MP के सौम्य पाण्डेय ने दक्षिण अफ्रीका में ट्राई सीरीज में ली हैट्रिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बधाई

जिले का नाम रोशन करने वाले पहले क्रिकेटर बने सौम्य

होनहार बिरवान के होत चीकने पात। इसे चरितार्थ किया है सीधी जिले के भरतपुर निवासी सौम्य पाण्डेय ने। छोटी सी उम्र में ही इन्हें क्रिकेट खेलने का इतना जज्बा था कि वह सुबह से ही उठकर प्रेक्टिस शुरू कर देते थे। इसी लगन और जज्बे के कारण भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में सौम्य पाण्डेय को उप कप्तान का दायित्व मिला है। अभी वह दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप खेल रहे हैं। सुपर सिक्स तक सर्वाधिक 12 विकेट अपने नाम किया है।

सौम्य अब तक दुबई, भारत से एशिया कप, ट्राई सीरीज के कप्तान, मध्य प्रदेश 19 के कप्तान, मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी एवं रीवा संभाग के संभागीय कप्तान रह चुके हैं। हाथ के स्पिन गेंदबाज सौम्य के चयन की जानकारी सीधी में आते ही क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जिले का नाम रोशन करने वाले सौम्य पाण्डेय पहले राष्ट्रीय क्रिकेटर बने हैं।

बता दें कि रीवा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की टीम की ओर से खेलते हुए अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से सौम्य ने क्रिकेट क्षेत्र में कदम रखा और लगन के दम पर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाएं हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पाण्डेय की प्रतिभा को पहचानकर उसे तराशा रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी ने। जिसके बाद सौम्य ने सफलता की सीढ़ियों पर एक-एक कर कदम रखा।

मध्य प्रदेश की 16 वर्ष से कम आयु की टीम से खेलते हुए सौम्य ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्शाई। जब उन्होने भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाफ खेलते हुए मध्य प्रदेश की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए। उसके बाद उन्हें प्रदेश की अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया। इस वर्ष बीसीसीआई की स्व. बीनू मांकड़ प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश के कप्तान भी बनाए गए।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उनके द्वारा लगातार किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चैलेंजर ट्रॉफी हेतु भी उन्हें इंडिया ए-टीम का कप्तान बनाया गया। उसके बाद अभी विजयवाड़ा में खेली गई अंतर्राष्टीय चतुष्कोंणीय श्रृंखला के लिए भारत ए टीम का भी कप्तान बनाया गया है। चतुष्कोंणीय श्रृंखला में अभी तक सौम्य ने 11 विकेट हांसिल किए हैं।

जिससे प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। मालूम रहे कि भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय के बाबा लक्ष्मीकांत पाण्डेय रिटायर वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी हैं। उनके पिता कृष्णकुमार पाण्डेय हायर सेकेण्ड्री स्कूल भरतपुर में व्याख्याता एवं माता शर्मिला पाण्डेय शिक्षिका हैं।

सौम्य पाण्डेय देश की सबसे छोटी लोकगायिका मान्या पाण्डेय के बड़े भाई एवं जिले के समाज सेवी अखिलेश पाण्डेय व पूर्व कृषि समिति अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी श्रीमती आराधना पाण्डेय एवं सीमा पाण्डेय सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के भतीजे हैं।

सौम्य पाण्डेय के परिवार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जहां एक ओर सौम्य पाण्डेय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में तो वहीं उनकी छोटी बहन मान्या पाण्डेय लोकगीत के क्षेत्र में विंध्य और सीधी जिले का नाम रोशन कर अपने परिवार का गौरवान्वित कर रहे हैं।

बचपन से थी क्रिकेट के प्रति रुचि

भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय की क्रिकेट के प्रति बचपन से ही रूचि थी। वह खिलौने के रूप में बैट और बाल की ही मांग करते थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके चाचा अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि जब सौम्य पाण्डेय छ: वर्ष के थे तो मेरे साथ सीधी आया और नये बैट लेने का जिद करने लगा तो मैं उसे एमपी स्पोर्ट्स ले गया तो बैट चयन करने लगा।

उसकी बैट पकड़ने की स्टाईल को देखकर एमपी स्पोर्ट्स के संचालक प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि पाण्डेय जी इस बालक क्रिकेट के प्रति काफी रूचि है। यह इस क्षेत्र में काफी आगे जायेगा। प्रवीण द्विवेदी इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने सौम्य पाण्डेय को बैट और बाल स्वयं गिफ्ट कर दिया।

अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि सौम्य पाण्डेय बचपन से ही क्रिकेट में काफी रूचि रखता था वह हमें सुबह-सुबह उठा कर बालिंग करता था और जब भी टीवी में क्रिकेट मैच चलता था तो अकेले ही देखता रहता। वह टीवी में सिर्फ क्रिकेट मैच ही देखता था। हमारे परिवार का हर व्यक्ति सौम्य का भरपूर सहयोग करता था।

सेन्ट्रल स्कूल रीवा से ग्रहण की शिक्षा

जिले का होनहार क्रिकेट खिलाड़ी सौम्य पाण्डेय तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भरतपुर के पुस्तैनी निवासी है। उनकी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की शिक्षा रीवा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 से हुई। अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर से शुरुआत महज 6 वर्ष से हुई थी।

8 वर्ष की उम्र में उनका चयन डीसीए सीधी से अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए रीवा डिविजन के लिए हुआ और वह 9 वर्ष की उम्र से ही एमपीसी, मध्य प्रदेश की अन्डर-14 टीम में खेलने लगे। महज 16 वर्ष की उम्र से ही अन्डर-19 क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश से खेलने लगे।

वह मध्य प्रदेश अन्डर-19 के कप्तान भी रह चुके है। विगत 14 वर्षों से कड़ी मेहनत और लगन से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। देश के ख्याति प्राप्त बालर अनिल कुंबले, बैट्समैन बीबीएस लक्ष्मण भी सौम्य पाण्डेय को बालिंग और बैटिंग में प्रशिक्षित कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी उन्हें उनके नाम से जानते हैं

Indore Crime Information: इंदौर में लोहे की राड से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह

Indore Crime Information: पुलिस ने पहले प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज किया था। मोनू की मौत के बाद धारा बढ़ा दी गई है।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 11:14 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 11:36 AM (IST)

Indore Crime News: इंदौर में लोहे की राड से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह
इंदौर में लोहे की राड़ से हमला कर युवक की हत्या, अवैध संबंध बताई वजह

HighLights

  1. एमजी रोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई।
  2. पहले उसको साथियों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया था।
  3. पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है।

Indore Crime Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमजी रोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। हमला लोहे की राड़ से किया गया था। पहले उसको साथियों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया था। उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जेएस मार्केट की है। फरियादी दिलीप सुरेशसिंह सेंगर निवासी मिश्र नगर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ है। दिलीप ने पुलिस को बताया कि रात को विजय नगर क्षेत्र से दोस्त मोनू उर्फ जगदीश चौहान के आटो रिक्शा से घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पीर गली में देवा उर्फ सिकंदर की दुकान पर रुक गया। दोनों में अवैध संबंधों को लेकर कहासुनी होनी लगी।

आरोपित देवा ने लोहे की राड़ से हमला कर दिया। देवा के परिचित नितिन ने दुकान की शटर लगा दी और वह लोहे की राड़ से हमला करने लगा। दिलीप जैसे-तैसे बाहर निकला और काल कर एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी।गंभीर अवस्था में मोनू को अस्पताल ले गए लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पहले प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज किया था। मोनू की मौत के बाद धारा बढ़ा दी गई है।

naidunia_image

लोडिंग चालक का अपहरण, पीट-पीटकर घायल छोड़ा

चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने साथियों की मदद से लोडिंग वाहन चालक का अपहरण कर लिया। आरोपित उसको सुनसान जगह ले गए और जमकर पीटा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना सहयोग नगर में नूरी मस्जिद के सामने की है। फरियादी प्रमोद उर्फ प्रद्यम पुत्र पप्पू साहू निवासी कुशवाह नगर ने आरोपित रईस उर्फ बाका उसके बेटे आसिफ और बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह लोडिंग वाहन लेकर आया था। रास्ते में आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपित खाली मैदान में ले गए और पिटाई करने लगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पांच फरवरी से एक मार्च तक होंगे पंजीयन

Wheat Samarthan Mulya 2024 MP: सुविधा केंद्रों के अलावा आनलाइन भी होंगे पंजीयन, 15 मार्च से शुरू हो सकती है खरीदी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 05:38 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 29 Jan 2024 05:49 PM (IST)

मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पांच फरवरी से एक मार्च तक होंगे पंजीयन
मध्य प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य।

HighLights

  1. कृषक पंजीयन से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें जिससे फसल उपार्जन के समय कठिनाई का सामना न करना पड़े।
  2. एमपी आनलाइन, सीएसससी, लोक सेवा केंद्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से भी सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।
  3. गेहूं पंजीयन गिरदावरी में दर्ज फसल व रकबे व भू अभिलेख में दर्ज किसान के नाम के आधार पर होगा।

Wheat Samarthan Mulya 2024 MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। बाजार में नया गेहूं आना शुरु हो चुका है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार भी समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी की तैयारी कर रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पंजीयन कराना होगा। इसके लिए पांच फरवरी से पंजीयन शुरू कर दिए जाएंगे, जो कि एक मार्च तक चलेंगे। इसके बाद 15 मार्च से खरीदी शुरू होने की संभावना है।

कृषि उपसंचालक केसी वास्केल के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन का कार्य ई-उपार्जन पोर्टल पर पांच फरवरी से एक मार्च तक होगा। किसान समिति/समूह स्तरीय पंजीयन केंद्र पर उपस्थित होकर किसान पंजीयन करा सकते हैं।

इसके अलावा पंजीयन केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए कृषक स्वयं के मोबाइल से भी एमपी किसान एप से, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील सुविधा केंद्र में से किसी भी विकल्प से निःशुल्क अथवा अधिकृत एमपी आनलाइन, सीएसससी, लोक सेवा केंद्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से भी सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

naidunia_image

जिसके लिए अधिकतम शुल्क राशि 50 रुपये निर्धारित है। वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन निर्धारित समिति/समूह स्तरीय पंजीयन केंद्र पर ही होगा। गेहूं पंजीयन गिरदावरी में दर्ज फसल व रकबे व भू अभिलेख में दर्ज किसान के नाम के आधार पर होगा।

गिरादवरी की जानकारी एप से मिलान करें

पंजीयन से पूर्व किसान गिरदावरी की जानकारी एमपी किसान एप से मिलान कर लें, त्रुटि होने पर पंजीयन से पूर्व ही राजस्व विभाग से गिरदावरी में आवश्यक सुधार करा लें। सफल पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी, जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है। पंजीयन में इस वर्ष यह आवश्यक हैं कि कृषक का सही मोबाइल नंबर व बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक रहे, यह कार्य सभी कृषक पंजीयन से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें जिससे फसल उपार्जन के समय कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही अपने बैंक खाते को आधार से लिंक भी करा लें, जिससे भुगतान में कठिनाई न हो।

naidunia_image

गेहूं बेचने में रुचि नहीं लेते किसान

उल्लेखनीय है कि पंजीयन कराने के बाद भी कई किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज नीं बेचते हैं। इसका एक उदाहरण पिछले साल पंजीयन और खरीदी के आंकड़ों में ही देखने को मिलता है। बता दें पिछले साल जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 26 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि पंजीयन कराने वाले कितने किसान सरकार को गेहूं बेचा। क्योंकि इसके पूर्व करीब 32 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था और गेहूं लगभग 700 किसानों ने ही बेचा था। किसानों के अनुसार इसका एक कारण राशि नगद नहीं मिलना भी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Gwalior Information: नाबालिग के फोटो का गलत उपयोग कर बनाए अश्लील वीडियो, आरोपित को कठोर कारावास

Gwalior Information: नाबालिग के अश्लील फोटो -वीडियो बहुप्रसारित करने वाले को आरोपित को कोर्ट ने 6 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 09:25 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 09:25 AM (IST)

Gwalior News: नाबालिग के फोटो का गलत उपयोग कर बनाए अश्लील वीडियो, आरोपित को कठोर कारावास
कोर्ट ने आरोपित को सुनाई 6 साल की सजा

HighLights

  1. नाबालिग के अश्‍लील वीडियो वायरल करने का मामला
  2. कोर्ट ने आरोपित को सुनाई सजा

Gwalior Information नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जिला न्यायालय ने नाबालिग के फोटो का दुरुपयोग करते हुए उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर बहुप्रसारित करने के मामले में दोषी पाते हुए गिरवाई थाने के अयोध्यापुरी निवासी आरोपित सुग्रीव धाकड को धारा-13 सहपठित धारा 14 पाक्सो अधिनियम 2012 के अधीन 6 वर्ष के कठोर कारावास 31 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आशीष कुमार राठौर और एडीपीओ नैंसी गोयल ने घटना के बारे में बताया कि अभियोक्त्री नाबालिग है और वह अपनी मां के नाम पर पंजीकृत मोबाइल पर व्हाट्सएप चलाती थी।

जुलाई 2021 में उसके व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर से उसके फोटो का गलत उपयोग करके उसके फोटो से अश्लील फोटो व न्यूड वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजे गए। डर के कारण उसने अपना व्हाट्सअप नंबर डिलीट कर दिया।

कोर्ट ने आरोपित को सुनाई सजा

3 अक्टूबर 2021 को उसकी चाची और बडे पापा के व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से वही अश्लील फोटो व वीडियो भेजे गए। इसके बाद अभियोक्त्री ने क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी। विवेचना में सुग्रीव धाकड़ का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसे कोर्ट में पेश कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दोषी को सजा सुनाई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

Jabalpur Crime : बरेला से पांढुर्णा ले जाकर मंदिर में की पत्नी की हत्या

Jabalpur Crime : पति को पांढुर्णा के सौंसर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटियों की भी हत्या का था प्लान। दुर्गेश का पहला विवाह लगभग 11 साल पहले हुए था, लेकिन पहली पत्नी ने छोड़ दिया था। आरती के भी पहले पति ने छोड़ दिया था।

By Pankaj Tiwari

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 07:20 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 07:20 AM (IST)

Jabalpur Crime : बरेला से पांढुर्णा ले जाकर मंदिर में की पत्नी की हत्या

HighLights

  1. प्लान के मुताबिक दुर्गेश ने बच्चों को मंदिर परिसर में छोड़ा।
  2. सीसीटीवी खंगाले, तो दुर्गेश पत्नी के साथ जाते नजर आया।
  3. मंदिर के पीछे की पत्नी के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए।

Jabalpur Crime : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बरेला में रहने वाला एक व्यक्ति पत्नी और बच्चों को पांढुर्णा जिला के मंदिर में ले गया। इस मंदिर के पीछे आरोपित पती ने 25 जनवरी को पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूला कि वह पत्नी के साथ दो बेटियों की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला।

पांढुर्णा के सौंसर थाने के प्रभारी बलवंत कौरव ने मंगलवा को बताया कि बरेला के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले दुर्गा प्रसाद भूमिया उर्फ दुर्गेश से लगभग दस साल पूर्व आरती उर्फ शारदा का विवाह हुआ था। दोनों के सात और छह साल की दो बेटियां हैं। कुछ समय पूर्व से दुर्गेश को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी वजह से उसने हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद वह 18 जनवरी को पत्नी और बेटियों को लेकर तीन सौ किलोमीटर दूर पांडुर्णा जिले के जामसांवली मंदिर पहुंचा। पूरा परिवार मंदिर परिसर में ही रुका।

पत्थर से कुचला, कैमरे में दिखा

प्लान के मुताबिक दुर्गेश ने बच्चों को मंदिर परिसर में छोड़ा और 25 जनवरी को पत्नी के साथ मंदिर के पीछे की तरफ पहुंचा। जहां उसने पत्नी के सिर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मंदिर में लौट आया। कुछ समय बाद पुलिस को मंदिर परिसर में पीछे महिला की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो मृतका की पहचान की। इसके बाद जब सीसीटीवी खंगाले, तो दुर्गेश पत्नी के साथ जाते नजर आया। पुलिस टीम ने 26 जनवरी को उसे पकड़ा। पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी कौरव के अनुसार दुर्गेश का पहला विवाह लगभग 11 साल पहले हुए था, लेकिन उसकी पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। वहीं आरती के भी पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद आरती ने दुर्गेश से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से आरती के मायके वालों ने उससे सम्बंध तोड़ लिया था। आरती की हत्या की खबर मिलने पर भी मायके वाले नहीं पहुंचे। जिसके बाद सौंसर थाने की पुलिस ने दोनों बच्चों को दुर्गेश की मां के सुपुर्द किया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

Gupt Navratri: माघ मास की गुप्त नवरात्र 10 फरवरी से, इंदौर के मंदिरों में होंगे ये आयोजन

Gupt Navratri: एरोड्रम रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम मंदिर में गुप्त नवरात्र के दौरान प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। अन्नपूर्णा मंदिर में विशेष अनुष्ठान होंगे।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 05:05 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 05:05 AM (IST)

Gupt Navratri: माघ मास की गुप्त नवरात्र 10 फरवरी से, इंदौर के मंदिरों में होंगे ये आयोजन

Gupt Navratri: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। माघ मास की गुप्त नवरात्र 10 फरवरी से शुरू होगी। इस दौरान मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे। कहीं गुप्त साधना होगी तो कहीं भव्य स्वरूप में देवी के दर्शन होंगे। 10 से 18 फरवरी तक मनाई जाने वाली गुप्त नवरात्र में इंदौर के देवी मंदिरों में कई अनुष्ठान होंगे।

एरोड्रम रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम मंदिर में गुप्त नवरात्र के दौरान प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। 10 फरवरी से शुरुआत होगी। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में नौ दिवसीय महोत्सव मनाया जाएगा। शुभारंभ 10 फरवरी को सुबह 6 बजे संध्या वंदन, 7 बजे वेदपाठ और शोडषोपचार पूजन से होगा। सुबह 9.30 बजे ललिता महात्रिपुर सुंदरी महायज्ञ अनुष्ठान होगा। शाम 5.30 बजे ललिता सहस्र नामावली से लक्षार्चन आराधना और शाम 7.30 बजे 108 दीपों से शृंगार आरती होगी। प्रतिदिन रात 9 बजे से ललिता सहस्रनाम अर्चना भी होगी।

वसंत पंचमी पर होगा ललिता सहस्रनाम यज्ञ

आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा व यदुनंदन माहेश्वरी के अनुसार आश्रम की यज्ञशाला में 13 फरवरी को महागणपति यज्ञ, 14 को वसंत पंचमी पर ललिता सहस्रनाम यज्ञ, 15 को महाविष्णु यज्ञ, 16 को सूर्य नारायण यज्ञ व 17 फरवरी को सदाशिव यज्ञ होगा। 16 फरवरी को सुबह 9 बजे आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती का प्रतिमा पूजन, पादुका पूजन, शोडषोपचार पूजन, अभिषेक व आरती होगी। शाम 6 बजे से मां परांबा ललिता महात्रिपुर सुंदरी कौ नौका विहार कराया जाएगा।

भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण करेंगी मां

17 फरवरी को शाम 5.30 बजे से मां भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण करेंगी। रात 8 बजे छप्पन भोग दर्शन होंगे। 18 फरवरी को शाम 6 बजे पुष्प बांगला सजाया जाएगा। मंदिर के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक संत भी उपस्थित होंगे। आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वान व कई यजमान इन अनुष्ठानों में शामिल होकर सग्रहमख पंच देवोपसनात्मक श्री ललिता महात्रिपुर सुंदरी महायज्ञ के दिव्य आयोजन में सहभागी बनेंगे।

नवचंडी पाठ और सरस्वती पूजन

naidunia_image

अन्नपूर्णा मंदिर में भी गुप्त नवरात्र में विशेष अनुष्ठान होंगे। अन्नपूर्णा आश्रम के स्वामी जयेंद्रानंदगिरि बताते हैं कि इस नवरात्र में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से नवचंडी पाठ होगा। मंदिर में प्रतिदिन मां अन्नपूर्णा, महाकाली और मां गायत्री का अभिषेक व विशेष शृंगार होगा। 14 फरवरी को वसंत पंचमी पर सुबह 9 बजे से मंदिर में देवी सरस्वती का पूजन भी होगा। वेद भवन में पूजन किया जाएगा।

ब्रह्ममुहूर्त में होगा हवन

खजराना स्थित काली मंदिर में नौ दिन तक विशेष अनुष्ठान होगा। मुख्य पुजारी गुलशन अग्रवाल बताते हैं कि मां कालिका का शृंगार किया जाएगा। यह गुप्त नवरात्र है इसलिए अनुष्ठान भी गुप्त विधान से होंगे। कार्यसिद्धि के लिए इस दौरान तंत्र अनुष्ठान हवनात्मक रूप से होंगे। ये अनुष्ठान महानिशिथ काल और ब्रह्ममुहूर्त में होंगे।

अभिष्ट कामना के लिए उत्तम

आचार्य पं. राकेश तिवारी के बताते हैं कि चैत्र व आश्विन मास की नवरात्र का तो विशेष महत्व है ही, लेकिन माघ और आषाढ़ में आने वाली गुप्त नवरात्र का भी बहुत महत्व है। यह नवरात्र साधकों के लिए बहुत सिद्ध मानी गई है। यदि संकल्पित होकर अभिष्ट कामना के लिए इस दौरान कोई अनुष्ठान किया जाता है तो उसका विशेष फल मिलता है। गृहस्थ जीवन में भी इस नवरात्र में पूजन किया जाना श्रेष्ठ है। प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ या श्रीयंत्र की साधना विशेष फलदायी रहती है। जो साधक यह नहीं कर सकते, वे दुर्गा चालीसा का पाठ या देवी दुर्गा के बीजमंत्र की एक माला का जाप भी प्रतिदिन करते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Gold and Silver Value in MP: निवेशकों की डिमांड से सोना 64 हजार रुपये के पार, चांदी भी उछली

Gold and Silver Value in MP: इंदौर में मंगलवार को सोना कैडबरी 64050 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 73200 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: निवेशकों की डिमांड से सोना 64 हजार रुपये के पार, चांदी भी उछली

Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। फेड अपनी पालिसी ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, जिसकी वजह से सोने-चांदी में निवेशकों की लेवाली जोरदार बनी हुई है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में मंगलवार को सोना सात डालर उछलकर 2040 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इससे भारतीय बाजार भी प्रभावित रहा और मंगलवार को इंदौर में सोना एक बार फिर 64 हजार के पार 64050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

वहीं, कामेक्स पर चांदी भी 21 सेंट बढ़कर 23.24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे इंदौर में चांदी 200 रुपये बढ़कर 73200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि आई तेजी से सोने और चांदी के गहनों में चल ही वैवाहिक ग्राहकी कुछ धीमी हो सकती है, लेकिन जिन घरों में शादियां हैं उनकी डिमांड बाजार में बराबर रहने की संभावना है। कामेक्स सोना ऊपर में 2040 तथा नीचे में 2029 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.24 व नीचे में 23.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 64050 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64300 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58900 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 63900 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73200 रुपये, चांदी टंच 73325 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 73000रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64150 रुपये तथा सोना रवा 64000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73400 रुपये तथा चांदी टंच 73300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64300 रुपये तथा सोना रवा 64250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73400 रुपये तथा चांदी टंच 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Indore Information: 13 साल में राजस्व रिकार्ड में नाम तक नहीं चढ़ा, कोर्ट ने शासन पर लगाया एक लाख रुपये हर्जाना

Indore Information: मंदसौर के 160 साल पुराने मारुति चारभुजानाथ मंदिर को लेकर सोमानी परिवार ने कोर्ट में लगा रखी है याचिका।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 01:05 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 31 Jan 2024 01:05 AM (IST)

Indore News: 13 साल में राजस्व रिकार्ड में नाम तक नहीं चढ़ा, कोर्ट ने शासन पर लगाया एक लाख रुपये हर्जाना

Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने शासन पर एक लाख रुपये हर्जाना लगाया है। कोर्ट ने यह हर्जाना राजस्व रिकार्ड में नाम नहीं चढ़ाने पर नाराजगी जताते हुए लगाया है। कोर्ट ने प्रमुख सचिव से कहा है कि वे अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित ऐसे बजावरी प्रकरण जिनमें अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहे, की सूची तैयार करें और इनमें कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मामला मंदसौर के मारुति चारभुजा नाथ मंदिर का है। यह मंदिर करीब 160 वर्ष पुराना है। 90 के दशक में कलेक्टर ने इस मंदिर के राजस्व रिकार्ड में व्यवस्थापक के रूप में अपना नाम दर्ज कर लिया था, जबकि यह मंदिर सोमानी परिवार की निजी संपत्ति है। इस पर सोमानी परिवार ने न्यायालय में वाद दायर कर कलेक्टर की कार्रवाई को चुनौती दी। कोर्ट ने वाद का निराकरण करते हुए निर्णय दिया कि मंदिर का स्वामी तो सोमानी परिवार ही रहेगा लेकिन इसके व्यवस्थापक कलेक्टर ही होंगे।

naidunia_image

अपील कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती

सोमानी परिवार ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की। अपील स्वीकारते हुए कोर्ट ने अधीनस्थ न्यायालय के फैसले को निरस्त कर दिया और कहा कि मंदिर निजी संपत्ति है, इसलिए इसका व्यवस्थापक भी यह परिवार ही रहेगा। अपील कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देते हुए सरकार ने हाई कोर्ट में द्वितीय अपील दर्ज कर दी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। हाई कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद शासन ने राजस्व रिकार्ड में सुधार नहीं किया।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नहीं किया सुधार

इस पर मंदिर स्वामी सोमानी परिवार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर राजस्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करने की मांग की। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शासन से कहा था कि वह रिकार्ड में तुरंत सुधार करे और कोर्ट को सूचित करे। इसके बावजूद शासन ने राजस्व रिकार्ड में सुधार नहीं किया। इस पर कोर्ट ने तहसीलदार और कलेक्टर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए।

20 फरवरी को जमा कराना होगा हर्जाना

30 जनवरी को तहसीलदार और एसडीओ उपस्थित हुए और कोर्ट से देरी के लिए माफी मांगते हुए बताया कि रिकार्ड में सुधार कर लिया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट विस्मित पानोत और प्रनीति शर्मा ने बताया कि इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कलेक्टर, तहसीलदार या किसी अधिकारी का व्यक्तिगत मामला नहीं है। याचिकाकर्ता 12 वर्ष से न्यायालय के आदेश को लेकर दफ्तर-दफ्तर घूम रहे हैं। कोर्ट ने शासन पर एक लाख रुपये हर्जाना लगाते हुए प्रमुख तहसीलदार से कहा कि वे 20 फरवरी को अधीनस्थ न्यायालय में उपस्थित होकर हर्जाने की रकम जमा कराएं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

CG Politics: कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार पर लगाया काम में हस्तक्षेप करने का आरोप

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सदस्य व कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है।

By Deepak Kumar

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 11:22 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 11:22 PM (IST)

CG Politics: कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार पर लगाया काम में हस्तक्षेप करने का आरोप

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सदस्य व कांग्रेस महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और उनके अन्य साथियों के दबाव को बड़ा कारण बताया है।

सिसोदिया ने कहा कि इन्हीं सब कारणों की वजह से पार्टी से त्याग पत्र देना पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ गठन व प्रबंधन की जिम्मेदारी मुझ पर थी। मैंने 18,300 बूथों का गठन किया। लक्ष्य 23,902 बूथों के गठन का रखा गया था। यह लक्ष्य रोक-टोक व बेवजह हस्तक्षेप के कारण पूरा नहीं हो पाया। वैशाली नगर से टिकट की प्रबल दावेदारी थी, लेकिन कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिया गया और हार का सामना करना पड़ा।

सिसोदिया ने कहा कि मैंने 20 साल पार्टी की सेवा की, लेकिन कुछ वर्ष पहले आएं लोगों को बघेल सरकार में उपकृत किया गया। साजिश के तहत मुझे प्रदेश महामंत्री व प्रदेश महामंत्री संगठन व प्रशासन से हटा दिया गया। यह सब कुछ चुनिंदा लोगों के इशारों पर हुआ। वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ गठन व अन्य डेटा विनोद वर्मा के पास साप्ट और हार्ड कापी में उपलब्ध है। यह पीसीसी की गोपनीय जानकारी है। इसे सुरक्षित किया जाना चाहिए। इस पूरे मामले पर नईदुनिया ने जब विनोद वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।

सचिन पायलट सहित अन्य नेता को भेजी प्रतिलिपि

सिसोदिया में अपने इस्तीफे की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं को भेजी है। अन्य नेताओं में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, सह प्रभारी -विजय जांगिड़, चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का व प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को भी प्रेषित की है।

लोकसभा के पहले पीसीसी में फिर विवाद

बृहस्पत सिंह, विनय जायसवाल के बाद अरुण सिंह सिसोदिया प्रकरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक बार फिर विवाद शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे। लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर विवाद शुरू हो चुका है।

MPPSC Examination: राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर अब 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

MPPSC Examination: परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी और फिर से मुख्य परीक्षा करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों की ओर से दायर है याचिका।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Tue, 30 Jan 2024 09:24 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Jan 2024 09:24 PM (IST)

MPPSC Exam: राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर अब 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

MPPSC Examination: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राज्यसेवा परीक्षा-2019 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी और फिर से मुख्य परीक्षा करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर है। केस लंबित थे, इसी बीच पीएससी ने अंतिम चयन सूची जारी कर दी। इस पर याचिककार्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का आग्रह किया था।

कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच गठित करते हुए मंगलवार 30 जनवरी की तारीख दी थी। मंगलवार को स्पेशल बेंच नहीं बैठ सकी। इसके चलते सुनवाई आगे बढ़ा दी गई। अब कोर्ट ने दो सप्ताह बाद 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।

naidunia_image

फिर से परीक्षा करवाने की मांग

याचिकाकर्ता अभ्यर्थी आकाश पाठक ने बताया कि पीएससी ने परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पहले 26 फरवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हीयरिंग के लिए आवेदन लगाया था। याचिका में पीएससी द्वारा लगाए गए नार्मलाइजेशन के फार्मूले और एक भर्ती के लिए दो अलग-अलग मुख्य परीक्षा करवाने का विरोध किया है। अभ्यर्थी फिर से पूरी परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।