MPPSC: इंदौर में पीएससी पर पहली बार रातभर धरना-प्रदर्शन, 18 घंटे से ज्यादा जारी है विरोध

MPPSC: अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि 11 मार्च को घोषित मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाया जाए।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 11:19 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 11:36 AM (IST)

MPPSC: इंदौर में पीएससी पर पहली बार रातभर धरना-प्रदर्शन, 18 घंटे से ज्यादा जारी है विरोध
पीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का धरना।

HighLights

  1. एमपीपीएससी के इतिहास में पहली बार आयोग मुख्यालय पर अभ्यर्थियों ने रातभर विरोध प्रदर्शन किया।
  2. बिना किसी राजनीतिक दल, छात्र संगठन के समर्थन के अभ्यर्थी सोमवार दोपहर से विरोध प्रदर्शन करने मुख्यालय पहुंचे थे।
  3. अधिकारी उनकी बात सुनने बाहर नहीं आए तो छात्र-छात्राएं नहीं हटे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर MPPSC। मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) के इतिहास में पहली बार आयोग मुख्यालय पर अभ्यर्थियों ने रातभर विरोध प्रदर्शन किया। बिना किसी राजनीतिक दल, छात्र संगठन के समर्थन के अभ्यर्थी सोमवार दोपहर से विरोध प्रदर्शन करने मुख्यालय पहुंचे थे। अधिकारी उनकी बात सुनने बाहर नहीं आए तो छात्र-छात्राएं नहीं हटे। पुलिस की निगरानी के बीच 50 से ज्यादा अभ्यर्थी रातभर पीएससी के मुख्यद्वार के सामने धरना देते रहे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी है।

मप्र लोकसेवा आयोग से अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने की मांग कर रहे हैं। दरअसल राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए पीएससी अभ्यर्थियों को 90 दिन का समय भी नहीं दे रहा। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि 11 मार्च को घोषित मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाया जाए। हालांकि आयोग के अधिकारी इस पर बोलने से इनकार कर रहे हैं।

naidunia_image
सोमवार को भी अधिकारी अभ्यर्थियों से चर्चा के लिए नहीं। इस पर छात्र-छात्राओं ने ऐलान कर दिया कि मांग नहीं माने जाने तक वे हटेंगे नहीं। पीएससी के मुख्य द्वार पर ही विरोध प्रदर्शन करते युवाओं ने अलाव जलाया और सड़क पर बैठकर विरोध करते रहे। इनमें छात्राएं भी शामिल थी। इस बीच शाम को पीएससी के अधिकारी पिछले गेट से दफ्तर बंद कर रवाना हो गए।

पहली बार ऐसा विरोध

पीएससी के इतिहास में पहला मौका है जब मुख्यालय के बाहर रातभर विरोध जारी रहा। 24 घंटे तक अभ्यर्थी विरोध करते रहे तो यह अपने आप में अनूठा प्रदर्शन होगा। अभ्यर्थी न केवल परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं बल्कि दोषपूर्ण अधूरे रिजल्ट का विरोध भी कर रहे हैं। वे राज्यसेवा में पद बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

Raipur: हाथ में चाकू लहराते हुए बदमाशों ने दी धमकी, कहा- जल्द करेंगे बड़ा कांड, इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया Video

Raipur Crime Information: इंटरनेट मीडिया पर बदमाशों का एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बदमाश हाथ में चाकू लेकर लहरा रहे हैं। इतना ही नहीं ये बदमाश इस वीडियो में बहुत जल्द बड़ा कांड करने की खुलेआम धमकी भी दे रहे हैं।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 10:39 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 10:39 AM (IST)

Raipur: हाथ में चाकू लहराते हुए बदमाशों ने दी धमकी, कहा- जल्द करेंगे बड़ा कांड, इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया Video

रायपुर। Raipur Crime Information: राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बदमाशों के सिर पर पुलिस का खौफ बिल्‍कुल भी नहीं है। ताजा मामला रायपुर में सामने आया है। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर बदमाशों का एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बदमाश हाथ में चाकू लेकर लहरा रहे हैं। इतना ही नहीं ये बदमाश इस वीडियो में बहुत जल्द बड़ा कांड करने की खुलेआम धमकी भी दे रहे हैं। बतादें कि इंटरनेट मीडिया में धमकी देने वाले सभी बदमाश रायपुर के निगरानी शुदा हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे

Rahu Gochar 2024: इन 3 राशि वालों का दिमाग खराब कर देंगे राहु, दिसंबर तक रहना होगा अलर्ट

Rahu Gochar 2024 वाणी पर काबू रखें और किसी भी समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास करें।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 09:53 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 09:53 AM (IST)

Rahu Gochar 2024: इन 3 राशि वालों का दिमाग खराब कर देंगे राहु, दिसंबर तक रहना होगा अलर्ट
आर्थिक बोझ भी बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है।

HighLights

  1. राहु का गोचर धनु राशि के चौथे भाव में हुआ है।
  2. ऐसे में धनु राशि वालों सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा।
  3. इस राशि वाले लोगों की सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है।

धर्म डेस्क, इंदौर। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु ग्रह को नकारात्मक ग्रह माना गया है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, साल 2024 में राहु मीन राशि में विराजित रहेंगे। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के अनुसार, राहु की महादशा किसी भी राशि के जातक पर 18 वर्षों तक जारी रहती है। ऐसे में दिसंबर 2024 तक राहु के प्रभाव से इन राशि वालों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

कन्या राशि पर प्रभाव

साल 2024 में कन्या राशि वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। कन्या राशि वालों को काम के दौरान सावधान बरतने की जरूरत होगी। इस दौरान कन्या राशि वालों को प्रेम संबंधों में परेशानी आ सकती है। वैवाहिक जीवन में भी तनाव हो सकता है।

naidunia_image

धनु राशि पर प्रभाव

राहु का गोचर धनु राशि के चौथे भाव में हुआ है। ऐसे में धनु राशि वालों सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा। इस राशि वाले लोगों की सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है। आर्थिक बोझ भी बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है। वाणी पर काबू रखें और किसी भी समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास करें।

कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि वालों के राहु के प्रभाव के कारण खर्च बढ़ सकते हैं। साल 2024 आपके लिए मुसीबत भरा हो सकता है। साल 2024 में कुंभ राशि वालों को यात्रा के दौरान सावधानी रखना होगी। अगर निवेश की योजना बना रहे हैं तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने के बाद कोई कदम उठाएं।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Bilaspur Information: कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करना है जरुरी: सुशांत

अपोलो हास्पिटल के कैंसर सर्जन डा़ अमित कुमार ने कैंसर के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने की बात कहते हुए कहा कि बायोप्सी कैंसर की पहचान में सबसे पहले व आवश्यक जांच प्रक्रिया है।

By Atul Vasing

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 09:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 09:00 AM (IST)

Bilaspur News: कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करना है जरुरी: सुशांत
कैंसर जागरूकता रैली

HighLights

  1. अपोलो हास्पिटल की ओर से निकाली गई कैंसर जागरूकता रैली
  2. कैंसर के प्रति इसी नकारात्मक सोच न रखे, कैंसर रोगियों के प्रति भेदभाव न करे
  3. जागरूकता रैली सोच को दूर करने में यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के अवसर पर अपोलो हास्पिटल की ओर जागरूकता रैली निकाली गई। कैंसर एक ऐसा शब्द जिसके नाम से ही व्यक्ति व परिवार भयभीत हो जाता है। मरीज स्वयं को समाज व परिवार से अलग-अलग करना शुरू कर देता है। परिवार व रिश्तेदार भी उसके प्रति एक अलग भाव रखने लगते हैं। कैंसर के मरीज समाज परिवार वह अपने कार्यक्षेत्र में भी अनेक भेदभाव का शिकार होते हैं। इसी सामाजिक भेदभाव के आशंका से मरीज अपने लक्षणों को छुपाता है और बीमारी की जांच को टालता है। यही देरी बीमारी को और भी गंभीर बनाने में विशेष जिम्मेदार होती है। इसी भेदभाव को दूर करने व समाज में फैली विभिन्न भ्रांतियां को दूर करने के उद्देश्य से अपोलो कैंसर सेंटर द्वारा एक अभियान अन मास्क कैंसर को भी लांच किया गया।

अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के मार्केटिंग विभाग की ओर से आयोजित यह जागरूकता रैली अपोलो सिटी सेंटर से लेकर रिवर व्यू तक निकाली गई। इस रैली को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपोलो हास्पिटल के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि अपोलो केवल विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा ही नहीं वरन लोगों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। रैली में कोई फर्क नहीं पड़ता होने से, कैंसर नहीं फैलता छूने से, प्रमुख नारा रहा।

रिवर व्यू पर इस रैली को कलेक्टर अवनीश शरण ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में कैंसर शब्द किसी भी गलत या नकारात्मक या किसी बड़ी समस्या का पर्याय बन चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि समाज में किसी भी अवांछित व्यक्ति के लिए कहा जाता है कि यह समाज के लिए कैंसर हो गया है। वर्तमान तकनीक एवं शोध के कारण कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा है परंतु समाज में पहली भ्रांतियां एवं भेदभाव की सोच मरीज को सामने आने से रोकते हैं और इसी तरह उत्पन्न हुई देरी बीमारी को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिवर्तित कर देती है।

कैंसर के प्रति इसी नकारात्मक सोच को व कैंसर रोगियों के प्रति भेदभाव की सोच को दूर करने में यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कैंसर का मरीज जो की शारीरिक रूप से भी टूट रहा होता है उसे कम से कम मानसिक व भावनात्मक रूप से न टूटने दें। स्टेट आईएमए प्रेसिडेंट डा़ विनोद तिवारी ने कैंसर को हिट एंड रन की भांति बताते हुए कहा कि इसी तरह कैंसर भी साइलेंट किलर है। इसलिए यह आवश्यक है कि इसकी समय पर जांच हो। अपोलो हास्पिटल के कैंसर सर्जन डा़ अमित कुमार ने कैंसर के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने की बात कहते हुए कहा कि बायोप्सी कैंसर की पहचान में सबसे पहले व आवश्यक जांच प्रक्रिया है, उन्होंने कहा कि बायोप्सी से कैंसर नहीं फैलता है। इसलिए घबराएं नहीं, सामने आकर जांच कराकर उपचार में सहयोग करें और जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2010 में गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर से ग्रेजुएशन किया है। तत्पश्चात शिक्षा एवं कार्य को आगे बढ़ते हुए मैं दैनिक प्रजापति, इवनिंग टाइम्स एवं लोकस्वर में पत्रकारिता करियर की शुरुआत की 2012—13 मैंन

Pranam Gwalior: धूप निकलने से दिन में मिलेगी ठंड के प्रकोप से राहत, अन्‍य कार्यक्रम भी होंगे

Pranam Gwalior: दिन व रात का तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और बादल भी छट चुके हैं। दिन में तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ेगा और रात का तापमन कमह होगा।

By anil tomar

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:05 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 08:05 AM (IST)

Pranam Gwalior: धूप निकलने से दिन में मिलेगी ठंड के प्रकोप से राहत, अन्‍य कार्यक्रम भी होंगे

Pranam Gwalior: ग्वालियर,(नईदुनिया प्रतिनिधि) दिन व रात का तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और बादल भी छट चुके हैं। दिन में तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ेगा और रात का तापमन कमह होगा। इसके साथ ही नगर में कोहरा भी छायेगा। आज धूप निकलने से मंगलवार के दिन ग्वालियर व्यापार मेला में सैलानियों की भीड़ नजर आयेगी। मेला में रविवार और मंगलवार को विशेष रूप से सैलानियों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहती है। इसके साथ ही नगर में राजयोगिनी ऊषा दीदी बुधवार के तीन दिवसीय नगर प्रवास पर रहेंगीं। दीदी तनाव मुक्त जीवन पर व्याख्यान देंगीं।

मौसम विभाग अनुमान आज निकलेगी धूप

ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमवार को दिन का तापमान जहां 20 डिग्री रहा तो वहीं रात का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले तीन गुना का अंतर था। इस सीजन में हर दिन दिन व रात के तापमान में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। यह पहला मौका है जब एक दिन में तीन से पांच डिग्री तापमान अचानक से कम या ज्यादा हुआ हो। सोमवार को भी दिन के तापमान में बीते रोज से 3 डिग्री की कमी आई जबकि रात का तापमान स्थिर रहा।। मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह का कहना है कि मंगलवार काे आसमान में साफ होगा और बादल छट चुके होंगे जिससे धूप खिलेगी जो दिन के तापमान को बढ़ाने का काम करेगी। लेकिन रात का तापमान कम हो सकता है।

राजयोगिनी उषा दीदी तीन दिवसीय प्रवास पर कल से, तनाव मुक्त जीवन के सूत्र देंगी

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंटआबू से प्रेरक वक्ता राजयोगिनी बीके ऊषा दीदी 7 फरवरी से सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष थीम पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये तीन दिवसीय नगर प्रवास पर रहेंगीं। नगर प्रवास के दौरान तनाव मुक्त जीवन,अध्यात्मिक सशक्तिकरण,व सफल जीवन पर आधार गीत का सार, हर मुश्किल का आधार पर व्याख्यान देंगीं। इसके साथ दिव्य समर्पण समारोह व तीन अलग- अलग राजयोग ध्यान केंद्रों के नये भवनों का लोकापर्ण करेंगीं। ऊषा दीदी के नगर प्रवास के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चिंतन से सकारात्मक परिवर्तन, शाम 5 से 7 बजे तक खुशियों को अवसर दो पर व्याख्यान देंगीं।

द्वादश ज्योतिर्लिंग पर सत्संग

श्री रामद्वारा लक्ष्मीगंज में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग सत्संग के सप्तम दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत रामप्रसाद महाराज सातवें ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ के प्रकाट्य के संबंध में जानकारी देंगे। और शिव महिमा बतायेंगे।

मेला में आज

ग्वालियर व्यापार मेला में 12 बजे से एकल नृत्य प्रतियोगिता युगल नृत्य प्रतियोगिता समूह नृत्य प्रतियोगिता इसमें प्रतिभागी वैस्टर्न कैटगरी एवम् क्लासिकल कैटगरी में अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे

CG Finances Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, कुछ ही देर में पेश होगा तीसरा अनुपूरक बजट

छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) आज से शुरू हो रहा है। यह एक मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11:05 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगी।

By Deepak Kumar

Publish Date: Mon, 05 Feb 2024 08:37 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 05 Feb 2024 11:30 AM (IST)

CG Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, कुछ ही देर में पेश होगा तीसरा अनुपूरक बजट
विधायकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल।- जनसपंर्क

HighLights

  1. 2,335 प्रश्नों की विधानसभा को मिली अब तक सूचना।
  2. 1,162 तारांकित और 1,173 अतारांकित प्रश्नों की संख्या।

राज्य ब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) राज्यपाल विश्वभूषण हरिंचदन के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। वे विधायकों को संबोधित कर रहे हैं। एक मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी।

कुछ ही देर में बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री चौधरी

इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। इस बार बतौर वित्त मंत्री चौधरी नौ फरवरी को दोपहर 12:30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का यह पहला बजट होगा। बजट के एक लाख 30 हजार करोड़ होने का अनुमान है। इस सत्र में सत्ता पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही एक-दूसरे को घेरने की तैयारी की है और एक-दूसरे की सरकार के कार्यकाल से संबंधित प्रश्न भी लगाए हैं। पहले दिन अविभाजित मध्य प्रदेश के मंत्री रहे शिव नेताम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

बजट से तय होगी विकास की दिशा : रमन

विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा एवं पारण के लिए छह फरवरी की तारीख निर्धारित है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा सात और आठ फरवरी को होगी। नौ फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। अभिभाषण व बजट का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ दूरदर्शन और रायपुर आकाशवाणी से किया जाएगा। डा. सिंह ने कहा कि सरकार के बजट से राज्य के विकास की दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने डिजिटल बजट पेश किया था। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीक से जुड़कर काम करेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाएगा। इससे सदन का कामकाज सरल होगा। छत्तीसगढ़ 2025 में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं। इस मौके पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

बजट सत्र के लिए अब तक इतनी सूचनाएं

  • 2,335 प्रश्नों की विधानसभा को मिली अब तक सूचना।
  • 1,162 तारांकित और 1,173 अतारांकित प्रश्नों की संख्या।
  • 08 फरवरी 2026 तक विधायक लगा सकेंगे प्रश्न।
  • 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, शून्यकाल की 06 सूचनाएं।
  • 10 याचिका और 05 अशासकीय संकल्प की सूचना।
  • 01 नियम 139 के अधीन अवलंबनीय लोक महत्व के विषय।
  • 12 और 13 फरवरी को आय-व्यय पर सामान्य चर्चा।
  • 12 और 13 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। 14 से 26 फरवरी तक सभा में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। आय-व्यय की मांगो से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा और पारण के लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित है।

ये तीन संशोधन विधेयक होंगे पेश

छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला (संशोधन) विधेयक, 2024: इस विधेयक के पारित होने के बाद राजिम माघी पुन्नी मेला का नाम बदलकर राजिम माघी कुंभ कल्प किया जा सकता है। राजिम कुंभ एक बार फिर पहले की तरह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। कांग्रेस सरकार में इसका नाम बदलकर माघी पुन्नी मेला किया गया था।

छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2024: इस संशोधन में ‘जिला न्यायाधीश‘ को ‘प्रधान जिला न्यायाधीश‘ और ‘अपर जिला न्यायाधीश‘ को ‘जिला न्यायाधीश‘ करने का प्रविधान रखा गया है। इसी तरह ‘व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी‘ और ‘व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी‘ और ‘जिला न्यायालय‘ को ‘प्रधान जिला न्यायालय‘ से प्रतिस्थापित करने का प्रविधान रखा गया है।

छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024: इसमें माल एवं सेवा कर में आवश्यक सुधार का प्रस्ताव है।

Bhopal Information : घरों में पाले जा रहे प्रतिबंधित खूंखार श्वान, चोरी-छुपे चल रहा बेचने और ब्रीडिंग का कारोबार

Bhopal Information : जानकारों के अनुसार विश्व की सबसे हिंसक प्रजातियों के शामिल, पिटबुल, राटविलर, अमेरिकन बुलडाग, टासा इनु और फीफर डाग जैसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 07:14 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 07:14 AM (IST)

Bhopal News : घरों में पाले जा रहे प्रतिबंधित खूंखार श्वान, चोरी-छुपे चल रहा बेचने और ब्रीडिंग का कारोबार

HighLights

  1. प्रतिबंधित प्रजाति के खूंखार श्वानों को पालने के लिए लाइसेंस की जरुरत
  2. बिना पंजीयन हो रही खरीद-बिक्री, रहवासियों के लिए बने खतरा
  3. पिटबुल, राटविलर, अमेरिकन बुलडाग, टासा इनु और फीफर डाग जैसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रुप से प्रतिबंधित है।

नईदुनिया प्रत‍िन‍िध‍ि, भोपाल। जिन श्वानों को दुनिया भर में उनकी हिंसक प्रवृत्ति के चलते खतरा माना जाता है जिनके पाले जाने पर देश में प्रतिबंध है। ऐसे खूंखार श्वानों को न केवल घरों में पाला जा रहा है बल्कि इनकी खरीद-फरोख्त और चोरी-छुपे ब्रीडिंग का कारोबार भी किया जा रहा है। यह श्वान अपने मालिकों से लेकर आसपास पड़ोस के नागरिकों के लिए खतरा साबित हो हैं। नवदुनिया ने जब आतंक का पर्याय बने प्रतिबंधित खतरनाक प्रजाति के श्वानों के पालन और खरीद-बिक्री की पड़ताल की तो सामने आया कि संकरी गलियों में स्थित छोटे बंद अंधेरे कमरों में इनकी ब्रीडिंग कराई जा रही है। बिना पंजीयन इनकी खरीदी और बिक्री का काम भी जारी है।

ऐसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रूप से प्रतिबंधित

विश्व की सबसे हिंसक प्रजातियों के शामिल, पिटबुल, राटविलर, अमेरिकन बुलडाग, टासा इनु और फीफर डाग जैसी नस्लों के श्वान पालना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे श्वानों को पालने के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है। इन नस्लों को रहवासियों के लिए खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इनसे हाेने वाले हमलों की संभावना अधिक होती है। इसके बावजूद चोरी-छिपे इन श्वानों की घरों में ब्रीडिंग कराई जा रही है। बाजार में मंहगे दामों पर इन्हें बेचा जा रहा है।

20 हजार रुपये में तय हुआ सौदा

जहांगीराबाद में लगने वाले बाजार में पक्षियों के साथ खूंखार श्वान बेचे जाने की सूचना पर नवदुनिया पशु प्रेमी के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा। यहां आसपास से खरीदार भी श्वानों को खरीदने आते है। जब नवदुनिया प्रतिनिधि ने यहां श्वान विक्रेता से बात की, तो उसने बताया कि घर पर कई श्वान हैं। वहां चलकर देख लीजिए। बुलडाग का दाम पूछने पर उसने बताया कि 15 हजार रुपये से शुरुआत है अच्छा श्वान चाहिए तो 20 हजार रुपये देने होंगे।

घर में पाल रखे थे एक दर्जन श्वान

बाजार में मिले व्यक्ति ने बताया कि उसका घर शाहजहांनाबाद स्थित संजय नगर में है। जब हम उसके घर पहुंचे, तो वहां एक दर्जन से अधिक विदेशी नस्ल के श्वान पाले गए थे। इससे श्वान पालने के पंजीयन के बारे में पूछा तो बताया कि हमारे पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं है। खरीदार भी श्वान खरीदने के लिए पंजीयन नहीं देखता है।

निगम से किसी ने नहीं कराया पंजीयन

अधिकारियों ने बताया कि अब तक विदेशी नस्ल के श्वानों को पालने के लिए नगर निगम से किसी ने पंजीयन नहीं कराया है। जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में ऐसे 50 हजार से अधिक श्वान हैं। जिनको पालना प्रतिबंधित है।

पालतू श्वान बन रहे खतरा

केस-1

बीते 28 जनवरी 2024 को अरेरा कालोनी में एक व्यवसायी महिला घर के सामने टहल रही थी। इस दौरान उन्हें विदेशी नस्ल के पालतू श्वान ने काट लिया। जिससे उनके पैर में गंभीर जख्म हो गए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में ईलाज कराया और इसकी शिकायत हबीबगंज थाने में भी की।

केस-2

बीते दो माह पहले अशोका गार्डन क्षेत्र में रविंदर सिंह अहलूवालिया ने राटविलर श्वान पाल रखा था। घर में कुछ कार्यक्रम था, इसलिए उसे छत पर बांध दिया। तीन घंटे बाद जब उसे लेने गए तो धूप से परेशान श्वान ने उन पर हमला कर दिया। हाथ और पैर में छह स्थानों पर काटा, हालांकि बाद में उन्होंने इसे किसी और को दे दिया।

इनका कहना

श्वानों को लेकर अभी कोई पालिसी नहीं होने से हम पालकों के प्रति कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। इसका फायदा श्वान पालक उठाते हैं। हालांकि अवैध ब्रीडिंग की जानकारी मिलने पर कार्रवाई होती है।

– डा. एसके श्रीवास्तव, पशु चिकित्सक, नगर निगम

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

Aaj ka Love Rashifal 6 February 2024: प्रेम संबंधों किसी का दखल हो सकता है, परिवार में तनाव बढ़ेगा

Aaj ka Love Rashifal 6 February 2024 लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है। किसी भी विवाद से बचें और अपनी वाणी पर काबू रखें।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 05:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 05:00 AM (IST)

Aaj ka Love Rashifal 6 February 2024: प्रेम संबंधों किसी का दखल हो सकता है, परिवार में तनाव बढ़ेगा
परिवार में शादी की बात चल सकती है।

HighLights

  1. लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है।
  2. किसी भी विवाद से बचें और अपनी वाणी पर काबू रखें।
  3. पार्टनर आपकी बातों को महत्व देगा।

धर्म डेस्क, इंदौर। मेष राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल, लव लाइफ जीने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। संबंधों में दूरियां खत्म होगी। पार्टनर सभी पुरानी बातों को भूलकर अपने संबंध को मजबूत करेंगे।

naidunia_image

वृषभ राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

वृषभ राशि वालों के प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है। अपने पार्टनर के विचारों से सहमति नहीं बनेगी। परिवार में भी प्रेम संबंधों को लेकर तनाव रहेगा। शादी में जल्दबाजी न करें।

मिथुन राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

लव पार्टनर से विवाद हो सकता है। किसी दूसरे व्यक्ति के कारण संबंधों में दरार आ सकती है। मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। अपने साथी के साथ बैठकर बातचीत करें।

कर्क राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

अपने लव पार्टनर के साथ किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। अच्छा धन लाभ हो सकता है। शादी को लेकर चिंता भी हो सकती है। लव लाइफ में परिवार की ओर से तनाव आ सकता है।

सिंह राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है। किसी भी विवाद से बचें और अपनी वाणी पर काबू रखें। पार्टनर आपकी बातों को महत्व देगा। परिवार में शादी की बात चल सकती है।

कन्या राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन तनाव भरा हो सकता है। घर में शादी का प्रस्ताव आ सकता है। प्रेमी शादी के लिए विलंब कर सकता है। आप तनाव महसूस कर सकते हैं।

तुला राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

प्रेम प्रसंग के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। पार्टनर के व्यवहार से परेशान न हो। इसे मजाक में लिया जा सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। किसी भी विवाद से बचें वरना प्रेम संबंधों का खुलासा हो सकता है।

वृश्चिक राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

पार्टनर कुछ समय से आपसे नाराज चल रहा है तो आज उनकी नाराजगी दूर होगी। लव पार्टनर साथी के साथ आप घर पर अच्छा समय बिताएंगे। मौसम का मिजाज देखते हुए कहीं टूर पर जा सकते हैं।

धनु राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

लव लाइफ में खुशियां आ सकती है। लाइफ पार्टनर जल्द ही आपको कुछ अच्छा सा गिफ्ट दे सकता है। कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की भी शादी हो सकती है।

मकर राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

लव पार्टनर से कुछ बातों को लेकर विवाद हो सकता है, जिससे स्थिति खराब हो सकती है। पार्टनर अपनी जिद पर अड़ सकता है, जिससे संबंधों में तनाव आएगा। पार्टनर के साथ बैठकर विवाद का समाधान निकालें।

कुंभ राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। लाइफ के बारे में कोई बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। दांपत्य जीवन में ससुराल पक्ष से दखल बढ़ सकता है।

मीन राशि, 6 फरवरी 2024, लव राशिफल

naidunia_image

लव पार्टनर आपसे दूर हो सकता है। किसी पुरानी प्रेमिका से लंबे समय बाद बात हो सकती है। आपका पार्टनर आपसे दूरी बना रहा है तो उन्हें मनाने की कोशिश करें। बच्चों की चिंता सताएगी।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Aaj Ka Rashifal 6 Feb 2024: आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, परिवार में आनंद रहेगा

naidunia_image

आज का दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लंबी यात्रा जा सकते हैं। वाहन संभलकर चलाएं। मित्रों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहेगा। परिवार में आज आपसे किसी का विवाद हो सकता है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। मन अशांत रहेगा स्वास्थ्य में गिरावट महसूस हो सकती है। बिजनेस में कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है। परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। रुका हुआ पुराना काम पूरा होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिखाई पड़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कोई नया कार्य शुरू करने के लिए दिन अनुकूल है। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Most cancers Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। जिस काम को पिछले दिनों से करना चाह रहे हैं, वो पूरा होगा। मन प्रसन्न् रहेगा। अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठा पाएंगे। साझेदारी में बड़ा काम शुरू कर सकते हैं। परिवार में कोई नया मेहमान आएगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन खुशखबरी लेकर आएगा। जिन लोगों को नौकरी की तलाश है, आज वह पूरी होगी। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे। आपसी मतभेद दूर होंगे। बिजनेस में बड़ी सफलता मिलेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहेगा। तबीयत बिगड़ सकती है। कोर्ट केस में हार का सामना करना पड़ सकता है। आज विरोधियों से बचकर रहें। वाणी पर कंट्रोल रखें। कोई जोखिम ना उठाएं। नुकसान की आशंका है। वाद विवाद की स्थिति बनने पर शांत रहें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope At this time)

naidunia_image

किसी खास काम से बाहर जाना पड़ सकता है। दुर्घटना की आशंका है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। बिजनेस में नुकसान की आशंका है। कोई भी डील सोच-समझकर करें। पार्टनर के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। जीवन साथी के साथ बाहर घूमने चले जा सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलेगी। बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप कोई नया कार्य शुरू करने का सोच रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी। आज किसी पुराने प्रसिद्ध व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope At this time)

naidunia_image

आज दिन व्यर्थ की भागदौड़ में उलझा रहेगा। किसी वाद विवाद में आज आप फंस सकते हैं। विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी। व्यापार में हानि उठानी पड़ेगी। नौकरी वालों के लिए सहयोगियों से मतभेद बढ़ सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा। कोर्ट कचहरी आदि के विवाद में फंस सकते हैं। आपका कोई व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है। विरोधी वर्ग आपके प्रति षड्यंत्र रह सकते हैं। कोई बड़ा निवेश आज व्यापार में ना करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope At this time)

naidunia_image

आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। किसी बड़ी समस्या से मुक्त हो सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामले में विजय प्राप्त होगी। व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलेगा। रिश्तेदार मित्रों का आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा।

मध्य प्रदेश में वन्यजीवों के हमलों में मुखिया की मौत पर स्वजन को पेंशन का प्रस्ताव

MP Information: मोहन सरकार लेगी निर्णय, पूर्ववर्ती शिवराज सरकार के समय नहीं मिल पाई थी मंजूरी।

By Sourabh Soni

Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 04:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 06 Feb 2024 04:00 AM (IST)

मध्य प्रदेश में वन्यजीवों के हमलों में मुखिया की मौत पर स्वजन को पेंशन का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश में वन्यजीवों के हमले की बढ़ रही घटनाएं।

HighLights

  1. मध्य प्रदेश में मानव-वन्यप्राणी द्वंद्व की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
  2. पिछले पांच वर्षों में वन्यप्राणियों के हमलों में 292 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
  3. जंगल के भीतर महुआ बीनने और तेंदूपत्ता तोड़ने वाले इनके सर्वाधिक शिकार होते हैं।

MP Information: सौरभ सोनी, भोपाल। मध्य प्रदेश में वन्यजीवों के हमलों से परिवार के मुखिया की मौत होने पर राज्य सरकार स्वजन को पेंशन देने की तैयारी कर रही है। यह पेंशन पांच साल तक देने पर विचार किया जा रहा है। वन मुख्यालय द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

दरअसल, यह प्रस्ताव शिवराज सरकार में बनाया गया था। तत्कालीन वाइल्ड लाइफ वार्डन जसवीर सिंह चौहान ने इसका प्रस्ताव तैयार किया था। इसके साथ ही मुआवजे की राशि चार लाख रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये करने का भी प्रस्ताव था।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। यह व्यवस्था लागू भी कर दी गई है, लेकिन पांच साल तक पेंशन देने के प्रस्ताव पर तब सहमति नहीं बन सकी थी। अब मोहन सरकार में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा।

naidunia_image

वन्यजीवों के हमलों में पांच वर्षों में 292 लोगों की हुई मौत

मध्य प्रदेश में मानव-वन्यप्राणी द्वंद्व की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले पांच वर्षों में वन्यप्राणियों के हमलों में 292 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इन मामलों में स्वजन को मुआवजा दिया गया है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जंगल में वन्यजीवों के लिए पानी का इंतजाम, रेस्क्यू टीम का गठन जैसे कई प्रयास भी किए गए हैं, पर घटनाएं रुक नहीं रही हैं। इसे लेकर विधानसभा में भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। वर्ष 2020 में बाघ के हमलों में सबसे ज्यादा आठ मौतें हुई थीं।

महुआ बीनने और तेंदूपत्ता तोड़ने वाले होते हैं सर्वाधिक शिकार

बाघ-तेंदुआ सहित अन्य मांसाहारी वन्यप्राणियों के जंगल से बाहर निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में वन्यप्राणी जंगल से बाहर निकलते हैं और नजदीकी बस्ती में पहुंच जाते हैं। इस मौसम में महुआ और तेंदूपत्ता भी तोड़ा जाता है। इसलिए मानव और वन्यप्राणी द्वंद्व की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जंगल के भीतर महुआ बीनने और तेंदूपत्ता तोड़ने वाले सर्वाधिक शिकार होते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014