Indore Crime Information: इंदौर में लोहे की राड से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह

Indore Crime Information: पुलिस ने पहले प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज किया था। मोनू की मौत के बाद धारा बढ़ा दी गई है।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 11:14 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 11:36 AM (IST)

Indore Crime News: इंदौर में लोहे की राड से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह
इंदौर में लोहे की राड़ से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह

HighLights

  1. एमजी रोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई।
  2. पहले उसको साथियों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया था।
  3. पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है।

Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमजी रोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। हमला लोहे की राड़ से किया गया था। पहले उसको साथियों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया था। उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जेएस मार्केट की है। फरियादी दिलीप सुरेशसिंह सेंगर निवासी मिश्र नगर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ है। दिलीप ने पुलिस को बताया कि रात को विजय नगर क्षेत्र से दोस्त मोनू उर्फ जगदीश चौहान के आटो रिक्शा से घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पीर गली में देवा उर्फ सिकंदर की दुकान पर रुक गया। दोनों में अवैध संबंधों को लेकर कहासुनी होनी लगी।

आरोपित देवा ने लोहे की राड़ से हमला कर दिया। देवा के परिचित नितिन ने दुकान की शटर लगा दी और वह लोहे की राड़ से हमला करने लगा। दिलीप जैसे-तैसे बाहर निकला और काल कर एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी।गंभीर अवस्था में मोनू को अस्पताल ले गए लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पहले प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज किया था। मोनू की मौत के बाद धारा बढ़ा दी गई है।

naidunia_image

लोडिंग चालक का अपहरण, पीट-पीटकर घायल छोड़ा

चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने साथियों की मदद से लोडिंग वाहन चालक का अपहरण कर लिया। आरोपित उसको सुनसान जगह ले गए और जमकर पीटा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना सहयोग नगर में नूरी मस्जिद के सामने की है। फरियादी प्रमोद उर्फ प्रद्यम पुत्र पप्पू साहू निवासी कुशवाह नगर ने आरोपित रईस उर्फ बाका उसके बेटे आसिफ और बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह लोडिंग वाहन लेकर आया था। रास्ते में आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपित खाली मैदान में ले गए और पिटाई करने लगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

Price range Session 2024 LIVE: अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति- ‘राम मंदिर का सपना पूरा हुआ’, सदन में गूंजा जय श्री राम

Parliament finances session LIVE Updates: बजट सत्र की शुरुआत में अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा, बीते वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 07:55 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 11:30 AM (IST)

Budget Session 2024 LIVE: अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति- ‘राम मंदिर का सपना पूरा हुआ’, सदन में गूंजा जय श्री राम
राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया।

HighLights

  1. संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संयुक्त संबोधन
  2. नौ फरवरी तक चलेगा बजट सत्र
  3. लोकसभा चुनाव से पहले संसद का आखिरी सत्र

एजेंसी, नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो गया। 1 फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी अंतरिम बजट (Price range 2024) पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले यह संसद का आखिरी सत्र है। इस बजट सत्र में 10 दिन कामकाज होगा।

Parliament finances session LIVE Updates

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित कर रही हैं। राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान अयोध्या राम मंदिर का भी जिक्र किया। राष्ट्रपति ने कहा कि राम मंदिर का सपना अब साकार हो गया है। इसके साथ ही सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
    • बजट सत्र की शुरुआत में अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा, बीते वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। भारत सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था बना। लगातार दो तिमाही से भारत की विकास दर 7.5% से ज्यादा रही है…भारत को अपना सबसे बड़ा समुद्री पुल अटल सेतु मिला। भारत को अपनी पहली नमो भारत ट्रेन और पहली अमृत भारत ट्रेन मिली…भारत की एयरलाइन कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की: बजट सत्र की शुरुआत में अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “…अमृत काल की शुरुआत में यह भवन बना है, यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक भी है… मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक संवाद होगा। ऐसी नीतियां जो आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का निर्माण करेंगी।”
    • हम सभी बचपन से गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे हैं लेकिन अब हम बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं। नीति आयोग के अनुसार मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं।
  • संसद का बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा। सत्र की शुरुआत में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण होगा।
  • वीडियो: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हुईं। बजट सत्र दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में उनके संबोधन के साथ शुरू होगा। नए संसद भवन में यह राष्ट्रपति का पहला संबोधन होगा।
    • बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आप जानते ही हैं कि जब चुनाव का समय निकट होता है, तब आमतौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है। हम भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद आपके समक्ष लेकर आएंगे।
    • naidunia_image
    • पीएम मोदी ने आगे कहा, इस बार कुछ दिशानिर्देश की बातें लेकर देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी हम सबके सामने कल अपना बजट पेश करने वाली हैं। देश नित्य प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है, सर्व स्पर्शी विकास हो रहा है, सर्वांगीण विकास हो रहा है, सर्व समावेशी विकास हो रहा है। ये यात्रा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से निरंतर चलती रहेगी।
    • बजट सत्र से पहले अच्छी बात यह हुई कि सरकार के अनुरोध पर दोनों सदनों के 14 सदस्यों का निलंबन रद्द कर दिया गया है। पिछले सत्र में इस पर भारी हंगामा हुआ था।
    • naidunia_image
    • बता दें, संसद के पिछले सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने के कारण 146 सदस्यों को निलंबित किया गया था। इनमें 100 लोकसभा और 46 राज्यसभा के थे।
    • मंगलवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बजट सत्र के लिए सरकार का कोई विधायी एजेंडा नहीं है और उसका जोर राष्ट्रपति के अभिभाषण, धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, अंतरिम बजट की प्रस्तुति एवं जम्मू-कश्मीर के बजट पर होगा।
    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Nikita Chaudhary Wedding ceremony Images Replace; Sunny Deol Bobby Deol | Udaipur Taj Resort | भांजी के वेडिंग फंक्शन में ‘जमाल कुडू’पर नाचे बॉबी देओल: म्यूजिक नाइट में सनी ने पापा धर्मेंद्र संग मचाया धमाल, आज पंजाबी रीति-रिवाज से शादी

    उदयपुर12 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    उदयपुर के होटल ताज अरावली में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की दोहिती की संगीत सेरेमनी में देओल फैमिली के मेंबर जमकर नाचे। बॉबी देओल ने सिर पर गिलास रखकर अपनी हिट एनिमल मूवी के हिट सॉन्ग “जमाल कुडू..” पर डांस किया। सनी देओल ‘मैं निकला ओ गड़ी ले के’ पर थिरके। धर्मेंद्र ने भी अपने स्टाइल में ‘जट यमला-पगला दीवाना’ पर सभी को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।

    धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की दोहिती डॉ. निकिता चौधरी की आज

    मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पांच फरवरी से एक मार्च तक होंगे पंजीयन

    Wheat Samarthan Mulya 2024 MP: सुविधा केंद्रों के अलावा आनलाइन भी होंगे पंजीयन, 15 मार्च से शुरू हो सकती है खरीदी।

    By Prashant Pandey

    Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 05:38 PM (IST)

    Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 05:49 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पांच फरवरी से एक मार्च तक होंगे पंजीयन
    मध्य प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य।

    HighLights

    1. कृषक पंजीयन से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें जिससे फसल उपार्जन के समय कठिनाई का सामना न करना पड़े।
    2. एमपी आनलाइन, सीएसससी, लोक सेवा केंद्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से भी सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।
    3. गेहूं पंजीयन गिरदावरी में दर्ज फसल व रकबे व भू अभिलेख में दर्ज किसान के नाम के आधार पर होगा।

    Wheat Samarthan Mulya 2024 MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। बाजार में नया गेहूं आना शुरु हो चुका है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार भी समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी की तैयारी कर रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पंजीयन कराना होगा। इसके लिए पांच फरवरी से पंजीयन शुरू कर दिए जाएंगे, जो कि एक मार्च तक चलेंगे। इसके बाद 15 मार्च से खरीदी शुरू होने की संभावना है।

    कृषि उपसंचालक केसी वास्केल के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन का कार्य ई-उपार्जन पोर्टल पर पांच फरवरी से एक मार्च तक होगा। किसान समिति/समूह स्तरीय पंजीयन केंद्र पर उपस्थित होकर किसान पंजीयन करा सकते हैं।

    इसके अलावा पंजीयन केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए कृषक स्वयं के मोबाइल से भी एमपी किसान एप से, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील सुविधा केंद्र में से किसी भी विकल्प से निःशुल्क अथवा अधिकृत एमपी आनलाइन, सीएसससी, लोक सेवा केंद्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से भी सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

    naidunia_image

    जिसके लिए अधिकतम शुल्क राशि 50 रुपये निर्धारित है। वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन निर्धारित समिति/समूह स्तरीय पंजीयन केंद्र पर ही होगा। गेहूं पंजीयन गिरदावरी में दर्ज फसल व रकबे व भू अभिलेख में दर्ज किसान के नाम के आधार पर होगा।

    गिरादवरी की जानकारी एप से मिलान करें

    पंजीयन से पूर्व किसान गिरदावरी की जानकारी एमपी किसान एप से मिलान कर लें, त्रुटि होने पर पंजीयन से पूर्व ही राजस्व विभाग से गिरदावरी में आवश्यक सुधार करा लें। सफल पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी, जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है। पंजीयन में इस वर्ष यह आवश्यक हैं कि कृषक का सही मोबाइल नंबर व बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक रहे, यह कार्य सभी कृषक पंजीयन से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें जिससे फसल उपार्जन के समय कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही अपने बैंक खाते को आधार से लिंक भी करा लें, जिससे भुगतान में कठिनाई न हो।

    naidunia_image

    गेहूं बेचने में रुचि नहीं लेते किसान

    उल्लेखनीय है कि पंजीयन कराने के बाद भी कई किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज नीं बेचते हैं। इसका एक उदाहरण पिछले साल पंजीयन और खरीदी के आंकड़ों में ही देखने को मिलता है। बता दें पिछले साल जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 26 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि पंजीयन कराने वाले कितने किसान सरकार को गेहूं बेचा। क्योंकि इसके पूर्व करीब 32 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था और गेहूं लगभग 700 किसानों ने ही बेचा था। किसानों के अनुसार इसका एक कारण राशि नगद नहीं मिलना भी है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

    Climate Alert: पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी, मैदानों पर होगा ठंड का पलटवार, कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भिड़े वाहन

    Climate Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बुधवार सुबह कोहरे का असर दिखाई दिया। इसका असर आम जनजीवन पर पड़ा है।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 10:06 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 10:13 AM (IST)

    Weather Alert: पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी, मैदानों पर होगा ठंड का पलटवार, कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भिड़े वाहन
    मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश केआसार भी हैं।

    HighLights

    1. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी
    2. दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में घना कोहरा
    3. जनजीवन पर असर, जानिए अपने प्रदेश का हाल

    एजेंसी, नई दिल्ली। मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई है। इसका असर आने वाले दिनों में मैदानी राज्यों में दिखाई देगा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बुधवार सुबह कोहरे का असर दिखाई दिया। इसका असर आम जनजीवन पर पड़ा है।

    रेल तथा हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। दिल्ली से आने जाने वाली अधिकांश ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई वाहन भिड़ गए हैं। यहां जानिए मौसम का हाल

    दिल्ली: 50 फ्लाइट्स और 23 ट्रेनों पर असर

    दिल्ली और इसके आसपास के इलाके बुधवार सुबह घने कोहरे में लिपटे रहे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में दृश्यता लगभग शून्य हो गई। कोहरे के कारण 50 से अधिक उड़ानें और 23 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

    31 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। देखिए लिस्ट

    naidunia_image

    फोटो: हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी हुई। तस्वीर शिमला के खड़ापत्थर इलाके की, जो बर्फ की चादर से ढका है।

    naidunia_image
    naidunia_image
    naidunia_image naidunia_image

    वीडियो: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारी बर्फबारी हुई, जिससे क्षेत्र में तापमान में और गिरावट आई।

    आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

    आईएमडी ने कहा कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Shahid Kapoor revealed, Shahid kapoor, chocolate boy, ishq vishq, interview , pankaj kapoor | शाहिद कपूर ने किया खुलासा: बोले- ‘चॉकलेट बॉय’ का टैग बहुत बुरा लगता था, अच्छा दिखना ही सब कुछ नहीं होता है

    2 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म को याद करके बताया कि उन्हें ‘चॉकलेट बॉय’ का टैग कभी पसंद नहीं आया। एक एक्टर के लिए क्रिएटिव होना बहुत मायने रखता है।

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलेगी।

    ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलेगी।

    शाहिद कपूर ने असफलता को अहम बताया
    शाहिद कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 20 साल हो गए हैं। उनका मानना है कि एक एक्टर के लिए अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत जरूरी होता है। बार-बार एक जैसे रोल पर्दे पर नहीं दोहराने चाहिए। हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहना चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने कहा- मुझे एक ही चीज बार-बार करना पसंद नहीं है। हालांकि मैं जानता हूं कई एक्टर्स एक जैसा रोल करके सफल भी रहे हैं। सच कहूं तो उनकी सक्सेस की स्ट्रेटजी या फिर किसी फिल्म का कमर्शियली हिट होना काफी दफा इस बात पर भी निर्भर करता है। लेकिन मैं वैसा नहीं हूं। मैं दिल से क्रिएटिव हूं।

    मैं सेफ रहने के लिए एक ही तरह का रोल बार-बार नहीं कर सकता। मैं हर बार कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करना चाहता हूं। मुझे पता है ये मुश्किल है। मेरा मानना है कुछ नया करने के प्रयास में असफल होना भी गलत नहीं होता, क्योंकि उस असफलता से आप बहुत कुछ सीखते हैं।

    शाहिद ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था
    शाहिद कपूर ने आजकल के दौर की बात करते हुए कहा- आज के समय में लोग बहुत शॉर्ट टर्म सोच रहे हैं, हर किसी के पास दो-तीन साल का प्लान होता है। लेकिन ग्रोथ तभी होती है जब आप वो काम करते हैं जो आपने पहले कभी नहीं किया हो।

    अपनी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ पर मिले रिस्पॉन्स को याद करते हुए शाहिद ने कहा कि उन्हें ‘चॉकलेट बॉय’ करार दिया गया था। दरअसल शाहिद को ये टैग बिल्कुल पसंद नहीं आया था। उन्हें ये टैग सीमित लगा था, क्योंकि शाहिद एक आर्टिस्ट बनना चाहते थे। ना कि कोई ऐसा जो सिर्फ दिखने में अच्छा लगे।

    शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की।

    शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की।

    शाहिद के पिता पंकज कपूर ने भी उन्हें सलाह दी
    शाहिद ने कहा- जब मैंने ‘इश्क विश्क’ की, तो मेरे साथ जो शब्द जुड़ा था, वो था ‘चॉकलेट बॉय’। मुझे बहुत बुरा लगा, मैंने सोचा कि इसका क्या मतलब है? चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक कलाकार हूं। मैं एक्सप्रेस करना चाहता हूं। मैं सिर्फ अच्छा दिखना नहीं चाहता। अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना सिर्फ ऊपर की एक लेयर समान है। एक्टिंग का प्रोसेस गहराई तक जाना है। इसलिए मैंने यही करना शुरू कर दिया। मैंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया। मैं क्लीन शेव होकर वही काम बार-बार नहीं करना चाहता था।

    उन्होंने आगे बताया- मेरे पिता ने मुझसे कहा कि बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुंह में खून लग जाएगा। तुम्हें सबसे ज्यादा खुशी उसी से मिलेगी। मेरे करियर के बीच में कहीं न कहीं मेरे साथ ऐसा ही हुआ। इसलिए अब मैं यही चाहता हूं, वो अलग बात है कि मैं असल जिंदगी में शाकाहारी हूं।

    शाहिद कपूर पत्नी मीरा, दोनों बच्चों और पिता पंकज कपूर के साथ।

    शाहिद कपूर पत्नी मीरा, दोनों बच्चों और पिता पंकज कपूर के साथ।

    शाहिद जल्द ही कृति के साथ नजर आएंगे
    फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहिद साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कृति रोबोट का किरदार निभाएंगी। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म अगले महीने 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में तकरीबन 31 सालों बाद एक बार फिर वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया साथ नजर आएंगे।

    Gwalior Information: नाबालिग के फोटो का गलत उपयोग कर बनाए अश्लील वीडियो, आरोपित को कठोर कारावास

    Gwalior Information: नाबालिग के अश्लील फोटो -वीडियो बहुप्रसारित करने वाले को आरोपित को कोर्ट ने 6 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

    By Bharat Mandhanya

    Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 09:25 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 09:25 AM (IST)

    Gwalior News: नाबालिग के फोटो का गलत उपयोग कर बनाए अश्लील वीडियो, आरोपित को कठोर कारावास
    कोर्ट ने आरोपित को सुनाई 6 साल की सजा

    HighLights

    1. नाबालिग के अश्‍लील वीडियो वायरल करने का मामला
    2. कोर्ट ने आरोपित को सुनाई सजा

    Gwalior Information नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जिला न्यायालय ने नाबालिग के फोटो का दुरुपयोग करते हुए उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर बहुप्रसारित करने के मामले में दोषी पाते हुए गिरवाई थाने के अयोध्यापुरी निवासी आरोपित सुग्रीव धाकड को धारा-13 सहपठित धारा 14 पाक्सो अधिनियम 2012 के अधीन 6 वर्ष के कठोर कारावास 31 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

    अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आशीष कुमार राठौर और एडीपीओ नैंसी गोयल ने घटना के बारे में बताया कि अभियोक्त्री नाबालिग है और वह अपनी मां के नाम पर पंजीकृत मोबाइल पर व्हाट्सएप चलाती थी।

    जुलाई 2021 में उसके व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर से उसके फोटो का गलत उपयोग करके उसके फोटो से अश्लील फोटो व न्यूड वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजे गए। डर के कारण उसने अपना व्हाट्सअप नंबर डिलीट कर दिया।

    कोर्ट ने आरोपित को सुनाई सजा

    3 अक्टूबर 2021 को उसकी चाची और बडे पापा के व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से वही अश्लील फोटो व वीडियो भेजे गए। इसके बाद अभियोक्त्री ने क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी। विवेचना में सुग्रीव धाकड़ का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसे कोर्ट में पेश कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दोषी को सजा सुनाई।

    • ABOUT THE AUTHOR

      भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

      पत्रकारिता क …

    Jabalpur Crime : बरेला से पांढुर्णा ले जाकर मंदिर में की पत्नी की हत्या

    Jabalpur Crime : पति को पांढुर्णा के सौंसर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटियों की भी हत्या का था प्लान। दुर्गेश का पहला विवाह लगभग 11 साल पहले हुए था, लेकिन पहली पत्नी ने छोड़ दिया था। आरती के भी पहले पति ने छोड़ दिया था।

    By Pankaj Tiwari

    Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 07:20 AM (IST)

    Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 07:20 AM (IST)

    Jabalpur Crime : बरेला से पांढुर्णा ले जाकर मंदिर में की पत्नी की हत्या

    HighLights

    1. प्लान के मुताबिक दुर्गेश ने बच्चों को मंदिर परिसर में छोड़ा।
    2. सीसीटीवी खंगाले, तो दुर्गेश पत्नी के साथ जाते नजर आया।
    3. मंदिर के पीछे की पत्नी के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए।

    Jabalpur Crime : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बरेला में रहने वाला एक व्यक्ति पत्नी और बच्चों को पांढुर्णा जिला के मंदिर में ले गया। इस मंदिर के पीछे आरोपित पती ने 25 जनवरी को पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूला कि वह पत्नी के साथ दो बेटियों की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला।

    पांढुर्णा के सौंसर थाने के प्रभारी बलवंत कौरव ने मंगलवा को बताया कि बरेला के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले दुर्गा प्रसाद भूमिया उर्फ दुर्गेश से लगभग दस साल पूर्व आरती उर्फ शारदा का विवाह हुआ था। दोनों के सात और छह साल की दो बेटियां हैं। कुछ समय पूर्व से दुर्गेश को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी वजह से उसने हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद वह 18 जनवरी को पत्नी और बेटियों को लेकर तीन सौ किलोमीटर दूर पांडुर्णा जिले के जामसांवली मंदिर पहुंचा। पूरा परिवार मंदिर परिसर में ही रुका।

    पत्थर से कुचला, कैमरे में दिखा

    प्लान के मुताबिक दुर्गेश ने बच्चों को मंदिर परिसर में छोड़ा और 25 जनवरी को पत्नी के साथ मंदिर के पीछे की तरफ पहुंचा। जहां उसने पत्नी के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मंदिर में लौट आया। कुछ समय बाद पुलिस को मंदिर परिसर में पीछे महिला की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो मृतका की पहचान की। इसके बाद जब सीसीटीवी खंगाले, तो दुर्गेश पत्नी के साथ जाते नजर आया। पुलिस टीम ने 26 जनवरी को उसे पकड़ा। पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    थाना प्रभारी कौरव के अनुसार दुर्गेश का पहला विवाह लगभग 11 साल पहले हुए था, लेकिन उसकी पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। वहीं आरती के भी पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद आरती ने दुर्गेश से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से आरती के मायके वालों ने उससे सम्बंध तोड़ लिया था। आरती की हत्या की खबर मिलने पर भी मायके वाले नहीं पहुंचे। जिसके बाद सौंसर थाने की पुलिस ने दोनों बच्चों को दुर्गेश की मां के सुपुर्द किया।

    • ABOUT THE AUTHOR

      पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

    Hemant Soren Information Dwell: हेमंत सोरेन के लिए आज फैसले का दिन, ED ने गिरफ्तार किया, तो पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की मुख्यमंत्री

    एजेंसी, रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बुधवार का दिन अहम होने जा रही है। भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में प्रवर्तन निदेशालय के 10 नोटिस के बाद आखिरकार आज हेमंत सोरेन पेश होने जा रहे हैं। रांची स्थिति ईडी के दफ्तर पर पूछताछ होगी। हेमंत सोरेन को आशंका है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। यही कारण है कि उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। कुल मिलाकर झारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन हंगामेदार होने जा रहा है।

    Preity Zinta birthday, know unknown and attention-grabbing information concerning the actress | 6 साल बाद कमबैक करेंगी प्रीति जिंटा: ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक्टिंग छोड़कर IPL से जुड़ी थीं, अब 183 करोड़ की मालकिन

    32 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा 49 साल की हो गई हैं। प्रीति बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। उन्होंने ‘कल हो ना हो’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘कोई मिल गया’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘वीर जारा’ समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। प्रीति अब अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं जहां वह पति जीन गुडइनफ और दो बच्चों के साथ रहती हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947’ से कमबैक कर सकती हैं। हाल ही में उन्हें इस फिल्म के लुक टेस्ट के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में भी देखा गया था। प्रीति आखिरी बार ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।

    इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया क्योंकि वो क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़ चुकी थीं। 2008 में ही वो आईपीएल में पंजाब किंग्स की को-ओनर बन गई थीं। सफल करियर के बावजूद प्रीति ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा और क्रिकेट वर्ल्ड से क्यों जुड़ीं। उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स पर नजर डालते हैं…

    मां के साथ प्रीति ने ये फोटो खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

    मां के साथ प्रीति ने ये फोटो खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

    13 साल की उम्र में पिता को खो चुकी हैं प्रीति

    प्रीति का जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा और नीलप्रभा है। प्रीति के पापा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। जब प्रीति 13 साल की थीं तभी उनके पिता की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

    इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण वह दो साल तक बिस्तर पर थीं। काफी इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो सका। इस हादसे का प्रीति की लाइफ पर भी गहरा असर पड़ा था। उन्हें इससे उबरने में काफी वक्त लगा था।

    लिरिल सोप के ऐड ने प्रीति को काफी पॉपुलर कर दिया था।

    लिरिल सोप के ऐड ने प्रीति को काफी पॉपुलर कर दिया था।

    ऐसे मिला था ग्लैमर वर्ल्ड में पहला ब्रेक

    प्रीति की स्कूलिंग शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस और मैरी स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने सेंट बेड़े कॉलेज शिमला से आगे की पढ़ाई की। प्रीति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई इंग्लिश ऑनर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन क्रिमिनल साइकोलॉजी से किया था।

    1996 में प्रीति एक दोस्त की बर्थ डे पार्टी में गई थीं जहां उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई। इस डायरेक्टर ने उन्हें एक चॉकलेट के विज्ञापन में काम करने का ऑफर दिया जिसे प्रीति ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद वो कई विज्ञापनों में दिखीं।

    1997 में एक ऑडिशन के दौरान फिल्ममेकर शेखर कपूर की नजर प्रीति पर पड़ी और उन्होंने फिल्म ‘तारा रम पम’ ऑफर की, लेकिन ये फिल्म नहीं बन पाई। फिर प्रीति को कुंदन शाह की फिल्म क्या कहना ऑफर हुई।

    ये फिल्म भी दो साल तक अटकी रही, लेकिन इस दौरान प्रीति ‘दिल से’ और सोल्जर जैसी फिल्मों में दिखीं और उनके फिल्मी करियर ने रफ्तार पकड़ ली।

    स्कूल के दिनों में प्रीति। (बाएं से पहली)

    स्कूल के दिनों में प्रीति। (बाएं से पहली)

    6 साल पहले छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

    इसके बाद प्रीति ने अपने करियर में ‘कल हो न हो’, ‘वीर जारा’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘कोई मिल गया’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि 2018 में रिलीज हुई ‘भैयाजी सुपरहिट’ के बाद प्रीति ने ब्रेक ले लिया।

    अब हाल ही में मीडिया में खबरें आई हैं कि प्रीति फिल्मों में छह साल बाद वापसी कर सकती हैं। उन्होंने सनी देओल की अगली फिल्म लाहौर 1947 का लुक टेस्ट दिया है। इससे पहले सनी और प्रीति ने ‘हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘फर्ज’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

    कभी नहीं सोचा था एक्टिंग करूंगी- प्रीति

    प्रीति ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्मों में वो इसलिए आई थीं क्योंकि उन्हें सिर्फ पैसा कमाना था। प्रीति ने कहा था, मैं सच बताऊं, मैं कभी नहीं जानती थी कि मैं एक्टर बनूंगी क्योंकि मैं बचपन से ही टॉम बॉय थी। मुझे अपने शहर का हर लड़का जानता था क्योंकि खूबसूरत लड़कियां मेरी दोस्त हुआ करती थीं। कोई मेरा फ्रेंड नहीं बनना चाहता था और मुझे लोग बस मेरी सहेलियों तक पहुंचने के लिए स्टेपनी की तरह यूज करते थे।

    किसी ने नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी। मैंने खुद भी सपने में ऐसा नहीं सोचा था। मैं क्रिमिनल साइकोलॉजी पढ़ रही थी, तभी मुझे फिल्मों में काम करने का चांस मिल गया। मैं जानती थी कि इसके मुझे अच्छे पैसे मिलेंगे इसलिए मैंने फिल्मों में काम करने के लिए हामी भर दी।

    आईपीएल मैच के दौरान टीम को चीयर करतीं प्रीति।

    आईपीएल मैच के दौरान टीम को चीयर करतीं प्रीति।

    पैसों के लिए आईपीएल से जुड़ी-प्रीति

    2008 में अपने एक्टिंग करियर के साथ प्रीति क्रिकेट वर्ल्ड से भी जुड़ीं। जब आईपीएल की शुरुआत हो रही थी तब उन्होंने आईपीएल टीम किंग्स पंजाब में पैसा लगाया और उसकी को-ओनर बन गईं। 2009 तक आईपीएल टीम की एकमात्र महिला ओनर रहीं। इसके अलावा वो आईपीएल की टीम की सबसे कम उम्र की मालिक भी बनी।

    प्रीति ने एक इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़कर क्रिकेट की दुनिया से जुड़ने की वजह बताई थी। प्रीति ने कहा था, ‘बेशक इतने सालों में मैंने एक्टिंग को मिस किया है। मुझे उस दौरान कई फिल्मों के ऑफर भी मिलते थे। मैंने इनकी स्क्रिप्ट पर भी विचार किया, लेकिन बात जमी नहीं। और हां, मुझे बिजनेस वर्ल्ड हमेशा लुभाता था। मैं खूब सारा पैसा कमाना चाहती थी तो मैंने बिजनेस में हाथ आजमाने की सोची।’

    ‘इसमें कोई दो राय नहीं कि एक्टर्स को पैसा मिलता है, लेकिन ये तब तक ही है जब तक एक्टर्स फिल्में करते रहें। मैं ज्यादा पैसा कमाना चाहती थी क्योंकि मेरी लाइफस्टाइल अलग है। इसी वजह से अपने करियर के पीक पर मैंने एक्टिंग छोड़ी और क्रिकेट से जुड़ गई। लोगों को लगता था कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं ताउम्र फाइनेंशियल स्टेबिलिटी चाहती थी। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मैं इसमें सफल रही।’

    प्रीति ने अपने कमबैक को लेकर इंटरव्यू में कहा था, ’10-15 साल पहले मैं अपने जीवनयापन के लिए फिल्मों में काम करती थी, लेकिन अब मैं ऐसी फिल्मों में ही काम करूंगी जिसमें मुझे बतौर एक्टर कुछ चैलेंजिंग लगे। कुछ ऐसे रोल जिनसे मैं रिलेट कर पाऊं। मेरे लिए कोई बड़े फिल्ममेकर की फिल्म मायने नहीं रखती अगर उसमें मेरा ढंग का रोल न हो।’

    ‘अब अगर रोल अच्छा है तो भले ही वो मुझे किसी थिएटर प्ले में मिले तो भी उसे खुशी-खुशी कर लूंगी। पहले मैं फिल्में नहीं कर रही थी क्योंकि मेरे दिमाग में सिर्फ क्रिकेट था। तब वहां मेरी जरूरत थी, लेकिन अब ये भी एक ऑटो पायलट मोड में चला गया गया है। अब वहां फोकस करने के लिए एक CEO है। ये वैसा ही है जैसे जब बच्चे छोटे रहें तो उन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत रहती है, लेकिन जब वो थोड़े बड़े हो जाते हैं तो उतनी अटेंशन देने की जरूरत नहीं होती है। क्रिकेट पर मेरी नजर हमेशा रहेगी, लेकिन इस पर मेरे पूरे फोकस की जरूरत नहीं है।’

    फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में प्रीति, सलमान और रानी मुखर्जी।

    फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में प्रीति, सलमान और रानी मुखर्जी।

    ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ को सबसे चैलेंजिंग फिल्म मानती हैं प्रीति

    प्रीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ उनकी सबसे चैलेंजिंग फिल्म थी। इस फिल्म में प्रीति ने एक प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में थे।

    प्रीति ने कहा था, ‘सलमान काफी पुराने ख्यालात के हैं, अगर उन्हें डायलॉग्स या ड्रेस में कहीं भी चीपनेस लगती तो वो तुरंत बदलवा देते। वो हमेशा अपनी फिल्मों में डिसेंसी पर फोकस करते हैं। उसी तरह मैं भी एक आर्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से हूं तो किसी भी तरह की वल्गर फिल्म करके अपनी फैमिली को एम्बेरेस नहीं कर सकती। मैं स्क्रिप्ट सिलेक्शन बहुत ही ईमानदारी से करती हूं। अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद न आए तो मुंह पर कह देती हूं, लेकिन नखरे नहीं करती कि मेरे पास डेट्स नहीं हैं।’

    नेस वाडिया के साथ प्रीति।

    नेस वाडिया के साथ प्रीति।

    पांच साल में टूट गया था नेस वाडिया से रिश्ता

    प्रीति की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है। उन्होंने पांच साल तक बिजनेसमैन नेस वाडिया को डेट किया था। वो 2009 में नेस वाडिया से अलग हो गई थीं। ब्रेकअप के बावजूद दोनों आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर रहे, लेकिन साल 2014 में दोनों का विवाद फिर सुर्खियों में आ गया।

    प्रीति ने नेस के खिलाफ पुलिस में हिंसा करने की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने शिकायत में कहा था कि नेस ने वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे एक मैच के बीच उनसे बदसलूकी करते हुए उन्हें गायब करवाने की धमकी दी थी।

    नेस ने कहा था कि वो एक मामूली एक्ट्रेस हैं और वो एक पावरफुल व्यक्ति। इस घटना के बाद प्रीति काफी डर गई थीं। सालों चले केस के बाद दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

    पति जीन गुडइनफ के साथ प्रीति।

    पति जीन गुडइनफ के साथ प्रीति।

    2016 में की शादी, सरोगेसी से बनीं मां

    नेस से ब्रेकअप के बाद 2016 में प्रीति ने अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। 29 फरवरी को इस जोड़ी ने लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। लगभग 6 महीनों के बाद प्रीति और जीन की वेडिंग फोटोज सामने आई थीं।

    बेटे जय और बेटी जिया के साथ प्रीति।

    बेटे जय और बेटी जिया के साथ प्रीति।

    साल 2021 में प्रीति सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी।

    183 करोड़ की मालकिन हैं प्रीति

    2023 में छपी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति की नेटवर्थ तकरीबन 183 करोड़ रुपए है। उनकी सालाना इनकम तकरीबन 12 करोड़ है। पंजाब किंग्स की को-ओनर होने के अलावा वो फिल्म प्रोड्यूसर, टेलीविजन होस्ट और रियलिटी शो में जज भी रह चुकी हैं। प्रीति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए तकरीबन डेढ़ करोड़ रु. चार्ज करती हैं।

    बेवर्ली हिल्स, अमेरिका में स्थित अपने घर में प्रीति।

    बेवर्ली हिल्स, अमेरिका में स्थित अपने घर में प्रीति।

    मुंबई, शिमला से लेकर अमेरिका तक में खरीदी प्रॉपर्टी

    प्रीति की लाइफस्टाइल की बात करें तो मुंबई में उनके दो आलीशान घर हैं। इसके अलावा शिमला में भी एक घर है जिसकी कीमत 7 करोड़ रु. है जहां उनका जन्म हुआ। उनके पास बेवर्ली हिल्स, अमेरिका में भी एक घर है जहां वो पति जीन और बच्चों के साथ रहती हैं।

    लग्जरी कारों की बात करें तो प्रीति के पास लेक्सस LX 470, पोर्शे, मर्सिडीज बेंज और BMW जैसी गाड़ियां हैं।