Korba Information: आधारभूत पुलिसिंग के साथ जरूरत अनुरूप चलेगा नया अभियान

आधारभूत पुलिसिंग को लेकर कोरबा जिले में अच्छे से काम करने के साथ सरकार की प्राथमिकता खरा उतरने की कोशिश होगी। जरूरत पड़ी तो नए अभियान को शुरू करने का विचार भी होगा।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 12:41 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 12:41 AM (IST)

Korba News: आधारभूत पुलिसिंग के साथ जरूरत अनुरूप चलेगा नया अभियान

HighLights

  1. नवपदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण
  2. बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद एसपी तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा की
  3. रचनात्मक सोच के साथ काम करने वाले अधिकारी की पहचान तिवारी रखते हैं।

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आधारभूत पुलिसिंग को लेकर कोरबा जिले में अच्छे से काम करने के साथ सरकार की प्राथमिकता खरा उतरने की कोशिश होगी। जरूरत पड़ी तो नए अभियान को शुरू करने का विचार भी होगा।

राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा दो दिन पहले आइपीएस स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया। इसमें कोरबा जिले में भी एमसीबी जिले में पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी को पदस्थ किया गया है। बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद एसपी तिवारी ने पत्रकारों से पहली बार चर्चा करते हुए बेसिक पुलिसिंग को प्रभावी करने और सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने के लिए बेहतर कोशिश की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में पहले से ही काफी अच्छा काम चला रहा है। इसलिए ऐसे कार्यों को लगातार बढ़ावा दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो कुछ नए कार्यक्रम भी हाथ में लिए जाएंगे। रचनात्मक सोच के साथ काम करने वाले अधिकारी की पहचान तिवारी रखते हैं। पुलिस की सेवा में उन्होंने कई उदाहरण पेश किए हैं और समाज को दिशा देने का काम भी किया है।

डीटी पीएंडपी के पद पर जयकुमार ने किया पदभार ग्रहण

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए निदेशक तकनीकी (योजना- परियोजना) एन फ्रेंकलिन जयकुमार होंगे। बुधवार को एसईसीएल मुख्यालय में जयकुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, सीवीओ, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल के सदस्य, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे। एसईसीएल आने से पहले जयकुमार एनएलसी इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक कोयला समन्वय और परियोजना प्रमुख, तालाबीरा टू और थ्री ओसीपी के रूप में कार्यरत थे।

उनके पास कोयला उद्योग में भारत एवं विदेश में स्थित विभिन्न सरकारी एवं निजी कंपनियों में कोयला परियोजनाओं के विकास, संचालन एवं प्रबंधन के क्षेत्र काम करने का 31 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उन्होंने वर्ष 1992 में इंजीनियरिंग कालेज, गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं अलगप्पा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से एमबीए (मानव संसाधन प्रबंधन) की डिग्री भी अर्जित की है। साथ ही उन्होंने खान सुरक्षा महानिदेशालय से फ़र्स्ट क्लास माइन मैनेजर्स सर्टिफिकेट आफ कोंपिटेंसी भी अर्जित किया है।

Raigarh Information: छत्तीसगढ़ व ओडिशा के आठ जिलों के कलेक्टर-एसपी जुटे

रायगढ़ के अलावा सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर और ओडिशा के झारसुगुडा, बरगढ़, सुंदरगढ़, संबलपुर, पदमपुर जिलों के कलेक्टर-एसपी बैठक में उपस्थित रहे।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 12:49 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 08 Feb 2024 12:49 AM (IST)

Raigarh News: छत्तीसगढ़ व ओडिशा के आठ जिलों के कलेक्टर-एसपी जुटे

HighLights

  1. लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर झारसुगुड़ा में पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों ने की लॉ-ऑर्डर की रणनीति पर चर्चा
  2. संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए साझा रणनीति के साथ काम
  3. निगरानी बदमाशों की सूची का आदान-प्रदान होगा।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान सीमावर्ती इलाकों में लॉ-एंड ऑर्डर व्यवस्था व अंतरराज्यीय समन्वय को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिसा के आठ जिलों के कलेक्टर और एसपी की महत्वपूर्ण बैठक झारसुगुड़ा में आयोजित हुई। आईजी नॉर्दन रेंज संबलपुर, हिमांशु कुमार लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट झारसुगुड़ा के सभाकक्ष में हुई बैठक में रायगढ़ से कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव व सहायक कलेक्टर युवराज मरमट शामिल हुए। रायगढ़ के अलावा सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर और ओडिशा के झारसुगुडा, बरगढ़, सुंदरगढ़, संबलपुर, पदमपुर जिलों के कलेक्टर-एसपी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्वाचन के दौरान ला-आर्डर बनाए रखने को लेकर दोनों राज्यों के मध्य इंटेलिजेंस और सूचनाओं के आदान-प्रदान और रणनीतिक समन्वय पर जोर दिया। जिसमें प्रमुख रूप से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांवों की सूची व यहां की जरूरी सूचनाएं दोनों राज्यों के मध्य आपस में साझा की जायेगी। अवैध हथियार एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही के लिए सूचनाएं, असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों, आदतन अपराधियों एवं निगरानी बदमाशों की सूची का आदान-प्रदान होगा। जिससे उन पर नजर रखी जा सके। राज्यों के सीमावर्ती जिलों में निरुद्ध अपराधियों के लंबित एवं स्थायी वारंटों की जानकारी का आदान-प्रदान करना एवं वारंटों की तामील हेतु प्रयास करने को लेकर चर्चा की गई। पिछले चुनाव के दौरान अपराधों में शामिल अपराधियों की सूची भी साझा किए जाने को लेकर अधिकारियों के बीच समन्वय से काम करने को लेकर सहमति बनी।

कलेक्टर गोयल ने इंटर स्टेट मीटिंग में सीमावर्ती पुलिस स्टेशनों में निरंतर संचार के लिए छत्तीसगढ़ में ओडिशा राज्य के ऑपरेटर के साथ ओडिशा के सीमावर्ती पुलिस स्टेशन में और छत्तीसगढ़ राज्य के ऑपरेटर के साथ वायरलेस सेट रखे जाने पर भी बल दिया जिससे त्वरित रूप से सूचनाएं संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे और कार्यवाही सुनिश्चित हो। चुनाव में शराब, ड्रग्स, कैश, वोटर को लुभाने के लिए बांटने वाले सामग्रियों के परिवहन की निगरानी के लिए इंटर बॉर्डर जांच चौकियां बनाने और उनमें समन्वय के साथ दोनों राज्यों की पुलिस टीम की तैनाती और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए साझा रणनीति के साथ काम करने को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच सहमति बनी।

इसके साथ ही जो इंटर स्टेट बॉर्डर से आवागमन के प्रमुख और वैकल्पिक मार्ग के क्रॉस प्वाइंट की जानकारी साझा की जायेगी जिससे यहां कड़ी निगरानी की जा सके। बैठक में कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के.एल.चौहान, एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ आशुतोष सिंह, कलेक्टर सुंदरगढ़ डा.गवली पराग हर्षद, कलेक्टर झारसुगुड़ा अबोली सुनील नरवने, एसपी झारसुगुड़ा परमार स्मित परषोत्तम दास, एसपी संबलपुर श्री मुकेश भामू, एसपी बरगढ़ प्रहलाद सहाय मीणा, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, प्रोबेशनर आईएएस झारसुगुड़ा सस्या रेड्डी, प्रोबेशनर आईएएस संबलपुर ए.स्नेहा, एसडीएम जशपुर प्रदीप राठिया, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, एसडीओपी जशपुर विनोद कुमार, मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल बैठक में उपस्थित रहे।

Ambikapur crime Information : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला जेल दाखिल

Ambikapur crime Information : चंदौरा पुलिस ने भगवान श्रीराम के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित विशाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी परसवार के ऊपर धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें कि पिछले दिनों ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन कर रहे हैं लोगों के ऊपर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का मतांतरण करने का आरोप लगाया था।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 11:39 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 11:39 PM (IST)

Ambikapur crime News : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला जेल दाखिल

प्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। चंदौरा पुलिस ने भगवान श्रीराम के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित विशाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी परसवार के ऊपर धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें कि पिछले दिनों ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन कर रहे हैं लोगों के ऊपर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का मतांतरण करने का आरोप लगाया था।

इसके बाद चंदौरा थाने की पुलिस हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर चंगाई सभा का आयोजन कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई थी जहां पुलिस ने पकड़े गए लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था। इसी दौरान हंगामे के बीच वहां मौजूद आरोपित विशाल विश्वकर्मा ने भगवान श्री राम और रामायण को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित के विरुद्ध शिकायत करते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की थी। शिकायत की जांच करने के बाद चंदौरा पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

इधर दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन करने वाले लोगों के ऊपर लगाए गए मतांतरण के आरोपों वाले मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए निष्पक्षता से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है तो वे पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस की होगी।

Lok Sabha Election 2024: पांच साल में शुरू नहीं हो पाया रायपुर-जगदलपुर रेलमार्ग का निर्माण, फोरलेन का सपना भी अधूरा, जानिए बस्तर सांसद का रिपोर्ट कार्ड

पीएम ने सुनी बस्तरवासियों की आवाज

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि मेरे सांसद बनने के बाद पिछले साढ़े चार साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की उपेक्षा, जिसमें बस्तर भी शामिल है, की जाती रही है। मैंने बस्तर के विकास और यहां के लोगों के कल्याण तथा इनका जीवन स्तर कैसे सुधरे, मूलभूत सुविधाएं बढ़ें इसके लिए पूरा प्रयास किया। उड़ान सेवा बंद हो गई थी, जिसे लेकर मैनें लगातार केंद्र सरकार के मंत्री और अधिकारियों से चर्चा की। नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर बस्तरवासियों के मन में भय था। मैंने संसद से लेकर सड़क तक विनिवेशीकरण की प्रक्रिया रोकने बस्तर की आवाज उठाई। पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री ने बस्तर आकर घोषणा की है कि प्लांट का निजीकरण नहीं किया जाएगा।

ये है सांसद की प्राथमिकताएं

सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर को रायपुर से रेलमार्ग से जोड़ने रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का निर्माण प्रारंभ कराना, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को धमतरी-जगदलपुर के बीच फोरलेन में बदलने स्वीकृति दिलाना, इंद्रावती नदी जलसंकट का समाधान कराना, क्षेत्र की प्राथमिकता है। बस्तर का दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र नक्सल प्रभावित है इसके कारण अंदरूनी क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर कुछ परेशानियां हैं, लेकिन सभी चुनौतियों का सामना करते प्रशासन और सुरक्षा बलों के सहयोग से विकास को गति देने का काम किया जा रहा है। कई काम बच गए हैं जिन्हें पूरा कराने का गंभीरता से प्रयास जारी है।

सांसद आदर्श ग्राम की सूरत बदली

बैज ने दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा विकासखंड में ग्राम हितावर और बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड के ग्राम सिंगनपुर को आदर्श ग्राम के रूप के गोद लिया है। दोनों गांवों की वाकई सूरत बदल रही है। सिंगनपुर पंचायत के अंतर्गत सिंगनपुर, सोनारपाल, तारागांव और चोंडीमेटावाड़ा शामिल हैं। यहां पक्की एवं कांक्रीट की सड़कें हैं। सोलर सड़क बत्ती की सुविधा है। पोस्ट आफिस, प्राथमिक से लेकर हाइस्कूल को मिलाकर 12 स्कूल, नौ आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र, पशु औषधालय, बाजार शेड, अमृत सरोवर सहित आधा दर्जन से अधिक अन्य तालाब, समीप में बहने वाली इंद्रावती नदी में एनीकट, उचित मूल्य की राशन दुकान, सहित ग्रामीण विकास के लिए आवश्यक लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं यहां जुटा ली गई हैं। जलजीवन मिशन का काम अधूरा है, जो खटकता

क्या कहते हैं सांसद आदर्श ग्राम के रहवासी

सांसद आदर्श ग्राम के रहवासी सिंगनपुर के रहवासी राजू कश्यप ने बताया कि क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवा बेकार नहीं बैठे हैं। कोई न कोई रोजगार अपनाकर काम कर रहे हैं। यह बड़ा बदलाव है। क्षेत्र में विकास दिखाई देता है। ग्रामीण सूर्या कश्यप ने बताया कि इंद्रावती नदी होने के बाद भी सिंचाई के साधनों का अभाव हैं। खेतों तक पानी कैसे पहुंचे, इसकी चिंता सांसद को करने की जरूरत है। देउरगांव में इंद्रावती नदी पर बैराज प्रस्तावित है लेकिन काम कब होगा ठिकाना नहीं है। वहीं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने बताया कि केंद्र की योजनाओं का लाभ बस्तर को दिलाने के लिए सांसद को और ताकत झोंकने की जरूरत है। बस्तर को रायपुर से रेललाइन से जोड़े बिना विकास अधूरा माना जाएगा। संसद में यदि रेलमार्ग को लेकर बस्तर की आवाज नहीं सुनी जा रही है तो सांसद को बस्तर की जनता को साथ लेकर सड़क पर आना चाहिए।

सांसद निधि का 90 प्रतिशित उपयोग का दावा

दीपक बैज ने सांसद स्थानीय निधि क्षेत्र विकास योजना यानी सांसद निधि का भरपूर उपयोग किया। उनका दावा है कि लगभग 90 प्रतिशित निधि का उपयोग संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यो में किया जा चुका है। शेष राशि के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजे गए हैं। राशि का उपयोग मूलभूत सुविधाओं में विस्तार, अधोसंरचना के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, सामुदायिक भवन, शेड निर्माण आदि में किया गया है।

इन विषयों को संसद में उठाया

  • रेललाइन का निर्माण: बस्तर को राजधानी रायपुर से जोड़ने प्रस्तावित जगदलपुर-रावघाट रेललाइन परियोजना की बाधा दूर कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग को लेकर अब तक उनके द्वारा पांच बार सवाल उठाया जा चुका है। रेलमंत्री से मिलकर भी चर्चा की गई है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग का उन्नयन: बस्तर को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 के धमतरी-जगदलपुर खंड को फोर लेन में बदलने की मांग को लेकर भी लगातार सवाल उठाए गए हैं। इस मामले पर उन्होंने विभागीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलकर चर्चा की है।
  • इंद्रावती नदी जलसंकट का समाधान: इंद्रावती नदी में जलसंकट के समाधान के लिए संसद में मुद्दा उठाया गया। सांसद ने इस मामले में केंद्र की मध्यस्थता में छत्तीसगढ़-ओड़िशा के बीच बैठक कराने की मांग को लेकर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडु से चर्चा की है।

सवाल पूछने और बहस में आगे

संसद में सवाल पूछने के मामले में दीपक बैज मुखर रहे हैं। उन्होंने अब तक 293 सवाल पूछे हैं। विभिन्न विषयों पर 37 बहस में भाग लिया है। सवाल पूछने और बहस में भाग लेने के मामले में औसत से आगे रहे हैं। संसद में उनकी औसत उपस्थिति 87 फीसद रही है।

क्या हैं विधानसभा क्षेत्रों का समीकरण

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें कोंटा, सुकमा, बीजापुर, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर और कोंडागांव शामिल हैं। वर्तमान में इनमें कोंटा, बीजापुर और बस्तर में कांग्रेस और शेष पांच सीटों पर भाजपा के विधायक हैं। सभी सीटों पर आदिवासी मतदाता की बहुलता है। 2019 में लोकसभा चुनाव के समय बस्तर संसदीय क्षेत्र की आठ में से एक दंतेवाड़ा को छोड़कर अन्य सभी सात सीटें कांग्रेस के कब्जे में थी।

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर 79 साल बाद दुर्लभ योग, इन 4 राशियों का राजा के समान हो जाएगा जीवन

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, विनायक अमृत हंस और मालव्य शुभ संयोग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 09:44 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 09:44 PM (IST)

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर 79 साल बाद दुर्लभ योग, इन 4 राशियों का राजा के समान हो जाएगा जीवन
मौनी अमावस्या पर शुभ योग इन राशियों का चमकाएगी किस्मत।

धर्म डेस्क, इंदौर। Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या 9 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन स्नान और दान का महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। जीवन के सभी दुखों और बाधाओं से राहत मिल जाती है। पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, विनायक अमृत हंस और मालव्य शुभ संयोग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

मेष राशि

नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में सुधार की संभावना रहेगी। भौतिक संपदा में बढ़ोतरी होगी। शैक्षणिक काम में सफलता मिलेगी।

वृषभ राशि

छात्रों के लिए शुभ समय है। संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है। ग्रहों के प्रभाव से बाधाएं दूर होंगी। इनकम के नए स्त्रोतों से लाभ होगा। प्रेम संबंध में मधुरता आएगी।

कर्क राशि

दांपत्य जीवन की समस्या हल होगी। कार्यस्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। कानूनी मामलों में जीत होगी। करियर की चुनौतियों से भी छुटकारा मिलेगा। व्यक्तिगत जीवन में सुधार आएगा। नए सौदे लाभकारी होंगे।

मीन राशि

समाज में योग्यता और काबिलियत की सराहना होगी। घर में धार्मिक आयोजन संभव है। ससुराल पक्ष से सारी शिकायतें अब दूर हो जाएंगी। प्रेम संबंध में रोमांटिक माहौल रहेगा। आपके आकर्षण में वृद्धि होगी।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Harda Blast: हरदा ब्लास्ट हादसे में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन, एसपी को हटाया

Harda Blast: नवीन कुमार बरवा कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सागर संभाग को किया निलंबित कर दिया गया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 07:10 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 08:47 PM (IST)

Harda Blast: हरदा ब्लास्ट हादसे में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन, एसपी को हटाया
हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन।

HighLights

  1. पुलिस अधीक्षक को जिस तरह सक्रियता दिखानी थी, वह उन्होंने नहीं दिखाई।
  2. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ और अधिकारी हटाए जाएंगे।
  3. फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने में लापरवाही बरती।

Harda Blast: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल, हरदा। हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के मामले में सरकार ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटा दिया। घटना के पुलिस अधीक्षक को जिस तरह सक्रियता दिखानी थी, वह उन्होंने नहीं दिखाई।

इसके चलते मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के दौरे के बाद गृह विभाग ने उन्हें हटाकर पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया है। वहीं नवीन कुमार बरवा कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सागर संभाग को किया निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ और अधिकारी हटाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री बुधवार को हादसे में घायलों से मिलने हरदा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक के दौरान जानकारी लगने पर तत्काल मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को अधिकारियों से साथ भेजा था। शासन की ओर से हरसंभव मदद की जा रही है। जांच टीम गठित की है जो घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जो अनुशंसा करेगी, उसके आधार पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो लोग याद रखेंगे।

सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक की लापरवाही की रिपोर्ट स्थल निरीक्षण के बाद मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के दी थी। दरअसल, पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने में लापरवाही बरती थी। उधर, जांच रिपोर्ट में विभिन्न कमियां उजागर होने के बाद भी फैक्ट्री के संचालन को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम न उठाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Kalatmak Rajyog: खत्म हुए बुरे दिन, इस राजयोग से चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, धनलाभ के प्रबल लोग

Kalatmak Rajyog: शुक्र और चंद्रमा के मिलन से कलात्मक राजयोग बना है। यह शुभ योग 3 राशियों की किस्मत चमका सकता है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 07:48 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 07:48 PM (IST)

Kalatmak Rajyog: खत्म हुए बुरे दिन, इस राजयोग से चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, धनलाभ के प्रबल लोग
Kalatmak Rajyog

धर्म डेस्क, इंदौर। Shukra Chandra Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह निश्चित अवधि पर राशि गोचर करता है। जब दो ग्रह एक पंक्ति में आते है तो एक युति बनाते हैं। इससे कई बार शुभ राजयोग बनते हैं। शुक्र और चंद्रमा के मिलन से कलात्मक राजयोग बना है। यह शुभ योग 3 राशियों की किस्मत चमका सकता है। कामकाज में तरक्की और धन-संपदा दिला सकता है। आइए जानते हैं कौन हैं ये भाग्यशाली राशियां।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को कलात्मक योग लाभकारी साबित हो सकता है। इस अवधि में वाहन या सोना खरीदने का अवसर मिल सकता है। करियर में बदलाव के संकेत है। कार्यक्षेत्र में आने वाली अड़चने दूर हो सकती है। जीवन में किसी महिला का समर्थन आपका मानसिक मजबूती प्रदान करेगा।

विवाहितों के लिए यह समय शुभ रहेगा। जो जातक मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस दौरान लाभ होने के संकेत हैं। व्यापार करना आपके हित में रहेगा। निवेश के मौके चूके नहीं। शेयर बाजार में निवेश से फायदा होगा। आपकी प्रतिभा लोगों के सामने आएगी।

सिंह राशि

करियर में आगे बढ़ेंगे। योग्य साथी की तलाश पूरी होगी। कोर्ट-कचहरी का फैसला आपके हित में रहेगा। जीवन में होने वाले बदलाव के लिए तैयार रहें। फाइनेंस संबंधी समस्या दूर होगी। कार्यक्षेत्र में अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

मुरैना में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से, डॉ. मोहन भागवत भी होंगे शामिल

Morena Information: चार दिवसीय सम्मेलन में तीन दिन मौजूद रहेंगे संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 05:56 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 06:38 PM (IST)

मुरैना में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से, डॉ. मोहन भागवत भी होंगे शामिल
मुरैना में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यक्रम।

HighLights

  1. मुरैना से सटे सुंदरपुर में 80 बीघा जमीन पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है।
  2. संघ ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है।
  3. इनमें भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, मुरैना शामिल हैं।

Morena Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा। चार दिवसीय सम्मेलन में तीन दिन संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत मौजूद रहेंगे।

मुरैना से सटे सुंदरपुर में 80 बीघा जमीन पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है, जिसे अयोध्याधाम नाम दिया गया है। इस आयोजन में मध्य भारत प्रांत से संघ के 3000 दायित्ववान स्वयंसेवक शामिल होंगे।

बता दें कि संघ ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, मुरैना शामिल हैं।

naidunia_image

प्रांतीय सम्मेलन में चार दिनों तक विभिन्न गतिविधियां होंगी, जिसमें प्रांत के नए संघ चालक का चुनाव भी होना है और संगठन के कई अहम दायित्यों की जिम्मेदारी भी बांटी जाएगी।

आरएसएस के सर संघचालक डा. मोहन भागवत शुक्रवार नौ फरवरी से कार्यक्रम के समापन तक यहां मौजूद रहेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Harda Blast: घटना स्थल पर पहुंचे CM डॉ मोहन यादव, घायलों से की अस्पताल में भेंट

आप को बता दें की हरदा में पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी। राज्य सरकार ने विस्फोट की जांच के लिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 05:37 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 05:42 PM (IST)

Harda Blast: घटना स्थल पर पहुंचे CM डॉ मोहन यादव, घायलों से की अस्पताल में भेंट
घयलों से की अस्पताल में भेंट

हरदा, नईदुनिया, प्रतिनिधि। हरदा में हुए हादसे ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। इस घटना में 11 लोग की मौत हुई वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए है। बुधवार को आज सीएम डॉ मोहन यादव उन पीड़ितों से मिलने पहुंचे है, गौरतलब है कि सीएम का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा मुख्यमंत्री मोहन यादव फैक्ट्री स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

आज हरदा के शासकीय अस्पताल पहुँचकर घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में चर्चा की। घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है।

मैं बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/0PXRkzXlnK

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 7, 2024

आप को बता दें की हरदा में पटाका फैक्ट्री में विस्फोट की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी। राज्य सरकार ने विस्फोट की जांच के लिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कल पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए नागरिकों से आज जिला अस्पताल, हरदा में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी : CM… pic.twitter.com/JF5GklCWFb

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने बताया की पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए नागरिकों से आज जिला अस्पताल, हरदा में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए। घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

MP Political Information: कमल नाथ ने कहा- डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में किए वादों से पीछे हटी

MP Political Information: राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपये देने की कोई बात नहीं की गई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 07 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 07 Feb 2024 04:26 PM (IST)

MP Political News: कमल नाथ ने कहा- डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में किए वादों से पीछे हटी
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ।

MP Political Information: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि विधानसभा में आज राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए प्रमुख वादों से पीछे हट गई है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश की जनता से तीन बड़े वादे किए थे, जिसमें पहला वादा था कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। लेकिन आज राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपये देने की कोई बात नहीं की गई।

naidunia_image

भाजपा ने दूसरी बड़ी घोषणा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल और तीसरी घोषणा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने की की थी। लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी राज्यपाल के अभिभाषण में कोई बात नहीं कही गई।

कमल नाथ ने लिखा- स्पष्ट है कि डॉक्टर मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश की जनता के साथ और खासकर महिलाओं तथा किसान भाइयों के साथ खुली बेईमानी करने का इरादा रखती है और चुनाव में किए गए वादों से पलट चुकी है। यह सरासर धोखा है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाएगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014