Korba Information: हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं

देश में अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें नौ सीटें भाजपा के पास हैं, तो वहीं बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:28 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:28 AM (IST)

Korba News: हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं

HighLights

  1. पूर्व सीए भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से मिलकर हार की समीक्षा
  2. सभी नेताओं ने आश्वस्त किया कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
  3. फिलहाल कांग्रेस की कोशिश छत्तीसगढ़ में इन सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर ही है।

कटघोरा (नईदुनिया न्यूज)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सरगुजा में शामिल होकर रायपुर वापस लौटते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ पीसीसी महासचिव प्रशांत मिश्रा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, सांसद प्रतिनिधि लालबाबू ठाकुर, पूर्व कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष अशरफ मेमन आकाश शर्मा मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं हैं। सभी नेताओं ने आश्वस्त किया कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

बघेल ने कहा कि यह बात जरूर है कि हम चुनाव हारे, लेकिन राष्ट्रीय चैनल, क्षेत्रीय चैनल समेत सभी एजेंसी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में हम चुनाव जीतने जा रहे हैं शायद काफी हद तक सही साबित भी हुआ, क्योंकि हमारा वोट प्रतिशत ज्यादा कम नहीं हुआ। पिछले चुनाव के मुकाबले उतना ही रहा है जो कि छोटी बात नहीं होती। पांच साल तक सरकार में रहने के बाद वोट शेयर बरकरार रखना एक बड़ी बात होती है, बड़ी उपलब्धि होती है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में संगठन स्तर के बदलाव लोकसभा चुनाव के बाद होंगे। देश में अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें नौ सीटें भाजपा के पास हैं, तो वहीं बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। फिलहाल कांग्रेस की कोशिश छत्तीसगढ़ में इन सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर ही है।

जयसिंह की परिकल्पना हुई पूरी, इंदिरा व राजीव की प्रतिमा का अनावरण

कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा से गुजर चुकी है पर इसकी सफलता की चर्चा अभी भी सरगर्म है। न्याय यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अगुवाई में अगवाई में न्याय यात्रा का ऐतिहासिक आयोजन हुआ। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में राजीव आडिटोरियम के सामने स्थापित स्व राजीव गांधी व इंदिरा स्टेडियम परिसर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी राहुल गांधी ने किया। जब इन प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया, उस वक्त जयसिंह विधायक और उनकी धर्मपत्नी रेणु अग्रवाल महापौर थीं। प्रतिमा को कई वर्षों से ढंक कर रखा गया था और सोनिया, प्रियंका या राहुल गांधी के कोरबा आने का इंतजार किया जा रहा था। न्याय यात्रा के दौरान कोरबा पहुंचे राहुल गांधी ने दोनों प्रतिमाओं का अनावरण कर पूर्व कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का संकल्प पूरा हुआ। इस पर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उनके बेहतर संयोजन का ही परिणाम था कि राहुल खुलकर आम लोगों से जुड़ पाए। उन्होंने जनसभा के दौरान भूतपूर्व सैनिक, मजदूर और अलग वर्ग के लोगों से बात की। यहां बताना होगा कि जयसिंह जब साडा अध्यक्ष रहे, तब इंदिरा स्टेडियम व इंदिरा शक्ति केंद्र का निर्माण कराया था। न्याय यात्रा जब तक कोरबा में रही, तब तक संयोजक अग्रवाल पूरा समय राहुल के साथ रहे।

माता-पिता है धरती में साक्षात भगवान : क्षत्रवाणी

माता-पिता से बढ़कर इस धरती पर कोई दूसरा भगवान नहीं है। उक्त बातें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी ने कही।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:32 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:32 AM (IST)

माता-पिता है धरती में साक्षात भगवान : क्षत्रवाणी

HighLights

  1. बसंत पचमी धूमधाम से मनाया गया
  2. मां सरस्वती की आराधना की गई
  3. पंचमी के साथ मातृ-पितृ दिवस दिवस मनाया गया

रतनपुर (नईदुनिया न्यूज)। माता-पिता से बढ़कर इस धरती पर कोई दूसरा भगवान नहीं है। उक्त बातें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी ने कही। उन्होंने अभिभावकों को सम्मानित करने को कहा। कार्यक्रम में माता-पिता को संस्था के प्रधानपाठक छतवाणी ने फूलमाला श्रीफल ,चुनरी, गमछे प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच पुरुषोत्तम बिरको, प्रबंधन समिति की अध्यक्ष भुवनेश्वरी, श्यामले,सरजूबाई ,सदस्य प्रीति श्यामले, दुर्गाबाई यादव, हरबार श्यामले, कलेंदरी बाई, चमेली, दयामती, लतेलिन,सीताराम,भागीरथी, विजेंद्र भारद्वाज, सुनीता बिरको, जानती बाई बिरको, शिक्षक राजेंद्र गंधर्व, राजेश्वर प्रसाद गहवई, सुरेश कुमार राज, नीतू श्यामले, करुणा श्यामले, चन्द्रकांत मांडवा अन्य उपस्थित रहे।

आमागोहन के स्कूल में की गई माता की आराधना

खोंगसरा। सरस्वती ज्ञान मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय आमागोहन में मां सरस्वती की आराधना की गई। प़ं सीताराम ने माता सरस्वती की पूजा कर हवन कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार रजक ने बताया कि प्रतिउत्सव बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें स्कूली बच्चों के साथ उनके पालक उपस्थित रहते हैं। इस अवसर पर अर्चना, रीना, सविता, हुमा अमीन, ज्योति मानिकपुरी, खुश्बू मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

महंत जगन्नाथ दास स्कूल में किया गया पुरस्कार वितरण

लोरमी । महंत जगन्नाथ दास स्कूल में बसंत पंचमी के साथ मातृ-पितृ दिवस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नृत्य के साथ-साथ गायन, भाषण कला की भी प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माता-पिता पूजन किया गया। मुख्य अतिथि किरण दुबे, सतभामा गुप्ता , प्रशांत ,राकेश दुबे नूतन गुप्ता , प्रशांत गुप्ता, श्रीदेवी जायसवाल एवं प्राचार्य अरुण कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

Raigarh Accident Information: ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर

पुसौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:33 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:33 AM (IST)

Raigarh Accident News: ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर

HighLights

  1. रायगढ़-सारंगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में दर्दनाक हादसा
  2. घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  3. अस्पताल में भर्ती घायल की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक ग्रामीण को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहदेवपाली निवासी भोलाराम निषाद 48 साल अपने साथ पिताम्बर निषाद 58 साल के साथ एक निजी कार्य के सिलसिले में ग्राम सपोस जा रहा था। बाईक सवार दोनों ग्रामीण जब कठली के पास रौनक ढाबा के पास पहुंचे ही थी कि सक्ती जिला चंद्रपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 0263 ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हृदय विदारक घटना में ट्रेलर की भारी भरकम पहियों के नीचे आ जाने से भोलाराम निषाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पिताम्बर के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

घटना के बाद से आरोपित वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुसौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

तेज रफ्तार सड़क किनारे दीवार से टकराई, दो घायल

राइस मिल गोदाम के सामने एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे मकान से जा टकराई। घटना में वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है। सिविल लाइन पुलिस थाना रामपुर अंतर्गत यह घटना मंगलवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। तेज रफ्तार कार में दो लोग सवार थे, जो शराब के नशे में धुत्त थे। घटना के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में फंसे व्यक्ति को किसी तरह बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी कि सड़क किनारे एक दीवार को तोड़ते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के एक कंपनी में जाकर घुस गई। एयर बैग खुलने की वजह से चालक बच गया। घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस हादसे में चालक और एक अन्य साथी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उपचार के लिए एक व्यक्ति को रायपुर रेफर किया गया है।

Raigarh Information: नहीं मिली एम्बुलेंस, ट्रैक्टर की ट्राली में लादकर पीएम के लिए लाना पड़ा शव

शहर की अगर यह स्थिति है तो धरमजयगढ़ कापू, छाल लैलूंगा जैसे सुदुरवर्ती इलाके की स्थिति को सहज ही समझा जा सकता है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:43 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:43 AM (IST)

Raigarh News: नहीं मिली एम्बुलेंस, ट्रैक्टर की ट्राली में लादकर पीएम के लिए लाना पड़ा शव

HighLights

  1. शहरी थाना क्षेत्र के उर्दना में रहने वाले युवक की लाश रामसिंह के कुएं में मिली
  2. ट्रैक्टर की ट्राली में लादकर शव को जिला अस्पताल लाना पड़ा।
  3. शहर में यह स्थिति तो ग्रामीण अंचल में सहज लगाया जा सकता है अनुमान

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायगढ़ शहर की एक घटना ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल दी है। विभाग द्वारा शव के सम्मान परिवहन पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा किया जाता है। लेकिन आज भी लोगों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रही है और लोगों को ट्रैक्टर की ट्राली में भरकर शव को पीएम के लिए लाना पड़ रहा है।

दो दिन से लापता वाहन चालक की लाश उसके ही गांव के एक ग्रामीण के कुएं में मिली। उसके लाश को पीएम के लिए अस्पताल लाने एम्बुलेंस नहीं मिला। ऐसे में ट्रैक्टर की ट्राली में लादकर शव को जिला अस्पताल लाना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक अजीत उरांव पिता मन्द्रू उरांव (38) उर्दना थाना कोतवाली का रहने वाला था। अजीत पेशे से वाहन चलाक था। इसी से वह अपने परिवार का गुजर बसर करता था। वह दो दिन पहले वह एकाएक लापता हो गया था। ऐसे में स्वजनों ने अपने स्तर में काफी खोजबीन किए लेकिन उसका कुछ पता नही चला। तत्पश्चात गांव के सरपंच तथा अन्य लोगो के माध्यय से पुलिस को घटना से अवगत कराया। वहीं, आज सुबह राम सिंह उरांव अपने घर के बाड़ी की ओर गया था तभी उसे कुएं की ओर से तेज दुर्गंध आई, ऐसे में वह कुएं के पास गया और झांककर देखा तो एक व्यक्ति की लाश कुएं में नजर आया। कुएं में लाख मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। गांव के सैकड़ो लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इस घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली पुलिस को भी दिए। तत्पश्चात कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में गांव के ग्रामीणों ने किसी तरह कुएं से उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । दरअसल जो लाश को कुएं से निकल गया,जिसमें उसकी पहचान चालक अजीत उरांव के रूप में हुआ । अजीत दो दिन से जबकि लापता था। इधर इस घटना की सूचना पाकर मृतक के स्वजन में हड़कंप मच गया। वे मौके पर आए और विलाप करने लगे। वहीं, कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल लाने में लापरवाही बरतते हुए ट्रैक्टर में ले आए।

शहर में यह स्थिति तो ग्रामीण अंचल में सहज लगाया जा सकता है अनुमान

दूरस्थ ग्रामीण अंचल में नक्सलियों के क्षेत्र में इस तरह शव को कंधे में ट्रैक्टर में साइकिल में लाने की गाहे बगाहे घटना सामने आती है। विडंबना यह है कि रायगढ़ जैसे औद्योगिक शहर में वह भी शहर के अंदर लाश परिवहन ट्रैक्टर में किया जा रहा है। देखा जाए तो शहर की अगर यह स्थिति है तो धरमजयगढ़ कापू, छाल लैलूंगा जैसे सुदुरवर्ती इलाके की परिकल्पना भयावह स्थिति को दर्शा रहा है।

शासन के निशुल्क शव परिवहन सुविधा का बंटाधार

सरकार द्वारा मृतकों के शव की अस्पताल लाने तथा ले जाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। एंबुलेंस 1099 के माध्यय से निशुल्क शव परिवहन सुविधा दे रही है। इसके तहत शहर में 06 एम्बुलेंस है। इस तरह ट्रेक्टर में शव लाने की घटना पर मृतकों के स्वजनो ने बताया कि पुलिस के पास वे डरकर एम्बुलेंस से सम्बंधित किसी भी बात के लिए चर्चा नही किए।

Indore Information: कानपुर में ब्रिज पर कार छोड़कर इंदौर आ गया TI का बेटा, जाने क्या था कारण

मंगलवार को उनका बेटा कार (स्कार्पियो) कानपुर में कालपी नदी के ब्रिज पर लावारिस खड़ी करके निजी ट्रेवल की बस से इंदौर आ गया था। स्वजन की शिकायत पर लखनऊ और कानपुर पुलिस तलाश कर रही थी।

By Paras Pandey

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:54 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:54 AM (IST)

Indore News: कानपुर में ब्रिज पर कार छोड़कर इंदौर आ गया TI का बेटा, जाने क्या था कारण
कानपुर में ब्रिज पर कार छोड़कर इंदौर आ गया टीआई का बेटा

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लखनऊ में पदस्थ टीआई अनुद्दीन का लापता बेटा ताहा मध्य प्रदेश के इंदौर में मिला है। स्वजन से नाराज युवक कार को लावारिस छोड़कर बस से इंदौर आ गया था। तुकोगंज पुलिस ने लखनऊ और कानपुर पुलिस को सूचना दे दी है। टीआई जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक, टीआइ अनुद्दीन एनडीआरएफ लखनऊ में कार्यरत हैं।

मंगलवार को उनका बेटा कार (स्कार्पियो) कानपुर में कालपी नदी के ब्रिज पर लावारिस खड़ी करके निजी ट्रेवल की बस से इंदौर आ गया था। स्वजन की शिकायत पर लखनऊ और कानपुर पुलिस तलाश कर रही थी।

बुधवार को मोबाइल लोकेशन से पता चला कि टीआइ का बेटा इंदौर पहुंच चुका है। पुलिस ने कानपुर से आने वाली बसों की जानकारी निकालकर युवक को ढक्कन वाला कुआं क्षेत्र से बरामद कर लिया।

Gwalior Information: ग्वालियर के जंगलों में फिर डकैतों की आहट, पुलिस के लिए सिरदर्द बना राजस्थान का डकैत

उसने यहां बंदूक की दम पर सरकारी जमीन घेरी और लंबे समय तक खेती करता रहा था। फिर राजस्थान चला गया। यहां उसने अपनी गैंग में कई साथी जोड़े। अब वह राजस्थान पुलिस के सिरदर्द बना हुआ है। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

By Paras Pandey

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:37 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:37 AM (IST)

Gwalior News: ग्वालियर के जंगलों में फिर डकैतों की आहट, पुलिस के लिए सिरदर्द बना राजस्थान का डकैत
ग्वालियर पुलिस के लिए सिरदर्द बना राजस्थान का डकैत

ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डकैत गुड्डा गुर्जर के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर ग्वालियर के जंगल में डकैतों की आहट सुनाई दी है। इस बार राजस्थान का डकैत रामसहाय गुर्जर ग्वालियर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। डकैत रामसहाय पर 50 हजार रुपये का इनाम है। उसका मूवमेंट राजस्थान और उत्तरप्रदेश के जंगलों के साथ ही मध्यप्रदेश के उन जिलों के जंगलों में रहता है, जहां राजस्थान की सीमाएं लगती हैं।

ग्वालियर के भंवरपुरा इलाके में डकैत और उसके साथियों का मूवमेंट गांव वालों ने देखा है। इसलिए पिछले तीन दिन से जंगल में पुलिस सर्चिंग कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है- अब तक उसकी मौजूदगी के कोई सबूत नहीं मिले हैं, न ही उसने यहां कोई वारदात की है।राजस्थान के डकैत रामसहाय गुर्जर की बुआ की शादी भंवरपुरा में हुई थी। यहां वह पहले उस समय छिपकर रहा था, जब उसकी राजस्थान के डकैत जगन गुर्जर से दुश्मनी ठन गई थी।

उसने यहां बंदूक की दम पर सरकारी जमीन घेरी और लंबे समय तक खेती करता रहा था। फिर राजस्थान चला गया। यहां उसने अपनी गैंग में कई साथी जोड़े। अब वह राजस्थान पुलिस के सिरदर्द बना हुआ है। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। राजस्थान में पुलिस उसके पीछे लगी है। इसके चलते आशंका है- वह मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हो गया है। यहां भंवरपुरा में उसके मददगार हैं। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी है- यहां रामसहाय गुर्जर की मूवमेंट देखी गई है।

इसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। डकैत गुड्डा गुर्जर के पकड़े जाने के बाद से जंगल शांत थे। अब रामसहाय गुर्जर की मूवमेंट के बाद फिर जंगल में पुलिस सर्चिंग कर रही है। घाटीगांव, भंवरपुरा, मोहना और एडी टीम सर्चिंग में जुटी हैं। खदानों के चलते भी उड़ती है अफवाहइसमें पुलिस तक एक और कहानी पहुंची है। इसमें बताया गया है- खदानों के चलते भी यहां अफवाह उड़ती है। हालांकि पुलिस गांव वालों की सूचना के चलते जंगलों में उतर गई है।

श्योपुर में किया था अपहरणडकैत ने मप्र के श्योपुर में अपहरण की वारदात की थी। ग्वालियर के भंवरपुरा में भी वह अपहरण कर चुका है, लेकिन वह उस वारदात में पकड़ा गया था। इसके बाद वह भंवरपुरा नहीं आया। अब उसे भंवरपुरा में गांव वालों ने देखा है तो करीब 50 पुलिसकर्मी जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं। वर्जन:राजस्थान के डकैत रामसहाय गुर्जर और उसके साथियों के मूवमेंट की खबर गांव वालों से मिली है। जंगल में टीमें सर्चिंग कर रही हैं। अभी तक उसकी मौजूदगी का सबूत तो नहीं मिला है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर जंगल में सर्चिंग जारी है। निरंजन शर्मा, एएसपी

Ambikapur Information : एसएमआइ व कर्क रेखा के मिलन बिंदु के पास बनेगा एस्ट्रोपार्क, दिखेगी ब्रह्मांड की प्रतिकृति

Ambikapur Information : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का भैंसामुड़ा गांव भारतीय खगोल विज्ञान के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थल है।भैंसामुड़ा गांव,अंबिकापुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर बनारस मार्ग पर स्थित है।यहां एसएमआइ यानी भारतीय मानक समयरेखा (स्टैंडर्ड मेरिडियन आफ इंडिया) और कर्क रेखा एक-दूसरे को काटती हैं।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 12:19 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 15 Feb 2024 12:19 AM (IST)

Ambikapur News : एसएमआइ व कर्क रेखा के मिलन बिंदु के पास बनेगा एस्ट्रोपार्क, दिखेगी ब्रह्मांड की प्रतिकृति

नईदुनिया प्रतिनिधि अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का भैंसामुड़ा गांव भारतीय खगोल विज्ञान के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थल है।भैंसामुड़ा गांव,अंबिकापुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर बनारस मार्ग पर स्थित है।यहां एसएमआइ यानी भारतीय मानक समयरेखा (स्टैंडर्ड मेरिडियन आफ इंडिया) और कर्क रेखा एक-दूसरे को काटती हैं। इसी मिलन बिंदु के पास अब खगोल उद्यान (एस्ट्रोपार्क) का निर्माण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए बजट में दो करोड़ रुपये का प्रविधान भी कर दिया है। वहीं मिलन बिंदु के आसपास जमीन तलाशने का काम अंतिम चरण में है। दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम ने इसके लिए क्षेत्र का दौरा किया है। एस्ट्रोपार्क ब्रह्मांड का एक स्केल माडल होता है। यह एक सुंदर प्राकृतिक सेटिंग में बनाया जाता है।

इस पार्क में घूमने पर सौरमंडल, ब्रह्मांड, और कई चीजों के स्केल माडल के साथ सौरमंडल को लेकर जानकारी मिलती है। यहां विषय विशेषज्ञ शोध भी कर सकेंगे।छत्तीसगढ़ के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग ने एस्ट्रो पार्क को लेकर प्रक्रिया शुरू की है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैसामुंडा के अलावा बलरामपुर जिले के पस्ता व राजपुर के पास तथा राजपुर व शंकरगढ के बीच से होकर कर्क रेखा गुजरी है। इन तीनों स्थानों पर प्रशासन ने सूचना संकेतक बोर्ड भी लगवाया है। प्रतापपुर ब्लाक में बनने वाला एस्ट्रो पार्क छत्तीसगढ़ का पहला पार्क होगा। देश के कई शहरों में इसका निर्माण किया गया है। जयपुर,हल्द्वानी का एस्ट्रो पार्क देश में चर्चित है।

खगोल विज्ञान का हो सकेगा अध्ययन

एस्ट्रो पार्क से खगोल विज्ञान के अध्ययन में मदद मिलेगी। पार्क में नक्षत्र और नवग्रह से जुड़े अध्ययन हो सकेंगे। एस्ट्रो पार्क में ब्रह्मांड में चलने वाली हर तरह की गतिविधियों का प्रदर्शन हो सकेगा,इससे इस स्थल को प्रसिद्धि मिलेगी।देश-दुनिया के लोग आएंगे तो रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। छात्र-छात्राएं, शोधार्थी और विज्ञानी भी समय-समय पर यहां अध्ययन व शोध के लिए आएंगे।पहुचेंगे। पार्क में खगोल विज्ञानियों के स्थायी रूप से रहने की संभावना हैं।

ऐसा होता है एस्ट्रो पार्क

एस्ट्रो पार्क में पेड़ों की संख्या, लोकेशन ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से डिजाइन की जाती है।इसलिए पेड़ पौधों के अलावा नौ ग्रहों के माडल भी तैयार किए जाते हैं।

जानकारों की मानें तो नवग्रह और नक्षत्र जीवन में सहायता करते हैं इसलिए इसका असर जीवन पर अच्छा खासा होता है। कम्प्यूटर के माध्यम से यहां आने वाले लोगों को ग्रहों की लाइव लोकेशन भी दिखाई जाती है।अत्याधुनिक एस्ट्रो पार्क में सौरमंडल की जानकारी देने के लिए चलित तारामंडल का निर्माण किया जाता है।हालांकि यहां प्रस्तावित एस्ट्रो पार्क की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को नहीं है।

इनका कहना

सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन से एस्ट्रो पार्क के लिए दो एकड़ जमीन की उपलब्धता की जानकारी मांगी गई थी। स्थानीय स्तर पर सारी प्रक्रिया पूरी कर शासन को भेज दी गई है। एस्ट्रो पार्क के लिए आगे की प्रक्रिया शासन स्तर से ही होगी। सूरजपुर जिले से होकर कर्क रेखा गुजरी है इसलिए एस्ट्रो पार्क के लिए जिले का चयन किया गया है।

रोहित व्यास, कलेक्टर,सूरजपुर

Ambikapur Information : सड़क, खेत, मैदान में ओले ही ओले, चौपट हुई फसल

Ambikapur Information : बुधवार शाम सरगुजा जिले के मैनपाट, सीतापुर, उदयपुर एवं लखनपुर के बड़े इलाके में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। लगभग दस से पंद्रह मिनट तक ओले गिरे। कहीं ओले का आकार बड़ा तो कुछ स्थानों पर छोटे आकार का ओला था। मैनपाट व सीतापुर में सड़क, खेत, मैदान में बर्फ के समान ओला बिछ गया।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 11:58 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 11:58 PM (IST)

Ambikapur News : सड़क, खेत, मैदान में ओले ही ओले, चौपट हुई फसल

नईदुनिया प्रतिनिधि अंबिकापुर। बुधवार शाम सरगुजा जिले के मैनपाट, सीतापुर, उदयपुर एवं लखनपुर के बड़े इलाके में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। लगभग दस से पंद्रह मिनट तक ओले गिरे। कहीं ओले का आकार बड़ा तो कुछ स्थानों पर छोटे आकार का ओला था। मैनपाट व सीतापुर में सड़क, खेत, मैदान में बर्फ के समान ओला बिछ गया। इलाके में गेहूं, सरसों एवं सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। दो दिन पहले ही मैनपाट के केसरा क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ था। उत्तरी छत्तीसगढ़ में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। सरगुजा के सभी क्षेत्रों में वर्षा दर्ज की गई है। दो दिनों के खराब मौसम के बाद बुधवार को हल्के बादलों के बीच धूप निकली थी। दोपहर तक मौसम ठीकठाक रहा लेकिन शाम होते होते अचानक आसमान में काले बादल छा गए। गरज चमक के साथ अंबिकापुर सहित आसपास के इलाके में वर्षा शुरू हो गई। इस दौरान लखनपुर क्षेत्र के लहपटरा, पतराटोली, उदयपुर, मैनपाट एवं सीतापुर में जमकर ओलावृष्टि हुई। वहां के ग्रामीणों के अनुसार पहले दस से पंद्रह मिनट तक ओलावृष्टि हुई और इसके बाद आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। वर्षा एवं ओलावृष्टि से इलाके में जनजीवन प्रभावित रहा।

गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान-

मैनपाट, सीतापुर, उदयपुर एवं लखनपुर क्षेत्र में काफी किसानों ने गेहूं एवं सरसों की खेती की है। दोनों फसलों में फूल आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में अचानक हुई मूसलाधार वर्षा एवं ओलावृष्टि से इन फसलों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि नहीं हुई है वहां इन फसलों को लाभ पहुंचने की संभावना है। सब्जीवर्गीय फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। टमाटर, मिर्च, बैगन सहित अन्य सब्जियों को ओलावृष्टि से क्षति हुई है।

बर्फ के समान सड़कों पर बिछा ओला-

सीतापुर नगर सहित सूर इलाके में काफी ओलावृष्टि हुई है। मैनपाट, उदयपुर एवं लखनपुर के कुछ गांवों में भी यही स्थिति है। यहां बर्फ की चादर के समान ओला सड़कों पर बिछ गया। लोग ओले को बर्तन एवं हाथों मेंं लेकर इसकी तस्वीर भी लिए और इंटरनेट मीडिया में पोस्ट किया।

विक्षोभ नहीं बढ़ा आगे, इसलिए राहत नहीं-

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश, झारखंड एवं बिहार में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई हैै। उत्तरी छत्तीसगढ़ से विक्षोभ के आगे नहीं बढ़ने से बादलों में नमी की मात्रा बढ़ गई है। दिन में धूप निकलने से ओलावृष्टि के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हो रहा है। यही कारण है कि बुधवार को मैनपाट से उदयपुर, लखनपुर के बड़े इलाके में जमकर ओलावृष्टि हुई है। भट्ट के अनुसार आने वाले समय में एक और विक्षोभ की सक्रियता से उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बदल सकता है।

तापमान में होगी तगड़ी गिरावट-

मौसम विज्ञानी भट्ट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सरगुजा संभाग एवं मध्य प्रदेश के इलाके में तेज वर्षा एवं ओलावृष्टि हुई है। आने वाले समय में मौसम साफ होने के बाद ठंडी हवा का प्रवाह तापमान में तगड़ी गिरावट का कारण बनेगा। न्यूनतम तापमान के एक बार फिर 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है।

बेमौसम बारिश से ईंट व्यवसाय को नुकसान-

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव सरगुजा, बलरामपुर एवं सूरजपुर जिले में पिछले कुछ दिनों वर्षा हो रही है। बेमौसम वर्षा से ईंट व्यवसास को काफी नुकसान पहुंचा है। इन दिनों ईंट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। कच्चे ईंट को वर्षा से काफी क्षति हुई है। बारिश से ईंट गल गए हैं और अब किसी काम के नहीं हैं। ऐसे में ईंट व्यवसायी आर्थिक संकट मेंं आ गए हैं।

MP Information: धाएं-धाएं… बुलेट बाइक से निकाल रहे थे गोली की आवाज, ट्रैफिक नियमों उलंघन करने पर 25 चालक गिरफ्तार

नवागत पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने सभी एसीपी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ वाहन व संदेहियों की जांच करें।

By Paras Pandey

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 11:31 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 11:39 PM (IST)

MP News:  धाएं-धाएं... बुलेट बाइक से निकाल रहे थे गोली की आवाज, ट्रैफिक नियमों उलंघन करने पर 25 चालक गिरफ्तार
नशे में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की,कार-बाइक से भर गए शहर के थाने

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस ने बुधवार रात अचानक सख्ती शुरू कर दी। नगरीय सीमा के सभी थाना प्रभारी बल लेकर सड़कों पर उतर आए। शराब पीकर वाहन चलाने और मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियां जब्त कर ली। अकेले आजाद नगर पुलिस ने 25 बुलेट बाइक पकड़ी जिनसे गोलियों की आवाज निकल रही थी।

नवागत पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने सभी एसीपी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ वाहन व संदेहियों की जांच करें। टीआई ने अलग अलग टीमें बना कर प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी करवा कर चार व दोपहिया वाहनों की जांच की। ब्रेथ एनालाइजर से अल्कोहल की पुष्टि होने पर गाड़ी जब्त कर कोर्ट केस बना दिया।

उन गाड़ियों को रोका गया जिनमें अमानक (मॉडिफाई) साइलेंसर लगे थे।आजाद नगर पुलिस ने 25 बुलेट चालकों को पकड़ा।एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक ऐसी गाड़ियों से गोली चलाने की आवाज निकलती है। बुजुर्ग और छात्रों से शिकायत मिल रही थी।

Nitish Bhardwaj: महाभारत में कृष्ण का पात्र निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों के लिए मांगी सुरक्षा

Bhopal Police Commissioner महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा मांगी है। भोपाल पुलिस 2009 में मध्य प्रदेश कैडर की आइएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के साथ उनका विवाह हुआ था। इसके बाद उनकी दो जुड़वा बेटियां हुईं थीं, जो अभी साढ़े ग्यारह वर्ष की हो चुकी हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 10:37 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 14 Feb 2024 11:17 PM (IST)

Nitish Bhardwaj: महाभारत में कृष्ण का पात्र निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों के लिए मांगी सुरक्षा
नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए मांगी सुरक्षा

HighLights

  1. नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों के लिए मांगी सुरक्षा
  2. नितीश भारद्वाज ने महाभारत में निभाया था भगवान कृष्ण का पात्र
  3. पुलिस कमिश्नर ने महिला एडिशनल डीसीपी को सौंपी मामले की जांच

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। महाभारत में भगवान कृष्ण का पात्र निभाने वाले अभिनेता और राजनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणाचारी मिश्र से सहायता मांगी है। नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को मेल से पत्र भेजकर अपनी पत्नी मध्य प्रदेश कैडर की आइएएस अधिकारी के विरुद्ध शिकायत की है।

पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि नितीश भारद्वाज एवं उनकी पत्नी के बीच कुटुंब न्यायालय में मामला लंबित है। पुलिस कमिश्नर ने महिला एडिशनल डीसीपी को मामले की जांच सौंप दी है।

टूटने की कगार पर वैवाहिक जीवन

शिकायती आवेदन में बताया गया है कि 2009 में मध्य प्रदेश कैडर की आइएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के साथ उनका विवाह हुआ था। इसके बाद उनकी दो जुड़वा बेटियां हुईं थीं, जो अभी साढ़े ग्यारह वर्ष की हो चुकी हैं। पत्नी के अप्रिय व्यवहार एवं आचरण के कारण उनके समस्त प्रयासों के बावजूद वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है। जिसकी कानूनी कार्रवाई योग्य न्यायालय में चल रही है। पत्नी वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं एवं पिता को उनकी बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। नितीश भारद्वाज ने अपने पत्र में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बेटियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने एवं अन्य कानूनी सहायता मांगी है। इस मामले में नितीश भारद्वाज से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्