Gold and Silver Value in MP: डालर में उछाल से सोना 64 हजार और चांदी 72 हजार रुपये के नीचे आई

Gold and Silver Value in MP: इंदौर में सोमवार को सोना कैडबरी 63875 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 71875 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: डालर में उछाल से सोना 64 हजार और चांदी 72 हजार रुपये के नीचे आई

Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एशियाई बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखी गई। सोमवार को डॉलर करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने और चांदी वायदा में जोरदार गिरावट दर्ज की गई।

कामेक्स पर सोना कैडबरी 2042 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.70 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर में सोना 64 हजार का घर छोड़ता हुआ 175 रुपये घटकर 63875 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी 72 हजार का घर छोड़ते हुए 675 रुपये घटकर 71875 रुपये प्रति किलो रह गई। एशियाई व्यापार में ट्रेजरी यील्ड भी बढ़ रही है। सोने ने अब तक बड़े पैमाने पर 2,000 डालर प्रति औंस का स्तर बरकरार रखा है।कॉमेक्स सोना ऊपर में 2042 तथा नीचे में 2021 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.70 व नीचे में 22.43 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 63875 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64100 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 58715 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 64050 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 71875 रुपये, चांदी टंच 71975 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 71700 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 72550 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 63975 रुपये तथा सोना रवा 63900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72100 रुपये तथा चांदी टंच 72000 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64150 रुपये तथा सोना रवा 64100 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72200 रुपये तथा चांदी टंच 72300 रुपये प्रति किलो बोली गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने आइजी के आदेश को किया खारिज

संजय कुमार सूर्यवंशी ने अधिवक्ता मतिन सिद्दीकी और नरेंद्र मेहेर के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि सूबेदार के पद पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली के कार्यालय में पदस्थापना थी। 25 दिसंबर 2013 को नया आरक्षक परमेश्वर श्रीवास के द्वारा रक्षित केंद्र परिसर में नशे की हालत में स्वयं के बाएं हाथ की कलाई को काट लिया था।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 01:38 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 01:38 AM (IST)

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने आइजी के आदेश को किया खारिज
याचिकाकर्ता को पदोन्नति का पाया पात्र, लाभ देने शासन को जारी किए निर्देश

बिलासपुर। सूबेदार के पद पर पदस्थ याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने आइजी के आदेश को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को पदोन्नति का पात्र पाते हुए लाभ देने का निर्देश राज्य शासन को जारी किया है।

संजय कुमार सूर्यवंशी ने अधिवक्ता मतिन सिद्दीकी और नरेंद्र मेहेर के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि सूबेदार के पद पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली के कार्यालय में पदस्थापना थी। 25 दिसंबर 2013 को नया आरक्षक परमेश्वर श्रीवास के द्वारा रक्षित केंद्र परिसर में नशे की हालत में स्वयं के बाएं हाथ की कलाई को काट लिया था। घटना के संबंध में आरक्षक द्वारा हाथ काटने का कारण उनके द्वारा बार-बार मालिश के लिए बुलाना गाली-गलौज करना बताया गया। इसके फल स्वरूप पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा 25 अक्टूबर 2017 को एक वेतनवृद्धि एक वर्ष के लिए असंचायी प्रभाव से रोके जाने का दंड से दंडित करने का आदेश जारी किया था। याचिका के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस विनियम की धारा 221 के तहत पुलिस अधीक्षक को शक्ति नहीं है कि वह सूबेदार को दंडित कर सके और उनका एक वेतनवृद्धि असंचायी प्रभाव से रोक सके। याचिकाकर्ता ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय के समक्ष अभ्यावेदन पेश किया था। सुनवाई के बाद डीजीपी ने इसे अमान्य कर दिया। इसी बीच पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सूबेदार से रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए योग्यता सूची का प्रकाशन कर दिया। इसमें उसका नाम सरल क्रमांक एक पर था। पुलिस महानिदेशक रायपुर रक्षित निरीक्षक के पद पर दी गई पदोन्नति को निरस्त कर दिया। पदोन्नति को निरस्त करने के पीछे पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा जारी दंड को प्रभावशील होना बताया। मामले की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बेंच में हुई। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता सिद्दीकी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा याचिकाकर्ता के ऊपर दंडाधिरोपित करने की प्रक्रिया जो छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेज वर्गीकरण और अपील नियम 1966 की धारा 14 की उप धारा 3 से 23 तक का पालन नहीं किया गया है। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने आइजी के आदेश को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को रक्षित निरीक्षक पदोन्नति पद के लिए उपयुक्त पाया है।

आम जनता व न्याय प्रणाली के बीच युवा वकील करें सेतु का काम: जस्टिस भादुड़ी

कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जस्टिस भादुड़ी के निर्देशन में प्रदेशभर के विधि विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पुराना हाई कोर्ट भवन परिसर में आयोजित किया गया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 01:25 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 01:25 AM (IST)

आम जनता व न्याय प्रणाली के बीच युवा वकील करें सेतु का काम: जस्टिस भादुड़ी
विधि छात्रों के शीतकालीन इंटर्नशिप समापन समारोह में जस्टिस भादुड़ी युवा अधिवक्ताओं को कर रहे थे संबोधित

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व जस्टिस गौतम भादुड़ी ने युवा अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि आम जनता और न्याय प्रणाली के बीच सेतु का काम करें। जरूरतमंदों को न्याय प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएं और विधिक साक्षरता की दिशा में अपना योगदान भी इसी अंदाज में दें।

कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जस्टिस भादुड़ी के निर्देशन में प्रदेशभर के विधि विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पुराना हाई कोर्ट भवन परिसर में आयोजित किया गया। भावी अधिवक्ताओं को जस्टिस गौतम भादुड़ी का संदेश देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने कानून के छात्रों से अपील की कि भविष्य के वकीलों को आम लोगों और न्याय वितरण प्रणाली के बीच सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे लोग उनकी आर्थिक स्थिति, सामाजिक या अन्य लाचारी के कारण आवश्यक कानूनी सहायता से वंचित नहीं हो सके। प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने विधि छात्रों को संबोधित करते हुए प्रतिभागी विधि छात्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे नवीनतम कानूनी जानकारियों से स्वयं को अद्यतन रखने के साथ-साथ अपने समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें। विधि छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली गतिविधियों, संचालित योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न कानूनों की जानकारी इस दौरान उन्हें प्रदान की गई। खुली चर्चा के दौरान विधि छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।

प्रदेशभर के 298 भावी अधिवक्ताओं ने लिया हिस्सा

प्राधिकरण के उप सचिव गिरीश कुमार मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के द्वारा इन्टर्नशिप कार्यक्रम 15 जनवरी से शुरू हुआ। इसमें राज्यभर के विभिन्न विधि विश्वविद्यालयों एवं विधि महाविद्यालयों के 298 कानून के छात्रों ने भाग लिया। जिला स्तर पर पन्द्रह दिवस के प्रशिक्षण सत्र में विधि छात्रों को बालगृह, जेल, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति प्राधिकरण के कार्यालय इत्यादि स्थानों का भ्रमण कराते हुए वहां की गतिविधियों से अवगत कराया गया।

विधिक सहायता के संबंध में भी मिली जानकारी

उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति में तीन दिवस के प्रशिक्षण सत्र में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी गई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में शेष दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जगदलपुर, बालोद, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, कवर्धा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव के इच्छुक विधि छात्र-छात्राओं इन्टर्नशिप में शामिल हुए।

Janjgir-champa Information : केएसके प्लांट के श्रमिक बाइक रैली निकालकर पहुंचे कलेक्टोरेट

वेज रिवीजन, अस्पताल, स्कूल निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में मजदूरों ने ग्राम नरियरा से बाइक रैली निकाल कर जांजगीर जिला मुख्यालय में कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा गया।एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की वेतन में विसंगति है।

By komal Shukla

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 12:18 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 12:18 AM (IST)

Janjgir-champa News : केएसके प्लांट के श्रमिक बाइक रैली निकालकर पहुंचे कलेक्टोरेट

जांजगीर-चांपा । वेज रिवीजन, अस्पताल, स्कूल निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में मजदूरों ने ग्राम नरियरा से बाइक रैली निकाल कर जांजगीर जिला मुख्यालय में कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा गया।एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की वेतन में विसंगति है।

पिछले वर्ष के वेतन वृद्धि में कुछ खामियां भी थी, जिससे मजदूरो में रोष था। अस्पताल, स्कूल निर्माण का वादा भी समझौता पत्र में शामिल था। इसके अलावा ठेका मजदूरों के बीमा को लेकर भी ठेकेदारों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांगों के संबंध मे प्रशासन के माध्यम से 15 दिवस के अंदर उक्त सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है।

बाइक रैली में संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय, मूलचंद नोरगे, मुकेश दुबे, सतीश बर्मन, अविनाश महिपाल, अंजोर दास, दाऊलाल लहरे, अशोक राठौर, रवि नोरगे, रघुराज निर्मलकर, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, श्रवण निर्मलकर, शोभाराम साहू, बांकेबिहारी वैष्णव, बलराम जगत, विजय साहू, दिनेश निर्मलकर, मदन राठौर, मुकेश राठौर, शशिकांत राठौर, प्रदीप राठौर, रामकुमार कैवर्त्य, रोहित कुर्रे, विनय मरावी, धनसिंह जगत, मानेश नोरगे, मनमोहन नेताम, हीरा दास सहित लगभग 500 की संख्या में श्रमिक शामिल हुए। इन मांगों को लेकर प्रशासन, प्रबंधन और श्रमिक संघों की त्रिपक्षीय बैठक कलेटोरेट में 6 फरवरी को होगी।

Ambikapur crime Information : महिला ने आबकारी टीम पर घर में लूटपाट करने का लगाया आरोप

Ambikapur crime Information : सूरजपुर की आबकारी विभाग की टीम पर एक महिला ने रेवटी पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए आबकारी टीम के ऊपर अापराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 11:19 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 11:19 PM (IST)

Ambikapur crime News : महिला ने आबकारी टीम पर घर में लूटपाट करने का लगाया आरोप

प्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। सूरजपुर की आबकारी विभाग की टीम पर एक महिला ने रेवटी पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए आबकारी टीम के ऊपर अापराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी पीड़ित महिला शांति देवी जायसवाल ने बताया है कि शनिवार की सुबह 11 बजे सादे कपड़े पहने हुए आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ लोगों को लेकर उनके घर में घुस गए और उनके सहित परिवार की अन्य महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किए। शिकायत में कहा गया है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों व उनके कथित साथियों ने गाली गलौज करने के अलावा महिलाओं को बाहर भी निकाल दिया।

इसी दौरान पीड़िता के घर का एक सदस्य अपने खेत में पानी पटाकर घर वापस लौटा तो यह सब देखकर उसने आबकारी विभाग के अधिकारियों का विरोध भी किया। शिकायत में आबकारी विभाग के ऊपर लूटपाट करने के भी आरोप लगे हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने पीड़िता के घर में रखे दीवान से उनकी छोटी बहू की एक नग सोने की चेन, एक नग सोने की अंगुठी, एक नग मांगटीका, मंझली बहु की अलमारी से 20 हजार रुपये नगद, सोने की एक नग चेन, एक नग मांगटीका, सोने की अंगूठी, बड़ी बहू से उसकी आलमारी की चाभी लूटकर आलमारी को खोलते हुए उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद, एक नग सोने की चेन, एक नग सोने की अंगूठी, तथा पीड़िता के दीवान में धान बेचकर रखे हुए 40 हजार रुपये नगद, दो तोला का कंगन, एक तोला सोने की चैन, दो नग सोने की अंगूठी सहित बताया गया उक्त सभी सामान आबकारी विभाग से आए लोग जांच के नाम पर लूटकर ले गए। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस से आबकारी विभाग के ऊपर ठोस कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पूर्व में भी आबकारी विभाग के ऊपर कई बार इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

इस संबंध में रेवटी चौकी प्रभारी सुमंत पांडेय ने बताया कि आबकारी विभाग के विरुद्ध लूटपाट करने की शिकायत प्राप्त हुई है । मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

MP Information: गैस फैलने से हुआ था धमाका, आग में झुलसा युवक, मौत के पांच माह बाद गेल कंपनी के उप महाप्रबंधक पर केस दर्ज

उसे एमजी अस्पताल ले जाया गया और यहां से इंदौर रेफर किया गया। बताया गया कि सीवरेज की लाइन के साथ ही गेल गैस की लाइन थी, जिसमें लीकेज हो गई थी। जब दोबारा वहीं पर सीवेज के धमाके से ढक्कन उड़े, तब लोगों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई थी।

By Paras Pandey

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 10:24 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 10:24 PM (IST)

MP News: गैस फैलने से हुआ था धमाका, आग में झुलसा युवक, मौत के पांच माह बाद गेल कंपनी के उप महाप्रबंधक पर केस दर्ज
गैस लीक से आग में झुलसने से हुई थी युवक की मौत

देवास, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवास के इटावा क्षेत्र स्थित महादेव नगर में घर में गैस फैलने के बाद धमाके के साथ आग लगने से झुलसे युवक सागर प्रजापति की मौत करीब पांच माह पूर्व हुई थी।

लंबी जांच के बाद गेल गैस कंपनी के उप महाप्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना आठ सितंबर 2023 दोपहर की है। मामले में स्वजन ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर के दरवाजे खटखटाए थे। तब जाकर विषय को गंभीरता से लिया गया और जांच दल गठित किया गया।

स्वजन का कहना है कि प्रकरण तो दर्ज किया है, परंतु अब हम आगे चाहते हैं कि कंपनी से मुआवजा दिया जाए। बेटे की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता। सिविल लाइन थाने के टीआइ अजय चानना ने कहा कि सागर अपने घर पहुंचा था, तब उसकी पीठ जल गई।

उसे एमजी अस्पताल ले जाया गया और यहां से इंदौर रेफर किया गया। बताया गया कि सीवरेज की लाइन के साथ ही गेल गैस की लाइन थी, जिसमें लीकेज हो गई थी। जब दोबारा वहीं पर सीवेज के धमाके से ढक्कन उड़े, तब लोगों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई थी।

एसडीएम ने मौका मुआयना कर जांच की, जिसमें खोदाई करने पर पाया गया जो गेल गैस की लाइन थी, वो सीवरेज को भेदती हुई निकली थी। जब उसकी लाइन देखी गई तो वहीं से गेल गैस की लाइन में लीकेज थी।

यह रिपोर्ट एसडीएम ने सौंपी थी। शिकायतें होने के बाद एसडीएम ने मौके पर जांच कराई और पाया कि गेल गैस की लाइन सीवरेज की लाइन के अंदर से डाल दी गई थी और वह लीकेज थी।

इससे घर में गैस इकट्ठा होती रही। चूंकि घर बंद पड़ा था और गैस में कोई गंध नहीं थी। युवक ने जैसे ही घर में प्रवेश किया और जब उसने कोई अग्नि उत्पन्न करने वाली वस्तु का प्रयोग किया होगा, तभी घर में विस्फोट हो गया और युवक बुरी तरह से झुलस गया।

अब थाना सिविल लाइन ने एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर गेल गैस के देवास के उप महाप्रबंधक संजीव त्यागी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Mars Transit 2024: मंगल ग्रह ने मकर राशि में किया प्रवेश, किसी राशि को लाभ तो किसी पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

लाल ग्रह के नाम से प्रसिद्ध ऊर्जा के स्वामी माने जाने वाले मंगल के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रहेगा। जिनकी कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत हैं, वे पहले से ज्यादा दृढ़, ऊजार्वान और लक्ष्य के लिए प्रेरित दिखाई देंगे।

By Paras Pandey

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 05:53 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 05:53 PM (IST)

Mars Transit 2024: मंगल ग्रह ने मकर राशि में किया प्रवेश, किसी राशि को लाभ तो किसी पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
ग्रहों का राशि परिवर्तन जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है।

भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। ग्रहों का राशि परिवर्तन जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है। ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी 12 राशियों का जीवन प्रभावित होता है। पांच फरवरी की रात को मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश कर लिया है।

लाल ग्रह के नाम से प्रसिद्ध ऊर्जा के स्वामी माने जाने वाले मंगल के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रहेगा। जिनकी कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत हैं, वे पहले से ज्यादा दृढ़, ऊजार्वान और लक्ष्य के लिए प्रेरित दिखाई देंगे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन देश के कुछ हिस्सों में राजनीतिक उथलपुथल के संकेत बने रहेंगे। कुछ राशियों को मंगल गोचर से बेहद लाभ हो सकता है, जबकि मिथुन, सिंह, कन्या व धनु राशियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव आ सकते हैं।

इन राशियों के लिए अति शुभ

ज्योतिष जगदीश शर्मा ने बताया कि मंगल के मकर राशि में गोचर होने से मेष राशि की आय में बढ़ोतरी या फिर संपत्ति की प्राप्ति के योग हैं। मेहनत और लगन को देखते हुए कार्य स्थल पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं, जिससे करियर और उज्जवल होगा। मंगल ग्रह का गोचर होने पर कर्क राशि के जातक अपनी आर्थिक योजनाओं को बेहतर से अंजाम देने में सक्षम हो पाएंगे।

लक्ष्य तय करने, बजट बनाने और वित्तीय स्थिरता हासिल करने के लिहाज से समय उपयुक्त रहेगा इस बारे में सोच-समझकर निर्णय लें। तुला राशि के लिए मंगल का गोचर करना अप्रत्याशित धन लाभ का योग बन रहा है।

अचानक कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है, जिससे पेशेवर जीवन को पंख लग जाएंगे। निरंतर मेहनत और प्रयासों की वजह से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

अभी धनु राशि में संचरण

मंगल ग्रह इस समय धनु राशि में विराजमान हैं। सोमवार को मंगल का मकर राशि में प्रवेश हो गया है। यह वर्ष 2024 में मंगल का पहला गोचर होगा।

मंगल का गोचर लगभग 40 दिन के बाद होता है। मंगल का यह गोचर पांच फरवरी, सोमवार को रात 9.56 बजे हुआ। 28 दिसंबर 2023 को धनु राशि में मंगल का गोचर हुआ था।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Indore Information: दिव्यांगों को निःशुल्क मिलेंगे जरूरी उपकरण, आज से जिले में लगेंगे हितग्राही चयन शिविर

Indore Information: जिला प्रशासन की पहल पर पांच स्थानों पर लगाएं जाएंगे शिविर।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 11:47 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 11:47 AM (IST)

Indore News: दिव्यांगों को निःशुल्क मिलेंगे जरूरी उपकरण, आज से जिले में लगेंगे हितग्राही चयन शिविर
दिव्यांगों को निःशुल्क मिलेंगे जरूरी उपकरण, आज से जिले में लगेंगे हितग्राही चयन शिविर

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Information। जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल शुरू करते हुए दिव्यांगों को विभिन्न जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। हितग्राही चयन के लिए सोमवार से जिले के अलग-अलग हिस्सों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चयनित किए गए हितकारी को प्रशासन द्वारा मोटर ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध करा जाएंगे। शिविर में आने वाले हितग्राहियों का नाम और उनके दस्तावेजों की जांच का एक सूची तैयार की जाएगी। इसके आधार पर आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध काराकार्यों को दिए जाएंगे।

naidunia_image
इंदौर जिले में दिव्यांगजनों को एडिप योजना के अंतर्गत मोट्रेट ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे। उक्त सामग्री देने के लिए हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए इंदौर जिले में 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक 5 शिविर विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। यह शिविर 5 फरवरी को ग्राम पंचायत काजी पलासिया, 6 फरवरी को देपालपुर जनपद कार्यालय, 7 फरवरी को सांवेर जनपद कार्यालय, 8 फरवरी को जनपद कार्यालय महू तथा 9 फरवरी को इंदौर नगर के परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में आयोजित किए जाएंगे।

दिव्यांगों को उक्त सामग्री प्राप्त करने के लिए अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, पहचान, निवास का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं यूआईडी कार्ड लाकर पंजीयन कराना होगा। शिविर में चिन्हित दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार, उपकरण एडिप योजना के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के लिए हितग्राहियों के चयन के लिए यह शिविर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

Singrauli Information: ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली भी नहीं लिख पाया हेडमास्टर, कलेक्टर को क्या लिखा.. देखकर छूट जाएगी हंसी

Singrauli Faculty Headmaster सरकारी स्कूल हेडमास्टर पर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का आरोप है, ब्लैकबोर्ड पर हिन्दी मे सिंगरौली व कलेक्टर नहीं लिख पाया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 08:55 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 08:55 PM (IST)

Singrauli News: ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली भी नहीं लिख पाया हेडमास्टर, कलेक्टर को क्या लिखा.. देखकर छूट जाएगी हंसी
बोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली भी नहीं लिख पाया हेडमास्टर

HighLights

  1. बोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली भी नहीं लिख पाया हेडमास्टर
  2. सही सही हिंदी में कलेक्टर भी नहीं लिख पाया सरकारी स्कूल का मास्टर
  3. शराब के नशे में स्कूल आने का है आरोप

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर हिंदी से सिंगरौली और कलेक्टर भी नहीं लिख पाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में नजर आ रहा है। हेडमास्टर के नशे में होने का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और वायरल किया है। मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है।

naidunia_image

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

दरअसल, वीडियो जिले के सरई तहसील के पसिहवा टोला गांव के सरकारी स्कूल का है। स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रामसुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था। शनिवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। हेडमास्टर रामसुंदर से गांव के कुछ लोगों ने ब्लैकबोर्ड पर हिंदी से सिंगरौली व कलेक्टर लिखने को कहा तो शराबी हेडमास्टर ने ऐसा लिख दिया कि अब हर जगह चर्चा का विषय बन गया है । हेडमास्टर साहब हिंदी में सिंगरौली व कलेक्टर नहीं लिख पाए, इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया,

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्

Bhanwarpura case: भंवरपुरा गैंगरेप कांड: आकाश और संजीव का घर भी रौंदा, डकैत का गुर्गा अब तक फरार

Bhanwarpura case: भंवरपुरा गैंगरेप कांड के आरोपित आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर का घर भी रौंद दिया गया। शनिवार को इन दोनों के घर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया। बंटी गुर्जर का घर शुक्रवार को ही तोड़ दिया गया था।

By anil tomar

Publish Date: Solar, 04 Feb 2024 08:43 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 04 Feb 2024 08:43 AM (IST)

Bhanwarpura case: भंवरपुरा गैंगरेप कांड: आकाश और संजीव का घर भी रौंदा, डकैत का गुर्गा अब तक फरार

HighLights

  1. भंवरपुरा गैंगरेप कांड के फरार आरोपितों के घर पर चला बुलडोजर
  2. डकैत गुड्डा गुर्जर के गुर्गे की तलाश में टीम दे रही है दविश

Bhanwarpura case: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भंवरपुरा गैंगरेप कांड के आरोपित आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर का घर भी रौंद दिया गया। शनिवार को इन दोनों के घर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया। बंटी गुर्जर का घर शुक्रवार को ही तोड़ दिया गया था। अब इस मामले में चौथा आरोपित जंडेल गुर्जर अभी फरार है। जंडेल डकैत गुड्डा गुर्जर का गुर्गा है। उसकी तलाश में भंवरपुरा थाने की टीम लगी है।

भंवरपुरा में शिवपुरी की पन्द्रह वर्षीय किशोरी के साथ दरिंदगी की गई थी। इसमें शामिल तीन आरोपित बंटी गुर्जर, आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी जंडेल गुर्जर नहीं पकड़ा जा सका है। बंटी ने इस पूरी घटना का ताना-बाना बुना था, जबकि आकाश गुर्जर के पिता गब्बर गुर्जर की खदान पर किशोरी के माता-पिता काम करते थे। इस मामले की मानीटरिंग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से हाे रही है, इसलिए इस मामले में पुलिस लगातार दो दिन से एक्शन मोड में है। पहले दिन बंटी गुर्जर के घर पर बुलडोजर चलाया गया। उसने वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर सरसों की खेती कर रखी थी। करीब 20 बीघा जमीन उसने कब्जाई थी। शनिवार को आकाश गुर्जर और संजीव गुर्जर के घर पर भी बुलडोजर चला दिया गया। चौथे आरोपित जंडेल गुर्जर की तलाश चल रही है।

परिवार के शिवपुरी पलायन पर बवाल, पहले बोले थे अफसर- भेज रहे, अब बोले- ग्वालियर में ही है

भंवपुरा में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता और उसके परिवार के ग्वालियर से शिवपुरी जाने को लेकर शनिवार को बवाल मचा रहा। पहले पुलिस अधिकारी इस मामले में खुद बोल रहे थे- सुरक्षा के लिहाज से परिवार को शिवपुरी भेजा जा रहा है। ग्वालियर में जहां वह रह रहे हैं, वहां आरोपित और उनके रिश्तेदार रहते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया जा रहा है। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर ट्विटर पर पोस्ट की। फिर ग्वालियर पुलिस अधिकारियों ने कहा- परिवार को कहीं नहीं भेजा गया, परिवार ग्वालियर में ही है।

डबरा दुष्कर्म कांड: 24 घंटे की पूछताछ, आरोपित को छोड़ा, अफसर बोले- सबूत नहीं मिले जांच चल रही

डबरा में पन्द्रह वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास और उसे सहराई पुल से फेंकने के मामले में पुलिस ने बाबी रावत को छोड़ दिया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन अब पुलिस अधिकारियों का कहना है- उसके खिलाफ अभी सबूत नहीं मिले हैं। जबकि जिन धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई है, उनमें कड़ी सजा का प्रावधान है। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं दर्शाई और उसे छोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है- दूसरे आरोपित सतेंद्र कुशवाह के स्वजनों ने भी शिकायती आवेदन देकर उसे निर्दोष बताया है।

डबरा दुष्‍कर्म कांड में अफसर बोले सबूत नहीं मिले जांच चल रही है, आरोपित को छोडा

डबरा स्थित लक्ष्मी कालोनी में रहने वाली पन्द्रह वर्षीय छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। छात्रा सहराई पुल के पास घायल अवस्था में मिली थी। उसने अस्पताल में पुलिस को बताया था- उसके साथ बाबी रावत और सतेंद्र कुशवाह ने दुष्कर्म की कोशिश की। उसके कपड़े फाड़े, जब उसने विरोध किया तो उसे पुल से धक्का दे दिया। डबरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म, अपहरण और पाक्सो एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली थी। इस मामले में बाबी रावत के स्वजन एसपी आफिस पहुंचे। इस मामले में शिकायती आवेदन देकर जांच की मांग की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देकर कहा था- छात्रा अकेली जाती दिखी है। इसी के चलते एसआइटी गठित की गई थी। एएसपी निरंजन शर्मा एसआइटी को लीड कर रहे हैं। पुलिस ने बाबी को हिरासत में ले लिया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। ऐसा बहुत ही कम होता है, जब दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के मामलों में पुलिस खुद आरोपित को छोड़ दे, लेकिन इस मामले में ऐसा हुआ। दूसरे छात्र सतेंद्र कुशवाह की ओर से भी शिकायती आवेदन आया है। पुलिस के मुताबिक उसके स्वजनों ने बताया है- जब घटना बताई है, तब घर पर था।

दुष्कर्म के मामले में जिस आरोपित को हिरासत में लिया था, पूछताछ के बार उसे छोड़ दिया है। अभी सबूत नहीं मिले हैं। जांच चल रही है। दूसरे आरोपित की ओर से भी आवेदन आया है।

निरंजन शर्मा, एएसपी

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे