Tears welled up within the eyes of the actress after dropping ‘Bigg Boss 17’, Munawwar mentioned on the victory – Trophy Dongri has lastly arrived. massive boss 17, ankita lokhande, munawar farooki, ankita unhappy | अंकिता लोखंडे हुईं मायूस: ‘बिग बॉस 17’ हारने पर एक्ट्रेस की आंखों से छलके आंसू, मुनव्वर ने जीत पर कहा- ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई

Tears welled up within the eyes of the actress after dropping ‘Bigg Boss 17’, Munawwar mentioned on the victory – Trophy Dongri has lastly arrived. massive boss 17, ankita lokhande, munawar farooki, ankita unhappy | अंकिता लोखंडे हुईं मायूस: ‘बिग बॉस 17’ हारने पर एक्ट्रेस की आंखों से छलके आंसू, मुनव्वर ने जीत पर कहा- ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Tears Welled Up In The Eyes Of The Actress After Dropping ‘Bigg Boss 17’, Munawwar Stated On The Victory Trophy Dongri Has Lastly Arrived. Huge Boss 17, Ankita Lokhande, Munawar Farooki, Ankita Unhappy

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार की रात टीवी का बेहद पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले था। इस फिनाले में मुनव्वर को जीत हासिल हुई। अंकिता लोखंडे शो के टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। वो नंबर 4 की पोजिशन पर घर से बेघर कर दी गईं। इस बात से अंकिता को बहुत दुख हुआ है।

'बिग बॉस 17' शो के कंटेस्टेंट्स। फोटो में बाएं से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार।

‘बिग बॉस 17’ शो के कंटेस्टेंट्स। फोटो में बाएं से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार।

अंकिता लोखंडे शो हारने पर निराश हुईं
अंकिता शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं। उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी से उनके फैंस और खुद अंकिता को टॉप 2 में होने की उम्मीद जरूर थी। लेकिन ऐसा ना हो सका। शो हार जाने का दुख अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आया। फिनाले के बाद जब अंकिता अपनी मां के साथ घर जाने के लिए निकलीं तो उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। उन्होंने पैपराजी को ना पोज दिया, ना ही उनसे बातें की।

अंकिता की जेठानी ने उनके हारने पर कहा- मुझे अभी भी ये लग रहा है कि पहले या दूसरे नंबर पर अंकिता को ही होना चाहिए था। जो हुआ बहुत गलत हुआ।

मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के बीच हुई टक्कर
शो के टॉप 3 में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा शामिल थे। मन्नारा के घर से बेघर होने के बाद मुनव्वर और अभिषेक के बीच मुकाबला रहा। हालांकि ऑडियंस के वोटिंग पोल का निर्णय सामने आते ही मुनव्वर को विनर घोषित कर दिया गया। अभिषेक कुमार इस सीजन के रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए, हुंडई क्रेटा कार और बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली है।

डोंगरी की सड़कों पर ‘मुन्ना मुन्ना’ गूंजा
मुनव्वर ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। फोटो में वो सलमान खान के साथ ट्रॉफी लिए खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- आपके प्यार और साथ के लिए बहुत बहुत शुक्रिया जनता। आखिर ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई। मुनव्वर ने सलमान खान को भी थैंक यू लिखा। मुनव्वर के फैंस भी उनकी जीत पर काफी खुश हुए। फैंस डोंगरी की सड़कों पर ‘मुन्ना मुन्ना’ कहकर मुनव्वर की जीत का जश्न मनाते नजर आए।

सलमान खान के साथ जीत की ट्रॉफी लिए मुनव्वर फारुकी।

सलमान खान के साथ जीत की ट्रॉफी लिए मुनव्वर फारुकी।

ये भी पढ़ें..
मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विनर:इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और ट्रॉफी मिली; अभिषेक कुमार रहे रनरअप

दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में मुनव्वर ने अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। पेश हैं बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
‘आएशा के आने पर गेम से डिस्ट्रैक्ट हो गया था’:BB 17 विनर मुनव्वर बोले- ध्यान रखूंगा कि अब किसी को हर्ट ना करूं

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन