Well being Suggestions: सर्दी के मौसम में करें तिल का सेवन, इसके फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Well being Suggestions: तिल्ली सिर दर्द, आंखों और बालों के लिए भी है फायदेमंद। इसकी तासीर गर्म होने से ठंड करते हैं ज्यादा सेवन।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 04:35 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 04:35 PM (IST)

Health Tips: सर्दी के मौसम में करें तिल का सेवन, इसके फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Well being Suggestions: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आयुर्वेद में तिल का काफी महत्व है। सर्दियों के मौसम में जो सबसे अधिक च्यवनप्राश खाया जाता है, उसमें विशेष रूप से तिल्ली के तेल का प्रयोग किया जाता है। आयुर्वेद में जितनी भी दवाइयां बनाई जाती हैं उनमें तिल्ली के तेल का भी प्रयोग किया जाता है।

आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. अखलेश भार्गव का कहना है कि तिल्ली तीन प्रकार की होती है श्वेत, कृष्ण एवं लाल। काले तिलों को अधिक महत्वपूर्ण एवं शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है। संक्रांति के अवसर पर जब तापमान में कमी आ जाती है, तो इसके लड्डुओं का प्रयोग पूरे भारतवर्ष में किया जाता है। क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है।

naidunia_image

तिल्ली के हैं कई लाभ

तिल प्रकृति से तीखी, मधुर, भारी, स्वादिष्ट, स्निग्ध, गर्म तासीर की, कफ तथा पित्त को कम करने वाली, बलदायक, बालों के लिए हितकारी, स्पर्श में शीतल, त्वचा के लिए लाभकारी, घाव भरने में लाभकारी, दांतों को उत्तम करने वाली होती है।

बालों की समस्या में भी फायदेमंद

बालों का झड़ना, असमय सफेद बाल होना, गंजापन, रूसी की समस्या आदि ऐसी समस्याएं हैं, जिससे अधिकांश लोग परेशान रहते हैं। तिल के तेल का इस्तेमाल इन बीमारियों में बहुत फायदेमंद साबित होता है।

सिर दर्द में भी फायदेमंद

काले तिलों का काढ़ा बनाकर उनसे आंखें धोने पर नेत्र की बीमारियों में फायदा मिलता है, तिल को पानी में पीसकर सिर पर लगाने से सिर दर्द कम होता है, प्रतिदिन तिल को चबा-चबा कर खाने से दांत मजबूत होते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Kota Suicide: ‘मम्मी-पापा, मैं JEE नहीं कर सकती’, छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा, कोटा का मामला

Kota Suicide Case: छात्रा का नाम निहारिका (18 वर्ष) है, जो कोटा के शिक्षा नगरी इलाके में रहती थी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 01:32 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 01:47 PM (IST)

Kota Suicide: ‘मम्मी-पापा, मैं JEE नहीं कर सकती’, छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा, कोटा का मामला
छात्रा का लिखा सुसाइड नोट

HighLights

  1. 18 साल की छात्रा ने लगाई फांसी
  2. जेईई की तैयारी कर रही थी
  3. 31 जनवरी को शुरू होने वाली थी परीक्षा

Kota Suicide Case: एजेंसी, कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई के दबाव में आकर आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने अपने माता-पिता के नाम सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली।

घटनाक्रम सोमवार का है। छात्रा ने लिखा, ‘मम्मी-पापा, मैं जेईई नहीं करती हूं। मैं एक लूजर हूं। मैं बहुत बुरी बेटी हूं। मुझे माफ करना, पर यही एक विकल्प है।’

छात्रा का नाम निहारिका (18 वर्ष) है, जो कोटा के शिक्षा नगरी इलाके में रहती थी। 31 जनवरी से उसकी परीक्षा शुरू होने जा रही थी। छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

साल 2024 में आत्महत्या का दूसरा मामला

naidunia_image

कोटा में छात्र की आत्महत्या का इस साल यह दूसरा मामला है। करीब एक हफ्ते पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया है। कोट देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है और यहां बच्चों के तनाव को कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन आत्महत्या के केस कम नहीं हो रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Filmfare Awards 2024 Accident Viral Video; Kartik Aaryan | Gujarat GIFT Metropolis | फिल्मफेयर में हुआ हादसा: कार्तिक को छूने के चक्कर में बेरीकेड तोड़कर गिरे फैंस; मुंबई लौटे एक्टर को एयरपोर्ट पर सारा ने दिया फ्लाइंग किस

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार्तिक आर्यन भी रविवार को गुजरात में हुई फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे। इस मौके पर उनकी एंट्री के दौरान एक हादसा हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

भीड़ ज्यादा होने के चलते टूटा बेरीकेड
इस वीडियो में कार्तिक एंट्री के दौरान बेरीकेड के दूसरी तरफ खड़े फैंस से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं। कार्तिक को छूने के चक्कर में कई फैंस आगे आ जाते हैं। भीड़ ज्यादा होने के चलते बेरीकेड टूट जाता है और कई फैंस जमीन पर गिर जाते हैं।

वीडियो में कार्तिक फैंस के पास जाते हैं और फैंस एक्साइटेड होकर बेरीकेड ही तोड़ देते हैं।

वीडियो में कार्तिक फैंस के पास जाते हैं और फैंस एक्साइटेड होकर बेरीकेड ही तोड़ देते हैं।

हादसे में किसी को नहीं आई कोई चोट
बेरीकेड के गिरते हैं कार्तिक पीछे खिसक जाते हैं और उनके बॉडीगार्ड उन्हें घेर लेते हैं। इसके बाद जब कार्तिक की टीम उनसे पूछती है कि क्या वो ठीक हैं? तो कार्तिक कहते हैं मेरा नहीं फैंस का देखो। राहत की बात रही कि इस हादसे के बावजूद कार्तिक या उनके किसी फैन को कोई खास चोट नहीं आई।

इस वायरल वीडियो पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं।

इस वायरल वीडियो पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह कार्तिक के लिए फैंस का पागलपन है।’ वहीं कई यूजर ने सभी के सेफ होने की कामना की।

मुंबई एयरपोर्ट पर सारा, कार्तिक को फ्लाइंग किस देती नजर आईं। दोनों साथ में ही गुजरात से मुंबई लौटे थे।

मुंबई एयरपोर्ट पर सारा, कार्तिक को फ्लाइंग किस देती नजर आईं। दोनों साथ में ही गुजरात से मुंबई लौटे थे।

कार्तिक को फ्लाइंग किस देती दिखीं सारा
अवॉर्ड सेरेमनी के बाद कार्तिक सोमवार सुबह मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर नजर आए। यहां से भी उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें वो करीना कपूर, करिश्मा कपूर और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान सारा, कार्तिक को फ्लाइंग किस देती नजर आईं। दोनों ने एक दूसरे को हग करके गुडबाय कहा।

फिल्म 'चंदू चैम्पियन' के पोस्टर में कार्तिक आर्यन।

फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ के पोस्टर में कार्तिक आर्यन।

इस साल रिलीज होगी ‘चंदू चैम्पियन’
वर्कफ्रंट पर कार्तिक की अगली फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ है। बीते रिपब्लिक डे पर एक्टर ने फिल्म से अपना एक और लुक पोस्टर शेयर किया था। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ स्पोर्ट्समैन पर बेस्ड है। यह इस साल 14 जून को रिलीज होगी।

Indore Crime Information: इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर सिटी बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट

Indore Crime Information: राजीव गांधी चौराहे की घटना, यात्री पिताजी से बात कर रहा था और उसने दो मिनट बाद पास दिखाने का कहा था कंडक्टर नाराज हो गया।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 04:11 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 04:11 PM (IST)

Indore Crime News: इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर सिटी बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट

Indore Crime Information: इंदौर। शहर में चल रही सिटी बसों में ड्राइवर और कंडक्टर की यात्रियों के साथ बदतमीजी कई बार सामने आ चुकी है। ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया। इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर कंडक्टर ने बस में ही यात्री के साथ जमकर मारपीट की।

बताया जाता है कि कंडक्टर ने यात्री से पास दिखाने को कहा था। इस दौरान यात्री अपने पिताजी से बात कर रहा था, उसने दो मिनट बाद दिखाने का कहा। इससे कंडक्टर नाराज हो गया और विवाद करने लगा। कुछ ही देर में उसने यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

naidunia_image

अन्य यात्रियों ने किया बीचबचाव

कंडक्टर द्वारा की जा रही मारपीट के दौरान अन्य यात्री आगे और उन्होंने बीचबचाव कर मामला शांत किया। हालांकि अभी यात्री द्वारा थाने में एफआइआर की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बस कंडक्टर और ड्राइवर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी। …

केंद्रीय मंत्री का दावा, 7 दिन में लागू करेंगे CAA, उत्तराखंड विधानसभा में UCC पर भी बिल जल्द

पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि सीएए देश का कानून है और इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 09:58 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 02:04 PM (IST)

केंद्रीय मंत्री का दावा, 7 दिन में लागू करेंगे CAA, उत्तराखंड विधानसभा में UCC पर भी बिल जल्द

HighLights

  1. संसद में पारित हो चुका है नागरिकता संशोधन अधिनियम
  2. अमित शाह ने भी कहा था, कानून लागू होकर रहेगा
  3. विपक्ष कर रहा विरोध, पढ़िए ताजा बयान

एजेंसी, कोलकाता। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है। कोलकाता में आयोजित एक रैली में शांतनु ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में एक हफ्ते में सीएए लागू हो जाएगा।

बता दें, सीएए कानून संसद से पारित हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार अब तक इसे लागू नहीं कर पाई है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि सीएए देश का कानून है और इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है।

यह कानून 2019 में संसद में पारित हो चुका है। इसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण लेने वाले गैर मुस्लिमों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।

उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने में तेजी

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य से संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित समिति दो फरवरी को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। आगामी विधानसभा सत्र में सरकार इससे संबंधित विधेयक सदन में प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर साझा की जानकारी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Tears welled up within the eyes of the actress after dropping ‘Bigg Boss 17’, Munawwar mentioned on the victory – Trophy Dongri has lastly arrived. massive boss 17, ankita lokhande, munawar farooki, ankita unhappy | अंकिता लोखंडे हुईं मायूस: ‘बिग बॉस 17’ हारने पर एक्ट्रेस की आंखों से छलके आंसू, मुनव्वर ने जीत पर कहा- ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Tears Welled Up In The Eyes Of The Actress After Dropping ‘Bigg Boss 17’, Munawwar Stated On The Victory Trophy Dongri Has Lastly Arrived. Huge Boss 17, Ankita Lokhande, Munawar Farooki, Ankita Unhappy

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार की रात टीवी का बेहद पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले था। इस फिनाले में मुनव्वर को जीत हासिल हुई। अंकिता लोखंडे शो के टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। वो नंबर 4 की पोजिशन पर घर से बेघर कर दी गईं। इस बात से अंकिता को बहुत दुख हुआ है।

'बिग बॉस 17' शो के कंटेस्टेंट्स। फोटो में बाएं से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार।

‘बिग बॉस 17’ शो के कंटेस्टेंट्स। फोटो में बाएं से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार।

अंकिता लोखंडे शो हारने पर निराश हुईं
अंकिता शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं। उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी से उनके फैंस और खुद अंकिता को टॉप 2 में होने की उम्मीद जरूर थी। लेकिन ऐसा ना हो सका। शो हार जाने का दुख अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आया। फिनाले के बाद जब अंकिता अपनी मां के साथ घर जाने के लिए निकलीं तो उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। उन्होंने पैपराजी को ना पोज दिया, ना ही उनसे बातें की।

अंकिता की जेठानी ने उनके हारने पर कहा- मुझे अभी भी ये लग रहा है कि पहले या दूसरे नंबर पर अंकिता को ही होना चाहिए था। जो हुआ बहुत गलत हुआ।

मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के बीच हुई टक्कर
शो के टॉप 3 में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा शामिल थे। मन्नारा के घर से बेघर होने के बाद मुनव्वर और अभिषेक के बीच मुकाबला रहा। हालांकि ऑडियंस के वोटिंग पोल का निर्णय सामने आते ही मुनव्वर को विनर घोषित कर दिया गया। अभिषेक कुमार इस सीजन के रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए, हुंडई क्रेटा कार और बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली है।

डोंगरी की सड़कों पर ‘मुन्ना मुन्ना’ गूंजा
मुनव्वर ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। फोटो में वो सलमान खान के साथ ट्रॉफी लिए खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- आपके प्यार और साथ के लिए बहुत बहुत शुक्रिया जनता। आखिर ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई। मुनव्वर ने सलमान खान को भी थैंक यू लिखा। मुनव्वर के फैंस भी उनकी जीत पर काफी खुश हुए। फैंस डोंगरी की सड़कों पर ‘मुन्ना मुन्ना’ कहकर मुनव्वर की जीत का जश्न मनाते नजर आए।

सलमान खान के साथ जीत की ट्रॉफी लिए मुनव्वर फारुकी।

सलमान खान के साथ जीत की ट्रॉफी लिए मुनव्वर फारुकी।

ये भी पढ़ें..
मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विनर:इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और ट्रॉफी मिली; अभिषेक कुमार रहे रनरअप

दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में मुनव्वर ने अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। पेश हैं बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
‘आएशा के आने पर गेम से डिस्ट्रैक्ट हो गया था’:BB 17 विनर मुनव्वर बोले- ध्यान रखूंगा कि अब किसी को हर्ट ना करूं

MP Information: मारपीट का वीड‍ियो वायरल, भाजपा इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आपसी व‍िवाद बता रही है

MP Information: यह घटनाक्रम सोमवार को पीसीसी के सामने का बताया जा रहा है। कांग्रेस के शहरयार खान और प्रदीप अहिरवार के बीच हुआ था विवाद।

By Lalit Katariya

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 04:05 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 04:05 PM (IST)

MP News: मारपीट का वीड‍ियो वायरल, भाजपा इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आपसी व‍िवाद बता रही है

MP Information: भोपाल। भाजपा के प्रवक्‍ता नरेंद्र सलूजा ने एक्‍स हैंडल पर एक वीड‍ियो पोस्‍ट क‍िया है, उन्‍होंने बताया क‍ि कांग्रेस के दो कार्यकता आपस में झगड़ा कर रहे है। हाथापाई के दौरान एक व्‍यक्‍ति गिर जाता है, उठने के बाद वह गाली बकते हुए आगे बढ़ता है, वहीं दूसरा व्‍यक्‍त‍ि कुर्सी लेकर मारने को दौड़ता है। नरेंद्र सलूजा की पोस्‍ट के अनुसार कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूँसे…कुर्सियाँ चली, जमकर एक दूसरे को गालियाँ बकी गई… बीचबचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-ठूँसें पड़े…

सूत्रों की माने तो यह घटनाक्रम सोमवार को पीसीसी के सामने का बताया जा रहा है। कांग्रेस के शहरयार खान और प्रदीप अहिरवार के बीच हुआ था विवाद।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Yuzvendra Chahal Video: चौकीदार के साथ मस्ती करते दिखे युजवेंद्र चहल, वीडियो हो गया वायरल

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तैनात एक चौकीदार की टांग खींच रहे हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 07:57 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 07:57 PM (IST)

Yuzvendra Chahal Video: चौकीदार के साथ मस्ती करते दिखे युजवेंद्र चहल, वीडियो हो गया वायरल

खेल डेस्क,नई दिल्ली। भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तैनात एक चौकीदार की टांग खींच रहे हैं। 26 जनवरी को चहल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। क्रिकेटर चौकीदार के नए हेयरस्टाइल पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए चहल ने लिखा, “वह नए हेयरकट के साथ वापस आ गया है।” युजवेंद्र चहल इस भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीम में जगह बनाए हुए हैं, इसलिए चहल को टीम में नहीं लिया जा रहा है।

टीम में जगह बनाने का कर रहे प्रयास

युजवेंद्र चहल को आखिरी टीम के लिए खेलते हुए जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के सामने वनडे मैच में देखा था। उसके बाद यह स्पिनर टीम में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक तो असफल ही रहा है। टी-20 में उनको आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में देखा था।

हरभजन सिंह ने किया समर्थन

हरभजन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में उसको भारतीय चयनकर्ताओं को सिलेक्ट करना चाहिए। वह इस समय का काफी अच्छा लेग स्पिनर है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष की SC में याचिका, वजूखाने के ASI सर्वे और सील क्षेत्र खोलने की मांग

Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे का विरोध किया था। सर्वे की रिपोर्ट सार्वनजिक होने से भी मुस्लिम पक्ष खुश नहीं है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 01:54 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 02:16 PM (IST)

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष की SC में याचिका, वजूखाने के ASI सर्वे और सील क्षेत्र खोलने की मांग

HighLights

  1. सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष ने दायर की याचिका
  2. पिछले दिनों जारी हुई थी ASI सर्वे
  3. रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार मिले मंदिर होने के प्रमाण

एजेंसी, नई दिल्ली। हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि वाराणसी स्थिति विवादित ज्ञानवापी परिसर के वजुखाने की भी वैज्ञानिक जांच होगा। साथ ही याचिका में लिखा है कि ज्ञानवापी का वो हिस्सा भी खोला जाए, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ज्ञानवापी मामले में हिंदू वादी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया है, जिसमें 19 मई 2023 के आदेश को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए ‘शिवलिंग’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर रोक लगा दी गई थी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि – ईदगाह केस में सुनवाई टली

इस बीच, मथुरा से जुड़े श्रीकृष्ण जन्मभूमि – ईदगाह केस सोमवार को सुनवाई टल गई। अब सुनवाई अप्रैल में होगी। यहां हिंदू पक्ष ने विवादित परिसर में सर्वे की मांग की है। सोमवार को कोर्ट ने सभी पक्ष को नोटिस भेजा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Ranbir Kapoor Share Particulars on Animal Park, Say- its scenes are fairly thrilling, He’s Glad that Animal Began a wholesome dialog about poisonous masculinity | एनिमल सीक्वल पर बोले रणबीर- काफी एक्साइटिंग हैं इसके सीन: फिल्म पर हुई डिबेट से हैं खुश, कहा- गलत दिखाएंगे नहीं तो उसपर चर्चा कैसे होगी
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Ranbir Kapoor Share Particulars On Animal Park, Say Its Scenes Are Fairly Thrilling, He Is Glad That Animal Began A Wholesome Dialog About Poisonous Masculinity

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर कपूर को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। हाल ही में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और अब रणबीर के फैन इसके सेकेंड पार्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने फिल्म के सेकेंड पार्ट से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर की है। एक्टर ने नेटफ्लिक्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान भी किसी को इसकी स्टाेरी के बारे में जानकारी नहीं थी।

'एनिमल' के सेकेंड पार्ट में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे। उनके एक किरदार का नाम अजीज हक होगा।

‘एनिमल’ के सेकेंड पार्ट में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे। उनके एक किरदार का नाम अजीज हक होगा।

और ज्यादा डार्क होगी एनिमल पार्क: रणबीर
रणबीर ने कहा, ‘बॉबी सर को स्टोरी के बारे में कोई आइडिया नहीं था। अनिल सर को सिर्फ बाप-बेटे वाली स्टोरी के बारे में पता था। संदीप अपनी इस फिल्म और इसकी स्क्रिप्ट को लेकर काफी सीक्रेटिव रहे।

हालांकि उन्होंने मुझे इसके सेकेंड पार्ट ‘एनिमल पार्क’ के भी एक-दो सीन नरेट किए हैं और वो सीन बहुत ही एक्साइटिंग हैं। अब इसके सेकेंड पार्ट को लेकर संदीप को काफी कॉन्फिडेंस आ गया है और वो इसे और बड़े लेवल पर और ज्यादा कॉम्प्लेक्स और डार्क बनाने वाले हैं।

'एनिमल' के क्रेडिट सीन में अजीज हक के किरदार की एक झलक दी गई थी।

‘एनिमल’ के क्रेडिट सीन में अजीज हक के किरदार की एक झलक दी गई थी।

‘अगर कुछ गलत है तो उसे भी दिखाना जरूरी है’
इसी इंटरव्यू में रणबीर ने यह भी कहा कि भले ही इस फिल्म को कई लोगों से नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं पर इसने सोसाइटी एक हेल्दी कन्वर्सेशन छेड़ी है।

रणबीर ने कहा, ‘टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी (मर्दानगी) को लेकर एक बहुत हेल्दी डिबेट शुरू हो चुकी है और यह सिनेमा के लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि कम से कम सिनेमा एक कन्वर्सेशन शुरू तो करता है। अगर कुछ गलत है और आप दिखाएंगे ही नहीं कि वो गलत है या जब तक समाज में उसपर बातचीत शुरू नहीं होगी तब तक आपको इसका एहसास ही नहीं होगा।’

बतौर दर्शक यह आपको तय करना है कि क्या गलत है: रणबीर
एक्टर ने आगे कहा, ‘तो जो रोल हम निभा रहे हैं, वो किरदार हैं। एक एक्टर के तौर पर हम इस तरह के किरदार से सहानुभूति रखते हैं क्योंकि हमें उन्हें निभाना होता है। लेकिन बतौर दर्शक यह आपको तय करना है कि क्या गलत है? आप एक गलत व्यक्ति पर फिल्म बना सकते हैं और ये बनाई जानी चाहिए। क्योंकि अगर आप इन लोगों पर फिल्म नहीं बनाएंगे तो समाज में कभी सुधार होगा ही नहीं।’

चर्चा है कि 'एनिमल पार्क' में बॉबी के किरदार अबरार हक की बैक स्टोरी भी पेश की जाएगी।

चर्चा है कि ‘एनिमल पार्क’ में बॉबी के किरदार अबरार हक की बैक स्टोरी भी पेश की जाएगी।

बॉबी बोले- स्टोरीटेलिंग समाज का आईना है
इसी इंटरव्यू में रणबीर के साथ बॉबी देओल और अनिल कपूर भी मौजूद थे। रणबीर की बात का समर्थन करते हुए बॉबी ने कहा, ‘स्टोरीटेलिंग समाज का आईना है। यह आपको दिखाता है कि समाज में क्या चल रहा है। और कई चीजें ऐसी हो रही हैं जिनके बारे में हम बात नहीं करना चाहते।’

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर और अलिया ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर और अलिया ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

बताते चलें कि कहानी और किरदारों को लेकर कई सेलेब्स ने ‘एनिमल’ की आलोचना की थी। वेटरन राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने इस फिल्म को ‘खतरनाक’ बताया था। वर्कफ्रंट पर रणबीर की अगली फिल्में भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ है।