India Predicted SQUAD: इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, देखिए संभावित लिस्ट

India Predicted SQUAD for final three check: यदि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है तो मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 10:26 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 10:53 AM (IST)

India Predicted SQUAD: इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, देखिए संभावित लिस्ट

HighLights

  1. 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
  2. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर है टीम इंडिया
  3. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे

एजेंसी, मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान आज कर दिया जाएगा। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। विशाखापत्तन टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।

विराट कोहली पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे और खबर है कि दो और टेस्ट खेलने के लिए उन्होंने अपनी असमर्थता जताई है। खबर है कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं और अभी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

India vs England Take a look at Sequence 2024 Full SQUAD

अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल की वापसी संभव है। इससे बल्लेबाजी को धार मिलेगी।

दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अभी भी उनकी वापसी मुश्किल लग रही है।

दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल फील्डिंग करने नहीं आए थे। उनकी उंगली में चोट लगी थी।। यदि पूरी तरह से गिल फिट नहीं हुए तो तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

यदि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है तो मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है।

India Predicted SQUAD for final three check

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, सौरभ कुमार, केएल राहुल।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

‘Many adjustments are available in life after marriage’, Esha deol, Bharat Takhtani, divorce | ‘शादी के बाद जिंदगी में काफी बदलाव आए’: ईशा देओल बोलीं- भरत तख्तानी से शादी के बाद मैं शॉर्ट्स पहनकर नहीं घूम सकती थी

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईशा देओल और भरत तख्तानी एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। ईशा देओल ने अपनी लिखी हुई किताब में शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में लिखा था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद वे शॉर्ट्स पहनकर नहीं घूम सकती थीं। यहां तक कि ईशा को खाना बनाना भी नहीं आता था।

ईशा देओल ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की।

ईशा देओल ने 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की।

ईशा देओल शादी के बाद ज्यादा जिम्मेदार हो गई थीं
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 12 साल बाद जॉइन्ट स्टेटमेंट के जरिए अपना डिवोर्स कंफर्म किया। ईशा देओल की किताब ‘अम्मा मिया’ साल 2020 में पब्लिश हुई थी। इस किताब में उन्होंने लिखा- 2012 में जब हमारी शादी हुई, तो कई चीजें बदल गईं। शादी के बाद मैं ज्यादा मैच्योर और जिम्मेदार हो गई। मुझे अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं को बदलना पड़ा। जब मैंने भरत के परिवार के साथ रहना शुरू किया तो मैं शॉर्ट्स और गंजी में नहीं घूम सकती थी, जैसा कि मैं शादी से पहले अपने घर में घूमा करती थी। हालांकि भरत का परिवार बहुत सपोर्टिंग था।

तख्तानी घर के रीति-रिवाज अलग थे
तख्तानी घर की सभी महिलाएं अपने हसबैंड के लिए खाने का डब्बा पैक किया करती थीं। भरत से मिलने से पहले मैंने कभी कुछ नहीं बनाया था। हां, मैं अपनी सास की आभारी जरूर हूं जिन्होंने कभी भी इस बात पर जोर नहीं दिया कि मैं रसोई में जाऊं। उन्होंने कभी मुझे किसी रूढ़िवादी काम के लिए फोर्स नहीं किया जो एक बहू के रूप में उनसे कराया जाता था।

ईशा अपनी बहन और मां के साथ।

ईशा अपनी बहन और मां के साथ।

ईशा की सास उन्हें एक बेटे की तरह समझती थीं
ईशा ने आगे कहा- वास्तव में, मेरी सास हमेशा मुझसे कहती थीं कि मैं उनके तीसरे बेटे की तरह हूं। चूंकि मैं घर की पहली बहू थी, इसलिए मुझे बहुत लाड़-प्यार दिया जाता था। कोई न कोई मुझे हमेशा चॉकलेट ब्राउनी, फल और क्रीम भेजता था।

शादी के 12 साल बाद ईशा-भरत अलग हुए
दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा और भरत ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी किया था। स्टेटमेंट में लिखा था- हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि अब हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोनों बच्चों का भविष्य सबसे अहम है और हमेशा रहेगा। उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवसी की रिस्पेक्ट करेंगे।

ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों- राध्या और मिराया के साथ।

ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों- राध्या और मिराया के साथ।

ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को मुंबई में शादी की। दोनों मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंधे थे। ईशा और भरत बचपन के दोस्त थे। शुरुआत से ही भरत को ईशा पसंद थीं और उनको ईशा पर क्रश भी था। दोनों की ये दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था।

ईशा ने शादी के पांच सालों बाद 2017 में बेटी राध्या को जन्म दिया। वहीं साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया।

जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं, अपने खिलाफ एक्शन पर बोले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

CM Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए। जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। केजरीवाल ने कहा, सारी एजेंसियां, पुलिस, सब मेरे पीछे छोड़ दी गई हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 04:14 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 04:14 PM (IST)

जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं, अपने खिलाफ एक्शन पर बोले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

एएनआई, नई दिल्ली। CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को द्वारका में स्कूल की नई बिल्डिंग का शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का संघीय ढांचा हमारे संविधान और लोकतंत्र का आधार है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार उसे समाप्त करना चाहती है। देश के संघीय और लोकतंत्र को बचाने की ये लड़ाई हम सबकी लड़ाई है।’

हमे रोकने के लिए केस कर दिए

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी ने हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए। जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। केजरीवाल ने कहा, सारी एजेंसियां, पुलिस, सब मेरे पीछे छोड़ दी गई हैं। पृथ्वी पर भगवान ने हर आदमी को किसी उद्देश्य से भेजा है। उनका उद्देश्य झूठे केस बनाकर लोगों को परेशान करना है। सीएम मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल बनाने, बिजली मुफ्त करने और अस्पताल बनाने के लिए भेजा है।

#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal lays the inspiration stone of a brand new college in Dwarka.

He says, “Earlier than our govt, there have been no labs within the colleges, now we’ll have 9 totally different laboratories together with Physics, Chemistry, Pc… Poverty will not be abolished by giving… pic.twitter.com/Ioi1Ml1iK1

— ANI (@ANI) February 8, 2024

देश के 75 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के 75 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जब शिक्षा के क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर काम हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों को उम्मीद नहीं थी कि सरकारी स्कूलों में हमारे बच्चों का भविष्य है। इतने बड़े स्तर पर स्कूल बन रहे हैं, ये 1950 में ही बन जाने चाहिए थे।’ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यदि सरकारी स्कूल इतने शानदार बन गए होते को हमारे देश में एक भी आदमी गरीब नहीं होता।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Korba Crime Information: किशोरी को भगाकर ले जा दुष्कर्म करने वाले आरोपित को 20 साल की सजा

सूचना मिलने पर एक वर्ष पश्चात दीपका पुलिस किशोरी को आरोपित के कब्जे से बरामद कर दीपका थाना लेकर आई और धारा 363,3 66, 376 एवं 6 पाक्सो एक्ट अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:25 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:25 AM (IST)

Korba Crime News: किशोरी को भगाकर ले जा दुष्कर्म करने वाले आरोपित को 20 साल की सजा

HighLights

  1. साथ ही 2500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।
  2. लगातार दुष्कर्म किया। इससे किशोरी गर्भवती हो गयी थी।
  3. दीपका पुलिस किशोरी को आरोपित के कब्जे से बरामद किया

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। किशोरी को बहला- फुसलाकर भगाकर अपने साथ लेकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी (पाक्सो) कटघोरा ने 20 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 2500 रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।

19 अक्टूबर 2019 को थाना दीपका अंर्तगत एक ग्राम की नाबालिक किशोरी अपने घर से भाभी को दिल्ली जाने के लिए रेल्वे स्टेशन बिलासपुर मूलत: ग्राम बेलादुला जिला जांजगीर- चांपा, हालमुकाम विजयनगर थाना दीपका दीपक कर्ष 22 वर्ष के साथ छोड़ने गई थी। भाभी को रेल्वे स्टेशन में छोड़ने के बाद दीपक कर्ष ने उसे बहला फुसलाकर अंबाला भगाकर ले गया और वहां किशोरी के साथ किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान किशोरी के साथ लगातार दुष्कर्म किया। इससे किशोरी गर्भवती हो गयी थी। इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर किशोरी की पतासाजी कर रही थी। सूचना मिलने पर एक वर्ष पश्चात दीपका पुलिस किशोरी को आरोपित के कब्जे से बरामद कर दीपका थाना लेकर आई और धारा 363,3 66, 376 एवं 6 पाक्सो एक्ट अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

अतिरिक्त लोक अभियोजक राकेश जायसवाल कटघोरा ने मामले में शासन की ओर पैरवी करते हुए बताया कि अभियोगपत्र न्यायालय स्वर्णलता टोप्पो अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी (पाक्सो) कटघोरा में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय द्वारा विचारण पश्चात आरोपित के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाए जाने पर निर्णय सुनाते हुए दंडित किया। इसके तहत न्यायाधीश ने धारा 363 में एक वर्ष, 366 में दो वर्ष तथा धारा 6 पाक्सो एक्ट में 20 वर्ष का कठोर कारावास की सजा एवं 2500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।

Mithun Chakraborty’s son Namashi is bitter about Orry being extra well-known than him | मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का दर्द: बोले- मेहनत करके एक्टर बना, लेकिन मुझसे ज्यादा फेमस ओरी जैसे लोग हैं

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती को दुख है कि एक बड़े स्टार के बेटे होने के बावजूद वो फेमस नहीं हैं। नमाशी ने कहा कि उन्होंने इतने सालों तक मेहनत की। लगातार ऑडिशन दिए, तब जाकर कहीं एक फिल्म में काम करने का मौका मिला।

नमाशी ने कहा कि उन्हें यह देख कर अजीब लगता है कि इस वक्त उनसे ज्यादा फेमस ओरी जैसे लोग हैं। नमाशी ने कहा कि एक इंसान बस लोगों के साथ सेल्फियां लेता है और उसे पोस्ट करता है, इतने में ही वो काफी पॉपुलर हो गया है।

बता दें कि ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है। ओरी आए दिन स्टार किड्स के साथ पार्टी करते या किसी बड़े सेलेब्स के कंधे पर हाथ रखकर तस्वीरें क्लिक कराते दिखते हैं। ओरी के मुताबिक, उन्हें इन पिक्चर्स को पोस्ट करने के पैसे भी मिलते हैं।

मैंने भी एक महीने तक पैपराजी के सामने एक्सपोज किया
नमाशी चक्रवर्ती ने बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए कहा, ‘मैंने एक महीने तक पैपराजी के सामने एक्सपोज करने की पूरी कोशिश की। मैं कपड़े किराए पर लेकर फोटो क्लिक कराता था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिलता था। इससे मुझे कुछ काम भी नहीं मिलता था। इसलिए मैंने यह सब छोड़ दिया।’

नमाशी मिथुन के छोटे बेटे हैं।

नमाशी मिथुन के छोटे बेटे हैं।

शख्स ने पूछा- आप ओरी के दोस्त हैं?
नमाशी ने आगे कहा- मैं आपको पिछले हफ्ते की एक कहानी सुनाता हूं। एक जगह पर बैठा हुआ था। वहां मौजूद एक आदमी ने मुझसे पूछा कि आप रोजी-रोटी चलाने के लिए क्या करते हैं। मैंने बताया कि मैं मिथुन चक्रवर्ती का बेटा हूं, इसके अलावा एक्टिंग भी करता हूं। वो चौंक गया। वो मेरा सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने लगा। उसने कहा कि आप ओरी के दोस्त नहीं हैं? यह बात मुझे काफी अजीब लगी।

सेल्फियां लेने वाला आदमी ज्यादा फेमस है
मैं सोचने लगा कि बताओ मैंने तीन साल तक मुंबई के आरामनगर में स्ट्रगल किया। हीरो बनने के लिए कितनी मेहनत की। यहां तक कि एक बहुत बड़े स्टार का बेटा भी हूं, और यहां एक बंदा दिन भर सेल्फियां लेता फिरता है। हैरानी की बात है कि वो मुझसे ज्यादा फेमस है। अब लगता है कि मुझे और अधिक स्पॉट होना चाहिए था। मैं ओरी जितना फेमस होना चाहता हूं, लेकिन ऐसे फेम के लिए नहीं।

कौन हैं ओरी..क्या करते हैं?
मुंबई में रहने वाले ओरी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो रिलायंस के साथ इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलैबरेशन को भी लीड करते हैं। ऐसे में उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए सेलेब्स से जुड़ा होता है। ओरहान, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के भी क्लोज फ्रैंड हैं। साथ काम करते हुए उनकी कई सेलेब्स से दोस्ती है।

ओरी बड़े-बड़े स्टार्स के साथ सेल्फी पोस्ट करते रहते हैं।

ओरी बड़े-बड़े स्टार्स के साथ सेल्फी पोस्ट करते रहते हैं।

नमाशी की बात करें तो उन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय से डेब्यू किया था। यह फिल्म कुछ खास सफल नहीं हो पाई। नमाशी ने कहा कि फिल्म के म्यूजिक का उतना प्रमोशन नहीं हो पाया, जितना होना चाहिए था। नमाशी ने कहा कि पैंडेमिक की वजह से फिल्म को नुकसान भी हुआ।

पहले अयोध्या, अब मथुरा, ज्ञानवापी व ताजमहल, कहां जाकर रुकेगा यह सिलसिला, CM योगी के बयान पर भड़की सपा

यूपी के विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के काशी व मथुरा के मामले पर बेबाक भाषण के बाद राजनीतिक विवाद की स्थिति बन गई है। दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि विश्व में पहली बार हुआ है कि अपनी आस्था के लिए बहुसंख्यकों को गिड़गिड़ना पड़ा।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 04:22 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 04:22 PM (IST)

पहले अयोध्या, अब मथुरा, ज्ञानवापी व ताजमहल, कहां जाकर रुकेगा यह सिलसिला, CM योगी के बयान पर भड़की सपा
CM योगी के बयान पर सपा की प्रतिक्रिया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के काशी व मथुरा के मामले पर बेबाक भाषण के बाद राजनीतिक विवाद की स्थिति बन गई है। दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि विश्व में पहली बार हुआ है कि अपनी आस्था के लिए बहुसंख्यकों को गिड़गिड़ना पड़ा। अयोध्या की भव्यता को देख अब तो नंदी बाबा (काशी) ने भी कहा कि इंतजार क्यों करें। अभी तो कृष्ण कन्हैया की भी बारी है। उनकी इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है।

सपा के सांसद एसटी हसन ने कहा कि बाबरी मस्जिद का मामला सालों तक कोर्ट में चला। आखिर में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आया और सभी लोगों ने उसको माना। अब ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल, कुतुब मीनार का विवाद खड़ा किया जा रहा है। यह कहां जाकर रुकेगा। दरअसल, इनके निशाने पर तीन हजार मस्जिदें हैं।

सपा सांसद ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाला है, इसलिए इस तरह के मुद्दे उठाकर वोटों का धुव्रीकरण करने की कोशिश की जा रही है। सरकार के पास अपने कामों को बताने के कुछ भी नहीं बचा है। सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसा कर यह देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में अच्छे माहौल को बनाने की कोशिश होनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा- भगवान कृष्ण ने भी मांगे थे पांच गांव

भारत में लोक आस्थाओं और संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया गया। इस तरह का कृत्य कहीं और देखने को नहीं मिला होगा। मुझे याद आता है कि पांच हजार साल पहले ऐसा ही खिलवाड़ हुआ था। तब भगवान कृष्ण कौरवों के पास गए थे। उन्होंने कहा था कि बस दे दो केवल पांच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, हम वहीं खुशी से खाएंगे, परिजन पर असि न उठाएंगे, दुर्योधन वह भी देना सका, आशीष समाज की ले ना सका। उल्टे हरि को बांधने चला, जो था असाध्य साधने चला। अयोध्या, काशी और मथुरा के साथ यही तो हुआ था। हमारा समाज केवल तीन के लिए बात कर रही है, क्यों कि यह विशिष्ट धरती है। एक जिद के कारण, जिसमें वोट बैंक की राजनीति का तड़का लगा हुआ है, इसलिए सारी विवाद की स्थिति खड़ी हुई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Korba Secl Information: कुसमुंडा खदान में निजी कंपनी के टिप्पर में लगी, चालक ने कूद कर बचाई

अचानक उसमें आग लग गई। चालक कुछ समझ पाता,इसके पहले ही आग काफी बढ़ गई। आनन फानन में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:29 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:29 AM (IST)

Korba Secl News: कुसमुंडा खदान में निजी कंपनी के टिप्पर में लगी, चालक ने कूद कर बचाई

HighLights

  1. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
  2. आनन फानन में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
  3. गोदावरी कंपनी में कई टिप्पर कबाड़ हो गई हैं।

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कुसमुंडा खदान में मिट्टी उत्खनन कार्य में लगी निजी कंपनी की टिप्पर में अचानक आग लग गई। घटना के बाद चालक ने कूद कर जान बचाई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, पर तब तक टिप्पर जल चुका था।

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा खदान में मिट्टी निकासी (ओबी) के लिए निजी कंपनी गोदावरी को काम दिया गया है। कंपनी द्वारा स्वयं के भारी वाहन लगाए गए हैं। इससे चालक मिट्टी निकाल कर बाहर डंप कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह एक कंपनी का एक टिप्पर मिट्टी लोड कर डंपिंग करने जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। चालक कुछ समझ पाता,इसके पहले ही आग काफी बढ़ गई। आनन फानन में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

तब तक आग की लपटों में पूरा केबिन घिर गया। घटना की जानकारी चालक द्वारा कंपनी के अधिकारियों को दी गई। तब कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किए, पर तब तक टिप्पर का काफी हिस्सा जल चुका था। अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। काफी मशक्कत के बाद टिप्पर में लगी आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया ओवर हिट से आग लगना बताया जा रहा है। कंपनी से जुड़े जानकारों का कहना है कि गोदावरी कंपनी में कई टिप्पर कबाड़ हो गई हैं। समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है, शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होता है। चालकों को दबाव बना कर वाहन चलाने कहा जाता है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इससे चालको में भय बना रहता है और मजबूरी में बगैर मेंटेनेंस वाहन चलाना पड़ता है।

Ranbir kapoor began preparations for nitesh tiwari movie Ramayana | रामायण के लिए रणबीर ने शुरू की तैयारी: एक्सपर्ट के साथ ले रहे डिक्शन ट्रेनिंग, अप्रैल से फ्लोर पर जाएगी फिल्म

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चा में है। रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए खास ट्रेनिंग ले रहे हैं। दरअसल, नितेश तिवारी चाहते हैं कि शूटिंग की शुरुआत होने से पहले एक्टर्स पूरी तरह से तैयार हो। बता दें, नितेश तिवारी इस फिल्म के लिए एक डिक्शन (बोलने का तरीका) डिपार्टमेंट बना रहे हैं। इस डिपार्टमेंट का काम केवल डिक्शन और किरदारों के कॉस्ट्यूम पर ध्यान देना होगा।

रणबीर श्रीराम का किरदार निभाने के लिए केवल अपना हुलिया ही नहीं बदलेंगे। वो अपनी आवाज भी बदलेंगे। फिल्म के सभी लीड एक्टर्स की ट्रेनिंग कराई जाएगी। डिक्शन के अलावा फिल्म में किरदारों के कॉस्ट्यूम और वो कैसे दिखेंगे, इस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म की तैयारी देखकर पता चल रहा है कि डायरेक्टर फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

‘रामायण’ के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं रणबीर कपूर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर अभी से ही फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं। रणबीर, नितेश तिवारी के कहने पर डिक्शन एक्सपर्ट (बोलने के अंदाज के लिए एक्सपर्ट) के साथ प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। डिक्शन एक्सपर्ट ये तय करेगा कि किरदार द्वारा बोले गए डायलॉग फिल्म के विजन के हिसाब से हो।

रणबीर अपने रोल के साथ पूरी तरह से न्याय करना चाहते हैं। वो इस रोल के लिए घंटों प्रैक्टिस कर रहे हैं। रणबीर डायलॉग्स याद करके वीडियो बनाते हैं, और अप्रूवल के लिए डायरेक्टर के पास भेजते हैं। अप्रूवल के हिसाब से वो अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहते हैं।

दरअसल, नितेश चाहते हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर की आवाज उनकी अबतक की फिल्मों से अलग हो। वहीं, एक बेहतरीन एक्टर होने के नाते रणबीर इस प्रोसेस को एंजॉय कर रहे हैं।

साई पल्लवी निभाएंगी सीता का किरदार

सीता की कास्टिंग को लेकर शुरुआत में कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे। पहले खबर आई थी कि फिल्म में सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाएंगी। इसके बाद हाल ही में खबर आई कि मेकर्स सीता के रोल के लिए जान्हवी कपूर को अप्रोच कर रहे हैं। जान्हवी कपूर को अप्रोच करने को लेकर मेकर्स ने इस खबर का खंडन किया। उनका कहना है कि ये अफवाह है। हमारी टीम को सीता के रोल के लिए साई पल्लवी और आलिया भट्ट में से एक एक्ट्रेस को सिलेक्ट करना था। मेकर्स ने साई पल्लवी को इस रोल के लिए फाइनल किया है।

रिपोर्ट की मानें तो, रामायण में श्रीराम का किरदार रणबीर कपूर प्ले करेंगे। वहीं हनुमान जी के रोल के लिए सनी देओल को साइन किया गया है। रावण का किरदार साउथ एक्टर यश निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल, रामायण के प्री-प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण का पहला पार्ट 2025 में दिवाली के आस-पास आएगा। मेकर्स फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने की सोच रहे हैं। वो रामायण की पूरी कहानी को दो पार्ट में ठीक तरीके से दिखाना चाहते हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी ‘रामायण’ को डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में राम, सीता,हनुमान और रावण के किरदार लॉक किए जा चुके हैं, बाकी के किरदारों की कास्टिंग जारी है।

विजय सेतुपति निभा सकते हैं विभीषण का किरदार

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सिलसिले में डायरेक्टर ने विजय सेतुपति से मुलाकात की। उन्होंने विजय को फिल्म में रावण के भाई विभीषण का रोल ऑफर किया है। इस बारे में डायरेक्टर से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि विजय फिल्म की स्क्रिप्ट और नरेशन से काफी प्रभावित हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के लिए अपनी रूचि भी जाहिर की। हालांकि विजय सेतुपति ने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन वो टीम से लॉजिस्टिक्स और फाइनेंस को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

Did You Know: आखिर क्या होता है श्वेत पत्र, पढ़ें चुनाव से पहले क्यों ला रही मोदी सरकार

संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को एलान किया कि मोदी सरकार यूपीए सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए श्वेत पत्र लेकर आएगी।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 04:47 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 04:53 PM (IST)

Did You Know: आखिर क्या होता है श्वेत पत्र, पढ़ें चुनाव से पहले क्यों ला रही मोदी सरकार
मोदी सरकार ला रही श्वेत पत्र।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को एलान किया कि मोदी सरकार यूपीए सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए श्वेत पत्र लेकर आएगी। अब इसके बाद यह सवाल लोगों के मन में कौंध ने लगा कि आखिर यह श्वेत पत्र होता क्या है। अब इस सवाल का जवाब देने के लिए हम लेकर आए यह लेख।

क्या होता है श्वेत पत्र

श्वेत पत्र एक तरह का रिपोर्ट कार्ड होता है, जिसके जरिए सरकार अपने कार्यकाल में किए गए सकारात्मक उपलब्धियों को बताएगी। श्वेत पत्र में कई दस्तावेज शामिल होते हैं, जो अलग-अलग रंगों में होते हैं। इन्हीं के रंगों को देखकर दस्तावेजों के बारे में बताया जाता है। अब मोदी सरकार श्वेत पत्र लेकर आ रही है। वह इसके जरिए अपने किए गए कामों की तुलना यूपीए सरकार के दस साल के कार्यकाल से करेगी।

पहली बार ये देश लेकर आया था श्वेत पत्र

श्वेत पत्र ऐसा नहीं है कि केवल सरकार ही ला सकती है। यह कोई भी कंपनी या संस्था भी लेकर आ सकती है। यह आमतौर कंपनियां लेकर आती हैं, जिससे वह ग्राहकों को अपनी स्थिति के बारे में बताती हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो पहली बार ब्रिटेन 1922 में श्वेत पत्र लेकर आया था। उसके बाद इसका चलन शुरू हो गया।

कांग्रेस जवाब में लेकर आई ब्लैक पेपर

मोदी सरकार के श्वेत पत्र लाने के फैसले के बाद कांग्रेस भी ब्लैक पेपर लेकर सामने आई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ब्लैक पेपर को जारी किया। ब्लैक पेपर में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने लोकतंत्र, रोजगार, बेरोजगारी, मंहगाई जैसे मुद्दे को उठाया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Raigarh Nyay Yatra Information: पहले फोटो हटा, फिर राहुल की सभा जाने पास कटा, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी

रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के बाद सिक्योरिटी से कहीं। इसी बीच काफी हो हल्ला और हंगामा होता रहा।तब स्थानीय पुलिस तथा नगर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 12:38 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 09 Feb 2024 12:38 AM (IST)

Raigarh Nyay Yatra News: पहले फोटो हटा, फिर राहुल की सभा जाने पास कटा, पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी

HighLights

  1. आम सभा के लिए बनाए गए गेट में सुरक्षा कारणों से पार्षद व समर्थकों के साथ रोके गए प्रकाश नायक
  2. इससे पुलिस प्रशासन स्तर में हलचल मच गया
  3. रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी कुछ महिला पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ आमसभा में पहुंचे थे।

रायगढ़। रायगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लगें हुए रेंगालपाली बार्डर में उस वक्त गहमागहमी का वाद विवाद की स्थिति बन गई जब आम सभा मे शामिल होने रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक अपने समर्थक व नगर पालिका निगम के महिला पार्षद व महिला पदाधिकारियों के साथ आए थे। इस बीच सिक्योरिटी का हवाला देते हुए गेट पर ही रोक दिया गया जिससे वह भड़क गए और गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इससे पुलिस प्रशासनिक स्तर में हलचल मच गया

दरअसल रायगढ़ जिले से लगे रेंगालपाली बार्डर में न्याय यात्रा दोपहर में झारसुगुड़ा में सभा के बाद राहुल गांधी की यात्रा रायगढ़ जिले के रेंगालपाली पहुंची। जहां आमसभा भी हुई। इस सभा में राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के दौरान नेता भी शिरकत करने पहुंचे थे। जिसमें सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उमेश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, और कई पूर्व मंत्री भी वहां पहुंचे थे।

इसी बीच रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी कुछ महिला पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ आमसभा में पहुंचे थे। जहां गेट पर उन्हें सिक्योरिटी के लिए रोक दिया गया। इसके बाद महिला पार्षद और पार्षद और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओ पर जमकर भड़ास निकाला और कहा कि चुनाव जीते हम और राहुल गांधी से मिले वो।

रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के बाद सिक्योरिटी से कहीं। इसी बीच काफी हो हल्ला और हंगामा होता रहा।तब स्थानीय पुलिस तथा नगर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ है।

षड्यंत्र की बू आने लगीं शहर में होने लगी चर्चा

राहुल गांधी के नया यात्रा से पहले ही जिला कांग्रेस में उठा पटक की राजनीति चालू हो गई थी जिसमें जिला कांग्रेस द्वारा पोस्टर व विज्ञापन में पूर्व विधायक का फोटो ही हटा दिए। जिसको लेकर विधायक प्रकाश नायक के समर्थकों में खाता नाराजगी नया यात्रा से पहले ही देखने को मिला था प्रकाश समर्थक कांग्रेस नेताओं ने किस राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए खेल करने के बाद कहते रहे। इस बीच आज आमसभा में प्रवेश पास वह अन्य मुद्दे से गेट पर रोके जाने से चर्चा का विषय बन गया। इधर दोनों ही विषयों को लेकर शहर में गुटबाजी पूरी तरह से हावी नजर आया।

भीड़ भी रही कम कुर्सियां भी रही खाली

राहुल गांधी की आमसभा में जिस उम्मीद से कांग्रेस पार्टी जनता व लोगों के आने की उम्मीद जताए थे वैसे झलक आम सभा में नजर नही आया। लोगों के भीड़ कम रही इसके साथ ही लोगों के बैठने के लिए लगाया गया कुर्सियां भी खाली नजर आई।