Tears welled up within the eyes of the actress after dropping ‘Bigg Boss 17’, Munawwar mentioned on the victory – Trophy Dongri has lastly arrived. massive boss 17, ankita lokhande, munawar farooki, ankita unhappy | अंकिता लोखंडे हुईं मायूस: ‘बिग बॉस 17’ हारने पर एक्ट्रेस की आंखों से छलके आंसू, मुनव्वर ने जीत पर कहा- ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Tears Welled Up In The Eyes Of The Actress After Dropping ‘Bigg Boss 17’, Munawwar Stated On The Victory Trophy Dongri Has Lastly Arrived. Huge Boss 17, Ankita Lokhande, Munawar Farooki, Ankita Unhappy

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार की रात टीवी का बेहद पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले था। इस फिनाले में मुनव्वर को जीत हासिल हुई। अंकिता लोखंडे शो के टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। वो नंबर 4 की पोजिशन पर घर से बेघर कर दी गईं। इस बात से अंकिता को बहुत दुख हुआ है।

'बिग बॉस 17' शो के कंटेस्टेंट्स। फोटो में बाएं से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार।

‘बिग बॉस 17’ शो के कंटेस्टेंट्स। फोटो में बाएं से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार।

अंकिता लोखंडे शो हारने पर निराश हुईं
अंकिता शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं। उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी से उनके फैंस और खुद अंकिता को टॉप 2 में होने की उम्मीद जरूर थी। लेकिन ऐसा ना हो सका। शो हार जाने का दुख अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आया। फिनाले के बाद जब अंकिता अपनी मां के साथ घर जाने के लिए निकलीं तो उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। उन्होंने पैपराजी को ना पोज दिया, ना ही उनसे बातें की।

अंकिता की जेठानी ने उनके हारने पर कहा- मुझे अभी भी ये लग रहा है कि पहले या दूसरे नंबर पर अंकिता को ही होना चाहिए था। जो हुआ बहुत गलत हुआ।

मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के बीच हुई टक्कर
शो के टॉप 3 में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा शामिल थे। मन्नारा के घर से बेघर होने के बाद मुनव्वर और अभिषेक के बीच मुकाबला रहा। हालांकि ऑडियंस के वोटिंग पोल का निर्णय सामने आते ही मुनव्वर को विनर घोषित कर दिया गया। अभिषेक कुमार इस सीजन के रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए, हुंडई क्रेटा कार और बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली है।

डोंगरी की सड़कों पर ‘मुन्ना मुन्ना’ गूंजा
मुनव्वर ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। फोटो में वो सलमान खान के साथ ट्रॉफी लिए खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- आपके प्यार और साथ के लिए बहुत बहुत शुक्रिया जनता। आखिर ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई। मुनव्वर ने सलमान खान को भी थैंक यू लिखा। मुनव्वर के फैंस भी उनकी जीत पर काफी खुश हुए। फैंस डोंगरी की सड़कों पर ‘मुन्ना मुन्ना’ कहकर मुनव्वर की जीत का जश्न मनाते नजर आए।

सलमान खान के साथ जीत की ट्रॉफी लिए मुनव्वर फारुकी।

सलमान खान के साथ जीत की ट्रॉफी लिए मुनव्वर फारुकी।

ये भी पढ़ें..
मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विनर:इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और ट्रॉफी मिली; अभिषेक कुमार रहे रनरअप

दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में मुनव्वर ने अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। पेश हैं बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
‘आएशा के आने पर गेम से डिस्ट्रैक्ट हो गया था’:BB 17 विनर मुनव्वर बोले- ध्यान रखूंगा कि अब किसी को हर्ट ना करूं

MP Information: मारपीट का वीड‍ियो वायरल, भाजपा इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आपसी व‍िवाद बता रही है

MP Information: यह घटनाक्रम सोमवार को पीसीसी के सामने का बताया जा रहा है। कांग्रेस के शहरयार खान और प्रदीप अहिरवार के बीच हुआ था विवाद।

By Lalit Katariya

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 04:05 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 04:05 PM (IST)

MP News: मारपीट का वीड‍ियो वायरल, भाजपा इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आपसी व‍िवाद बता रही है

MP Information: भोपाल। भाजपा के प्रवक्‍ता नरेंद्र सलूजा ने एक्‍स हैंडल पर एक वीड‍ियो पोस्‍ट क‍िया है, उन्‍होंने बताया क‍ि कांग्रेस के दो कार्यकता आपस में झगड़ा कर रहे है। हाथापाई के दौरान एक व्‍यक्‍ति गिर जाता है, उठने के बाद वह गाली बकते हुए आगे बढ़ता है, वहीं दूसरा व्‍यक्‍त‍ि कुर्सी लेकर मारने को दौड़ता है। नरेंद्र सलूजा की पोस्‍ट के अनुसार कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूँसे…कुर्सियाँ चली, जमकर एक दूसरे को गालियाँ बकी गई… बीचबचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-ठूँसें पड़े…

सूत्रों की माने तो यह घटनाक्रम सोमवार को पीसीसी के सामने का बताया जा रहा है। कांग्रेस के शहरयार खान और प्रदीप अहिरवार के बीच हुआ था विवाद।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Yuzvendra Chahal Video: चौकीदार के साथ मस्ती करते दिखे युजवेंद्र चहल, वीडियो हो गया वायरल

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तैनात एक चौकीदार की टांग खींच रहे हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 07:57 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 07:57 PM (IST)

Yuzvendra Chahal Video: चौकीदार के साथ मस्ती करते दिखे युजवेंद्र चहल, वीडियो हो गया वायरल

खेल डेस्क,नई दिल्ली। भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तैनात एक चौकीदार की टांग खींच रहे हैं। 26 जनवरी को चहल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। क्रिकेटर चौकीदार के नए हेयरस्टाइल पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए चहल ने लिखा, “वह नए हेयरकट के साथ वापस आ गया है।” युजवेंद्र चहल इस भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीम में जगह बनाए हुए हैं, इसलिए चहल को टीम में नहीं लिया जा रहा है।

टीम में जगह बनाने का कर रहे प्रयास

युजवेंद्र चहल को आखिरी टीम के लिए खेलते हुए जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के सामने वनडे मैच में देखा था। उसके बाद यह स्पिनर टीम में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक तो असफल ही रहा है। टी-20 में उनको आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में देखा था।

हरभजन सिंह ने किया समर्थन

हरभजन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में उसको भारतीय चयनकर्ताओं को सिलेक्ट करना चाहिए। वह इस समय का काफी अच्छा लेग स्पिनर है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष की SC में याचिका, वजूखाने के ASI सर्वे और सील क्षेत्र खोलने की मांग

Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे का विरोध किया था। सर्वे की रिपोर्ट सार्वनजिक होने से भी मुस्लिम पक्ष खुश नहीं है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 01:54 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 02:16 PM (IST)

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष की SC में याचिका, वजूखाने के ASI सर्वे और सील क्षेत्र खोलने की मांग

HighLights

  1. सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष ने दायर की याचिका
  2. पिछले दिनों जारी हुई थी ASI सर्वे
  3. रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार मिले मंदिर होने के प्रमाण

एजेंसी, नई दिल्ली। हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि वाराणसी स्थिति विवादित ज्ञानवापी परिसर के वजुखाने की भी वैज्ञानिक जांच होगा। साथ ही याचिका में लिखा है कि ज्ञानवापी का वो हिस्सा भी खोला जाए, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ज्ञानवापी मामले में हिंदू वादी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया है, जिसमें 19 मई 2023 के आदेश को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए ‘शिवलिंग’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर रोक लगा दी गई थी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि – ईदगाह केस में सुनवाई टली

इस बीच, मथुरा से जुड़े श्रीकृष्ण जन्मभूमि – ईदगाह केस सोमवार को सुनवाई टल गई। अब सुनवाई अप्रैल में होगी। यहां हिंदू पक्ष ने विवादित परिसर में सर्वे की मांग की है। सोमवार को कोर्ट ने सभी पक्ष को नोटिस भेजा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Ranbir Kapoor Share Particulars on Animal Park, Say- its scenes are fairly thrilling, He’s Glad that Animal Began a wholesome dialog about poisonous masculinity | एनिमल सीक्वल पर बोले रणबीर- काफी एक्साइटिंग हैं इसके सीन: फिल्म पर हुई डिबेट से हैं खुश, कहा- गलत दिखाएंगे नहीं तो उसपर चर्चा कैसे होगी
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Ranbir Kapoor Share Particulars On Animal Park, Say Its Scenes Are Fairly Thrilling, He Is Glad That Animal Began A Wholesome Dialog About Poisonous Masculinity

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर कपूर को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। हाल ही में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और अब रणबीर के फैन इसके सेकेंड पार्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने फिल्म के सेकेंड पार्ट से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की है। एक्टर ने नेटफ्लिक्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान भी किसी को इसकी स्टाेरी के बारे में जानकारी नहीं थी।

'एनिमल' के सेकेंड पार्ट में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे। उनके एक किरदार का नाम अजीज हक होगा।

‘एनिमल’ के सेकेंड पार्ट में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे। उनके एक किरदार का नाम अजीज हक होगा।

और ज्यादा डार्क होगी एनिमल पार्क: रणबीर
रणबीर ने कहा, ‘बॉबी सर को स्टोरी के बारे में कोई आइडिया नहीं था। अनिल सर को सिर्फ बाप-बेटे वाली स्टोरी के बारे में पता था। संदीप अपनी इस फिल्म और इसकी स्क्रिप्ट को लेकर काफी सीक्रेटिव रहे।

हालांकि उन्होंने मुझे इसके सेकेंड पार्ट ‘एनिमल पार्क’ के भी एक-दो सीन नरेट किए हैं और वो सीन बहुत ही एक्साइटिंग हैं। अब इसके सेकेंड पार्ट को लेकर संदीप को काफी कॉन्फिडेंस आ गया है और वो इसे और बड़े लेवल पर और ज्यादा कॉम्प्लेक्स और डार्क बनाने वाले हैं।

'एनिमल' के क्रेडिट सीन में अजीज हक के किरदार की एक झलक दी गई थी।

‘एनिमल’ के क्रेडिट सीन में अजीज हक के किरदार की एक झलक दी गई थी।

‘अगर कुछ गलत है तो उसे भी दिखाना जरूरी है’
इसी इंटरव्यू में रणबीर ने यह भी कहा कि भले ही इस फिल्म को कई लोगों से नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं पर इसने सोसाइटी एक हेल्दी कन्वर्सेशन छेड़ी है।

रणबीर ने कहा, ‘टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी (मर्दानगी) को लेकर एक बहुत हेल्दी डिबेट शुरू हो चुकी है और यह सिनेमा के लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि कम से कम सिनेमा एक कन्वर्सेशन शुरू तो करता है। अगर कुछ गलत है और आप दिखाएंगे ही नहीं कि वो गलत है या जब तक समाज में उसपर बातचीत शुरू नहीं होगी तब तक आपको इसका एहसास ही नहीं होगा।’

बतौर दर्शक यह आपको तय करना है कि क्या गलत है: रणबीर
एक्टर ने आगे कहा, ‘तो जो रोल हम निभा रहे हैं, वो किरदार हैं। एक एक्टर के तौर पर हम इस तरह के किरदार से सहानुभूति रखते हैं क्योंकि हमें उन्हें निभाना होता है। लेकिन बतौर दर्शक यह आपको तय करना है कि क्या गलत है? आप एक गलत व्यक्ति पर फिल्म बना सकते हैं और ये बनाई जानी चाहिए। क्योंकि अगर आप इन लोगों पर फिल्म नहीं बनाएंगे तो समाज में कभी सुधार होगा ही नहीं।’

चर्चा है कि 'एनिमल पार्क' में बॉबी के किरदार अबरार हक की बैक स्टोरी भी पेश की जाएगी।

चर्चा है कि ‘एनिमल पार्क’ में बॉबी के किरदार अबरार हक की बैक स्टोरी भी पेश की जाएगी।

बॉबी बोले- स्टोरीटेलिंग समाज का आईना है
इसी इंटरव्यू में रणबीर के साथ बॉबी देओल और अनिल कपूर भी मौजूद थे। रणबीर की बात का समर्थन करते हुए बॉबी ने कहा, ‘स्टोरीटेलिंग समाज का आईना है। यह आपको दिखाता है कि समाज में क्या चल रहा है। और कई चीजें ऐसी हो रही हैं जिनके बारे में हम बात नहीं करना चाहते।’

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर और अलिया ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर और अलिया ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

बताते चलें कि कहानी और किरदारों को लेकर कई सेलेब्स ने ‘एनिमल’ की आलोचना की थी। वेटरन राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने इस फिल्म को ‘खतरनाक’ बताया था। वर्कफ्रंट पर रणबीर की अगली फिल्में भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ है।

Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Australian Open 2024: रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैट एब्डेन ने टेनिस जोड़ी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का खिताब जीत लिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 27 Jan 2024 06:20 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 27 Jan 2024 06:26 PM (IST)

Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Australian Open 2024, Rohan Bopanna: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैट एब्डेन ने टेनिस जोड़ी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने शनिवार को पुरुष युगल फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरी को 7-6, 7-5 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का खिताब जीता।

ग्रैंड स्लेम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

इस एतिहासिक जीत के साथ रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम मेन्स डबल खिलाब जीतने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। बोपन्ना 43 साल के है। उन्होंने जीन जूलियन रोजर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 40 साल और 270 दिन के आयु में मार्सेलो अरेवोला के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष युगत का खिताब जीता था।

रोहन बोपन्ना का लगातार दूसरा फाइनल

रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन के लिए ग्रैंड स्लैम में यह लगातार दूसरा फाइनल था। यह जोड़ी पिछले साल यूएस ओपन में उपविजेता रही थी। वे झांग झिझेन और टॉमस मचाक पर 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में पहुंचे थे।

इससे पहले टूर्नामेंट में रोहन बोपन्ना पुरुष युगल में नए विश्व नंबर 1 बन गए थे। जब इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेटीना जोड़ीको 6-4,7-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। मिश्रित युगल में अपनी कनाडाई जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ 2017 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद रोहन का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Rajya Sabha Polls 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव, अधिसूचना जारी

चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 03:03 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 03:10 PM (IST)

Rajya Sabha Polls 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव, अधिसूचना जारी

एजेंसी, नई दिल्ली। 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।

  • जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें सबसे ज्यादा 10 सदस्य उत्तर प्रदेश के हैं।
  • वहीं बिहार के भी 6 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
  • मध्य प्रदेश में 5, तो छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर चुनाव होगा।
  • आंध्र प्रदेश में 3, चंडीढ़ में 1, गुजरात में 4, हरियाणा में 1, हिमाचल में 1, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 6, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड मेें 1, पश्चिम बंगाल में 5, ओडिशा में 3 और राजस्थान में 3 सीट पर चुनाव होना है।
  • naidunia_image

    naidunia_image

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Abhishek Kumar turns into the primary runner up of ‘Bigg Boss 17’ | ‘बिग बॉस 17’ के पहले रनरअप बने अभिषेक कुमार: बोले- ईशा मालवीय के साथ चैप्टर खत्म, अब पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा

    20 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

    • कॉपी लिंक

    सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को बीती रात अपना विजेता मिल गया। विनर का ताज मुनव्वर फारूकी के सिर पर सजा। वहीं, फर्स्ट रनरअप बने अभिषेक कुमार। शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। अभिषेक की मानें तो वे अब अपनी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। उन्होंने ईशा मालवीय के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने की बात भी कहीं। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

    पूरी जर्नी बहुत इमोशनल रही

    ‘बिग बॉस 17’ की पूरी जर्नी बहुत इमोशनल रही। जिंदगी का हर एक इमोशन मैंने इस खेल के दौरान महसूस किया। मानो, किसी फिल्म की तरह मेरी कहानी ऑडियंस देख रही थी। मैं जैसा भी था – सही या गलत, रियल लाइफ में भी मैं ऐसा ही हूं। खुद को खुशनसीब मानता हूं की लोगों ने मुझे अपनाया।

    अपनी गलतियों को नहीं दोहराना चाहता

    मैं अब अपनी पर्सनालिटी पर फोकस करना चाहता हूं। अपने शार्ट-टेम्पर्ड नेचर को बदलना चाहता हूं। मैंने काफी हद तक बदल भी दिया था, लेकिन ये शो ऐसा है जहां आप नहीं समझ पाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। अब से आगे चलकर जो फैसला लूंगा वो बहुत सोच-समझकर लूंगा। मैं अब अपने गुस्से पर पूरी तरह से काबू रखूंगा। अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहता।

    अब डेली सोप नहीं करना

    मुझे अब डेली सोप नहीं करना। ‘बिग बॉस’ करने के बाद, थोड़ी पॉपुलैरिटी मिली है। चाहत तो यही है की अब मुझे वेब शो और म्यूजिक वीडियो के ऑफर्स आए।

    ईशा मालवीय के साथ मेरा चैप्टर खत्म हो गया

    ईशा मालवीय के साथ मेरा चैप्टर ‘बिग बॉस’ के प्लेटफार्म पर खत्म हो गया है। मैं अब पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मैं अब से अपने रिलेशनशिप पर फोकस ना करके, सिर्फ काम पर फोकस करूंगा।

    Brian Lara: कमेंट्री बॉक्स में एडम गिलक्रिस्ट के गले लग रो पड़े ब्रायन लारा, सालों पुराना दर्द हुआ दूर, देखें वीडियो

    Brian Lara: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड बल्लेबाजी कर रहे थे। शमार जोसेफ ने उनको बोल्ड कर दिया। जिसके बाद मैदान में विंडीज टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। वहीं, कॉमेंट्री बॉक्स में ब्रायन लारा और एडम गिलक्रिस्ट ने एक दूसरे को लगे लगाया।

    By Kushagra Valuskar

    Publish Date: Solar, 28 Jan 2024 04:19 PM (IST)

    Up to date Date: Solar, 28 Jan 2024 04:19 PM (IST)

    Brian Lara: कमेंट्री बॉक्स में एडम गिलक्रिस्ट के गले लग रो पड़े ब्रायन लारा, सालों पुराना दर्द हुआ दूर, देखें वीडियो

    खेल डेस्क, ब्रिस्बेन। AUS vs WI, Brian Lara: क्रैग ब्रेथवेट की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से हराया। यह कारनामा 27 साल बाद विंडीज ने किया। जब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी तो कैरेबियाई टीम की खुशी का हर कोई हिस्सा बना। इस बीच कॉमेंट्री बॉक्स से वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलिक्रिस्ट का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे।

    गिलक्रिस्ट ने लारा को लगाया गले

    वेस्टइंडीज को जीत के लिए 1 विकेट चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड बल्लेबाजी कर रहे थे। शमार जोसेफ ने उनको बोल्ड कर दिया। जिसके बाद मैदान में विंडीज टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। वहीं, कॉमेंट्री बॉक्स में ब्रायन लारा और एडम गिलक्रिस्ट ने एक दूसरे को लगे लगाया।

    गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट के चेहरे पर निराशा नहीं दिखी। उन्हें अपनी टीम की बार का बिल्कुल बुरा नहीं लगा। जैसे ही शमार जोसेफ ने जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड किया। गिलक्रिस्ट ने ब्रायन लारा को लगे लगा लिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिखाया कि खेल भावना क्या होती है। कैरेबियाई टीम की जीत के बाद लारा के आंखों में आंसू आ गए।

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

    Chicago College Firing: शिकागो में स्कूली बच्चों पर फायरिंग, इलाज के दौरान 2 मासूमों की मौत, आरोपियों की तलाश जारी

    Chicago College Firing शिकागो पुलिस ने कहा कि 16 और 17 साल की उम्र के लड़के दोपहर 12:25 बजे के आसपास इनोवेशन हाई स्कूल से बाहर छात्रों के एक समूह में शामिल थे, जब उन्हें गोली मार दी गई।

    Publish Date: Sat, 27 Jan 2024 11:39 AM (IST)

    Up to date Date: Sat, 27 Jan 2024 12:17 PM (IST)

    Chicago School Firing: शिकागो में स्कूली बच्चों पर फायरिंग, इलाज के दौरान 2 मासूमों की मौत, आरोपियों की तलाश जारी
    शिकागो शहर के मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने एक बयान जारी कर गोलीबारी पर शोक जताया।

    HighLights

    1. यह वारदात शुक्रवार को दोपहर करीब 12.25 बजे हुई।
    2. दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
    3. कुछ देर बाद ही दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    आईएएनएस, शिकागो। अमेरिकी शहर शिकागो में फिर गोलीबारी की घटना हुई है। यहां एक स्कूल से लौट रहे दो मासूम बच्चों के अज्ञात आरोपी ने गोलीबारी कर दी। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर करीब 12.25 बजे हुई। वारदात के बाद दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    दो लड़कों को मारी गोली

    शिकागो अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लैरी लैंगफोर्ड ने कहा, नकाबपोश संदिग्ध दो वाहनों से बाहर निकले और इनोवेशन हाई स्कूल से बाहर निकल रहे छात्रों के एक समूह पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो छात्र गंभीर घायल हो गए। लैरी लैंगफोर्ड के बताया कि बच्चों को गंभीर हालत में नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    naidunia_image

    शिकागो पुलिस ने कहा कि 16 और 17 साल की उम्र के लड़के दोपहर 12:25 बजे के आसपास इनोवेशन हाई स्कूल से बाहर छात्रों के एक समूह में शामिल थे, जब उन्हें गोली मार दी गई। शिकागो के उप पुलिस प्रमुख जॉन हेन ने कहा कि जहां भी इस तरह की त्रासदी होती है, यह परिवारों के साथ-साथ हर किसी के लिए हृदय विदारक होती है। शिकागो शहर के मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने एक बयान जारी कर गोलीबारी पर शोक जताया।