चुनाव से एक दिन पहले Pakistan में निशाने पर राजनीतिक दल, दो बम धमाकों में 25 लोगों की मौत

पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 (कल) चुनाव होने वाले हैं। उससे एक दिन पहले (आज) बलूचिस्तान में आतंकी हमला हुआ है। इसमें 25 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला राजनीतिक दल के कार्यालय के बाहर किया गया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 04:10 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 04:10 PM (IST)

चुनाव से एक दिन पहले Pakistan में निशाने पर राजनीतिक दल, दो बम धमाकों में 25 लोगों की मौत

एजेंसी, बलूचिस्तान। Pakistan Blast: पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 (कल) चुनाव होने वाले हैं। उससे एक दिन पहले (आज) बलूचिस्तान में आतंकी हमला हुआ है। इसमें 25 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला राजनीतिक दल के कार्यालय के बाहर किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दो धमाके हुए हैं। यह एक राजनीतिक दल के कार्यालय के बाहर हुए हैं, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

naidunia_image

पहले धमाके में 12 लोग मारे गए, जो पिशिन जिले में एक निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर हुआ है। दूसरा हमला अफगान सीमा के पास किला सैफुल्लाह के पास हुआ है। यहां एक धार्मिक पार्टी जमीयल उलेमा इस्लाम का कार्यालय है। इसको आतंकवादियों ने निशाना बनाया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

janhvi kapoor didn’t get the function of Sita | जान्हवी कपूर को नहीं मिला सीता का रोल: नितेश तिवारी के रामायण में रणबीर के अपोजिट दिखेंगी साई पल्लवी, अप्रैल में फ्लोर पर आएगी फिल्म

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म की फाइनल कास्टिंग जानने के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं। वहीं सीता की कास्टिंग को लेकर कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे। पहले खबर आई थी कि फिल्म में सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाएंगी। इसके बाद हाल ही में खबर आई कि मेकर्स सीता के रोल के लिए जान्हवी कपूर को अप्रोच कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सीता के किरदार के लिए साई पल्लवी को फाइनल किया गया है।

रिपोर्ट की मानें तो, रामायण में श्रीराम का किरदार रणबीर कपूर प्ले करेंगे। वहीं हनुमान जी के रोल के लिए सनी देओल को साइन किया गया है। रावण का किरदार साउथ एक्टर यश निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल, रामायण के प्री-प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है।

जान्हवी कपूर को अप्रोच करने को लेकर मेकर्स ने इस खबर का खंडन किया है। उनका कहना है कि ये अफवाह है। हमारी टीम को सीता के रोल के लिए साई पल्लवी और आलिया भट्ट में से एक एक्ट्रेस को सिलेक्ट करना था। मेकर्स ने साई पल्लवी को इस रोल के लिए फाइनल किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण का पहला पार्ट 2025 में दिवाली के आस-पास आएगा। मेकर्स फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने की सोच रहे हैं। वो रामायण की पूरी कहानी को दो पार्ट में ठीक तरीके से दिखाना चाहते हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी ‘रामायण’ को डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में राम, सीता,हनुमान और रावण के किरदार लॉक किए जा चुके हैं, बाकी के किरदारों की कास्टिंग जारी है।

विजय सेतुपति निभा सकते हैं विभीषण का किरदार

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सिलसिले में डायरेक्टर ने विजय सेतुपति से मुलाकात की। उन्होंने विजय को फिल्म में रावण के भाई विभीषण का रोल ऑफर किया है। इस बारे में डायरेक्टर से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि विजय फिल्म की स्क्रिप्ट और नरेशन से काफी प्रभावित हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के लिए अपनी रूचि भी जाहिर की। हालांकि विजय सेतुपति ने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन वो टीम से लॉजिस्टिक्स और फाइनेंस को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

अप्रैल से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म के लीड स्टार्स की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी। सूत्रों की मानें तो रावण का किरदार निभाने वाले यश इस फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई से शुरू करेंगे। वे 15 दिनों में अपने किरदार को पूरा शूट करेंगे। जुलाई तक रामायण के पहले पार्ट का शूट पूरा हो जाएगा। मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है।

ICC Check Bowler Rating: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

ICC Check Bowler Rating: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 बॉलर बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। अब तक कोई भारतीय तेंज गेंदबाज ICC टेस्ट रैंकिंग्स में पहले स्थान पर जगह नहीं बना पाया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 03:26 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 03:32 PM (IST)

ICC Test Bowler Ranking: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 गेंदबाज।

HighLights

  1. जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
  2. जसप्रीत बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बन हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah, ICC Check Bowler Rating: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 बॉलर बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। अब तक कोई भारतीय तेंज गेंदबाज ICC टेस्ट रैंकिंग्स में पहले स्थान पर जगह नहीं बना पाया है। इससे पहले भारतीय स्पिनर्स ने ही नंबर 1 रैंक हासिल की है। इसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी शामिल है।

जसप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट लिए

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 91 रन देकर 9 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट झटके। वहीं, दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाएं। जसप्रीत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में आर अश्विन को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले अश्विन टेस्ट रैंकिंग्स में पहले स्थान पर थे। अब वह खिसकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग्स में तीन भारतीय गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दूसरे रैंक पर है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चौथे और जोश हेजलवुड पांचवें स्थान पर है। श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या छठवें और इंग्लैंड के दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन सातवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन आठवें रैंक पर काबिज है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नौवे और इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन दसवें स्थान पर है।

रैंक टीम खिलाड़ी रेटिंग
1 भारत जसप्रीत बुमराह 881
2 दक्षिण अफ्रीका कगिसो रबाडा 851
3 भारत रविचंद्रन अश्विन 841
4 ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस 828
5 ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड 818
6 श्रीलंका प्रभात जयसूर्या 783
7 इंग्लैंड जेम्स एंडरसन 780
8 ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन 746
9 भारत रवींद्र जडेजा 746
10 इंग्लैंड ओली रॉबिन्सन 746
  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Mahesh Bhatt shares incident of jagjit singh son Vivek dying, says after that Ghazal Singer felt related to my movie saaransh | विदेश में हुई थी जगजीत सिंह के बेटे की मौत: डेडबॉडी पाने के लिए सिंगर को देनी पड़ी थी रिश्वत, महेश भट्ट ने बताया किस्सा

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

1984 में रिलीज हुई अनुपम खेर की डेब्यू फिल्म ‘सारांश’ को 40 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म को महेश भट्‌ट ने डायरेक्ट किया था। हाल ही में महेश और अनुपम ने फिल्म के 40 साल पूरे होने की खुशी में एक इवेंट रखा।

इस मौके पर दोनों कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी यादें और किस्से शेयर किए। इवेंट में महेश भट्‌ट ने बताया कि जब दिवंगत गजल सम्राट जगजीत सिंह के बेटे का निधन हुआ था तब उन्हें अपने बेटे की डेडबॉडी हासिल करने के लिए जूनियर ऑफिसर्स को रिश्वत देनी पड़ी थी।

बेटे विवेक और पत्नी चित्रा के साथ गजल सम्राट जगजीत सिंह।

बेटे विवेक और पत्नी चित्रा के साथ गजल सम्राट जगजीत सिंह।

तब जगजीत को समझ आई थी मेरी फिल्म की अहमियत: महेश
इवेंट में फिल्म पर बात करते हुए महेश ने कहा, ‘‘जब जगजीत सिंह के बेटे का निधन हुआ था तब उन्होंने मुझे बताया था कि बेटे की डेडबॉडी हासिल करने के लिए उन्हें रिश्वत देनी पड़ी थी। उस वक्त उन्हें मेरी फिल्म ‘सारांश’ की अहमियत समझ आई थी कि किस तरह एक आम आदमी अपनों की बॉडी हासिल करने के लिए भी स्ट्रगल करता है।’

जगजीत ने बेटे के निधन के बाद कुछ सालों के लिए गाना छोड़ दिया था।

जगजीत ने बेटे के निधन के बाद कुछ सालों के लिए गाना छोड़ दिया था।

1990 में हो गया था 20 साल के बेटे का निधन
बताते चलें कि जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के एकलौते बेटे विवेक का 1990 में लंदन में हुए एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। वो सिर्फ 20 साल के थे। इस ट्रेजेडी के बाद जहां जगजीत ने सिंगिंग से ब्रेक ले लिया था, वहीं उनकी वाइफ चित्रा ने गाना ही छाेड़ दिया था।

फिल्म 'सारांश' में अनुपम के साथ रोहिणी हट्टंगडी और आलिया भट्‌ट की मां सोनी राजदान भी नजर आई थीं।

फिल्म ‘सारांश’ में अनुपम के साथ रोहिणी हट्टंगडी और आलिया भट्‌ट की मां सोनी राजदान भी नजर आई थीं।

बात करें फिल्म सारांश की तो इसमें अनुपम खेर ने करप्शन से लड़ते एक 60 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था। हैरानी की बात यह थी कि उस वक्त अनुपम की एज मात्र 28 साल थी। बाद में अनुपम और भट्‌ट ने ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘डैडी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

Mission 2024: भाजपा से हाथ मिलाने की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी पर कही ये बात

Mission 2024: माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले जदयू का एनडीए में शामिल होने और महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी की स्थिति का फायदा भाजपा मिलेगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 12:46 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 02:10 PM (IST)

Mission 2024: भाजपा से हाथ मिलाने की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी पर कही ये बात
इंडिया गठबंधन लगातार कमजोर हो रहा है और क्षेत्रीय दलों की कांग्रेस से नाराजगी बढ़ती जा रही है।

HighLights

  1. लोकसभा चुनाव से पहले दलों के बीच हलचल बढ़ी
  2. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में
  3. फडणवीस से मिले राज ठाकरे की पार्टी के नेता

एजेंसी, नई दिल्ली। क्या लोकसभा चुनाव (Mission 2024) से पहले छोटे दलों के बीच NDA का हिस्सा बनने की होड़ मच गई है? आंध्र प्रदेश में टीडीपी, उत्तर प्रदेश में आरएलडी और महाराष्ट्र में एनएनएस को लेकर आ रही खबरें तो इसी ओर संकेत कर कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव: भाजपा के साथ जाने को तैयार जयंत पटेल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में सीटों के हिसाब से बड़े उत्तर प्रदेश में चर्चा है कि भाजपा और जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के बीच कुछ पक रहा है। इन चर्चाओं के मुताबिक, अखिलेश यादव से साथ सीटों के बंटवारे पर हुई चर्चा से जयंत चौधरी खुश नहीं हैं और वे भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में हैं। भाजपा, आरएलडी को पांच सीट देने का मन बना चुकी है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, जयंत चौधरी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और वह राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे।’

naidunia_image

हालांकि इस बीच, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बुधवार को कहा है कि जयंत चौधरी कही नहीं जा रहे हैं।

NDA में फिर हो सकती है TDP की एंट्री

naidunia_image

आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी भी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बुधवार को दिल्ली में हैं और खबर है कि वे भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे एक दिन पहले टीडीपी के एक सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे भाजपा और मनसे

naidunia_image

महाराष्ट्र से खबर है कि यहां भाजपा और राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के बीच कुछ पक रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेताओं ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की। एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर, संदीप देशपांडे और नितिन सरदेसाई को सीट बंटवारे पर आगे की चर्चा के लिए राज ठाकरे ने जिम्मेदारी सौंपी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

PM Modi’s handle in Rajya Sabha, learn vital issues, watch video

LIVE BLOG

Up to date: Wed, 07 Feb 2024 02:37 PM (IST)

Printed: Wed, 07 Feb 2024 01:54 PM (IST)

PM Modi RS Speech LIVE: पीएम मोदी बोले - खरगे ने हमें 400 पार का आशीर्वाद दिया, मेरी प्रार्थना कांग्रेस 40 पार कर पाए
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उदाहरण देकर बताया किस तरह कांग्रेस अंग्रेजों की प्रभावित रही।

एजेंसी, नई दिल्ली (PM Modi RS Speech LIVE)। संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। दो दिन पहले पीएम मोदी लोकसभा में बोले थे और कांग्रेस को निशाने पर लिया था। पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और भाजपा की झोली में 370 सीट जाएगी। पीएम मोदी का यह संबोधन अहम है क्योंकि चुनाव से पहले संसद में यह उनका आखिरी संबोधन होने जा रहा है।

PM Modi Speech in Rajya Sabha Price range Session LIVE

7 February 2024

2 : 37 : 53 PM

Rajya Sabha LIVE: कांग्रेस को कर्मों का फल मिल रहा

  •  कांग्रेस के पास न नीति, न नेता।
    • भारत की संस्कृति का कांग्रेस ने दोयम दर्ज की नजरों से देखा।
    • आज आत्मनिर्भर भारत की बात कांग्रेस पचा नहीं पाती है।
    • देश सब समझ चुका है और उसी का परिणाम कांग्रेस भुगत रही है। 

2 : 34 : 24 PM

Rajya Sabha LIVE: कांग्रेस अंग्रेजों से प्रेरित

 कांग्रेस अंग्रेजों से प्रभावित रही है। यही कारण है कि अंग्रेजों के बनाए कानून चलते रहे, लाल बत्ती कल्चर दशकों बाद भी चलता रहा, भारत का बजट शाम को 5 बजे आता था, क्योंकि ब्रिटिश संसद का सत्र उस समय शुरू होता था। 

2 : 32 : 29 PM

PM Modi RS Speech LIVE: कांग्रेस पर साधा निधाना

पश्चिम बंगाल से आपके सामने चुनौती खड़ी हो गई है कि कांग्रेस 40 का आंकड़ा(लोकसभा चुनाव 2024 में) पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें सुरक्षित करने में सक्षम हों।

naidunia_image

2 : 31 : 25 PM

Rajya Sabha LIVE: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  •  कांग्रेस राज में आधुनिकीकरण नहीं हुआ। 
    • जिनकी अपनी कोई नीति नहीं, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं।
    • कांग्रेस बीमार हो चुकी है।
    • कांग्रेस राज में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला।
    • कांग्रेस ने दुश्मनों को जमीन दी। 
    • कांग्रेस को देश की बीमारी पता थी, सुधार का इरादा नहीं था।

2 : 25 : 04 PM

Rajya Sabha LIVE: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  •  पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि आप 40 सीट भी नहीं जीत पाएंगे। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप इस चुनौती का सामना कर पाएं। 
    • कांग्रेस की सोच आउटडेटेड, कामकाज भी आउटहाउस कर रहे।
    • कांग्रेस ने अखबारों पर ताले लगाने की कोशिश की
    • कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घंटा
    • कांग्रेस आजादी के बाद से ही कन्फ्यूजन में रही

2 : 18 : 24 PM

PM Modi RS Speech LIVE: राहुल गांधी पर निशाना

 राहुल गांधी की गैर मौजूदगी पर कटाक्षा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में मनोरंजन की कमी खल रही है।

2 : 17 : 35 PM

PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी ने खरगे पर साधा निशाना

  •  पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा
    • बोले- खरगे जी ने राज्यसभा में मनोरंजन में कमी नहीं होने दी
    • उन्हें खुलकर बोलने की आजादी मिली और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया
    • खरगे ने 400 सीट का आशीर्वाद दिया

2 : 12 : 57 PM

PM Modi in Rajya Sabha LIVE: पीएम मोदी का संबोधन जारी

  •  पीएम मोदी का संबोधन जारी है
  • पीएम ने सबसे पहले राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया
  • कहा – उनका अभिवादन प्रेरणा का काम करेगा।
  • 75वां गणतंत्र दिवस मील का पत्थर साबित होगा।

2 : 03 : 38 PM

PM Modi RS Speech LIVE: राज्यसभा पहुंचे पीएम मोदी

 पीएम मोदी राज्यसभा पहुंच गए हैं। जैसे ही पीएम मोदी पहुंचे, भाजपा के सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

1 : 55 : 41 PM

PM Modi RS Speech LIVE: 2 बजे से शुरू होगा पीएम मोदी का संबोधन

 पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री का राज्यसभा में संबोधन 2 बजे से शुरू होगा। पीएम अपनी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। 

U19 World Cup 2024: भारत अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा, साउथ अफ्रीका को दी पटखनी, उदय-सचिन का कमाल

Beneath 19 World Cup: भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 09:39 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 10:17 PM (IST)

U19 World Cup 2024: भारत अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा, साउथ अफ्रीका को दी पटखनी, उदय-सचिन का कमाल
भारत ने अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइल में दक्षिण अफ्रीका को हराया। (फोटो-BCCI)

HighLights

  1. भारत नौवीं बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा।
  2. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 विकेट से जीत हासिल की।
  3. भारत का सामना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल विनर से होगा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। U19 World Cup 2024 Last: भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से पटखनी दी। मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 244 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत लगातार 5वीं बार फाइनल में पहुंचा

भारतीय टीम के जीत के नायक कप्तान उदय सहारण (81) और सचिन धास (96) रहे। दोनों ने 32 के स्कोर पर 4 विकेट पर टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका के ओर से लुहान ड्रेप्रीटोरियस और रिचर्ड सेलेत्स्वाने ने अर्धशतक जमाया। टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने तीन विकेट झटके। मुशीर खान को दो सफलता मिली। मैन इन ब्लू लगातार 5वीं और कुल 9वीं बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 2016 के बाद से हर बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। टीम ने स्टीव स्टॉक (14) और डेविड टीगर (0) के रूप में दो विकेट सस्ते में खो दिए। दोनों सफलता राज लिम्बानी को मिली। ओपनर लुहान ड्रेप्रीटोरियस और रिचर्ड सेलेत्स्वाने ने मोर्चा संभाले रखा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। लुहान ने 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। 31वें ओवर में मुशीर खान के शिकार बने।

ओलिवर व्हाइटहेड ने 22 रन की पारी खेली। चौथे विकेट के लिए रिचर्ड के साथ 45 रन की पार्टनरशीप की। वे भी मुशीर की फिरकी में फंस गए। आखिरी 10 ओवर में अफ्रीका ने 81 रन जोड़े।

भारत के 32 रन पर चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। आदर्श सिंह क्वेना मफाका पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे। ओपनर अर्शिन कुलकर्णी 12 रन पर चलते बने। तीसरे नंबर पर उतरे मुशीर खान 4 और प्रियांशु मोलिया 5 रन पर आउट हुए। एक समय भारत के 32 रन पर 4 खिलाड़ी आउट हो गए थे। कप्तान उदय सहारन 81 रन और सचिन दास 96 रन ने टीम को संभाला और जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा किया। विकेटकीपर अरवेल्ली अवनीश 10 और राज लिम्बनी ने 13* रन बनाए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज क्वेना मफाका और ट्रिस्टन लुस को तीन-तीन सफलता मिली।

भारत अंडर 19 की प्लेइंग 11

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन दास, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।

दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 की प्लेइंग 11

लुहान ड्रेप्रीटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेत्स्वाने, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (कप्तान), ओलिवर व्हाइटगहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Ajit Pawar: चुनाव आयोग से शरद पवार को झटका, अजित गुट को माना असली NCP

चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विवाद का निपटारा किया और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। 10 से अधिक सुनवाई के बाद अजीत गुट को एनसीपी का नाम और चिह्न मिला।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 07:51 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 10:35 PM (IST)

Ajit Pawar: चुनाव आयोग से शरद पवार को झटका, अजित गुट को माना असली NCP
शदर पवार और अजित पवार (फाइल फोटो)

HighLights

  1. अजित पवार के गुट को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना।
  2. शरद पवार को बुधवार को चुनाव आयोग को देने हैं 3 नाम।

एएनआई, मुंबई। Ajit Pawar, NCP: चुनाव आयोग से शरद पवार को करारा झटका लगा है। दरअसल, EC ने अजित गुट को असली एनसीपी माना है। इस मामले में 6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई हुई। इलेक्शन कमीशन ने तमाम सबूतों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला सुनाया है। कहा कि अजित पवार गुट को NCP का नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार है।

एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है। हम इसका विनम्रतापूर्वक स्वागत करते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकशाही में बहुमत का महत्व है। बहुमत आज अजित पवार के पास है। चुनाव आयोग ने मेरिट पर फैसला लिया है। लोकतंत्र में दोबारा से बहुमत सिद्ध हुआ है।

#WATCH | On EC granting the NCP identify and image to him, Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says, “…The matter was earlier than the Election Fee. A separate matter can be earlier than the Meeting Speaker. That matter has additionally been heard…and we hope that we’ll have the consequence… pic.twitter.com/FXYxyidzMc

— ANI (@ANI) February 6, 2024

शरद पवार को 3 नाम देने को कहा

चुनाव आयोग ने शरद पवार को नई पार्टी के गठन के लिए तीन नाम देने को कहा है। ये नाम बुधवार शाम चार बजे तक देने होंगे। आयोग ने अपने निर्णय में याचिका की रखरखाव के निर्धारित परीक्षणों का पालन किया है। जिसमें पार्टी संविधान के लक्ष्यों व उद्देश्यों का परीक्षण, पार्टी संविधान और संगठनात्मक विधायी बहुमत परीक्षण शामिल था।

शरद गुट बहुमत साबित नहीं कर पाया

चुनाव आयोग ने कहा कि शरद पवार गुट बहुमत साबित नहीं कर सका। इसके कारण चीजें उनके पक्ष में नहीं हुई। शरद गुट को चुनाव संचालन नियम 1961 के नियम 39AA का पालन करने के लिए रियायत की गई हैं। उन्हें बुधवार शाम तक नई राजनीतिक दल के लिए तीन नाम देने को कहा है।

एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं फैसले पर आश्चर्यचकित नहीं हूं। जिस व्यक्ति पर 70 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। आज वह भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यह संविधान की अनुसूची दस की भावना के खिलाफ है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह हमें पहले से अपेक्षित था। जब शिवसेना का फैसला आया तभी यह अपेक्षित था। यह कोई नई बात नहीं है।

इस मामले पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, जो शिवसेना के साथ किया। वहीं, उन्होंने हमारे साथ किया है। इस पार्टी का संस्थापक सदस्य व नेता एक ही आदमी रहे हैं। वह शरद पवार हैं। देश में अदृश्य शक्ति है जो यह सब कर रही है। हम सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे।

यह सत्य की जीत है- केंद्रीय मंत्री करंदलाजे

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि यह सत्य की जीत है। राज्य में सत्य जीता है। मैं अजित पवार को बधाई देती हूं। हम सब मिलकर बीजेपी को चुनाव जीताएंगे। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Ranbir will as soon as once more be seen in a unfavourable character, vicky kaushal, alia bhatt, sanjay leela bhansali | रणबीर एक बार फिर निगेटिव किरदार में दिखेंगे: संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में निभाएंगे ग्रे रोल, फिल्म में आलिया, विक्की भी होंगे

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म में रणबीर एक ग्रे यानी कि निगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे।

'लव एंड वॉर' फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी।

‘लव एंड वॉर’ फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी।

फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाई देगा
जब से संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फिल्म सुर्खियों में है। ‘लव एंड वॉर’ एक एक्शन लव स्टोरी होगी, जिसमें रणबीर कपूर टेढ़ा-मेढ़ा ग्रे किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के पास कुछ समय से इस तरह की फिल्म बनाने का विचार था।

हालांकि उन्होंने आलिया और विक्की कौशल को फिल्म के लिए पहले से ही सोच लिया था। लेकिन सालों से वे उस चेहरे की तलाश में थे, जो अब रणबीर कपूर फिल्म में निभाते दिखाई देंगे। ये एक ऐसा रोल होगा जो फिल्म में कभी इधर तो कभी उधर, पेंडुलम की तरह डोलता नजर आएगा। ‘लव एंड वॉर’ एक लव ट्राएंगल होगी, जिसके बैकग्राउंड में वॉर का भी अहम योगदान होगा।

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 800 करोड़ के पार का कलेक्शन किया
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर की परफॉर्मेंस संजय लीला भंसाली को बहुत अच्छी लगी। इसलिए फिल्म मेकर ने रणबीर कपूर को इस रोल के लिए कास्ट किया है। सूत्र बताते हैं कि ये भंसाली की फिल्मों में दिखाए गए अब तक का सबसे कॉम्प्लेक्स किरदार होगा। इस रोल के लिए एक ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो ना सिर्फ टैलेंटेड एक्टर हो, बल्कि एक सुपरस्टार भी हो। ये किरदार बहुत पावरफुल होगा।

इस साल रणबीर कपूर को 'फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर' और आलिया भट्ट को 'फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला।

इस साल रणबीर कपूर को ‘फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर’ और आलिया भट्ट को ‘फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड मिला।

संजय लीला भंसाली और रणबीर 17 सालों बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सावरियां’ से रणबीर कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू’ का अवॉर्ड दिया गया था। अब एक बार फिर संजय लीला भंसाली और रणबीर फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में काम करते दिखाई देंगे।

'सावरियां' से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने एक-साथ डेब्यू किया था।

‘सावरियां’ से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने एक-साथ डेब्यू किया था।

‘एनिमल’ की सफलता के बाद रणबीर ने अपनी फीस डबल की
‘एनिमल’ की सफलता को देखते हुए रणबीर ने अपनी फीस 30 करोड़ रुपए से बढ़ाकर सीधा 65 करोड़ रुपए कर ली। यहां तक कि रणबीर से जुड़े एक करीबी की मानें तो उनकी वाइफ आलिया और उनकी मां नीतू कपूर को भी नहीं पता कि ‘एनिमल’ के बाद रणबीर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कितनी फीस ले रहे हैं।