पहनकर आएं। लेकिन जैकलीन सुकेश की बात नहीं मानती हैं। इस बात से सुकेश दुखी हुआ था। उसने एक्ट्रेस को ये मैसेज 30 जून, 2023 को किया था।

200 करोड़ की ‌वसूली का है यह मामला

यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज FIR पर आधारित है। ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंग्ले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है।”

जैकलीन पर क्या हैं आरोप?

ED के मुताबिक, जैकलीन से दोस्ती हो जाने के बाद सुकेश ने उनके ऊपर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे। सुकेश ने जैकलीन को ये चीजें गिफ्ट की थीं…

  • महंगी ज्वैलरी- चार पर्शियन बिल्लियां
  • 57 लाख रुपए का एक घोड़ा
  • बहरीन में रह रहे जैकलीन के पेरेंट्स को 1.89 करोड़ की दो गाड़ियां (पोर्श और मसेराटी)
  • जैकलीन के भाई को SUV
  • जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की BMW कार

हालांकि, जैकलीन का कहना है कि उन्हें सुकेश के बारे में पता नहीं था कि वो कौन है और क्या करता है। उसने खुद को बड़ा कारोबारी बताया था। जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि इस मामले में जैकलीन खुद एक पीड़ित हैं।

21 yr previous Anushka Sen purchased a second home | 21 साल की अनुष्का सेन ने खरीदा दूसरा घर: बोलीं-55वें फ्लोर से दिखता है मुंबई का बेहतरीन नजारा, चाबियां मिलीं तो मम्मी-पापा भावुक हो गए थे

19 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

21 साल की टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। अनुष्का ने इससे पहले भी मुंबई में एक घर अपने नाम किया हुआ है। अनुष्का की मानें तो इस 3 BHK घर में रहकर, वे पूरा मुंबई देख सकती हैं, जिसका सपना वे कभी देखा करती थीं।

हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अनुष्का ने अपने नए घर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

इस सपने को साकार होने में 13 साल लग गए

मैं 8 साल की थी जब से मैं काम कर रही हूं और ये मेरा दूसरा घर है। मुंबई जैसे शहर में खुद का घर होना किसी सपने से कम नहीं। शुरुआत में हम किराए पर रहते थे। पहले घर में तकरीबन 3 साल बिताने के बाद, हमने उसे खरीद लिया था। हालांकि, ये जो दूसरा घर है वो मेरे लिए ‘ड्रीम होम’ है।

मैं हमेशा चाहती थी की मेरी बिल्डिंग बहुत ऊंची हो, मेरे घर से बहुत खूबसूरत नजारा देखने मिलें। जैसा चाहिए था बिलकुल वैसा ही मिला। पुराना घर 9वें मंजिल पर था और नया वाला 55 वीं मंजिल पर। अपनी बालकनी से पहाड़ों को देखना, पूरी मुंबई सिटी देख पाना, ये बहुत सुंदर एहसास है।

इस सपने को साकार होने में 13 साल लग गए। लेकिन अच्छा लग रहा है ये देखकर कि इतनी कम उम्र में भी ये सपना पूरा हुआ। मुझे पता है कि इसकी अहमियत कितनी है। कइयों का सपना होता है कि मुंबई में उनका एक घर हो, मुझ पर तो भगवान का आशीर्वाद है।

55वीं मंजिल से मेरा घर मुझे आसमान के बहुत करीब लगता है

ये बहुत बड़ा घर है। इसमें तीन बेड रूम्स हैं। डेकोरेट करने के लिए हमारे पास बहुत जगह है। मैं चाहती हूं कि इंटीरियर डिजाइनर हमारे खुद के आइडिया के साथ कोलैबोरेट करके, कुछ यूनिक डिजाइन करें। ‘मॉडर्न मिनिमलिस्टिक’ का आज कल ट्रेंड चल रहा है। जिसमें आप छोटी-छोटी चीजें अपने डिजाइन में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, मैं वार्म लाइट का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहती हूं क्योंकि हमारे घर में बाहर की लाइट बहुत ज्यादा है।

सच कहूं तो 55 वीं मंजिल से मेरा घर मुझे आसमान के बहुत करीब लगता है। कुल मिलाकर , जब आप घर आए तो सुकून महसूस होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द काम शुरू हो जाए। मेरा टारगेट है कि मैं अपने बर्थडे (4 अगस्त)के पहले वहां रहने के लिए चली जाऊं।

जब घर की चाबियां मिली तो माता-पिता बहुत भावुक हो गए थे

मैं और मेरे माता-पिता तकरीबन एक साल तक बड़े घर की तलाश कर रहे थे। हमें हाइराइज अपार्टमेंट चाहिए था। 2 साल पहले हमने इस घर को बुक किया था। आखिरकार अब 2 साल इंतजार करने के बाद हमें ये घर मिला। मेरे माता-पिता बहुत खुश है क्योंकि वो मेरे इस जर्नी का हिस्सा रहे है। 13 साल से वो भी इस जर्नी को देख रहे हैं।

जब हमें घर की चाबियां मिली वो वे बहुत भावुक हो गए थे। सबसे पहला कॉल मैंने अपने नाना-नानी को किया जो कि जमशेदपुर में हैं। उन्हें अपना घर दिखाया और वे भी बहुत खुश हुए।

बड़ी हुई तो समझ आया कि दुनिया में अपनी जगह बनाना मुश्किल है

मेरी ये जर्नी बहुत ही खूबसूरत है, इससे बहुत सीखा। जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए, जहा मुझे लगा है कि अरे ये कैसे करूंगी? जितना लोगों को लगता है उतना हमारा काम आसान नहीं होता। मैं जिस परिवार से आती हूं,उसमें कोई एक्टर नहीं है। मेरे लिए भी बहुत नया था। जब छोटी थी तो ज्यादा समझ नहीं थी।

जैसे-जैसे बड़ी हुई तो समझ आया कि ये बहुत बड़ी दुनिया है, इसमें अपनी जगह बनाना कितना मुश्किल है।आज जब मैं पीछे देखती हूं, तो गर्व महसूस होता है। मुझे मेरे देश को बहुत आगे लेकर जाना है। अपने करियर में बहुत कुछ अचीव करना चाहती हूं, ये तो बस शुरुआत है।

प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की जर्नी से प्रेरित हूं

प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती हूं। मैं बचपन से उन्हें फॉलो करती आ रही हूं। उन्होंने जो काम किया है मुझे बहुत अच्छा लगता है। उनकी जर्नी से बहुत सीखने को मिलता है।शाहरुख खान भी हैं जिनकी बातें सुनकर मुझे बहुत मोटिवेशन फील होता है। वो एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने टीवी से बड़े परदे तक, हर फील्ड में अपना नाम किया।

IMD Climate Alert: इन राज्यों में 15 फरवरी तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD Climate Alert: पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि जैसी मौसमी गतिविधियां हो सकती है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 08:38 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 13 Feb 2024 08:39 AM (IST)

IMD Weather Alert: इन राज्यों में 15 फरवरी तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 और 18 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

HighLights

  1. 14 और 15 फरवरी को ओडिशा में ओलावृष्टि हो सकती है।
  2. 13-14 फरवरी के दौरान दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने का अनुमान है।
  3. पंजाब, हरियाणा में भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों में भारी बारिश और तूफानी हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, 13 फरवरी को मध्य भारत और 13-15 फरवरी के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 13 फरवरी के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

naidunia_image

आईएमडी के मुताबिक, 13 फरवरी को मध्य भारत और 13-15 फरवरी के दौरान पूर्वी भारत में बारिश और तूफान की गतिविधि की भविष्यवाणी की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि जैसी मौसमी गतिविधियां हो सकती है।

ओडिशा में हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 फरवरी को ओडिशा में, 13 और 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में और 13-14 फरवरी के दौरान दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा में भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 और 18 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

माता-पिता है धरती में साक्षात भगवान : क्षत्रवाणी

माता-पिता से बढ़कर इस धरती पर कोई दूसरा भगवान नहीं है। उक्त बातें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी ने कही।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:32 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:32 AM (IST)

माता-पिता है धरती में साक्षात भगवान : क्षत्रवाणी

HighLights

  1. बसंत पचमी धूमधाम से मनाया गया
  2. मां सरस्वती की आराधना की गई
  3. पंचमी के साथ मातृ-पितृ दिवस दिवस मनाया गया

रतनपुर (नईदुनिया न्यूज)। माता-पिता से बढ़कर इस धरती पर कोई दूसरा भगवान नहीं है। उक्त बातें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी ने कही। उन्होंने अभिभावकों को सम्मानित करने को कहा। कार्यक्रम में माता-पिता को संस्था के प्रधानपाठक छतवाणी ने फूलमाला श्रीफल ,चुनरी, गमछे प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच पुरुषोत्तम बिरको, प्रबंधन समिति की अध्यक्ष भुवनेश्वरी, श्यामले,सरजूबाई ,सदस्य प्रीति श्यामले, दुर्गाबाई यादव, हरबार श्यामले, कलेंदरी बाई, चमेली, दयामती, लतेलिन,सीताराम,भागीरथी, विजेंद्र भारद्वाज, सुनीता बिरको, जानती बाई बिरको, शिक्षक राजेंद्र गंधर्व, राजेश्वर प्रसाद गहवई, सुरेश कुमार राज, नीतू श्यामले, करुणा श्यामले, चन्द्रकांत मांडवा अन्य उपस्थित रहे।

आमागोहन के स्कूल में की गई माता की आराधना

खोंगसरा। सरस्वती ज्ञान मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय आमागोहन में मां सरस्वती की आराधना की गई। प़ं सीताराम ने माता सरस्वती की पूजा कर हवन कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार रजक ने बताया कि प्रतिउत्सव बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें स्कूली बच्चों के साथ उनके पालक उपस्थित रहते हैं। इस अवसर पर अर्चना, रीना, सविता, हुमा अमीन, ज्योति मानिकपुरी, खुश्बू मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

महंत जगन्नाथ दास स्कूल में किया गया पुरस्कार वितरण

लोरमी । महंत जगन्नाथ दास स्कूल में बसंत पंचमी के साथ मातृ-पितृ दिवस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नृत्य के साथ-साथ गायन, भाषण कला की भी प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माता-पिता पूजन किया गया। मुख्य अतिथि किरण दुबे, सतभामा गुप्ता , प्रशांत ,राकेश दुबे नूतन गुप्ता , प्रशांत गुप्ता, श्रीदेवी जायसवाल एवं प्राचार्य अरुण कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

Ranveer Singh Daring Care AD Controversy Response; Rashmi Desai | Sudhanshu Pandey | रणवीर के नए एड पर टीवी एक्टर्स का गुस्सा फूटा: रश्मि देसाई ने बताया इसे अपमानजनक, सायंतनी घोष बोलीं, ‘ये पूरी टीवी इंडस्ट्री का अपमान’

19 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

रश्मि देसाई और सुधांशु पांडे समेत कई जाने-माने टीवी एक्टर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के नए एड की आलोचना की है। दरअसल, इस एड को टीवी सीरियल स्टाइल में शूट किया गया है, जिसमें टीवी शोज का मजाक उड़ाया गया है।

टीवी इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रहीं रश्मि ने इस एड को अपमानजनक बताया है। वहीं, प्रोड्यूसर राजन साही ने इसे घटिया कहा है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कई टीवी सेलेब्स ने इस एड पर अपनी-अपनी राय दी है। जानिए किसने क्या कहा…

समय आ गया है कि टीवी इंडस्ट्री को सम्मान मिले: सायंतनी घोष
रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ असफल रही। शायद इसलिए उन्हें अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक टीवी सीरियल का सीन बनाने के बारे में सोचना पड़ा। सच्चाई ये है कि टीवी की ताकत इतनी मजबूत है कि ये कई सारे लोगों तक पहुंच सकते हैं… और अब समय आ गया है कि टीवी इंडस्ट्री को सम्मान मिले। हम टीवी एक्टर्स भी उतना ही मेहनत करते हैं जितने दूसरे प्लेटफाॅर्म के एक्टर्स करते हैं। इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी इसका मजाक उड़ाकर निकल जाए। ये टीवी इंडस्ट्री का अपमान है।

कुछ लोग हमेशा टीवी इंडस्ट्री को ‘इडियट बॉक्स’ और ‘छोटा स्क्रीन’ कहकर छोटा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन टीवी इंडस्ट्री किसी भी मायने में छोटा नहीं है। बड़े से बड़े बॉलीवुड एक्टर टीवी पर अपने प्रोजेक्ट प्रमोट करने आते हैं। हां, कुछ शोज में काफी ड्रामा दिखाया जाता है लेकिन वो तो फिल्मों में भी होता है।

इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री को बहुत खराब तरीके से पेश किया गया: सुधांशु पांडे

मैंने इस एड को देखा। दुर्भाग्यवश, इसका कॉन्सेप्ट बहुत ही खराब था। इस एड में एक अमेरिकन पोर्न स्टार भी हैं। ऐसा लगता है जैसे कोई गंभीरता ही नहीं है। वास्तव में स्वास्थ्य समस्या या पुरुषों के यौन स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा है। इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है लेकिन सही तरीके से।

इस तरह से पूरे विषय का मजाक उड़ाना और इंडियन टीवी शो पर एक स्पूफ बनाना बहुत ही गलत बात है। इस एड में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री को बहुत खराब तरीके से पेश किया गया है। यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना तरीका है। पूरा एड ही एकदम बकवास है।

बहुत अश्लील और घटिया विज्ञापन था: राजन शाही

मेरे हिसाब से ये बहुत अश्लील और घटिया विज्ञापन था। इस तरह के गंभीर मुद्दों का मजाक बनाना बिलकुल गलत है। मुझे लगता है कि मेकर्स का लक्ष्य इसे अश्लील बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करना ही था। अब समय आ गया है कि गरिमापूर्ण तरीके से बातें कहने पर ध्यान दिया जाए, ना कि इस तरह के कांसेप्ट का इस्तेमाल करके।

अपमानजनक लगा, टीवी एक्टर्स को हमेशा छोटा समझा जाता है: रश्मि देसाई

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने लिखा – मैंने अपना काम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था और फिर टीवी इंडस्ट्री में भी खूब काम किया है। कुछ लोग इसे छोटा परदा कहते हैं। जहां नाॅर्मल लोग शोज के साथ-साथ न्यूज, क्रिकेट सहित तमाम बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बहुत कुछ देखते हैं। ये एड देखने के बाद मुझे पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए और वो लोग जो टीवी के लिए काम करते हैं, यह अपमानजनक लगा। क्योंकि हमें हमेशा छोटा समझा जाता है। एक्टर्स भी बड़ी स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं। हमें हमेशा ऐसे ही ट्रीट किया जाता है।

टीवी शोज में कभी कुछ गलत नहीं दिखाया जाता। मगर मेरे हिसाब से ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है। या सही शब्दों में कहूं तो यह एक थप्पड़ जैसा है। हो सकता है कि मैं ओवर-रिएक्ट कर रही हूं लेकिन हम ऑडियंस को प्यार और कल्चर दिखाते हैं। मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी में मेरी जर्नी सम्मानजनक रही है। उम्मीद है आप मेरे इमोशंस समझेंगे।

दिव्यांका त्रिपाठी समेत कुछ एक्टर्स ने की तारीफ

वहीं दूसरी तरफ दिव्यांका त्रिपाठी और हिबा नवाब जैसे एक्टर्स ने इस एड को फनी बताया। दिव्यांका ने कहा, ‘यह वास्तव में टीवी ड्रामा पर हास्यपूर्ण प्रभाव डालने वाला एक मजेदार विज्ञापन है।’ वहीं हिबा कहती हैं, ‘देखिए, मैं टीवी इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ी हुई हूं। इसके बावजूद मुझे ये विज्ञापन ‘कूल’ लगा।’

इसके अलावा करण कुंद्रा, नकुल मेहता और करण टैकर जैसे कुछ टीवी एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया पर इस एड की सराहना की।

Rajasthan Kota Suicide: छत्तीसगढ़ के छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, JEE की तैयारी कर रहा था

Rajasthan Kota Suicide: कोटा की गिनती देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब के रूप में होती है, लेकिन यहां पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या करने वाले भी बढ़ रहे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 11:30 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 13 Feb 2024 11:58 AM (IST)

Rajasthan Kota Suicide: छत्तीसगढ़ के छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, JEE की तैयारी कर रहा था
राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला नहीं थम रहा है।

HighLights

  1. JEE की तैयारी कर रहा था छात्र
  2. महावीर नगर में की आत्महत्या
  3. जवाहरनगर पुलिस जांच में जुटी

एजेंसी, कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा में छात्र द्वारा आत्महत्या का एक और केस सामने आया है। यहां JEE की तैयारी कर रहे एक छात्र ने जान दे दी।

घटना महावीर नगर की है। सूचना मिलने पर जवाहर नगर पुलिस पहुंची। अभी छात्रा के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

छात्र का नाम शुभ कुमार चौधरी है जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। अब तक की जानकारी के अनुसार, परिजन ने छात्र को फोन लगाया तो उसने उठाया नहीं। इस पर वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने जाकर देखा, तो शव पंखे से पटका मिला। सोमवार रात JEE का परिणाम आने के बाद से छात्र तनाव में था।

बता दें, कोटा की गिनती देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब के रूप में होती है, लेकिन यहां पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या करने वाले भी बढ़ रहे हैं। ताजा मामला इस साल के चौथा है। इसको लेकर कई बार चिंता जताई, लेकिन कुछ समाधान निकलता नहीं दिख रहा है।

naidunia_image

(पिछले दिनों एक छात्रा ने आत्महत्या की थी और यह नोट लिखा था।)

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की