लव लाइफ ने बटोरी सुर्खियां, 2 बार जीता नेशनल अवॉर्ड… जानें कोंकणा सेन शर्मा के बारे में खास ब

[ad_1]


बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने बहुत छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. पहली बार उन्हें 1983 में ‘इंदिरा’ बंगाली फिल्म में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने कभी काम करना बंद नहीं किया. जीवन में आए उतार-चढ़ाव के साथ वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ती चली गईं.

कोंकणा सेन ने अपने करियर में बॉलीवुड की कुल 26 फिल्मों में काम किया है. लेकिन अफसोस की बात ये है कि फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के बाद उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कभी सुपरहिट साबित नहीं हुईं. उनकी ज्यादातर फिल्में या तो सेमी हिट रही या फिर फ्लॉप साबित हुईं. हालांकि फिल्मों में उनकी एक्टिंग देख हर कोई दंग जरूर हुआ. 


कोंकणा की हिट फिल्में
कोंकणा ने 2005 की फिल्म ‘पेज 3’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित, कोंकणा ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन लोटस पुरस्कार भी शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने ‘एक थी डायन’, ‘वेक अप सिड’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और  ‘ओमकारा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बन दर्शकों का दिल जीत लिया. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को हर किसी ने सराहा. 



विवादों में रही लव लाइफ

नेशनल अवार्ड्स से नवाजी जा चुकीं कोंकणा पर्सनल लाइफ हमेशा से विवादों में रही है. एक्ट्रेस के बारे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोंकणा  साल 2007 में बॉयफ्रेंड रणवीर शौरी के साथ रिलेशनशिप में थीं. सितंबर 2010 में वो शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शादी काफी प्राइवेट थी जो रणवीर के घर पर हुई थी.

पति से लिया तलाक
शादी के कुछ ही दिनों बाद 15 मार्च 2011 कपल ने एक बेटे के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इसके बाद अफवाहें उड़ने लगी थी कि एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसलिए उन्होंने आनन-फानन में शादी रचाई है. हालांकि इन बातों पर एक्ट्रेस ने कभी सफाई नहीं दी. लेकिन कोंकणा की ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई. 2015 में कपल अलग रहने लगा था. वहीं 2020 दोनों ने तलाक देकर अपने रास्ते अलग कर लिए. 



[ad_2]

‘अल्फा’ से ‘तू मेरी जिंदगी है’ तक, 2025 में पर्दे पर आते-आते रह गईं ये फिल्में

[ad_1]


दिसंबर का महीना चल रहा है और अब साल 2025 खत्म होने जा रहा है. इस साल थिएटर्स में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं. वहीं कुछ फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई जिसके बाद अब ये अगले साल पर्दे पर दस्तक देंगी. आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ से लेकर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी है’ तक इसी साल रिलीज होने वाली थी. यहां आप इन फिल्मों की नई रिलीज डेट देख सकते हैं.

अल्फा

  • यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘अल्फा’ 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी.
  • लेकिन मेकर्स ने फिल्म का काम पूरा ना होने की वजह से इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी.
  • ‘अल्फा’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
  • फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में दिखाई देंगे. वहीं बॉबी देओल भी फिल्म का हिस्सा हैं.

Year Ender 2025: 'अल्फा' से 'तू मेरी जिंदगी है' तक, 2025 में पर्दे पर आते-आते रह गईं ये फिल्में, जानें नई रिलीज डेट

वेलकम टू द जंगल

  • अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘वेलकम’ की तीसरी किस्त का टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ रखा गया है.
  • ये फिल्म भी इसी साल थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये अगले साल रिलीज होगी.
  • फिल्म में परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता से लेकर दिशा पाटनी तक नजर आएंगे. 

Year Ender 2025: 'अल्फा' से 'तू मेरी जिंदगी है' तक, 2025 में पर्दे पर आते-आते रह गईं ये फिल्में, जानें नई रिलीज डेट

तू मेरी जिंदगी है

  • रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी है’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी.
  • लेकिन अब कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में दस्तक देगी.
  • अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मई, 2026 को रिलीज की जाएगी.

Year Ender 2025: 'अल्फा' से 'तू मेरी जिंदगी है' तक, 2025 में पर्दे पर आते-आते रह गईं ये फिल्में, जानें नई रिलीज डेट

ओ’रोमियो

  • शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म ओ’ रोमियो को लेकर खबरें थीं कि ये 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
  • हालांकि अब इस फिल्म को 14 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
  • ओ’ रोमियो में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी. वहीं नाना पाटेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं.

Year Ender 2025: 'अल्फा' से 'तू मेरी जिंदगी है' तक, 2025 में पर्दे पर आते-आते रह गईं ये फिल्में, जानें नई रिलीज डेट

द राजा साब

  • साउथ स्टार प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट भी कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है.
  • अब ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 9 जनवरी, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

[ad_2]

प्यार में अंधी इस हसीना ने 16 साल की उम्र में ‘गे’ को किया डेट! शादी में मिला दर्द

[ad_1]

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी कर ली, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में तूफान आ गया. अब उनका रिश्ता कोर्ट तक पहुंच गया है.

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी कर ली, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में तूफान आ गया. अब उनका रिश्ता कोर्ट तक पहुंच गया है.

सेलिना जेटली का जन्म शिमला के एक हिंदू-पंजाबी परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस के सभी भाई आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन, उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और साल 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.

सेलिना जेटली का जन्म शिमला के एक हिंदू-पंजाबी परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस के सभी भाई आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन, उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और साल 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.

सेलिना ने महज 20 साल की उम्र में साल 2003 में फिल्म जानशीन से बॉलीवुड में कदम रखा.एक्ट्रेस ने नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स और हे बेबी जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. लेकिन, उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिल पाई.

सेलिना ने महज 20 साल की उम्र में साल 2003 में फिल्म जानशीन से बॉलीवुड में कदम रखा.एक्ट्रेस ने नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स और हे बेबी जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. लेकिन, उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिल पाई.

आखिरी बार सेलिना को 2011 में थैंक यू में देखा गया था. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी.एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 16 साल की उम्र में उन्हें एक ऐसे शख्स से प्यार हो गया था जो गे था.उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी और ना दोस्तों की बातों पर यकीन किया.

आखिरी बार सेलिना को 2011 में थैंक यू में देखा गया था. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी.एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 16 साल की उम्र में उन्हें एक ऐसे शख्स से प्यार हो गया था जो गे था.उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी और ना दोस्तों की बातों पर यकीन किया.

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि ये उनकी जिंदगी का पहला धोखा था. उन्हें तब यकीन हुआ था जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को उसी के दोस्त के संग रंगे हाथों पकड़ लिया था.

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि ये उनकी जिंदगी का पहला धोखा था. उन्हें तब यकीन हुआ था जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को उसी के दोस्त के संग रंगे हाथों पकड़ लिया था.

इस धोखे से वो बुरी तरह से टूट गई थीं और फिर ब्रेकअप कर लिया.

इस धोखे से वो बुरी तरह से टूट गई थीं और फिर ब्रेकअप कर लिया.

2010 में सेलिना की मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन पीटर हाग से हुई. जल्द ही दोनों को प्यार हो गया और 2011 में दोनों ने शादी कर ली. उस समय उनका मानना था कि उनकी जिंदगी की नई और खुशहाल शुरुआत हो रही है.

2010 में सेलिना की मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन पीटर हाग से हुई. जल्द ही दोनों को प्यार हो गया और 2011 में दोनों ने शादी कर ली. उस समय उनका मानना था कि उनकी जिंदगी की नई और खुशहाल शुरुआत हो रही है.

शादी के 15 साल बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में बड़ा तूफान आया है. उन्होंने पति पीटर हाग पर प्रॉपर्टी हड़पनेस लड़ाई-मारपीट,मानसिक शोषण और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

शादी के 15 साल बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में बड़ा तूफान आया है. उन्होंने पति पीटर हाग पर प्रॉपर्टी हड़पनेस लड़ाई-मारपीट,मानसिक शोषण और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

Published at : 02 Dec 2025 05:17 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

[ad_2]

56 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं जिमी शेरगिल, फिर भी वसूल करते हैं करोड़ों

[ad_1]


बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल 3 दिसंबर को 55 साल के हो जाएंगे. हिंदी और पंजाबी फिल्‍मों के इस बेहतरीन एक्‍टर का जन्म 03 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. हालांकि, बाद में वे पंजाब चले गए. चलिए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें.

जिमी ने अपने 29 साल के फिल्मी करियर में 67 फिल्मों में काम किया है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी 56 फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. उनकी केवल 11 फिल्में ही ऐसी रही है जिसे दर्शकों ने पसंद किया. मगर यहां भी एक दुर्भाग्य है कि इन 11 सफल फिल्मों में जिमी बतौर एक सपोर्टिव एक्टर के रूप में काम किया था. बतौर लीड एक्टर उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं.

जिमी की टोटल हिट फिल्में
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जैसा की आप सभी जानते हैं कि जिमी ने अपने करियर की शुरुआत गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ से शुरू किया था. यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था, लेकिन फिल्म में उन्होंने बेहद शानदार काम किया था. उनकी एक्टिंग को हर किसी ने काफी पसंद किया था. जिमी शेरगिल ने फिल्‍म में एक कॉलेज के लड़के की भूमिका निभाई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. बता दें कि इस फिल्म के लिए जिमी को 20 हजार रुपये फीस मिली थी.


ब्लॉकबस्टर साबित हुई 3 फिल्में
फिल्म माचिस के बाद जिमी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म मोहब्बतें में काम किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की बंपर सफलता के जिमी रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने फिल्म मेरे यार की शादी है, दिल है तुम्हारा,माई नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर, स्पेशल 26,तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिट फिल्में दीं. वहीं उनकी मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मोहब्बतें के अलावा फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई और तनु वेड्स मनु उनकी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.


56 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं जिमी शेरगिल, लेकिन कमाई में बड़े-बड़े धुरंधर को छोड़ते हैं पीछे

जिमी की फ्लॉफ फिल्में
ये ज़िंदगी का सफर, दिल विल प्यार व्यार,हासिल, अग्निपंख, चरस, हम तुम, सिलसिले, एकलव्य, दस कहानियां,रकीब, अजनबी, बैचलर पार्टी,छोड़ोंयार,राजधानी एक्सप्रेस, बुलेट राजा, झूठा कहीं का, जजमेंटल है क्या और P से प्यार F से फरार जैसी 57 फ्लॉप फिल्में देकर बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए.

जिमी की नेटवर्थ और कमाई
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिमी ने लगातार फ्लॉप फिल्में दी, मगर उनका स्टारडम कभी कम नहीं हुआ. आज भी जिमी बॉलीवुड डायरेक्टरों से काफी मोटी फीस वसूल करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 हजार फीस से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जिमी अब एक फिल्म के लिए 2 करोड़ फीस लेते हैं. वहीं उनकी नेट वर्थ 76.14 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जिमी राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन और एक्टर गुलशन देवैया से ज्यादा फीस लेते हैं. आपको बता दें कि जिमी पंजाबी फिल्मोंं के सुपरस्टार कहे जाते हैं. फैंस इनकी पंजाबी फिल्में काफी पसंद करते हैं. यही कारण है की इनकी फीस बाकि इन एक्टर्स से कहीं ज्यादा है. 



[ad_2]

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की वसीयत पर परिवार में छिड़ा विवाद

[ad_1]


दिल्ली हाई कोर्ट में दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की वसीयत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. संजय की मां रानी कपूर ने अदालत में शिकायत की है कि उनके बेटे की मौत का दुख मनाने के बजाय संजय की पत्नी प्रिया कपूर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने में लगी हुई हैं. रानी कपूर ने कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया कि संजय और प्रिया के रिश्ते में मई 2023 से ही तनाव चल रहा था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

संजय ने विल के बारे में नहीं था बताया

दिल्ली हाई कोर्ट में रानी का कहना है कि उन्हें संजय की वसीयत के बारे में कभी कुछ बताया ही नहीं गया. उनके अनुसार वसीयत में उनका नाम तक नहीं है जबकि संजय हमेशा कहते थे कि उन्हें सब कुछ अपनी मां से मिला है. रानी के वकील का तर्क है कि अगर संजय वसीयत बना रहे थे, तो कम से कम यह तो जरूर लिखते कि वे अपनी मां को कुछ नहीं देना चाहते. यह दलील जस्टिस ज्योति सिंह के सामने दी गई जो करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चों द्वारा दायर केस की भी सुनवाई कर रही हैं. करिश्मा के बच्चे अपने पिता की कथित वसीयत को चुनौती दे रहे हैं और चाहते हैं कि प्रिया उन्हें संपत्ति से बेदखल न कर सकें.

प्रिया कर रही है संपत्ति पर कंट्रोल

रानी कपूर ने कहा है कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि संजय अपनी पूरी निजी संपत्ति केवल प्रिया के नाम कर दें, जबकि उनका अपनी मां, बच्चों और कपूर परिवार से बेहद गहरा लगाव था. सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील वैभव गग्गर ने आरोप लगाया कि संजय की मौत के बाद प्रिया ने उनकी संपत्ति पर पूरा कंट्रोल लेने की कोशिश की और अदालत में पेश की गई लिस्ट में कई कीमती संपत्तियां छिपाईं. इसमें कलाकृतियां, बैंक बैलेंस, म्यूचुअल फंड, बीमा, किराये की आय और महंगी घड़ियां शामिल बताई गई हैं. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को तय की है. संजय कपूर की 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: टीआरपी में पूरे साल एक सीरीयल का रहा दबदबा, इसके सामने स्मृति ईरानी का शो भी पीछे, तारक मेहता सहित बाकियों का हाल जान लें

[ad_2]

पत्नी गिन्नी के सामने को-एक्टर संग रोमांस करते वक्त नर्वस हो गए थे कपिल शर्मा, बोले- मेरे हाथ क

[ad_1]


कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कपिल 4 लड़कियों संग रोमांस करते दिखे हैं. अब कपिल ने बताया कि पत्नी गिन्नी के सामने को-एक्टर संग रोमांस करने पर वो नर्वस हो जाते हैं.

हाल ही में किस किस को प्यार करूं 2 की कास्ट ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ पॉडकास्ट किया. इस दौरान भारती ने पूछा कि क्या गिन्नी आपको स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखल जलती हैं. तो इस पर गिन्नी ने कहा- बर्दाश्त नहीं होता है. बहुत जलन होती है.

फिर कपिल ने बताया कि सेट पर एक बार वो रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे वरिना के साथ. तो उस दिन गिन्नी को सेट पर आना था. इस वजह से वो बहुत नर्वस हो गए थे. 


पत्नी के सामने नर्वस हो गए थे कपिल शर्मा

कपिल ने कहा, ‘पूरी फिल्म में हम कॉमेडी शूट कर रहे थे. लेकिन उस दिन हमें रोमांटिक सीन शूट करना था वरिना के साथ भोपाल में. गिन्नी सेट पर आई थीं. डायरेक्टर ने कहा कि हीरोइन की आंखों में देखो और अपने हाथ हीरोइन के बालों में फेरो. और उसी वक्त आपकी पत्नी मॉनिटर में देख रही थी. मुश्किल होता है. हाथ कांप रहे थे मेरे. जब भी मैं शूट खत्न करके गिन्नी के पास जाता था तो गर्मी को लकर शिकायत करता था.  वो मुझसे कहती कि तुम क्यों चिंता कर रहे हो. तुम एंजॉय कर रहे हो.’ 

बता दें कि गिन्नी और कपिल कॉलेज के दिनों में मिले थे. यहीं से उनके बीच में प्यार की शुरुआत हुई थी. उन्होंने 2017 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इसके बाद 2018 में शादी की थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. अब कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उन्हें एक बेटी और एक बेटा है.



[ad_2]

जबरा फैन! साउथ की फिल्म अखंड 2 के टिकट पर शख्स ने खर्ज कर डाले 2 लाख रुपए, मनाया जश्न

[ad_1]


Akhanda 2: तेलुगु के गाड ऑफ मासेस नंदमुरी बालकृष्ण, स्टार डायरेक्टर बोयापति कॉम्बो की बहुप्रतीक्षित मासिव एक्शन एंटरटेनर ‘अखंड 2’ की धूम है. तेलुगु राज्यों के साथ-साथ ओवरसीज में भी बालैया के फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ अखंड 2 का तांडव ही दिख रहा है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट खबर वायरल हो रही है.

शख्स ने टिकट पर खर्च किए 2 लाख रुपए  

बालैया के एक कट्टर प्रशंसक ने ‘अखंड 2’ का टिकट भारी कीमत पर खरीदा है. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में बालैया के एक प्रशंसक ने 2 लाख रुपये खर्च किए, ऐसा पता चला है. फिलहाल यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वह प्रशंसक कौन है? क्या उसने पहले शो का टिकट लिया या प्रीमियर शो का टिकट लिया, यह जानना बाकी है. यह जानकारी बालैया के फैंस कमेंट करके दे रहे हैं. वह कह रहे हैं कि ‘यह बालैया का क्रेज है’. वे कह रहे हैं कि बालैया के प्रति प्यार की कोई सीमा नहीं है.

फिल्म की रिलीज से पहले कटआउट लगाकर मनाया जश्न

 

टिकट खरीदने के बाद नंदमुरी के फैन ने कहा कि मैं किसी भी देश में रहूं, मैं तो बालैया फैन हूं. आनंदापुरम में बालकृष्ण की फिल्म रिलीज पर कटआउट और बैनर लगाकर जश्न मनाता था.  साथ ही आगे कहा कि नंदमूरी परिवार का सदस्य होने पर गर्व है.

 

यह भी पढ़ें –

 



[ad_2]

शाहिद कपूर ने बताया इंडस्ट्री में लंबा टिकने का फार्मूला, लुक्स को लेकर कही ये बात

[ad_1]


एक्टर शाहिद कपूर ने 15वें इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट (आईएफपी) समारोह में शिकायत करते हुए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं पर बात की. इस दौरान उन्होंने अपने मनपसंद गानों और एक्टिंग को लेकर भी कई राज खोले .

इवेंट में मौजूद लोगों ने जब शाहिद कपूर से उनके पसंदीदा गाने के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने बताया कि उनका अब तक का सबसे पसंदीदा गाना फिल्म ‘हैदर’ का ‘बिस्मिल्लाह’ है. उन्होंने कहा कि ये गाना फिल्म की खुबसूरती से जुड़ा है, और इसे परफॉर्म करना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा.

डांसिंग सॉन्गस की लिस्ट की शेयर
डांसिंग सॉन्गस की बात पर शाहिद ने अपनी लिस्ट भी साझा की. उन्होंने कहा कि उन्हें ‘मौजा ही मौजा’, ‘नगाड़ा’, ‘ढटिंग नाच’, ‘साड़ी के फॉल सा’ और ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ जैसे गााने बेहद पसंद हैं. मजाकिया अंदाज में उन्होंने बताया कि काफी समय से उन्होंने डांस नहीं किया है, जिस पर उन्होंने बताया कि उनके कोरियोग्राफर दोस्त चुटकी लेते है. शाहिद भी हंसते हुए कहते हैं- ‘तुम्हें आता है तो तुम कर लो’!उन्होंने यह भी कहा कि हर किरदार में डांस की गुंजाइश नहीं होती. ‘अगर किरदार डॉक्टर का है तो वह डांस क्यों करेगा’? हालांकि असल में कई डॉक्टर बहुत अच्छा डांस करते हैं.

लुक्स नहीं, मेहनत टिकती है
अपने लुक्स के लिए खूब पसंद किए जाने वाले शाहिद ने माना कि दिखावट से आप कुछ समय तक चल सकते हैं, लेकिन लंबी पारी के लिए अभिनय ही सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा- ‘लुक्स, चार्म और स्टाइल शुरूआत में ठीक हैं, लेकिन आगे बढ़ना है तो अपने काम पर ईमानदारी से मेहनत करो. किरदार में डूबने से ही सच्ची संतुष्टि मिलती है.’ अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि वे संवेदनशील व्यक्ति हैं और हर बात को गहराई से सोचते हैं. उन्होंने बताया- ‘असल जिंदगी में हम अक्सर अपनी भावनाएं छुपाते हैं, लेकिन अभिनय मेरे लिए वो रास्ता है जहां मैं अपने अंदर की सारी भावनाओं को खुलकर बहने देता हूं.’

शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर भी काफी चर्चा में है. ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन 2026 पर थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर भी नजर आएंगे.

[ad_2]

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट विवाद पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट

[ad_1]


लेजेंडरी एक्टर्स माधुरी दीक्षित इन दिनों मिसेज देशपांडे को लेकर चर्चा चर्चाओं में हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. इसी बीच माधुरी दीक्षित का एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हुआ जहां वो 8 घंटे वाले वर्किंग शिफ्ट को लेकर बात करती नजर आईं.

‘मैं वर्कहॉलिक हूं, 12 घंटे से ज्यादा काम करती हूं… ‘
एएनआई को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने कहा- ‘जब हम मिसेज देशपांडे शूट कर रहे थे हम ने हर रोज 12 घंटे से भी ज्यादा काम किया है. मैं वर्कहॉलिक हूं और मेरे लिए बिल्कुल ठीक है. लेकिन अगर कोई महिला अपने वर्किंग शिफ्ट को लेकर अपनी आवाज उठा रही हैं वो उनका पर्सपेक्टिव है.’



क्या है दीपिका पादुकोण 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट वाला विवाद? 

बीते कई महीनों में बॉलीवुड में वर्किंग शिफ्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण से हुई जब उन्होंने 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट को लेकर बात की. इसके बाद उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ और नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से हाथ धोना पड़ा. सीएनबीसी टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये मुद्दा उठाया और बताया कि बॉलीवुड काफी डिसऑर्गनाइज्ड है. 

संदीप रेड्डी वांगा संग हुई थी तकरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच तगड़ा विवाद हुआ था. फीस और वर्किंग शिफ्ट को लेकर काफी दिनों तक ये विवाद चला. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ में मेन लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करने वाली थीं. लेकिन बाद में बताया गया कि लिमिटेड वर्किंग शिफ्ट और 40 करोड़ रुपए के फीस के डिमांड के वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर कर दिया.

हालांकि दीपिका पादुकोण ने फिल्ममेकर पर ये आरोप लगाया था कि संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें ये कहकर नकारा कि उनके पास बजट नहीं है और वो मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस पे कर सकते हैं.

‘मिसेज देशपांडे’ के बारे में
माधुरी दीक्षित की थ्रिलर सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी. इसे फ्रेंच थ्रिलर ‘ला मांटे’ का ऑफिशियल री मेक बताया गया है. ‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी दीक्षित का रोल बिल्कुल अलग होगा और ट्रेलर देख कर ये साफ पता चल रहा है कि सीरीज में उनका ग्रे शेड किरदार होगा.



[ad_2]