वाइपर के डंडे को बंदूक समझ बैठा शख्स, आते-आते बचा हार्ट अटैक, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा

[ad_1]


सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जो मिनटों में वायरल हो जाता है. कभी कोई मजेदार हरकत लोगों का ध्यान खींच लेती है, तो कभी किसी की अनजानी गलती इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसी भी आ जाती है और उस शख्स पर तरस भी,

वीडियो इतना मजेदार है कि जिसे भी यह दिखाया जा रहा है, वह देखकर या तो हंस-हंसकर पेट पकड़ ले रहा है या फिर माथा पकड़ ले रहा है. यह वीडियो X पर @Fun_Viral_Vids नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अपलोड होते ही लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी. 

वीडियो में आखिर हुआ क्या?

वीडियो की शुरुआत एक शोरूम जैसे जगह से होती है, जहां एक आदमी खड़ा होकर कुछ खरीदने में लगा होता है. तभी पीछे खड़ा एक कर्मचारी फर्श साफ करने के लिए वाइपर चला रहा होता है. साफ-सफाई तो ठीक चल रही थी, लेकिन अचानक उस कर्मचारी के जूते का फीता खुल जाता है. फीता बांधने के लिए वह अपना वाइपर सीधा ठीक उसी आदमी के सहारे  खड़ा कर देता है और यहां से मजेदार ट्विस्ट शुरू होता है. 

जिस व्यक्ति के पास वाइपर टिकाया गया था, उसने वाइपर के डंडे को देखकर उसे बंदूक समझ लिया. डरा हुआ आदमी तुरंत दोनों हाथ ऊपर उठा लेता है, जैसे कोई उसे लूटने वाला हो और जैसे ही कर्मचारी वाइपर उठाकर अपना काम फिर से शुरू करता है. उस आदमी को एहसास होता है कि यह तो बंदूक नहीं, बल्कि साधारण सा वाइपर था. घबराहट में वह एकदम अपने सीने पर हाथ रख लेता है, जैसे दिल का दौरा आते-आते बच गया हो. इस सीन को देखकर देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आना नेचुरल है. 

लोगों के मजेदार रिएक्शन और कमेंट्स 

वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की लाइन लग गई. कुछ यूजर्स ने लिखा भाई साहब को तो सच में लगा कि आज गया काम से, किसी ने मजाक में कहा इसे कहते हैं ज्यादा फिल्में देखना, एक यूजर ने लिखा कर्मचारी भी सोच रहा होगा कि मैंने कब बंदूक उठा ली. लोगों को यह वीडियो इतना मजेदार लगा कि हर कोई इसे शेयर करके दूसरों को भी हंसा रहा है. 

यह भी पढ़ें एक नंबर का चुड़ैल आदमी है यह… कुत्ते से साथ करने लगा प्रैंक तो भड़के यूजर्स, वायरल वीडियो देख आपको भी आ जाएगा गुस्सा


एक नंबर का चुड़ैल आदमी है यह… कुत्ते से साथ करने लगा प्रैंक तो भड़के यूजर्स, वीडियो वायरल

[ad_1]


सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हमेशा से लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं. चाहे बिल्लियों की मस्ती हो या कुत्तों की शरारतें, ऐसे वीडियो देखते ही लोग मुस्कुरा उठते हैं. लेकिन कभी–कभी कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंसने की बजाय हैरान और नाराज हो जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो खूब चर्चा में है. इस वीडियो में दिखाया गया शख्स कुत्ते के साथ एक अजीब-सा प्रैंक करता नजर आता है. शुरुआत में तो लगता है कि वह सिर्फ मजाक कर रहा है, लेकिन आगे जो होता है उसे देखकर कई यूजर्स भड़क उठे. 

यह वीडियो Instagram पर @raju99ss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ, लोगों ने इसे तेजी से लाइक और शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ लोग इसे मजेदार कह रहे हैं, तो कुछ यूजर्स ने इस हरकत पर उस व्यक्ति की जमकर आलोचना की है. बहुत सारे कमेंट्स में लोग उसे अजीब दिमाग वाला या फालतू हरकतें करने वाला कहकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि इस तरह कुत्ते को परेशान करना किसी भी तरह सही नहीं है. 

वीडियो में आखिर दिखाया क्या गया है?

वीडियो में एक आदमी बाइक पर बैठा है. उसके आसपास एक कुत्ता घूम रहा है. अचानक वह आदमी खुद ही कुत्ते जैसी अजीब आवाजें निकालने लगता है. जैसे कोई कुत्ता भौंक रहा हो. कुत्ता उसकी आवाज सुनकर उलझन में पड़ जाता है और उसके इर्द-गिर्द घूमने लगता है. लेकिन आदमी रुकने के बजाय बार-बार ऐसी आवाजें निकालता रहता है और पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा होता है. इस हरकत को देखकर कई लोगों ने इसे बचकाना  और परेशान करने वाला प्रैंक बताया है. 


लोगों के अलग-अलग कमेंट्स

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कमेंट्स की लाइन लग गई. कई यूजर्स ने लिखा कि यह आदमी बेहद बेवकूफी कर रहा है और कुत्ते के साथ ऐसा प्रैंक करना बिल्कुल गलत है. कुछ कमेंट्स में लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे वीडियो बनाकर वह सिर्फ सोशल मीडिया पर ध्यान खींचना चाहता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. लेकिन वजह सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि गुस्सा भी है. कई लोगों ने साफ कहा कि जानवरों को परेशान करना मजा नहीं है. 

यह भी पढ़ें: तंदूर बन गया छपरी… पैंट में आग लगाकर बन रहा हीरो, रोस्ट हो गया पिछवाड़ा; वीडियो वायरल


तंदूर बन गया छपरी… पैंट में आग लगाकर बन रहा हीरो, रोस्ट हो गया पिछवाड़ा; वीडियो वायरल

[ad_1]



इंस्टाग्राम पर छाया हैदराबाद का लेट-नाइट साइकिलिंग वीडियो, कमेंट सेक्शन में बवाल

[ad_1]


हैदराबाद से एक लड़की का रात दो बजे साइकिल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में काव्या मेथी खंडेलवाल अपनी बहन और दोस्तों के साथ कोकापेट इलाके में साइकिल चलाती दिखाई देती हैं. कई यूजर्स इस बात पर हैरानी जता रहे हैं क्योंकि भारत में देर रात या तड़के सुबह महिलाओं का इस तरह बाहर निकलना आमतौर पर सुरक्षित नहीं माना जाता. इसी वजह से लोग कमेंट्स में यह सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर एक लड़कियों का ग्रुप इतनी देर रात कैसे आराम से साइकिल चला पा रहा है.

वायरल वीडियो में काव्या कहती हैं, “मैं सच में हैदराबाद में सुबह के दो बजे साइकिल चला रही हूं. मौसम बहुत अच्छा है. मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा अनुभव पहले कभी किया है या नहीं.” वीडियो में वह अपनी बहन के साथ साइकिल रेस लगाती हुई भी दिखती हैं.

वायरल वीडियो को कितनी बार देखा गया?

इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब 2 लाख 80 हजार से अधिक लाइक्स और 21 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी राय लिख रहे हैं और कई इसे भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर एक दिलचस्प बहस का मुद्दा मान रहे हैं.


  यह भी पढ़ें: ‘इस्लामिक कट्टरपंथी आसिम मुनीर भारत से जंग के लिए तड़पता है’, बोलीं इमरान खान की बहन

वायरल वीडियो के दिलचस्प कमेंट्स

वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट्स सेक्शन में बवाल मच गया. कार्तिक नाम के यूजर ने लिखा कि जब कोई हैदराबाद की तारीफ करता है, तो उसे व्यक्तिगत खुशी मिलती है. नाडोरा नाम की यूजर ने कहा कि काव्या की आवाज में उनकी खुशी साफ सुनाई दे रही है. एक अन्य यूजर ने पूछा कि आखिर हैदराबाद को कौन रन कर रहा है, यानी शहर का प्रशासन कौन संभालता है. ज़ोयसबेकहाउस नाम के अकाउंट ने लिखा, “हैदराबाद हमारे दिल में है.” एक कमेंट में कहा गया कि भारत का हर शहर, गली और सड़क हैदराबाद जितना सुरक्षित होना चाहिए. आदित्य नाम के यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “यह हैदराबाद नहीं, बिहार है,” और बिहार की कानून व्यवस्था पर तंज कसा. कमेंट सेक्शन में कई लोग अपनी-अपनी राजनीतिक पार्टियों को लेकर बहस करते, तर्क देते और एक-दूसरे पर कटाक्ष करते भी नजर आए.

  यह भी पढ़ें: पुतिन के साथ रुस के रक्षा मंत्री और हथियारों को एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी के अधिकारी होंगे भारत के दौरे पर

 


लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में लड़की ने स्टेज पर काटा गदर, डांस मूव देखकर छूट जाएगा पसीना

[ad_1]


आजकल यूनिवर्सिटी के फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो फिलहाल खूब वायरल हो रहा है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में चल रहे एक प्रोग्राम का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक कल्चरल प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर हुई परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर ताबड़तोड़ हलचल मचा दी. ठंड के मौसम में लखनऊ यूनिवर्सिटी में लड़की ने जो एनर्जी और कॉन्फिडेंस से डांस किया, उसे देखकर यूजर बोल रहे हैं कि यह तो नेक्स्ट लेवल डांस कर रही है.

स्टेज पर लड़की ने दिखाएं धांसू मूव्स, झूम उठा पूरा हॉल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AnilYadavmedia1 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में लखनऊ यूनिवर्सिटी का एक बड़ा स्टेज नजर आता है, जहां म्यूजिक बजते ही एक लड़की अपनी हाई एनर्जी परफॉर्मेंस से माहौल में आग लगा देती है. उसके डांस स्टेप्स इतने ताबड़तोड़ और बोल्ड है कि वहां मौजूद स्टूडेंट हैरान रह जाते हैं. इसके बाद लड़की के डांस मूव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग लड़की का डांस देखकर कह रहे हैं कि इस परफॉर्मेंस को देख सर्दियों में भी गर्मी महसूस होने लगी. वहीं कई लोग इसे देखकर यूनिवर्सिटी के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.

यूजर्स का रिएक्शन, हमारे टाइम में यह सब क्यों नहीं होता था

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कमेंट्स के लाइन लग गई. किसी ने लड़की की एनर्जी की तारीफ की तो कई यूजर यूनिवर्सिटी पर सवाल खड़े करते दिखे. वीडियो को देखकर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि अब यूनिवर्सिटी में यही होता है. वहीं एक यूजर कमेंट करता है कि यह तो नेक्स्ट लेवल का डांस कर रही है. एक और यूजर कमेंट करता है कि हमारे यूनिवर्सिटी छोड़ते ही यह सब होने लगा, हम लोगों के टाइम पर तो यह नहीं था. वहीं एक यूजर ने तंज कसा कि इसलिए तो यह यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ है. एक और यूजर कमेंट करता है कि एक बात तो पक्की है इसके बाद यह फेमस हो जाएगी. वहीं एक यूजर लिखता है कि कॉमर्स के बच्चे यूं ही बदनाम नहीं है, कुछ तो खास बात इनमें भी है. इसके अलावा एक यूजर ने तो एजुकेशन पर सवाल खड़े करते हुए कमेंट किया कि पढ़ाई और स्किल छोड़कर भारत की ज्यादातर यूनिवर्सिटी में बाकी सब कुछ हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Video: मंदिर में हुई कर्पूरगौरं आरती तो कुत्ता भी करने लगा पाठ, यूजर्स ने सनातन धर्म से जोड़ा कनेक्शन


केक बना ‘बम’, मोमबत्ती जलते ही हुआ जोरदार धमाका, वायरल हुआ खतरनाक मजाक का वीडियो

[ad_1]


Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद चौंकाने वाला और खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जन्मदिन के जश्न का है, लेकिन दोस्तों की लापरवाही और गलत मजाक के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वीडियो देखकर लोग डर और हैरानी से भर गए हैं. यह वीडियो युवाओं को एक बड़ी चेतावनी भी देता है कि मजाक कभी भी किसी की जान से खेलने जैसा नहीं होना चाहिए.

दोस्तों ने केक के अंदर छिपा दिए पटाखे

वायरल वीडियो में दिखता है कि कुछ दोस्त अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए केक लाते हैं. जन्मदिन का माहौल खुशियों से भरा होता है, लेकिन दोस्तों की नीयत सिर्फ सेलिब्रेशन की नहीं थी. उन्होंने दुकानदार से खरीदे गए केक में अंदर एक बड़ी पटाखों की लड़ी छिपा दी थी. इसे अच्छी तरह क्रीम से ढक दिया गया था ताकि किसी को शक न हो.


सब लोग हंसते-मुस्कुराते बर्थडे बॉय को केक काटने के लिए बुलाते हैं. सब कुछ बिल्कुल सामान्य लगता है, लेकिन असली खतरा केक के भीतर छिपा बैठा था.

मोमबत्ती जलते ही हुआ जोरदार धमाका

जैसे ही बर्थडे बॉय आगे बढ़कर केक पर लगी मोमबत्ती जलाता है, तभी एक भयानक दृश्य सामने आता है. मोमबत्ती की लौ केक के अंदर छिपे पटाखों से टकराती ही जोरदार विस्फोट होता है. पूरा केक आग के गोले में बदल जाता है. धुआं और चिंगारियां ऐसे निकलती हैं जैसे कोई पटाखा बम फट गया हो.

विस्फोट इतना तेज था कि वहां मौजूद लोग डरकर तुरंत पीछे की ओर भाग जाते हैं. जन्मदिन मनाने वाला लड़का भी किसी तरह बचता है. यह हादसा बेहद गंभीर हो सकता था. चेहरा जलना, आंखों में चोट लगना या कपड़ों में आग लगना,लेकिन किस्मत से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

लोगों ने बताया खतरनाक और गैरजिम्मेदार मजाक

इंस्टाग्राम पर ganesh_shinde8169 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है. ज्यादातर यूजर्स इस हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इसे “जानलेवा मजाक” बता रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ये दोस्त नहीं, दुश्मन होते हैं जो ऐसा मजाक करते हैं. एक अन्य ने चेतावनी दी, ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें किसी की जिंदगी तबाह कर सकती हैं. कई लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया के चक्कर में युवा ऐसे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जो जीवनभर पछतावे का कारण बन सकते हैं.


West Bengal: दुकान से चोरी हो गया ताला तो FIR दर्ज कराने पहुंचा शख्स, कहानी सुन हैरान हुई पुलिस

[ad_1]


West Bengal News: पश्चिम बंगाल के सिउड़ी शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक साधारण सा दिखने वाला पीतल का ताला चोरी हो गया, लेकिन उसके मालिक कुतुबुद्दीन मिर्धा के लिए यह ताला बेहद कीमती था. ताले की चोरी के बाद वह टूट गए और आखिरकार पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. पुलिस भी इस अजीब और भावनात्मक शिकायत को सुनकर हैरान है. मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पिता की यादों से जुड़ा था ताला

कुतुबुद्दीन के मुताबिक उनका चोरी हुआ ताला सिर्फ पीतल का बना सामान नहीं, बल्कि उनके दिवंगत पिता यूसुफ मिर्धा की आखिरी निशानी है. करीब पचास साल पहले उनके पिता ने इसे बनवाया था. साल 1969 में यूसुफ मिर्धा ने सिउड़ी के टिनबाजार में ममताज बीड़ी स्टोर नाम से एक दुकान खोली थी. कुछ साल बाद वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ गए, जो तालों के लिए प्रसिद्ध है. वहां उन्होंने एक कारीगर से दुकान के लिए तीन खास पीतल के ताले बनवाए.

इन तालों पर दुकान का नाम और पता खुदवाया गया. एक ताला करीब 800 ग्राम पीतल से बना था. उस समय इसकी कीमत 85 रुपये 75 पैसे थी, जो उस दौर में एक बड़ी रकम मानी जाती थी. दुकान का नाम और काम भले बदल गया हो, लेकिन कुतुबुद्दीन ने आज तक इन तीन तालों को नहीं बदला. उनके अनुसार इन तालों में ही उनकी बचपन की यादें, पिता का संघर्ष और दुकान की सुरक्षा की कहानी छिपी है. इन्हें वे अपनी भावनाओं और परिवार की धरोहर का प्रतीक मानते हैं.

सीसीटीवी जांच जारी, ताला वापस मिलने की उम्मीद

कुछ दिन पहले दुकान के सामने लगे तीन तालों में से एक अचानक चोरी हो गया. जब कुतुबुद्दीन दुकान खोलने पहुंचे, तो एक ताला गायब देखकर परेशान हो गए. ताला चोरी होने की बात सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं, बल्कि अपनों की याद खोने जैसा दर्द थी.

काफी खोजबीन के बाद जब ताला नहीं मिला तो उन्होंने सिउड़ी थाने में शिकायत की. पुलिस अधिकारियों ने इसे बेहद अनोखा और संवेदनशील मामला बताया. उन्होंने कहा कि ताला भले छोटा हो, लेकिन शिकायतकर्ता के लिए यह अमूल्य है, इसलिए इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और इलाके में पूछताछ भी की जा रही है. कुतुबुद्दीन उम्मीद कर रहे हैं कि उनका यह भावनाओं से जुड़ा ताला जल्द वापस मिल जाएगा.

दुल्हन है या डिश एंटीना? अजीब लहंगे के साथ ब्राइडल शूट कराने पहुंची लड़की, वीडियो वायरल

[ad_1]


सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी-ब्याह वाले वीडियो वैसे ही धूम मचा रहे हैं जैसे बरसात में बादल. हर दिन कोई न कोई क्लिप वायरल होकर लोगों की टाइमलाइन पर कब्जा कर लेता है. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने इंटरनेट की हंसी खोल दी है. वीडियो में एक दुल्हन अपने फोटोशूट के लिए इतनी बड़ी और भव्य चुन्नी संभाले बैठी है कि देखने वालों ने मजे में उसे “डिश एंटीना दुल्हन” का नाम दे दिया है. दुल्हन की चुनरी इतनी विशाल है कि मानो पूरी छतरी खुली हो और वो उसके बीचों-बीच एकदम रॉयल स्टाइल में विराजमान हो. सोशल मीडिया यूजर्स इस अनोखे फोटोशूट पर लगातार मीम्स, रिएक्शन और मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

डिश एंटीने की तरह दुल्हन ने पहना लहंगा

शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया रंग-बिरंगे वीडियो और अनोखे फोटोशूट से भर जाता है. मगर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने हर किसी का ध्यान अलग ही अंदाज में खींचा है. क्लिप में एक दुल्हन बेहद खूबसूरत लाल लहंगा पहनकर फोटोशूट के लिए तैयार बैठी है. उसकी ज्वेलरी, मेकअप और ब्राइडल लुक तो शानदार है ही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है उसकी चुन्नी जो सामान्य साइज से कई गुना बड़ी है. चुन्नी को इतना फैला कर लगाया गया है कि वो पीछे से एक विशाल गोल एंटीना जैसी दिखती है. यही वजह है कि लोग इस वीडियो का मजेदार कैप्शन बनाकर शेयर कर रहे हैं “दुल्हन है या डिश एंटीना, सिग्नल फुल आ रहे हैं.”


यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स ने लिए मजे, पूछा एड फ्री है क्या?

वीडियो को lakeofmemes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये दुल्हन है या डिश एंटीना. एक और यूजर ने लिखा…जिसने भी इस फोटोशूट के लिए उकसाया है उसे पाप लगेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये तो एड फ्री वाला डिश एंटीना लग रहा है.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप


मंदिर में हुई कर्पूरगौरं आरती तो कुत्ता भी करने लगा पाठ, यूजर्स ने सनातन धर्म से जोड़ा कनेक्शन

[ad_1]


सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प और बेहद प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कपूर से आरती उतारते हुए दिखाई दे रहा है और उसके पास बैठा हस्की डॉग ऐसा रिएक्शन दे रहा है जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और दंग भी हैं. जैसे ही मालिक कपूर वाली आरती घुमाता है, हस्की भी उसी ताल में अपना मुंह ऊपर उठाकर लगातार हूंऊऊऊं की आवाज निकालता है और पल भर में माहौल बिल्कुल भक्तिमय बन जाता है. वीडियो देखकर अब यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में हस्की डॉग का सनातनी व्यवहार देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे.

मालिक के साथ कर्पूरगौरं आरती उतारता दिखा हस्की डॉग

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मालिक ध्यान से भगवान की मूर्ति के सामने कपूर जला कर कर्पूरगौरं आरती कर रहा है, इसी दौरान हस्की उसके ठीक बगल में बैठा है. आरती का डायरेक्शन बदलते ही कुत्ता भी अपने अंदाज में ‘सुर’ मिलाता है और उसके चेहरे और बैठने के तरीके से ऐसा लगता है जैसे वह पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हो गया हो. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा…सनातनी हस्की. भक्ति में डूबे जानवरों का ये पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले भी कई जानवरों ने आरती और पूजा में शामिल होकर इंसान की सोच से अलग व्यवहार किया है.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स बोले, ये तो सनातनी हस्की है

वीडियो को go_nomad9 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाषा जो भी हो, लेकिन भाव और श्रद्धा कमाल की है. एक और यूजर ने लिखा…जानवरों को भी अच्छे संस्कार दिए जा सकते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सनातन धर्म में हस्की का स्वागत है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल


छपरीगिरी के चक्कर में तंदूर बन गया लड़का, दोस्तों ने नंगा करके बचाई जान- वीडियो वायरल

[ad_1]


कभी कभी होशियारी करना इतना भारी पड़ जाता है कि जान और इज्जत दोनों दांव पर लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में खुशियों के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक शादी में लगे घूमने वाले रील कैमरे के सामने खड़ा होकर पोज दे रहा था, इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने मजाक के तौर पर उसके कपड़ों में हल्की-सी आग लगा दी.

आशिकी के चक्कर में तंदूर बन जाता लड़का

शुरू में युवक को इसका एहसास तक नहीं हुआ, लेकिन कुछ ही सेकंड में चिंगारी बढ़कर लपटों में बदल गई. जैसे ही उसने पीछे मुड़कर आग लगी हुई देखी, वह घबरा गया और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर हाथ मारने लगा. आसपास खड़े उसके दोस्तों ने तुरंत समझदारी दिखाई और किसी ने शर्ट से आग बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने उसके कपड़ों को झटकारकर लपटें रोकने की. लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि कोशिशों के बावजूद लपटें पूरी तरह नहीं बुझ पा रही थीं.

दोस्तों की लगाई आग उन्हीं ने बुझाई

इसके बाद दोस्तों ने उसे कपडों से मारने के साथ साथ उसके कपड़े भी उतार दिए जिससे वो अर्धनग्न हो गया. दरअसल, आग का ज्यादा असर उसकी शर्ट पर था जिसे लड़के ने उतारकर समझदारी दिखाई. वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया और लड़के को सही सलामत बचा लिया गया. अब वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लड़की और उसके दोस्तों की मूर्खता पर बहस छिड़ गई है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स बोले, उतर गया भूत?

वीडियो को @shwetayadav8474 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…उतर गया आशिकी का भूत भाई? एक और यूजर ने लिखा…ऐसे दोस्तों से अच्छा तो दुश्मन पाल लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…तंदूर बन गया होता अगर वक्त पर आंख नहीं खुलती तो.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप