Delhi Operation Lotus: आज आतिशी को नोटिस जारी करेगी क्राइम ब्रांच, भाजपा पर लगाए थे AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप

Delhi Operation Lotus: 27 जनवरी को केजरीवाल और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए थे कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों से सम्पर्क साधा है और उन्हें 25-25 करोड़ रुपए का लालच दिया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 08:13 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 08:22 AM (IST)

Delhi Operation Lotus: आज आतिशी को नोटिस जारी करेगी क्राइम ब्रांच, भाजपा पर लगाए थे AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार भाजपा पर ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) के आरोप लगाकर बुरी तरह फंस गई है। भाजपा की शिकायत पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया गया था। आज मंत्री आतिशी मार्लेना को नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पहले शनिवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारी केजरीवाल के साथ ही आतिशी के घर भी पहुंचे थे, लेकिन वो पंजाब चली गई थीं।

बता दें, 27 जनवरी को केजरीवाल और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए थे कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों से सम्पर्क साधा है और उन्हें 25-25 करोड़ रुपए का लालच देकर केजरीवाल सरकार को गिराने में मदद करने को कहा है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Urmila Matondkar Birthday Attention-grabbing Details Ram Gopal Varma Mohsin Akhtar Mir | 16 साल बाद OTT से वापसी करेंगी उर्मिला मातोंडकर: एक गलती से बर्बाद हुआ था करियर, ‘रंगीला’ के बाद हीरो से ज्यादा फीस लेती थीं

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज 50 साल की हो गई हैं। उर्मिला का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल किया जाता था। इन्होंने जुदाई, रंगीला, सत्या, भूत, कौन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इनका नाम उस दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में लिया जाता था। कई बार तो इन्हें हीरो से भी ज्यादा फीस मिलती थी।

टॉप पर रहने के बावजूद उर्मिला की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। धीरे-धीरे उर्मिला का करियर डाउनफॉल पर चला गया। दरअसल, इसके पीछे उर्मिला की एक जिद थी जो कि बाद में उन पर ही भारी पड़ गई।

2019 में उन्होंने पॉलिटिक्स में भी किस्मत आजमाई, लेकिन इसमें भी बात नहीं बनी। बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इन्होंने फिल्मों में छोटे- मोटे कैमियो किए, लेकिन बतौर हीरोइन इन्हें कोई फिल्म नहीं मिली।

अब 16 साल बाद उर्मिला को ओटीटी के जरिए एक्टिंग में कमबैक करने का मौका मिला है। वो 2024 में वेबसीरीज तिवारी में नजर आएंगीं।

आइए, नजर डालते हैं उर्मिला की लाइफ से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स पर…

आर्थिक तंगी के कारण बचपन में नहीं मनाया बर्थ डे

उर्मिला का जन्म 4 फरवरी,1974 को मुंबई में श्रीकांत और सुनीता मातोंडकर के घर हुआ था। उर्मिला मिडिल क्लास फैमिली से हैं। जब वो छोटी थीं तो उन्होंने कभी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे कि वो बेटी का जन्मदिन मना पाएं।

इस बात का जिक्र उर्मिला ने खुद एक इंटरव्यू में किया था और कहा था, बचपन में कम पैसे होने के बावजूद मेरे पेरेंट्स हमेशा मुझे सारी सुख-सुविधाएं देने की कोशिश करते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से मैंने और मेरे भाई ने कभी बचपन में अपना बर्थ डे सेलिब्रेट नहीं किया। सेलिब्रेशन के बजाय मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाया कि मैं इस दिन जरूरतमंदों को कुछ दान दे दूं। इतनी अच्छी फैमिली में पैदा होने का मुझे हमेशा गर्व रहेगा।

उर्मिला की स्कूलिंग मुंबई में ही पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से आगे की पढ़ाई की थी। उर्मिला जब छोटी थीं, उस समय वे अपने बाबा के साथ थिएटर देखने जाती थीं। यहीं से उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी हो गई थी।

17 साल में बनी थीं कमल हासन की हीरोइन

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद उर्मिला को हीरोइन के तौर पर मलयालम फिल्म चाणक्यन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म नरसिम्हा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के डायरेक्टर एन चंद्रा थे जो कि बाद में उर्मिला से बेहद नाराज हो गए थे।

एक इंटरव्यू में चंद्रा ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर करते हुए कहा था कि उर्मिला को बॉलीवुड में उन्होंने ही ब्रेक दिया था। इसके बावजूद उर्मिला ने उनका जिक्र कहीं नहीं किया और न ही उनकी शुक्रगुजार रहीं।

उर्मिला ने चंद्रा की नाराजगी को दूर करते हुए फिर उनसे माफी मांगी थी और कहा था कि वो उनकी हमेशा एहसानमंद रहेंगी और वो न उन्हें कभी भूली हैं और न ही उन्हें भूल सकती हैं।

फिल्म 'चमत्कार' में शाहरुख और उर्मिला।

फिल्म ‘चमत्कार’ में शाहरुख और उर्मिला।

जब शाहरुख को लात मारने में डर गईं उर्मिला

दूसरी ही फिल्म ‘चमत्कार’ में उर्मिला शाहरुख खान की हीरोइन बनी नजर आई थीं। इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी नए थे। दीवाना के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म थी और उर्मिला की भी ये दूसरी फिल्म थी। फिल्म में काम करने के दौरान उर्मिला काफी नर्वस थीं। फिल्म के गाने ‘बिच्छू ओ बिच्छू’ को फिल्माने में तो उर्मिला के पसीने छूट गए थे क्योंकि एक सीन में उन्हें शाहरख को लात मारनी थी।

उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं उस सीन को शूट करने में काफी डर गई थी क्योंकि मैं गाने की शूटिंग में महज दो मिनट पहले ही शाहरुख से मिली थी। कई रीटेक्स के बावजूद मैं उन्हें लात नहीं मार पा रही थी। मैं फ्रेम में आती थी और फिर पैनिक हो जाती थी। बाद में मेरी हालत देख शाहरुख ने खुद मुझसे कहा था, कोई बात नहीं उर्मिला, मुझे कोई दिक्कत नहीं तुम मुझे किक कर सकती हो। उनके ऐसा कहने के बाद मैंने उन्हें जोर से लात मारी और शॉट ओके हो गया।

‘रंगीला’ ने रातोंरात दिलाया स्टारडम

उर्मिला को फिल्म ‘आ गले लग जा’ में भी काफी पसंद किया गया था लेकिन उर्मिला को असली सफलता 1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ से मिली। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में उर्मिला ने उभरती हुई एक्ट्रेस मिली का किरदार निभाया था जिसमें आमिर खान और जैकी श्रॉफ उनके अपोजिट थे।

फिल्म इतनी सक्सेसफुल रही कि उर्मिला रातोंरात स्टार बन गईं। फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थे। 41वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रंगीला को 12 अवॉर्ड कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसमें से एक कैटेगरी बेस्ट एक्ट्रेस की थी जिसमें उर्मिला भी नॉमिनेट हुई थीं।

इस फिल्म को 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे। जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग रोल, अहमद खान को बेस्ट कोरियोग्राफी, मनीष मल्होत्रा को कॉस्टयूम डिजाइनिंग, राम गोपाल को बेस्ट स्टोरी और ए.आर. रहमान व आर. डी. बर्मन को बेस्ट म्यूजिक के लिए ये अवॉर्ड मिले। आशा भोसले को गाने तन्हा-तन्हा के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला था।

फिल्म 'जुदाई' में अनिल कपूर, उर्मिला और श्रीदेवी।

फिल्म ‘जुदाई’ में अनिल कपूर, उर्मिला और श्रीदेवी।

जूही, करिश्मा ने ठुकराई ‘जुदाई’, उर्मिला को हुआ फायदा

फिल्म जुदाई 1 फरवरी, 1997 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उर्मिला, श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म हिट रही थी लेकिन इस फिल्म में उर्मिला ने जो जाह्नवी साहनी का किरदार निभाया था, उसके लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। उर्मिला से पहले ये रोल जूही चावला और करिश्मा कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन दोनों ने इससे इंकार कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक्ट्रेसेस श्रीदेवी के साथ सेकंड लीड एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था। उनके ठुकराने के बाद ये रोल उर्मिला को मिला और उन्हें इस रोल के लिए काफी तारीफें भी मिलीं। उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था।

1999 में रिलीज हुई 6 फिल्में, मिलती थी हीरो से ज्यादा फीस

रंगीला के हिट होने के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। यही वजह थी कि 1999 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें जानम समझा करो, हम तुमपे मरते हैं, दिल्लगी, सत्या, मस्त, कौन और खूबसूरत शामिल हैं।

खुद उर्मिला ने बताया था कि अपने करियर के पीक पर उन्हें हीरो से ज्यादा फीस तक मिलने लग गई थी इसलिए उन्होंने कभी बॉलीवुड में जेंडर के आधार पर हीरोइनों को कम पैसे मिलने की बात नहीं की और न ही कभी इसका समर्थन किया।

राम गोपाल वर्मा उर्मिला के इस कदर दीवाने था कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस में उर्मिला के नाम पर एक कमरा भी बनवाया था, जिसकी दीवारें उर्मिला की तस्वीरों से भरी थीं।

राम गोपाल वर्मा उर्मिला के इस कदर दीवाने था कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस में उर्मिला के नाम पर एक कमरा भी बनवाया था, जिसकी दीवारें उर्मिला की तस्वीरों से भरी थीं।

रामगोपाल वर्मा की 13 फिल्मों में आईं नजर

फिल्म ‘रंगीला’ की शूटिंग के दौरान फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। वर्मा अपनी हर फिल्म में सिर्फ उर्मिला को ही कास्ट करते थे। दोनों ने साथ में 13 फिल्में की थीं, जिनमें तेलुगू की अंथम, द्रोही, गायम, अंगनगा, ओका राजू और हिंदी की रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, भूत और आग जैसी फिल्में शामिल हैं।

उर्मिला भी सिर्फ राम गोपाल वर्मा की फिल्में करने लगीं। यही गलती उनके बेहतरीन करियर पर भारी पड़ गई। उनके इस फैसले से कई डायरेक्टर नाराज हुए क्योंकि उर्मिला उनकी फिल्में लगातार ठुकराती जा रही थीं। देखते-ही-देखते फिल्ममेकर्स ने भी उर्मिला को फिल्में ऑफर करना बंद कर दिया। एक समय ऐसा आया जब रामू ने भी उर्मिला को लेकर फिल्में बनानी छोड़ दीं और उनके पास कोई काम नहीं बचा।

राम गोपाल वर्मा की वाइफ ने मारा था थप्पड़

उर्मिला को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने राम गोपाल वर्मा से कन्नी काटनी शुरू कर दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उर्मिला का करियर छोटी-मोटी फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया था। उनकी पर्सनल लाइफ पर भी इसका बुरा असर पड़ा।

राम गोपाल वर्मा उर्मिला को बेहद चाहते थे, लेकिन उर्मिला ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए। उर्मिला से अफेयर के चलते रामू की शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार किसी फिल्म के सेट पर पहुंचकर राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने उर्मिला को थप्पड़ मार दिया था। इस बात से इतना हंगामा हुआ कि रामू ने फिर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।

फिल्मों में काम करने को तरस गईं उर्मिला

उर्मिला के लिए 2005 के बाद का समय डाउनफॉल वाला साबित हुआ था। वो ‘बस एक पल’ और ‘कर्ज’ जैसी फिल्मों में नजर आईं जो कि फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद उन्होंने कुछ मराठी और रीजनल फिल्मों में भी काम किया, लेकिन बात नहीं बनी। तब उर्मिला ने टेलीविजन पर कदम रखा। वो डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा से बतौर सेलिब्रिटी जज जुड़ीं। इसके अलावा उन्होंने वार परिवार, चक धूम धूम जैसे शोज में भी जज की भूमिका निभाई।

अपने फिल्मी करियर पर उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘1991 में मेरे अलावा कुछ 16-17 नई लड़कियों ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी और उनमें से कुछ आठ या नौ इंडस्ट्री से जुड़े किसी ना किसी व्यक्ति की बेटियां थीं। करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, काजोल उनमें से कुछ नाम हैं।’

‘रंगीला के पहले मेरे बारे में भी काफी कुछ अनाप-शनाप लिखा गया। मैंने ‘नरसिम्हा’ से काफी अच्छी शुरुआत की थी और लोगों ने मुझे पसंद किया था और डांस और एक्टिंग को लेकर मेरी तारीफ की थी, लेकिन मुझे लगता है क्योंकि इंडस्ट्री में मेरे पास ज्यादा सपोर्ट नहीं था और मैं एक बिल्कुल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि वाली आउटसाइडर थी, तो मुझे कहीं ना कहीं यहां के नियम नहीं पता थे।’

‘मुझे ये नहीं पता था कि मीडिया को किस तरह से खुश रखना है। जो कि उस समय बहुत बड़ी बात थी। इस मामले में मैं नॉर्मल से बहुत नीचे थी। मेरे बारे में इतनी वाहियात बातें लिखी गई थीं कि वो ऐसे फेसेस बनाती है, वो ये है वो वो है, मुझे डिमोरलाइज करने का कोई भी मौका किसी ने भी नहीं गंवाया था। भले ही उस इंसान को अपनी जॉब आती हो या ना आती हो। इसमें उस वक्त की मीडिया के अलावा इंडस्ट्री के भी काफी लोग शामिल थे।’

उन्होंने कहा, ‘जिस समय मैं ‘रंगीला’ कर रही थी, उस समय मुझे इस तरह से नकार दिया गया था जैसा सिनेमा के इतिहास में कभी किसी के साथ नहीं हुआ होगा।’

उर्मिला और मीर अख्तर।

उर्मिला और मीर अख्तर।

9 साल छोटे बिजनेसमैन से शादी की, धर्म परिवर्तन के लगे आरोप

2016 में उर्मिला ने 9 साल छोटे बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी करके सबको चौंका दिया। मोहसिन एक मॉडल भी हैं जिन्होंने ‘लक बाय चांस’ जैसी फिल्म में काम किया था। उर्मिला महाराष्ट्रीयन हिंदू हैं जबकि मोहसिन मुस्लिम इसलिए शादी के बाद ये अफवाहें उड़ीं कि उर्मिला ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वो मुस्लिम बन गई हैं।

इस पर उर्मिला ने सफाई देते हुए कहा था, मेरे पति और उनकी फैमिली ने कभी मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाया। हम दोनों अपने धर्म की इज्जत करते हैं। मैं हमेशा हिंदू रहूंगी, मैंने अपना धर्म नहीं बदला है, ये बहुत अजीब बात है कि लोग मुझे इसके लिए अक्सर ट्रोल करते हैं।

राजनीति में रहीं फेल

बॉलीवुड में काम न मिलता देख उर्मिला ने 2019 में राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की थी। उन्होंने उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्‌टी से हार गईं। इसके पांच महीने बाद ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था, ‘मेरी राजनीतिक और सामाजिक समझ बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए है, लेकिन मुंबई कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं।’ इसके कुछ समय बाद उर्मिला ने शिवसेना जॉइन कर ली थी।

16 साल बाद करेंगी कमबैक

बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोटे कैमियो किए थे, लेकिन बतौर हीरोइन उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली। अब 16 साल बाद उर्मिला को ओटीटी के जरिए अपना एक्टिंग कमबैक करने का मौका मिला है। वो 2024 में वेबसीरीज तिवारी में नजर आएंगी।

वेबसीरीज 'तिवारी' में उर्मिला का लुक।

वेबसीरीज ‘तिवारी’ में उर्मिला का लुक।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला की यह सीरीज मां-बेटी के जज्बाती रिश्तों पर बनी है। फिल्म की कहानी छोटे कस्बे की है, जिसमें उर्मिला का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा।

Immediately in Bhopal: मानस भवन में उठाएं श्रीराम कथा श्रवण का आनंद, दो जगहों पर नाटकों की प्रस्तुति

भोपाल शहर में रविवार 04 फरवरी को ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं।

By Ravindra Soni

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 07:41 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 07:41 AM (IST)

Today in Bhopal: मानस भवन में उठाएं श्रीराम कथा श्रवण का आनंद, दो जगहों पर नाटकों की प्रस्तुति
प्रतीकात्मक चित्र

HighLights

  1. रवींद्र भवन में नाटक कैक्टस फ्लावर्स और एलबीटी सभागार में ‘कहन कबीर’ का मंचन किया जाएगा।
  2. हिंदी भवन में यादें शफ्क तनवीर मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन।
  3. शाम मस्तानी संगीत संध्या का आयोजन छह नंबर स्टाप स्थित आनंद धाम आश्रम में किया जाएगा।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर में कलात्मक, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला निरंतर चलता रहता है। रविवार 04 फरवरी को भी शहर में ऐसी अनेक गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।

चित्र प्रदर्शनी – मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में गोंड चित्रकार संतू तेकाम के चित्रों की प्रदर्शनी सह-विक्रय का संयोजन किया । प्रदर्शनी को दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक देखा जा सकता है।

माह का प्रादर्श – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मावन संग्रहालय के वीथि संकुल में माह का प्रादर्श के रूप में टेराकोटा पात्र पर चित्रित मनसा घट को प्रदर्शित किया गया है। बंगाली लोक कला के इस शानदार नमूने का अवलोकन सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक किया जा सकता है।

श्रीराम कथा- श्यामला हिल्स पर स्थित मानस भवन में कीर्तिपुरुष पंडित रमाकांत दुबे की स्मृति में पंच दिवसीय प्रवचन श्रृंखला के चौथे दिन दीदी भक्तिप्रभा श्रीराम कथा सुनाएंगी। समय दोपहर दो बजे से है।

मुशायरा – हिंदी भवन के नरेश मेहता कक्ष में प्रभात साहित्य परिषद द्वारा यादें शफ्क तनवीर मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे से आरंभ होगा।

सैन्य फिल्म प्रदर्शन – शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर शाम पांच बजे से सैन्य फिल्म ‘वैलार इन द स्काइज’ दिखाई जाएगी। यह फिल्म सन् 1968 के युद्ध में वायुसेना की सेवा पर आधारित है। फिल्म्स डिवीजन आफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन एनआर बत्रा ने किया है।

नाटक मंचन – भोपाल थियेटर्स की नई प्रस्तुति नाटक ‘कैक्टस फ्लावर्स’ का मंचन रवींद्र भवन में किया जाएगा। नाटक के निर्देशक राजीव वर्मा हैं। प्रस्तुति का समय शाम सात बजे से है।

नाट्य समारोह – रंगश्री लिटिल बैले ट्रुप (एलबीटी) में चार फरवरी से बंसी कौल और फरीद बज्मी को समर्पित दो दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पहले दिन राजेश जोशी के लिखे नाटक ‘कहन कबीर’ का मंचन किया जाएगा। समय – शाम सात बजे से।

संगीत संध्या – मधुर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शाम मस्तानी संगीत संध्या का आयोजन छह नंबर स्टाप स्थित आनंद धाम आश्रम में किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक होगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

Climate Information in Hindi: दिल्ली में हल्की बारिश, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में भी चल सकती हैं तूफानी हवाएं

Climate Information in Hindi: आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 07:48 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 07:48 AM (IST)

Weather News in Hindi: दिल्ली में हल्की बारिश, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में भी चल सकती हैं तूफानी हवाएं
बारिश के कारण दिल्ली में सर्दी बढ़ गई।

HighLights

  1. दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट
  2. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी, हिमाचल में अलर्ट
  3. होली से पहले जारी रहेगा मौसम का उतार-चढ़ाव

एजेंसी, नई दिल्ली। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में मौसम के अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश में जहां लोगों को सर्दी से राहत मिली, वहीं दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां जानिए अपने प्रदेश के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और इसके आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और दिन भर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी।

वीडियो: दिल्ली में खराब मौसम के कारण हवाई सेवा पर असर

— ANI (@ANI) February 4, 2024

इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका

आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है।

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ आंधी चल सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।

हिमाचल में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

वहीं जम्मू-कश्मीर के साथ ही हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। आने वाले दिनों में इसका असर मैदानी राज्यों में भी दिखाई पड़ सकता है।

पहाड़ी राज्यों के लिए ताजा खबर यह है कि आईएमडी ने 4 और 5 फरवरी को पूरे हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी और मध्य और ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। निचले इलाकों में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी। 6 फरवरी तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

‘Dharmendra sir is a household man’, Kriti senan, shahid kapoor, dharmendra, dimple kapadia, spoke about movie, teri baaton mein aisa uljha jiya | ‘धर्मेंद्र सर एक फैमिली मैन हैं’: कृति सेनन बोलीं- वे अक्सर अपनी तस्वीरें खींचकर अपने दोनों बेटों को भेजा करते हैं
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • ‘Dharmendra Sir Is A Household Man’, Kriti Senan, Shahid Kapoor, Dharmendra, Dimple Kapadia, Spoke About Movie, Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कृति सेनन और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के बारे में बताया कि वे बहुत ही पारिवारिक व्यक्ति हैं। उनका इम्प्रोवाइजेशन हमेशा धमाकेदार होता है।

कृति ने साल 2014 में 'हीरोपंती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

कृति ने साल 2014 में ‘हीरोपंती’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

धर्मेंद्र सर को अपने परिवार से बहुत लगाव है
कृति और शाहिद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। ऐसे में प्रेस से बातचीत के दौरान कृति ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बारे में कहा- वे बहुत ही प्यारे हैं। जब वे आपसे मिलते हैं, तो आपके सिर पर हाथ रखते हैं। अगर किसी दिन उन्हें अपने कॉस्टयूम में अच्छा महसूस होता है, तो धर्मेंद्र सर अपनी फोटो खींचते हैं। वे अपनी तस्वीरें दोनों बेटों- सनी देओल और बॉबी देओल को भेजते हैं। फिर उनके बेटे अपने पापा को वॉयस नोट्स भेजते हैं कि पापा आप अच्छे लग रहे हैं।

धर्मेंद्र सर के साथ काम करना कमाल का एक्सपीरियंस रहा
मुझे ऐसा लगता है की धर्मेंद्र सर एक फैमिली मैन हैं। उनके अंदर जिंदगी को लेकर बहुत वॉर्म्थ और एक्साइटमेंट है। वे एक्टिंग के दौरान हमें खूब हंसाते हैं और उनका इम्प्रोवाइजेशन हमेशा धमाकेदार होता है। कभी-कभी हम अपनी लाइन भूल जाते हैं और फिर लगता है अरे नहीं, हम धर्मेंद्र सर से दूसरा टेक नहीं करवा सकते। लेकिन वे हमेशा बहुत ही सपोर्टिंव रहते हैं। उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।

धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में साथ नजर आएंगे।

धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में साथ नजर आएंगे।

डिंपल मैम का अंदाज काफी कूल है
कृति ने फिल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ भी काम किया है। उनके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कृति ने कहा- डिंपल मैम सबसे कूल हैं। मुझे अभी भी याद है, डिंपल मैम से मैं पहली बार एयरपोर्ट पर मिली थी। वहां जिस तरह से वे आई थीं, वो कमाल था। उन्होंने चश्मा लगाया हुआ था। उस चश्मे में पांच अलग-अलग रंग थे। उनकी एक्टिंग में कॉन्फिडेंस झलकता है। वो जो कुछ भी कहती हैं, बहुत प्रभावशाली लगता है। डिंपल मैम के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा।

डिंपल कपाड़िया पिछले साल शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' में नजर आई थीं।

डिंपल कपाड़िया पिछले साल शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ में नजर आई थीं।

कृति-शाहिद की जोड़ी जल्द ही पर्दे पर दिखेगी
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहिद साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कृति रोबोट का किरदार निभाएंगी। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म वेलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में तकरीबन 31 सालों बाद एक बार फिर वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया साथ नजर आएंगे।

Morena Mayor: जाति प्रमाण पत्र और मार्कशीट पर घिरीं महापौर, मुसीबत से निकलने के लिए खटखटा रहीं भाजपा का द्वार!

Morena Mayor: उत्तर प्रदेश में जन्मीं शारदा सोलंकी मुरैना में जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लड़ गईं चुनाव, 10वीं की जो मार्कशीट इनके पास है, वह इलाहबाद बोर्ड के रिकार्ड में नरोत्तम सिंह के नाम दर्ज।

By Hariom Gaur

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 04:00 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 04:00 AM (IST)

Morena Mayor: जाति प्रमाण पत्र और मार्कशीट पर घिरीं महापौर, मुसीबत से निकलने के लिए खटखटा रहीं भाजपा का द्वार!
केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात की तस्वीर के बाद अटकलें जोरों पर।

HighLights

  1. कोर्ट में लगी याचिका में उनके दो-दो जाति प्रमाण पत्र बताए गए हैं।
  2. बड़े-बड़े वकील हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं दिला पाए हैं।
  3. उन्हें चुनाव शून्य घोषित होने का डर सता रहा है।

Morena Mayor: हरिओम गौड़, मुरैना। मुरैना नगर पालिक निगम की महापौर शारदा सोलंकी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की चर्चाएं इन दिनों हर खासोआम की जुबान पर है। लेकिन इसके पीछे के कारण शायद ही कोई जानता हो। महापौर द्वारा भाजपा नेताओं के दरवाजे खटखटाने के पीछे के कारणों तक नईदुनिया टीम पहुंची। उनकी 10वीं की मार्कशीट से लेकर जाति प्रमाण पत्र तक संदेह के घेरे में हैं।

चूंकि महापौर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से चुनाव जीती हैं और कोर्ट में लगी याचिका में उनके दो-दो जाति प्रमाण पत्र बताए गए हैं। मुरैना महापौर की मुसीबत इतने तक नहीं है, उन्हें बड़े-बड़े वकील हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं दिला पाए हैं। फिलहाल जो स्थिति हैं, उनमें उन्हें चुनाव शून्य घोषित होने का डर सता रहा है। उनकी परेशानियों के पीछे उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव हैं और अब राहत पाने के लिए वह भाजपा में प्रवेश के लिए कमल दल के आला नेताओं के दरवाजे खटखटाती नजर आ रहीं हैं।

पिता के नाम यूपी के पिनाहट और पति के नाम से मुरैना में बनवाया जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण का नियम यह है, कि वह जन्म स्थान पर ही बनता है। महिलाओं का जाति प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम से होता है। आरक्षण के लिए नियम यह है, कि जिस राज्य का जाति प्रमाण पत्र है, उससे सरकारी योजना, नौकरी या चुनाव लड़ने के लिए आरक्षण का लाभ उसी राज्य में मिलेगा।

naidunia_image

महापौर शारदा सोलंकी का मायका उप्र के आगरा जिले की बाह तहसील के पिनाहट-रघुनाथपुरा में है, जहां 1 जनवरी 1968 में इनका जन्म हुआ और पिता वासुदेव के नाम से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बना। महापौर राजनीति परिवार से आती हैं, उनके जेठ बाबूलाल सोलंकी सांसद रहे हैं, उन्हें अच्छी तरह मालूम था, कि उप्र के जाति प्रमाण पत्र से मप्र में आरक्षित सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकतीं, इसलिए 2004 में शारदा सोलंकी ने पति राजेंद्र सोलंकी के नाम से जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया। इसमें गड़बड़ी यह हुई, कि अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के लिए शारदा सोलंकी ने मुरैना की हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर एचआइजी 849 में 1950 से पहले से निवास करना बता दिया, जबकि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शारदा सोलंकी के पति को यह मकान 1995 में मिला है।

मुरैना में बने जाति प्रमाण पत्र से ही वह महापौर का चुनाव लड़ीं थीं। चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंदी रहीं भाजपा प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव ने जाति प्रमाण पत्र को जिला कोर्ट में चुनौती दे दी, इसके बाद मामले को लेकर शारदा सोलंकी हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक गईं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी है।

महापौर की 10वीं की अंकसूची भी गड़बड़

महापौर जाति प्रमाण पत्र के मामले से सुलझ पातीं, उसी बीच में उनकी हाईस्कूल की अंकसूची भी संदेह के घेरे में आ गई। महापौर शारदा सोलंकी ने पिनाहट के सर्वोदय विद्या मंदिर स्कूल से 1986 में हाईस्कूल पास होना बताया, उनका रोल नंबर 1009025 है। इस अंकसूची के फर्जी होने की शिकायत कोतवाली थाने में की गई। कोतवाली पुलिस ने पिनाहट के इस स्कूल से पूरा रिकार्ड मांगा तो स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को जो पत्र दिया है, उसमें 1986 में शारदा पुत्री वासुदेव का दाखिला ही नहीं बताया है।

मार्कशीट पर जो रोल नंबर 1009025 है, वह नरोत्तम पुत्र भानजीत नाम के छात्र का है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उप्र के इलाहबाद माध्यमिक बोर्ड से मांगी गई जानकारी में बताया है, कि 1009086 रोल नंबर नरोत्तम पुत्र भानजीत का है, जो उस समय परीक्षा से गैर हाजिर रहा और सभी विषयों में फेल हो गया। इसी रोल नंबर पर बनी महापौर की स्वाध्यायी अंकसूची में उन्हें उत्तीर्ण कर दिया है। इन तथ्यों के हिसाब से महापौर की अंकसूची भी फर्जी है।

शारदा सोलंकी उप्र में जन्मी हैं और जाति प्रमाण पत्र का लाभ दूसरे राज्य में नहीं मिलता। हमने कोर्ट में इसे लेकर याचिका लगाई थी, जिस पर सुनवाई जारी है। इनकी अंकसूची भी पुलिस जांच में पूरी तरह संदिग्ध पाई गई है। मुरैना में बने जाति प्रमाण पत्र की जांच भी राज्य की हाईपावर कमेटी कर रही है। – मीना मुकेश जाटव, भाजपा नेत्री मुरैना

मेरे पिता, दादा, नाना-नानी सब अनुसूचित जाति के हैं। मेरे पिता मप्र के उसैद में रहते थे, बाद में पिनाहट-रघुनाथपुरा बस गए थे। मेरा सब कुछ मप्र व मुरैना जिले का ही है। इसी जाति प्रमाण पत्र से मैं 2012 में मंडी सदस्य का चुनाव लड़ी थी, जब तो कोई शिकायत नहीं हुई। मेरे खिलाफ षड्यंत्र और साजिश चल रही है, न तो मेरी अंकसूची गलत है, नहीं जाति प्रमाण पत्र। मामला कोर्ट में हैं और मैं कोर्ट में पूरी ताकत से अपनी लड़ाई लडूंगी और जीतूंगी भी। – शारदा सोलंकी, महापौर, मुरैना

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर भड़के जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, बोले- आप पप्पू हैं और पप्पू ही रहेंगे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बिहार में जाति आधारित गणना का श्रेय लेना जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को रास नहीं आया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 07:38 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 08:02 PM (IST)

Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर भड़के जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, बोले- आप पप्पू हैं और पप्पू ही रहेंगे
राहुल गांधी पर भड़के ललन सिंह।

राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बिहार में जाति आधारित गणना का श्रेय लेना जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को रास नहीं आया है। उन्होंने उन पर जोरदार हमला कर हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप पप्पू है, पप्पू ही रहेंगे और अपनी चुटकुलेबाजी से देश का मनोरंजन करेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आपने कहा कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना करवाई गई। इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता। शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार का निश्चय था और यह मुद्दा नीतीश कुमार ने स्वर्गीय वी. पी. सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था। उस समय तो आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था।

मौन रहकर किया समर्थन

उन्होंने कहा कि आपकी तो हालत यह है कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया। उस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने मौन रहकर उनका समर्थन किया।

आगे बढ़ने के लिए न लें असत्य का सहारा

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए। यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है। अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। एक बात और, आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Jaya Prada was the makers’ first selection for ‘Nagina’ | ‘नगीना’ के लिए जया प्रदा थीं मेकर्स की पहली पसंद: एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर, तो श्रीदेवी को मिली फिल्म

51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीदेवी की फेमस फिल्म नगीना के लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए पहले वेटरन एक्ट्रेस जया प्रदा को ऑफर दिया गया था। लेकिन किसी कारण से जया ने इस फिल्म के लिए इंकार कर दिया था। उनके मना करने के बाद मेकर्स ये ऑफर लेकर श्रीदेवी के पास गए थे। फिल्म की कहानी सुनते ही श्रीदेवी ने हां कर दिया।

बहरहाल, श्रीदेवी के हां करने का एक कारण जया प्रदा का ना कहना भी था। बता दें, उन दिनों दोनों के आपसी रिश्ते सही नहीं थे। कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करती थीं।

श्रीदेवी ने आंखों के लिए मांगी थी मन्नत

नागिन का किरदार निभाने के चलते श्रीदेवी की आंखों में समस्या हो गई थी। उन्होंने अपनी आंखों के लिए मन्नत मांगी थी। दरअसल श्रीदेवी ने ऐसी कई फिल्मों में काम किया था, जिसमें उन्होंने नागिन का किरदार निभाया। इस किरदार के लिए उन्हें आंखों में लेंस लगाना पड़ता था। लेंस की वजह से उनकी आंखों में कुछ समस्या आ गई थी। कई डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी उनकी आंखें ठीक नहीं हुई।

एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो, एक बार श्रीदेवी ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर गई थीं। दर्शन करने के बाद उन्होंने अपनी आंखों के लिए मन्नत मांगी। उनकी आंखें वाकई ठीक हो गई। इसके बाद श्रीदेवी ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर में कमरे बनवाए। बता दें आज भी उसे श्रीदेवी की धर्मशाला नाम से ही जाना जाता है।

मेकअप रुम में बंद हो गई थीं श्रीदेवी और जया प्रदा

उन दिनों श्रीदेवी और जया प्रदा लगभग एक ही उम्र की थीं और टॉप की हीरोइनों में भी गिनी जाती थीं। कहा जाता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं। फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ था। इस फिल्म में श्रीदेवी और जया प्रदा लीड रोल में थीं। लेकिन दोनों आपस बात तक नहीं करती थीं। उनके साथ राजेश खन्ना और जीतेंद्र भी थे।

एक दिन राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक साथ मेकअप रूम में बंद कर दिया था। उन्हें लगा था कि दोनों के बीच सुलह हो जाएगी। लेकिन जब दो घंटे बाद दरवाजा खोला गया तो दोनों अलग-अलग कोने में चुपचाप बैठी थीं।

श्रीदेवी से नहीं थी पर्सनल परेशानी: जया

जया ने एक इंटरव्यू में श्रीदेवी के साथ अपनी कैट फाइट पर कहा, ‘ऐसा नहीं था कि हमें पर्सनली एक-दूसरे से कोई परेशानी थी। बस ये था कि ऑफ स्क्रीन हमारी केमिस्ट्री कभी मैच नहीं हो पाई। हमने कभी एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाईं जबकि पर्दे पर हम परफेक्ट बहनों की तरह दिखाई देते थे। हम हर मामले में एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटिशन रखा, फिर चाहे ड्रेसेस हों या डांस। हम जब भी सेट पर मिलते थे, डायरेक्टर और एक्टर्स हमने इंट्रोड्यूस करवाते थे और हम बस एक-दूसरे को ग्रीट करते हुए वहां से निकल जाते थे।’

बता दें, फिल्म नागिन साल 1976 में आई थी। फिल्म को हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था, फिल्म में श्रीदेवी, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे।

Aaj ka Rashifal 4 February 2024: कहीं सैर पर जाने का प्लान बन सकता है, खर्चों को नियंत्रित रखें

Aaj ka Rashifal 4 February 2024 आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो फायदा होगा। किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आज क्षणिक सुख के चक्कर में न पड़ें।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 05:00 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 05:00 AM (IST)

Aaj ka Rashifal 4 February 2024: कहीं सैर पर जाने का प्लान बन सकता है, खर्चों को नियंत्रित रखें
स्वभाव में क्रोध हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

HighLights

  1. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें।
  2. आपकी सेहत खराब हो सकती है।
  3. नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें।

धर्म डेस्क, इंदौर। मेष राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल, आलस्य के कारण कुछ काम टल सकते हैं। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें। आज आपको शांत रहना होगा। किसी भी प्रकार के विवाद से मुसीबत में फंस सकते हैं।

naidunia_image

वृषभ राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रगति कुछ बाधाओं के कारण रुक सकती है। अधिकारी वर्ग से तनाव हो सकता है। परिवार में शांति रहेगी। कहीं सैर पर जाने का प्लान बन सकता है।

मिथुन राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो फायदा होगा। किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आज क्षणिक सुख के चक्कर में न पड़ें। आपका संचार और कार्य कौशल प्रभावी रहेगा।

कर्क राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आज का दिन खुशियां लेकर आया है। जीवनसाथी से कई दिनों से अनबन चल रही है तो आज सुलह हो सकती है। किसी बड़े संस्थान में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है।

सिंह राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

नकारात्मक भावनाओं और प्रवृत्तियों पर नियंत्रण रखें। आपको अड़ियल रुख छोड़ना होगा, वरना जीवन में कई बाधाएं आ सकती है। रुके हुए मामले और उलझेंगे और आपको खर्चों के बारे में सोचना पड़ेगा।

कन्या राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। आप कई दिनों से दिन-रात काम कर रहे थे तो उसका आज सुखद परिणाम मिल सकता है। पारिवारिक व्यवसाय में लाभ होगा। जीवन में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

तुला राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं। परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर काबू रखें। बातचीत से समस्या का समाधान निकालें।

वृश्चिक राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। परिवार के साथ कहीं सैर पर जा सकते हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रात दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का अच्छा समय है और आप अपनी छुट्टियों की योजना भी बना सकते हैं।

धनु राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आज आपके मन में नए विचार आएंगे। जिन कार्यों को करने के लिए चुनेंगे, वे आसानी से पूरे हो जाएंगे। कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों को व्यापार में खूब मुनाफा होगा।

मकर राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। आपकी सेहत खराब हो सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें। स्वभाव में क्रोध हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

कुंभ राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आज आपको आराम करने की जरूरत हैं। कहीं बाहर जाने पर सावधानी बरतें। जल्दबाजी में निवेश न करें। बच्चे के कारण चिंता हो सकती है। किसी विवाद से बचें। वाणी पर काबू रखें।

मीन राशि, 4 फरवरी 2024, राशिफल

naidunia_image

आज आपका मन रचनात्मक कार्यों में लगा रहेगा। आज किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती है, कृपया धैर्य रखें। परिवार में अचानक शुभ समाचार मिलने से खुशी का माहौल बनेगा।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Champai Soren: कौन हैं झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, जानिए इनके बारे में

Jharkhand New CM, Champai Soren: झारखंड में राजनीति हलचल तेज हो गई है। हेमंत सोरेन ने राज्यभवन जाकर अपना इस्तीफा दे दिया है। झारखंड टाइगर नाम से फेमस चंपई सोरेन अगले सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे था।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 08:41 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 08:43 PM (IST)

Champai Soren: कौन हैं झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, जानिए इनके बारे में
चंपई सोरेन (फाइल फोटो)

HighLights

  1. चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे।
  2. जेएमएम के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना।
  3. हेमंत सोरेन ने सीएम पद से दिया इस्तीफा।

एएनआई, रांची। Jharkhand New CM, Champai Soren: झारखंड में राजनीति हलचल तेज हो गई है। हेमंत सोरेन ने राज्यभवन जाकर अपना इस्तीफा दे दिया है। विधायक दल के नेता के रूप में चंपई सोरेन को चुन लिया गया है। चंपई अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। झारखंड टाइगर नाम से फेमस चंपई सोरेन अगले सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे था।

कौन हैं चंपई सोरेन?

झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले स्थित जिलिंगगोडा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम सिमल सोरेन है, जो किसान थे। चंपाई ने 10वीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। कम उम्र में उनका विवाह मानको से हो गया। विवाहक बाज चंपई सोरेन चार बेटे और तीन बेटियों के पिता बनें।

सरायकेला सीट से जीता था पहला चुनाव

बिहार से अलग झारखंड राज्य की मांग उठी। तब शिबू सोरेन के साथ चंपई सोरेन आंदोलन में उतर गए। ऐसे में जल्द ही झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर हो गए। उन्होंने सरायकेला सीट से निर्दलीय विधायक बनकर राजनीति में कदम रखा। इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्च में शामिल हो गए।

भाजपा सरकार में रह चुके हैं मंत्री

भाजपा नेता अर्जुन मुंडा की सरकार में चंपई सोरेन कैबिनेट मंत्री थे। उन्हें अहम मंत्रालय दिए गए। चंपई सितंबर 2010 से जनवरी 2013 तक मंत्री रहे। इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में JMM की सरकार में चंपई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व परिवहन मंत्री रहे। 2019 में फिर हेमंत के सीएम बनने पर उन्होंने परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला। चंपई झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह