HanuMan 2 RRR | Prasanth Varma On Ram Charan Rishabh Shetty Function | ‘हनुमान’ के लिए ‘कांतारा’ फेम ऋषभ को किया था अप्रोच: डायरेक्टर प्रशांत बोले- सीक्वल को इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए फाॅलो करेंगे ‘RRR’ का मॉडल

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 147 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीबन 215 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने इसके सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ की अनाउंसमेंट की है। चर्चा है कि इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण, प्रभु श्रीराम के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया कि उन्होंने ‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्‌टी को इस फिल्म में विभीषण का रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया था।

'हनुमान' के लीड एक्टर तेजा सज्जा के साथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (दाएं)।

‘हनुमान’ के लीड एक्टर तेजा सज्जा के साथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (दाएं)।

‘जॉम्बी रेड्‌डी’ की सफलता के बाद मेकर्स को किया अप्रोच: प्रशांत
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया कि वो हमेशा से ही एक सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते थे पर वो इसे अफोर्ड नहीं कर सकते थे। प्रशांत ने कहा, ‘अपनी पिछली फिल्म ‘जॉम्बी रेड्‌डी’ की सफलता के बाद मैंने मेकर्स को इस सुपरहीरो फिल्म के लिए अप्रोच किया। अगर आप देखेंगे तो मेरी हर फिल्म का भारतीय इतिहास से कुछ ना कुछ कनेक्शन रहा है। ऐसे में इस फिल्म को भी मैंने भारतीय इतिहास से जोड़ा।’

'हनुमान' का बॉक्स ऑफिस क्लैश महेश बाबू स्टारर 'गुंटूर कारम' से हुआ था।

‘हनुमान’ का बॉक्स ऑफिस क्लैश महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ से हुआ था।

‘चाहता हूं कि ‘गुंटूर कारम’ भी बेहतर परफाॅर्म करे’
वहीं जब प्रशांत से पूछा गया कि क्या उन्होंने यह उम्मीद की थी कि यह फिल्म महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पछाड़ देगी? इसपर प्रशांत ने कहा कि वो खुद महेश बाबू के बहुत बड़े फैन हैं और चाहते हैं कि महेश की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ भी बेहतर परफॉर्म करे।

बताते चलें कि हनुमान के मुकाबले ‘गुंटूर कारम’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की है। इसने देश में 120 और वर्ल्डवाइड लगभग 240 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

चर्चा है कि फिल्म के सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ के लिए डायरेक्टर प्रशांत ने साउथ सुपरस्टार रामचरण को अप्रोच किया है। वो इसमें श्रीराम का रोल प्ले कर सकते हैं।

चर्चा है कि फिल्म के सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ के लिए डायरेक्टर प्रशांत ने साउथ सुपरस्टार रामचरण को अप्रोच किया है। वो इसमें श्रीराम का रोल प्ले कर सकते हैं।

सेकेंड पार्ट में ‘RRR’ का मॉडल फॉलो करेंगे: प्रशांत
प्रशांत ने आगे कहा, ‘हनुमान’ के रिलीज होने से पहले ही लोगों का कहना था कि यह नॉर्थ इंडिया में आग लगा देगी और मैं यह जानता था कि यह पूरे देश में कमाल करेगी। हैरानी की बात थी कि इस फिल्म को ऑल ओवर इंडिया में 1600 थिएटर्स में ओपनिंग मिली जो किसी तेलुगु रिलीज से 4 गुना ज्यादा है।’

अब इसके सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ को हम ‘RRR’ की तरह इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुंचाना चाहते हैं। सेकेंड पार्ट में हम ‘RRR’ का मॉडल फाॅलो करेंगे और मुझे उम्मीद है कि फाॅरेन ऑडियंस को हमारी फिल्म पसंद आएगी।’

ऋषभ शेट्‌टी इन दिनों 'कांतारा' के प्रीक्वल 'कांतारा-2' पर बिजी हैं। मेकर्स ने हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया था।

ऋषभ शेट्‌टी इन दिनों ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा-2’ पर बिजी हैं। मेकर्स ने हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया था।

‘ऋषभ सर के लिए कुछ अच्छा ढूंढ लेंगे’
अंत में प्रशांत ने कहा, ‘हमने इस फिल्म में विभिषण का रोल प्ले करने के लिए ‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्‌टी को अप्रोच किया था। चूंकि ऋषभ सर इन दिनों ‘कांतारा’ के प्रीक्वल में बिजी हैं, ऐसे में वो यह फिल्म नहीं कर पाए। पर यह इस यूनिवर्स की पहली ही फिल्म है। मुझे यकीन है कि हम आने वाले वक्त में उनके लिए कुछ अच्छा ढूंढ लेंगे।’

Rohit Shetty speaks on Amitabh Bachchan’s position in Sholay | शोले में अमिताभ बच्चन के रोल पर बोले रोहित शेट्टी: पुरानी फिल्मों में सेकेंड लीड हीरो को मरना पड़ता था, इससे ऑडियंस कनेक्ट होती थी

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘शोले’ 48 साल पहले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। फिल्म को बनाने में 6 साल लगे थे। इस फिल्म के क्लाइमेक्स में अमिताभ बच्चन की मौत हो जाती है, जो कुछ दर्शकों को आज भी खटकता है। फिल्म में उनकी मौत का कारण सभी जानने में इंटरेस्टेड हैं। इसी के चलते डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन दिनों फिल्म में सेकेंड लीड हीरो या हीरो के दोस्त को मरना ही पड़ता था।

फिल्म के क्लाइमेक्स के पीछे का कारण

रोहित शेट्टी ने बताया कि उन दिनों अक्सर फिल्म में हीरो के दोस्त या छोटे हीरो को मरना पड़ता था। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो उस समय अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र से छोटे हीरो थे, क्योंकि फिल्म में उनका अकेले का एक भी सीन नहीं है। केवल मौसी जी के साथ उनका एक सीन है। इससे ये माना जा सकता है कि उन्होंने धर्मेंद्र के दोस्त का किरदार निभाया था। यही कारण था कि फिल्म में उनको मरना पड़ता है।

रोहित ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद 4 दिन तक बिल्कुल भी नहीं चली थी। लोग इसके अलग-अलग कारण बता रहे थे। कुछ लोगों ने फिल्म न चलने का कारण अमिताभ बच्चन की मौत बताया। दरअसल इस समय तक अमिताभ बच्चन बड़े स्टार बन चुके थे। वहीं कुछ ने फिल्म ना चलने का कारण गब्बर की आवाज बताई। एक बार तो मेकर्स ने फिल्म ना चलने पर रीशूट करने का सोच लिया था।

उन्होंने बताया कि अमिताभ ने फिल्म में अपनी एक्टिंग के बल पर छाप छोड़ी। इसके बावजूद कि उनका किरदार दोस्त का था। इस समय तक उनकी फिल्म जंजीर और दीवार भी रिलीज हो चुकी थीं। रमेश सिप्पी की फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने लीड रोल निभाया था।

3 करोड़ में बनी शोले ने 35 करोड़ कमाए

शोले का बजट 1 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ हो गया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। हुआ भी ऐसा ही शुरुआत के कुछ दिनों तक फिल्म की कमाई निराशाजनक थी। मगर धीरे-धीरे माउथ पब्लिसिटी से फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए। फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की। 20 साल तक इसकी कमाई का रिकॉर्ड कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई।

फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं जो आज भी अनसुनी सी हैं। फिल्म में पहले सूरमा भोपाली का किरदार नहीं था, इसे बाद में जोड़ा गया। संजीव कुमार ने जिस ठाकुर बलदेव सिंह का रोल निभाया वो राइटर सलीम के ससुर यानी सलमान खान के नाना का नाम था, वो आर्मी के रिटायर्ड अफसर थे।

Preity Zinta will return to movies with Sunny Deol | सनी देओल के साथ फिल्मों में वापसी करेंगी प्रीति जिंटा: ‘लाहौर 1947’ में आएंगी नजर, आमिर खान होंगे फिल्म के प्रोड्यूसर

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनी देओल ‘गदर-2’ की सफलता के बाद अब एक और बड़ी फिल्म की तैयारी में हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में सनी देओल के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए कई नाम सामने आए थे। लेकिन अब खबर है कि फिल्म में बतौर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस अपने लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो में नजर आईं। बता दें प्रीति लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।

ये फिल्म कई कारण से बेहद खास होने वाली है। दरअसल आमिर खान इस फिल्म प्रोड्यूसर होंगे। जी हां, आमिर खान और राजकुमार संतोषी ने भी फिल्म लाहौर 1947 के लिए हाथ मिलाया है। अनाउंसमेंट के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू हो सकती है।

प्रीति और सनी पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि सनी और प्रीति ने ‘हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘फर्ज’ और ‘भैयाजी सुपरहिट’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। प्रीति आखिरी बार ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी।

तकरीबन 100 करोड़ हो सकता है फिल्म का बजट

फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ हो सकता है। इसका ज्यादातर हिस्सा सनी देओल फीस के तौर पर लेंगे। गदर-2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल की मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गई है। खबरें हैं कि वो एक फिल्म करने के लिए इस वक्त 40 से 50 करोड़ तक फीस चार्ज करने वाले हैं।

राजकुमार संतोषी की फिल्मों ने सनी को दो नेशनल अवॉर्ड दिलाए

इस फिल्म के साथ सनी देओल और राजकुमार संतोषी कई साल बाद वापस साथ आ रहे हैं। घातक के बाद दोनों ने कोई फिल्म साथ नहीं की। फिल्म भगतसिंह को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर दोनों ने साथ काम नहीं किया।

राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में सनी ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे। पहला घायल के लिए और दूसरा दामिनी के लिए। ये इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्टर-डायरेक्टर पेयर्स में से एक है।

इस फिल्म के साथ आमिर खान और राजकुमार संतोषी भी कई सालों के बाद वापस आ रहे हैं। दोनों ने 1994 की फिल्म अंदाज अपना-अपना में काम किया था। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में आमिर के अलावा सलमान भी मुख्य भूमिका में थे। कुछ समय से अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर भी बात चल रही है।

Ajay Devgn Shaitaan Teaser Video; R Madhavan Jyothika | Vikas Bahl | शैतान का टीजर रिलीज: माधवन के शैतानी खेल में उलझे अजय और ज्योतिका, 8 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन, माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। वहीं अजय देवगन ने खुद इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

माधवन की शैतानी हंसी से डरे अजय
फिल्म के टीजर की शुरुआत माधवन के वॉइस ओवर से होती है। वो कहते हैं, ‘कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है.. पर सुनते सब मेरी हैं.. काले से भी काल मैं.. बहकाली का प्याला मैं.. तंत्र से लेकर श्लोक का.. मालिक हूं मैं 9 लोक का..।’ टीजर के अंत में माधवन अपनी शैतानी हंसी से अजय और ज्योतिका को डराते नजर आए।

फैमिली को डार्क मैजिक से बचाते दिखेंगे अजय
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘वो पूछेगा तुमसे.. एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना..।’ फिल्म में अजय अपने परिवार को डार्क मैजिक से बचाते हुए नजर आएंगे।

गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है ‘शैतान’
‘शैतान’, पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच हुई लड़ाई पर बेस्ड है। अजय पिछले साल जून में इस फिल्म से जुड़े थे। शुरुआत में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया था पर बाद में वो इससे बतौर एक्टर भी जुड़ गए।

27 साल बाद बॉलीवुड कमबैक करेंगी साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका
इस फिल्म की साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका बॉलीवुड में 27 साल बाद कमबैक करेंगी। ज्योतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में बॉलीवुड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से की थी। इसके बाद वो साउथ चली गईं और कभी कोई और बॉलीवुड फिल्म नहीं की। हिंदी ऑडियंस उन्हें नागार्जुन स्टारर ‘मास: मेरी जंग वन मैन आर्मी’ और ‘मैडम गीता रानी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानती है।

Kangana Ranaut proclaims new launch date of Emergency | कंगना रनोट ने अनाउंस की इमरजेंसी की नई रिलीज डेट: जून में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के साथ होने वाला है क्लैश

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। नई रिलीज डेट सामने आने से कार्तिक आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उसी दिन उनकी भी फिल्म रिलीज होने वाली है।

कंगना रनोट ने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म के पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा है, भारत के सबसे अंधेरे वक्त की कहानी अनलॉक करिए। अनाउंस कर रही हूं इमरजेंसी 14 जून 2024 को। इतिहास की सबसे खुंखार और उग्र प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी के सिनेमाघरों में गरजने के साक्षी बनिए। 14 जून 2024 इमरजेंसी सिनेमाघरों में।

कार्तिक आर्यन जल्द ही कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 14 जून 2024 को ही रिलीज किया जाएगा। अब कंगना की फिल्म की नई रिलीज डेट से साफ है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दस्तक देंगी। इस बॉक्स ऑफिस क्लैश से किसी एक फिल्म का नुकसान होने की संभावनाएं हैं।

पोस्टपोन हो चुकी है इमरजेंसी

कंगना रनोट स्टारर इस फिल्म को पहले 24 नवंबर 2023 को रिलीज किया जाने वाला था। हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब फिल्म को 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया है।

फिल्म इमरजेंसी एक बायोग्राफिकल हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म को खुद कंगना ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी इमरजेंसी पर आधारित होगी। फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन अहम किरदारों में हैं।

जुलाई 2023 में अनाउंस हुई थी चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन की अनाउंसमेंट जुलाई 2023 में हुई थी। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म एक सोल्जर की कहानी होने वाली है, जिससे कार्तिक का लुक भी सामने आ चुका है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Arun Govil couldn’t see Ramlala carefully, Arun govil, ramanand ramayan serial, lord Ram character, revisit Ayodhya temple | नजदीक से रामलला को नहीं देख पाए अरुण गोविल: बोले- सपना पूरा हुआ, लेकिन दर्शन नहीं हो पाए; मंदिर दोबारा आने की बात कही

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रामानंद सागर के सीरियल रामायण में अरुण गोविल को भगवान राम के रोल में देखा गया था। अरुण गोविल सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। हालांकि, अरुण तब निराश हो गए जब उन्हें मंदिर में दर्शन करने का मौका नहीं मिला।

रामायण शो डीडी नेशनल पर 1987 और 1988 के बीच टेलीकास्ट हुआ था।

रामायण शो डीडी नेशनल पर 1987 और 1988 के बीच टेलीकास्ट हुआ था।

मंदिर का बनना, सपने के सच होने जैसा है
अरुण गोविल कुछ दिनों पहले से ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोध्या पहुंच गए थे। भारत 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल से राम मंदिर के निर्माण पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया। इस बात पर अरुण ने बताया कि ये एक सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने कहा- सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए। मैं इस समय फिलहाल कुछ नहीं कह सकता।

सीरियल में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, अरविंद त्रिवेदी ने रावण, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था।

सीरियल में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, अरविंद त्रिवेदी ने रावण, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था।

मंदिर दोबारा आना चाहते हैं अरुण गोविल
अरुण गोविल ने आगे कहा- हम सब के लिए ये एक दिव्य क्षण जैसा था, जिसे पूरी श्रद्धा-भाव के साथ महसूस करने की आवश्यकता थी। दर्शन के बारे में पूछे जाने पर अरुण गोविल ने NDTV को बताया कि वो ठीक से दर्शन नहीं कर पाए क्योंकि मंदिर में बहुत भीड़ थी। वे शांति से दर्शन करने के लिए मंदिर दोबारा आना चाहेंगे।

फिल्मी सितारे भी रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का हिस्सा बने
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान कई फिल्मी हस्तियों को देखा गया। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी और उनका बेटा राम चरण, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, कंगना रणोट, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा और पत्नी लिन लैशराम, विक्की कौशल और पत्नी कटरीना कैफ, सिंगर सोनू निगम, हरिहरन, शंकर महादेवन, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई, राजकुमार हीरानी और मधुर भंडारकर भी नजर आए।

अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की
अरुण गोविल ने साउथ स्टार राम चरण और चिरंजीवी के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम श्री बृजेश पाठक और यूपी बीजेपी अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ भी फोटो साझा की। एक्टर ने कैप्शन लिखा- श्रीराम मंदिर से आप सभी को जय श्रीराम। फोटोज देखें..

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण के साथ अरुण गोविल और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण के साथ अरुण गोविल और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल।

अमिताभ बच्चन और नेताओं के साथ अरुण गोविल।

अमिताभ बच्चन और नेताओं के साथ अरुण गोविल।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अरुण गोविल।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अरुण गोविल।

ये भी पढ़ें..
श्रीराम का रोल करने के लिए मना किया गया था:अरुण गोविल बोले- अगर मैं भगवान का रोल नहीं करता तो शायद जी नहीं पाता

Mahesh Babu turned emotional for his spouse, mahesh babu, namrata shirodkar, sitara, shared on social media , guntur kaaram | महेश बाबू वाइफ के लिए इमोशनल हुए: लिखा- मेरे हर दिन को बेहतर बनाने के लिए शुक्रिया, बेटी सितारा ने भी विश किया

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज नम्रता शिरोडकर अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

महेश बाबू वाइफ के लिए इमोशनल हुए
महेश बाबू ने वाइफ नम्रता को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे NSG..प्यार और साथ से भरे एक और साल के लिए आभारी हूं। मेरे हर दिन को बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद। उम्मीद करता हूं 2024 एक शानदार साल साबित हो। महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर की एक फोटो भी पोस्ट की। कमेंट में नम्रता ने लिखा- थैंक यू MB.. घर पर आपकी बहुत याद आ रही है।

महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर ने साल 2005 में शादी की। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।

महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर ने साल 2005 में शादी की। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

बेटी सितारा ने भी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी का नाम सितारा घट्टामनेनी है। सितारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां नम्रता के साथ फोटोज का एक कोलाज बनाया। कहीं दोनों ट्रेन के अंदर बैठी नजर आ रही हैं, तो कहीं वेकेशन के दौरान पोज करती हुईं। सितारा ने कैप्शन लिखा- जन्मदिन मुबारक हो अम्मा! आपके प्यार, हग और खूबसूरत पलों के लिए शुक्रिया। मैं उम्मीद करती हूं कि आपका दिन आपकी ही तरह खास हो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।

महेश और नम्रता के 2 बच्चे हैं, उनके बेटे का नाम गौतम घट्टामनेनी और बेटी का नाम सितारा घट्टामनेनी है।

महेश और नम्रता के 2 बच्चे हैं, उनके बेटे का नाम गौतम घट्टामनेनी और बेटी का नाम सितारा घट्टामनेनी है।

‘गुंटूर कारम’ अच्छी कमाई कर रही है
महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग-डे पर दुनियाभर में 94 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें से 47 करोड़ इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं। ऐसी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद ये फिल्म महेश बाबू के करियर की अब तक की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। हालांकि दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर कुल 69.10 करोड़ का कलेक्शन किया। यानी कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 118 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म 'गुंटूर कारम' में महेश राउडी अवतार में नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में महेश राउडी अवतार में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..
सेकेंड वीकेंड पर ‘हनुमान’ ने की फर्स्ट वीकेंड जितनी कमाई:वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पार, ‘मैं अटल हूं’ ने फर्स्ट वीकेंड कमाए 5.65 करोड़

Munawar Faruqui made enjoyable of Vicky-Ankita | मुनव्वर फारुकी ने विक्की-अंकिता का मजाक उड़ाया: अभिषेक ने भी ईशा पर कसा तंज, BB हाउस में रोस्टिंग टास्क हुआ

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस-17 अब जल्द ही खत्म होने वाला है। अंतिम पड़ाव के साथ ही शो और दिलचस्प होता जा रहा है। मेकर्स ने बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट को रोस्ट टास्क दिया गया है। इस टास्क में सभी एक दूसरे को रोस्ट कर सकते हैं। प्रोमो में जहां मुनव्वर फारुकी ने अंकिता और विक्की को रोस्ट किया तो वहीं अभिषेक कुमार मुनव्वर और ईशा मालवीय को रोस्ट करते नजर आए। बता दें ‘बिग बॉस 17’ इसी महीने 28 जनवरी को खत्म होने जा रहा है।

मुनव्वर ने विक्की और अंकिता पर तंज कसा

मुनव्वर ने सबके सामने विक्की को रोस्ट करते हुए कहा- जब मैं यहां आया था तो झगड़े में विक्की भाई ने मुझे बोला था कि तेरे जैसे 200 मेरे यहां काम पर है, पर मैं तो यहां एक ही इंसान को जानता हूं जो यहां बीवी के नाम पर है।

मुनव्वर अंकिता के बारे में कहते हैं- अंकिता हमेशा बोलती हैं कि टीवी उनका मायका है, ये जमाई कुछ ज्यादा दिन नहीं रुक गए अंदर! सोशल मीडिया पर मुनव्वर की परफॉर्मेंस देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं। लेकिन मुनव्वर की बात सुनकर अंकिता अच्छा नहीं लगा।

अभिषेक ने मुनव्वर और ईशा को रोस्ट किया

अभिषेक ने मुनव्वर को रोस्ट करते हुए कहा- एक मैं हूं जिसको लड़की मिल नहीं रही और एक ये हैं जिसको शो पर लड़कियां पे लड़कियां मिल रही। इसके बाद उन्होंने ईशा को भी रोस्ट किया और कहा- ईशा जी बोलती रहती हैं मैंने टीवी तोड़ा है, मैंने टीवी तोड़ा है, टीवी का तो पता नहीं पर मैंने तेरा गुरूर जरूर तोड़ा है। अभिषेक के फैंस सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं।

शो की शुरुआत में मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। उन्हें अक्सर शो के दो मास्टरमाइंड के रूप में जाना जाता था। हालांकि, वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने सभी के सामने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया। हालांकि दोनों को एक-दूसरे से दिक्कत थी। लेकिन दोनों एक दूसरे से अच्छी तरह रहने की कोशिश करते थे।

Sunny Deol seen in denim look, Shahid-Kriti, Ananya Pandey, Khushi Kapoor and Mrunal Thakur had been additionally seen on the trailer launch. | सेलेब्स स्पॉटेड: डेनिम लुक में दिखे सनी देओल, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पहुंचे शाहिद-कृति, अनन्या पांडे, खुशी कपूर और मृणाल ठाकुर भी नजर आईं
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Sunny Deol Seen In Denim Look, Shahid Kriti, Ananya Pandey, Khushi Kapoor And Mrunal Thakur Had been Additionally Seen At The Trailer Launch.

19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सनी देओल आज यानी 18 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। एक्टर कंप्लीट डेनिम लुक में दिखाई दिए। उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराया। एक्टर ने पैपराजी से उनका हाल भी पूछा। बता दें एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सफर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सफर एक बेहद दिल छू लेने वाली फिल्म होने वाली है, जो सनी देओल और एक चाइल्ड आर्टिस्ट की अलग-अलग मुश्किलों से भरे सफर की कहानी होगी। सनी देओल चाहते थे कि सलमान फिल्म में कैमियो करें। इसके लिए उन्होंने खुद कॉल कर उनसे कैमियो की रिक्वेस्ट की थी। सलमान खान कॉल पर ही फिल्म के लिए राजी हो गए।

शाहिद कपूर और कृति सेनन

शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नजर आए। एक्ट्रेस ब्लैक स्लिट ड्रेस में और शाहिद ब्लैक लेदर जैकेट-जीन्स पहने नजर आए। दोनों ने ट्रेलर लॉन्च के बाद अपने फैंस से मुलाकात की। बता दें फिल्म में कृति रोबोट की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं शाहिद साइंटिस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे नो फिल्टर नेहा शो का हिस्सा बनने पहुंचीं। नो फिल्टर नेहा का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले टाइगर श्रॉफ शो का हिस्सा बनने पहुंचे थे। अनन्या हाल ही में ओटीटी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। नो फिल्टर नेहा’ में कई मशहूर हस्तियां दिखाई देते हैं और नेहा के साथ मजेदार बातचीत करते हैं।

मृणाल ठाकुर

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज मुंबई के अंधेरी में स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस टाइट स्लिम फिट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मृणाल हाल ही में साउथ एक्टर नानी की फिल्म ‘हाय नन्ना’ में उनके साथ नजर आई थीं।

जेनेलिया डिसूजा

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा मुंबई के जुहू में स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। जेनेलिया वहां हेयर कटिंग सर्विस के लिए पहुंची थीं। उनकी नई हेयरस्टाइल देखकर पैपराजी उनकी तारीफ करते हैं। जेनेलिया अक्सर पति रितेश देशमुख के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

खुशी कपूर

‘द आर्चीज’ फेम एक्ट्रेस खुशी कपूर मुंबई के रहेजा चैंबर के बाहर नजर आईं। एक्ट्रेस इस दौरान कैजुअल वियर और नो मेकअप लुक में दिखाई दीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया। खुशी फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी हैं।

पलक तिवारी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। पलक मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। बता दें पलक और इब्राहिम अली खान के डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से खबरों में थीं। इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह के बटे हैं।

Palak Muchhal Interview; Palak Muchhal Bhajan Jai Shree Ram Idea | ‘जय श्रीराम’ के जरिए रामभक्तों से शेयर की अपनी भावनाएं: पलक मुछाल बोलीं- रील नहीं, रियल लाइफ में मां सीता जैसा बनना है

10 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक
पलक का गाना 'जय श्री राम' 4 दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इसे अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। - Dainik Bhaskar

पलक का गाना ‘जय श्री राम’ 4 दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इसे अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले सिंगर पलक मुछाल ने अपना नया गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज किया है। इस गाने को खुद पलक ने लिखा और गाया है। 4 दिनों में इसे यूट्यूब पर साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। दैनिक भास्कर को दिए इस खास इंटरव्यू में पलक ने अपने गाने, प्रभु श्रीराम, पति मिथुन और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बात की।

इस गाने को पलक ने अपने यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया है।

इस गाने को पलक ने अपने यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया है।

इस गाने का कॉन्सेप्ट आपके दिमाग में कब आया?
इस भजन को मैं काफी वक्त से गाती आ रही हूं। इसे खुद मैंने ही बचपन में लिखा था। घर-परिवार में बचपन से ही भक्तिमय माहौल मिला है। हमारे घर पर कोई किसी को हाय-हैलो और गुड मॉर्निंग नहीं बाेलता। हम सभी एक दूसरे को राम-राम ही बोलते हैं। अभी जब पूरा देश राममयी हो गया है। सभी अपने-अपने अंदाज अपनी भक्ति बयां कर रहे हैं तो उसी तरह मैंने भी सोचा कि मैं भी सभी राम भक्तों के साथ अपनी भक्ति शेयर करूं। यही वजह है कि मैंने इस गाने को ऑफिशियल रूप देते हुए पब्लिकली रिलीज किया।

गाने को कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है? कोई ऐसा फीडबैक जो यादगार रहा हो?
बहुत सारे फीडबैक आ रहे हैं और मेरे लिए सभी का बहुत महत्व है क्योंकि मेरे लिए यह ऐसा है जैसे एक राम भक्त से दूसरा राम भक्त बात कर रहा हो। जितने भी लोग हैं जो सोशल मीडिया पर लिख रहे हैें कि वो इस गाने को सुबह से शाम तक धुन की तरह सुन रहे हैं। कुछ लोग तो इसे सुनकर मेडिटेट तक कर रहे हैं। चूंकि, मैंने यह गाना लिखा भी है तो जब लोग इसके एक-एक शब्द को चुनकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो बड़ा अच्छा लग रहा है। सबसे बड़ी बात मेरे लिए यही है कि मेरी भक्ति की भावना से लोग जुड़ पा रहे हैं और बस यही इस गीत का मकसद था।

साथ ही साथ इस गाने के वीडियो के जरिए मैंने जो मैसेज भेजा वो लोगों तक पहुंच गया उसकी भी खुशी है। मेरा पर्सनली मानना है कि भक्ति तो हम सभी करते ही हैं। मंदिरों में जाकर पूजा भी करते हैं। मगर इसके साथ-साथ अगर हम एक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं या किसी भूखे को खाना खिला देते हैं तो हमें वहीं पर राम जी दिख जाएंगे। वो मैंने इस गाने के वीडियो में भी दिखाने की काेशिश की है जो मैं अपनी निजी जिंदगी में बचपन से महसूस करती आई हूं। तो एक तरह से आप कह सकते हैं कि यह गाना मेरी भक्ति का रीप्रेजेंटेशन था।

गाने का वीडियो शूट करने और इसे री-राइट करने में तकरीबन 3 से 5 दिन का वक्त लगा है।

गाने का वीडियो शूट करने और इसे री-राइट करने में तकरीबन 3 से 5 दिन का वक्त लगा है।

रामायण या श्रीराम के किरदार की वो कौन सी चीज है जो आपके दिल को छूती है?
मुझे लगता है कि राम जी चरित्र अगर कोई आत्मसात कर ले तो.. कहते हैं ना कि भगवान आपको अपनी छवि में बनाते हैं। आप खुद के सबसे ज्यादा करीब हो जाएंगे। अगर आप भगवान के करीब जाएंगे तो खुद के सबसे ज्यादा करीब पहुंच जाएंगे।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बात करें तो मैंने अपने जीवन में कोशिश की है कि उनके बारे में जितनी भी बातें मैंने सुनी, पढ़ी और महसूस की हैं, कोशिश की है कि अपनी जिंदगी में उन सभी बातों को फॉलो करूं। चाहे वो सच का साथ देना हो, सही करना हो, भेदभाव ना करना हो। इन सभी चीजों का पालन करने की कोशिश करती हूं। और एक बात जो मैंने हमेशा कही है वो यह कि राम जी मेरे जीवन का एक हिस्सा ही नहीं हैं। मुझे लगता है कि राम जी मेरी हकीकत हैं, मेरा अस्तित्व हैं और उनसे ही मैं हूं।

मिथुन से शादी के बाद लाइफ में क्या चेंजेस आए हैं?
वो मेरे लिए श्रीराम की तरह ही हैं। मैं कोशिश करती हूं कि जिस तरह सीता मैया, राम जी के साथ खड़ी रहती हैं वैसे ही मैं खड़ी रहूं। शादी के बाद कई बदलाव आए और सारे अच्छे। सारी खुशियां बढ़ गई हैं। परिवार बढ़ गया और लोगों का सपोर्ट भी बढ़ गया है। बाकी मिथुन जी के बारे में जितना भी कहूं, कम होगा। वो बहुत ही ज्यादा सपोर्टिव और केयरिंग हैं।

पलक ने साल 2022 में म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और लिरिसिस्ट मिथुन से शादी की थी।

पलक ने साल 2022 में म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और लिरिसिस्ट मिथुन से शादी की थी।

गाने को लेकर उनका क्या फीडबैक था?
उनका फीडबैक बहुत ही अच्छा था। इस गाने को बाहर लाने में उनका बहुत अहम रोल था। उन्होंने मुझे बहुत मोटिवेट किया कि मैं अपनी भक्ति की भावना शेयर करूं। मैंने जब पहली बार उनको यह गाना सुनाया तो वो दो-तीन मिनट तक शांत रहे। इस दौरान मैंने अपनी सफाई देना शुरू कर दी कि मैं लिरिसिस्ट नहीं हूं इसलिए मैंने ऐसे लिखा है। फिर वो बोले और उन्होंने कहा कि ये गाना बहुत ही अच्छा है और इसे बाकी भक्तों के सामने आना चाहिए।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का मौका मिला है। क्या फीलिंग हैं इसको लेकर?
मुझे लगता है कि हम सभी राम भक्तों के जीवन का यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पल है। बहुत लंबे समय से इंतजार था कि ऐसा होना चाहिए और ऐसा हो रहा है तो हमारे लिए यह उत्सव दिवाली से कम नहीं है। सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि हर एक घर में दीये जलने वाले हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि इतने बड़े उत्सव में शामिल होने का मुझे मौका मिला।

आपको कई एक्टिंग रोल भी ऑफर्स हुए। क्या कभी सीता मां का रोल ऑफर हुआ तो करना चाहेंगी?
मैं सीता मां का रोल रियल लाइफ में ही प्ले करना पसंद करूंगी। मैं उनकी दी हुई शिक्षा पर चलना पसंद करूंगी। एक्टिंग तो नहीं।

10 भाषाओं में गाना गाने के अलावा पलक अपने चैरिटी वर्क के लिए भी जानी जाती हैं। वो अब तक तकरीबन 3 हजार हार्ट पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करवा चुकी हैं।

10 भाषाओं में गाना गाने के अलावा पलक अपने चैरिटी वर्क के लिए भी जानी जाती हैं। वो अब तक तकरीबन 3 हजार हार्ट पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करवा चुकी हैं।

आप हमेशा से ही अपने पैरेंट्स और फैमिली के करीब रहे हो तो आज के युवाओं को क्या मैसेज देना चाहेंगे?
जहां तक माता-पिता की बात है तो हर एक व्यक्ति अपने पैरेंट्स के लिए स्पेशल ही फील करता है पर कई बार हम उसे एक्सप्रेस करना भूल जाते हैं। हम पैरेंट्स को टेकन फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं। हमें लगता है कि हमारे बोले बिना भी वो समझ जाएंगे। अगर हमने बयां नहीं किया तब भी वो जान जाएंगे कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है। वो भी हम सबकी तरह इंसानी ही हैं। उन्हें भी प्यार की जरूरत है, सम्मान की जरूरत है और जरूरत ही नहीं यह उनका हक है। हम सोच भी नहीं सकते कि हमें बड़ा करने और सक्षम बनाने में उन्होंने अपनी कितनी रातें गंवाई हैं। हम माता-पिता को भगवान का ही रूप मानते हैं तो भले ही मंदिर में जाकर एक बार पूजा ना करें पर अपने माता-पिता को खुशियां दें और सम्मान दें।

युवाओं को सोशल वर्क से जुड़ा रखने के लिए भी कोई मैसेज देना चाहेंगी?
सभी युवाओं से यही कहूंगी कि आप जिस भी फील्ड में पारंगत हों तो कोशिश करें कि हम किसी के काम आएं। कई बार हम सिर्फ भागते ही रहते हैं कि कहीं पहुंचना है पर वहां पहुंचने पर भी आपको खालीपन महसूस हो सकता है क्योंकि आप इमोशंस के बजाय मटेरियलिस्टिक चीजों पर ज्यााद फोकस कर रहे थे। अगर आप किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएं और आपको पता हो कि किसी की खुशी के पीछे की वजह आप हो तो उससे ज्यादा फुल फिलिंग वाली फीलिंग काेई और नहीं है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप किसी की आर्थिक मदद ही करें। बस अच्छा करने की नीयत रखें तो अच्छा ही अच्छा होगा।

कोई ऐसी बात जो अपने फैंस से कहना चाहेंगी?
सभी को मुझे इतना प्यार देने और सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहूंगी। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि सभी मुझे अपना मानते हैं और उम्मीद करती हू कि लोगों का प्यार हमेशा इसी तरह बना रहे।

खबरें और भी हैं…