Taapsee does not get good movies due to a rumor | अफवाह के कारण तापसी को नहीं मिलती अच्छी फिल्में: बोलीं- इंडस्ट्री में लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ लीड रोल ही करना चाहती हूं

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म डंकी की सक्सेस इंन्जाॅय कर रही हैं, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट काम किया है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा कि फिल्म साइन करने के बाद भी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में अफवाह यह है कि वो वही फिल्में करती हैं, जिसमें वो लीड रोल में हों। इस कारण कई प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से निकल जाते हैं। इन अफवाहों की वजह से बड़े डायरेक्टर अच्छे साइड रोल के लिए उन्हें अप्रोच करने में कतराते हैं।

मेरी बहुत सारी फिल्में देखने के बाद राजू सर ने ऑफर की थी डंकी- तापसी
बाॅलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा- हर कोई राजकुमार हिरानी सर जैसा नहीं है। उन्हें किसी कंफर्ट जोन की जरूरत नहीं है। फिल्म मनमर्जियां में मेरा काम देखने उन्होंने अचानक मुझे मैसेज किया। मेरी बहुत फिल्में देखने के बाद ही उन्होंने डंकी का ऑफर दिया। यह एक खूबसूरत सच था। यही कारण है कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने तक मुझे इस बात का विश्वास नहीं हुआ।

तापसी बोलीं- लोगों को विश्वास नहीं था कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं
घर पर लोग मुझसे पूछते थे- ‘तू पिक्चर में है ना? निकाल तो नहीं दिया तुझे?

सच में, फिल्म के फ्लोर पर जाने से डेढ़ साल पहले तक, लोग मुझसे कह रहे थे कि राजू सर कुछ दूसरे एक्टर्स पर भी विचार कर रहे होंगे। हालांकि, राजू सर की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था। वो मुझे लेकर आश्वस्त थे। इस वजह से यह स्वीकार करना मुश्किल था कि मैं यह फिल्म कर रही हूं।

गलत अफवाह की वजह से अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम नहीं मिलते
फिल्म इंडस्ट्री में लोग तापसी के बारे में क्या धारणा रखते हैं, उन्होंने इस पर भी बात की। उन्होंने कहा- यह एक बड़ी गलतफहमी है जिसे दूर करते-करते मैं थक गई हूं। अक्सर कहा जाता है कि अगर किसी फिल्म में मेरा किरदार सेंटर स्टेज पर नहीं होता तो मैं फिल्में नहीं करती हूं। मेरे खिलाफ ये सारी बातें पता नहीं कौन फैला रहा है।

तापसी ने आगे कहा- मुझे लगता है कि यह भी एक कारण हो सकता है कि कई बड़ी फिल्में मेरे पास आती ही नहीं क्योंकि यह मान लिया जाता है कि मैं उन्हें नहीं करूंगी। मैं उस ग्रुप का हिस्सा भी नहीं हूं, जहां मेरा नाम तुरंत लिया जाएगा।

डंकी ने दुनियाभर में कमाए 447.70 करोड़ रुपए
फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी जैसे कलाकार देखे गए थे। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 447.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

New poster of ‘Kalki 2898 AD’ launched | ‘कल्कि 2898 AD’ का नया पोस्टर रिलीज: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया प्रभास का नया लुक, 9 मई 2024 को रिलीज होगी फिल्म

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898’ AD का नया पोस्टर रिलीज हुआ। प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- भविष्य के लिए गिनती अब शुरू हो चुकी है। ‘कल्कि 2898’ AD 9 मई 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपना लुक रिवील किया।

प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपना लुक रिवील किया।

वहीं अमिताभ बच्चन ने भी प्रभास के लुक का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- जो कहानी 6000 साल पहले खत्म हो गई थी। अब वो 9 मई 2024 को फिर शुरू होगी।

टीजर में क्या दिखाया गया था

टीजर को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बता दें कि टीजर से पहले मेकर्स ने प्रभास का पहला लुक जारी किया था। हालांकि फैंस को उनका गेटअप कुछ खास पसंद नहीं आया। नेगेटिव कमेंट्स मिलता देख एक्टर के पहले लुक को सोशल मीडिया से हटा दिया गया था।

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश की गई है। टीजर में दिखाया गया कि कैसे दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है। लोगों को बंदी बना लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीनी को पानी नहीं है। लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है। इस बीच एक शख्स के हाथ में हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, प्रभास मसीहा बन उनकी मदद करने हाजिर हो जाते हैं।

एक्शन अवतार में दिखे बिग बी, नहीं रिवील हुआ चेहरा

प्रभास के अलावा टीजर में दीपिका और अमिताभ बच्चन की झलक भी देखने को मिल रही है। जहां बिग बी किसी योद्धा के गेटअप में नजर आए, वो सफेद रंग के कपड़े में लिपटे दिखाई दे रहे हैं। टीजर में उनका चेहरा नजर नहीं है, सिर्फ उनकी आंखें दिखी हैं। वहीं दीपिका किसी सेना में शामिल दिखाई दे रही हैं।

‘जब दुनिया में अंधेरा छाएगा, तो एक ताकत पैदा होगी’

टीजर के बीच-बीच में लिखा है- जब दुनिया में अंधेरा छाएगा, तो एक ताकत पैदा होगी। अंत अब शुरू होगा। प्रभास एक योद्धा के रूप में एंट्री लेते हैं। वह दुनिया को बचाने के लिए आते हैं। टीजर देखने के बाद लोगों का कहना है कि फिल्म में उस वक्त का जिक्र किया गया है, जब कलयुग में अत्याचार चरम पर होगा। तब भगवान का धरती पर अवतार लेगें।

Ronit Roy grew to become emotional when he dropped his daughter on the airport | बेटी को एयरपोर्ट छोड़ने आए रोनित रॉय हुए इमोशनल: अमिताभ और आलिया भी स्पॉट हुए, बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन कल यानी 11 जनवरी को मुंबई के फिल्मसिटी में स्पॉट हुए। बिग बी वहां ऐड की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान सेट से निकलते हुए उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाई। उनके पहनावे की बात करें तो वो सफेद कुर्ता पजामा, प्रिंटेड जैकेट और कैप लगाए नजर आए। उन्होंने पैपराजी को भी थोड़ा समय दिया इसके बाद कार में बैठकर निकल गए।

अमिताभ बच्चन इन दिनों दो बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वो जल्द ही प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। इसमें प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, राणा दग्गुबाती, दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे बड़े स्टार नजर आएंगे। वहीं बिग बी दूसरी फिल्म ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बेटी राहा कपूर की देखभाल और अपनी अगली फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंने विंटर सीजन को ध्यान में रखते हुए अपना आउटफिट सिलेक्ट किया।

एक्ट्रेस ब्राउन थ्री पीस सेट में खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने ब्राउन टॉप के साथ मैचिंग पैंट और लॉन्ग जैकेट पहना था। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए, उन्होंने बेज रंग की हील वाली फुटवियर पहनीं। अपने आउटफिट से मैच करता हुआ हैंडबैग भी लिया। बात करें हेयरस्टाइल की तो इन दिनों ज्यादातर एक्ट्रेसेस टाइट हेयर बन में ही दिखाई देती हैं। आलिया भी टाइट हेयर बन में दिखाई दीं।

बेटी को एयरपोर्ट छोड़ने आए रोनित रॉय

रोनित रॉय की बेटी पढ़ाई के लिए अमेरिका रवाना हुईं। बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए परिवार के सभी सदस्य दिखाई दिए। बेटी को इतनी दूर भेजते हुए रोनित रॉय और परिवार के बाकी सदस्य काफी इमोशनल हुए। उनकी बेटी भी बहुत उदास दिखाई दे रही थीं।

तमन्ना भाटिया एयरपोर्ट लुक

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुबंई एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्होंने इस बार अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट चुना। एक्ट्रेस प्रिंटेड सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अक्सर वो अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ नजर आती हैं। खबरों की मानें तो तमन्ना और विजय जल्द ही शादी करने वाले हैं।

मिजू रेस्टोरेंट में बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने भले ही जहीर इकबाल के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की हो, लेकिन उनकी तस्वीरें और एक-दूसरे की पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स को देखते हुए लोगों का मानना है कि वो एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। कुछ समय पहले दोनों मुंबई के फेमस मिजू रेस्टोरेंट से डिनर के बाद निकलते देखा गया।

एक्ट्रेस स्मार्ट कैजुअल लुक में नजर आईं। टॉप और जीन्स के साथ सर्दी से बचने के लिए उन्होंने इसे ओवरसाइज्ड लॉन्ग डेनिम जैकेट से खुद को कवर किया।