भूषण कुमार संग तलाक के रूमर्स पर दिव्या खोसला ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

[ad_1]


दिव्या खोसला कुमार अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस साल की शुरुआत में, दिव्या तब सुर्खियों में आईं जब रूमर्स फैल गए थे कि वह और उनके पति, निर्माता भूषण कुमार तलाक लेने वाले हैं. अब इन अफवाहों के कई महीनों बाद, दिव्या ने चुप्पी तोड़ी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा है’
रेडिट पर “आस्क मी एनीथिंग” करते हुए दिव्या ने कहा, “बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा है.” जब एक सोशल मीडिया यूज़र ने पूछा, “बॉलीवुड में इतनी ज़हरीली चीज़ों, एक ख़ास तरह दिखने के दबाव और ऐसी ही कई चीज़ों के बीच आप अपना मेंटल हेल्थ कैसे बनाए रखती हैं? आप मुझे हमेशा बहुत पॉजिटिव और बच्चों जैसी मासूम लगती हैं,” तो दिव्या ने जवाब दिया, “मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां चारों तरफ मगरमच्छ हैं, और आपको लगता है कि आपको इनमें से अपना रास्ता निकालना ही होगा.”

दिव्या ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि सबसे ज़रूरी बात है खुद के प्रति सच्चे रहना. मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी, होता है तो ठीक है, नहीं होता तो भी ठीक है, और सबसे ज़रूरी बात यह है कि जब आप ऊपर पहुंचें तो आपके पास अपने कर्मों का एक अच्छा भंडार होना चाहिए.”

 


तलाक रूमर्स पर क्या बोलीं दिव्या खोसला
जब एक यूज़र ने दिव्या से पूछा कि क्या उनका टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से तलाक हो गया है, तो उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए कहा, “नहीं, लेकिन मीडिया सचमुच यही चाहता है.”

दिव्या खोसला वर्क फ्रंट
दिव्या खोसला को हाल ही में उन्हें उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म “एक चतुर नार” में नील नितिन मुकेश के साथ देखा गया था. नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला के अलावा, इस फिल्म में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, ज़ाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, हेली दारूवाला, रोज़ सरदाना और गीता अग्रवाल शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने मैरी गो राउंड स्टूडियोज़ के तहत किया है और टी-सीरीज़ इसे वितरित कर रही है. “एक चतुर नार” 12 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

 



[ad_2]

रेड फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, ब्लैंक एंड व्हाइट गाउन में लगीं खूबसूरत

[ad_1]

रेड फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, ब्लैंक एंड व्हाइट गाउन में लगीं खूबसूरत, फैंस बोले- ‘दुनिया की खूबसूत क्वीन’

[ad_2]

साड़ी में सान्या मल्होत्रा का क्लासी लुक वायरल, कानों में फिश ईयररिंग्स पहन दिए जमकर पोज

[ad_1]

साड़ी में सान्या मल्होत्रा का क्लासी लुक वायरल, कानों में फिश ईयररिंग्स पहन दिए जमकर पोज

[ad_2]

शादी के बंधन में बंधी कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी, देखें फर्स्ट वेडिंग फोटोज

[ad_1]

जिस आलीशान महल में होगा पुतिन का स्वागत, जानें क्या है उसकी कीमत, कितना लग्जीरियस है हैदराबाद हाउस?

जिस आलीशान महल में होगा पुतिन का स्वागत, जानें क्या है उसकी कीमत, कितना लग्जीरियस है हैदराबाद हाउस?

[ad_2]

ग्लैमरस लुक में छाईं कृति, अनीत का दिखा स्टाइलिश अवतार, देखें तस्वीरें

[ad_1]

एलनाज नारौजी हमेशा ही अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को इंप्रेस किया. अवॉर्ड सेरेमनी में उनका लुक काफी यूनिक था. एक्ट्रेस ने अपने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट को ब्लैक टाई के साथ पेयर किया. इस स्लिट कट ड्रेस के साथ हील्स और ब्लैक गॉगल्स लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.

एलनाज नारौजी हमेशा ही अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को इंप्रेस किया. अवॉर्ड सेरेमनी में उनका लुक काफी यूनिक था. एक्ट्रेस ने अपने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट को ब्लैक टाई के साथ पेयर किया. इस स्लिट कट ड्रेस के साथ हील्स और ब्लैक गॉगल्स लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.

पॉपुलर एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. अपनी ब्लैक बॉडीकॉन आउटफिट से एक्ट्रेस ने लाइमलाइट अपने नाम की साथ ही अपने कर्व्स को भी बखूबी फ्लॉन्ट किया. सॉफ्ट मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने ये लुक पूरा किया.

पॉपुलर एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. अपनी ब्लैक बॉडीकॉन आउटफिट से एक्ट्रेस ने लाइमलाइट अपने नाम की साथ ही अपने कर्व्स को भी बखूबी फ्लॉन्ट किया. सॉफ्ट मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने ये लुक पूरा किया.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार–चांद लगा दिए. यहां तक कि एक्ट्रेस को प्रेस्टीजियस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. खास मौके पर हसीना ने शिमरी आउटफिट सिलेक्ट किया और स्लिक पोनीटेल में वो बेहद हसीन लगीं.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार–चांद लगा दिए. यहां तक कि एक्ट्रेस को प्रेस्टीजियस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. खास मौके पर हसीना ने शिमरी आउटफिट सिलेक्ट किया और स्लिक पोनीटेल में वो बेहद हसीन लगीं.

अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट में ईशा मालवीय का भी नाम शुमार है. अदाकारा ने अपने इस इंडो–वेस्टर्न आउटफिट से सबका ध्यान खींचा. ग्लौसी मेकअप लुक में ईशा मालवीय बला की हसीन लग रही हैं.

अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट में ईशा मालवीय का भी नाम शुमार है. अदाकारा ने अपने इस इंडो–वेस्टर्न आउटफिट से सबका ध्यान खींचा. ग्लौसी मेकअप लुक में ईशा मालवीय बला की हसीन लग रही हैं.

'सैयारा' फेम अनीत पड्डा ने भी अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया. ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन आउटफिट में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं. खुले बालों और आई मेकअप ने उनके इस लुक को कंप्लीट किया.

‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा ने भी अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया. ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन आउटफिट में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं. खुले बालों और आई मेकअप ने उनके इस लुक को कंप्लीट किया.

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे अहान पांडे भी इस इवेंट का हिस्सा बने. ऑल ब्लैक आउटफिट में एक्टर का डैशिंग अंदाज देखा गया. अपनी प्यारी सी स्माइल और चार्मिंग लुक से अहान पांडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनका ये लुक भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे अहान पांडे भी इस इवेंट का हिस्सा बने. ऑल ब्लैक आउटफिट में एक्टर का डैशिंग अंदाज देखा गया. अपनी प्यारी सी स्माइल और चार्मिंग लुक से अहान पांडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनका ये लुक भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

वहीं दूसरी ओर हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई पिक्चर्स शेयर किए. कैप्शन लिखते हुए उन्होंने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि वो भी इस अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनीं. इस दौरान उनका लुक भी सबसे अलग था. रैप स्टाइल ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं. सटल मेकअप और स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ उनका ये लुक काफी क्लासी है.

वहीं दूसरी ओर हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई पिक्चर्स शेयर किए. कैप्शन लिखते हुए उन्होंने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि वो भी इस अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनीं. इस दौरान उनका लुक भी सबसे अलग था. रैप स्टाइल ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं. सटल मेकअप और स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ उनका ये लुक काफी क्लासी है.

Published at : 04 Dec 2025 11:21 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

[ad_2]

धर्मेंद्र के निधन के बाद अब पब्लिश होंगी उनकी कविताएं, जानें किसके पास हैं राइट्स

[ad_1]


धर्मेंद्र बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक थे ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक था, ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है. अपने जीवन के आखिरी दिनों में दिवगंत अभिनेता ने कई कविताएं लिखीं जिन्हें अब एक्टर की फैमिली पब्लिश करवाने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र की कविताओं को पब्लिश करने के राइट्स सनी देओल के पास है या उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के पास हैं. 

अपने जीवन के आखिरी दिनों में धर्मेंद्र ने अपनी लिखने की कला को पहचाना. उन्होंने अपनी शब्दों की बखूबी पेपर पर लिखा और कई बार तो अपने इमोशंस फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ भी शेयर किए. अब उनकी कविताओं के इन कलेक्शन को पब्लिश किया जाएगा. इस खबर के सामने आने के बाद सभी के बीच इसी बात का कन्फ्यूजन है कि इस प्रॉजेक्ट को सनी देओल पूरा करेंगे या हेमा मालिनी?

लता मंगेशकर को भी पसंद थी धर्मेंद्र की कविताएं
बॉलीवुड हंगामा संग अपनी खास बातचीत में दिवगंत एक्टर ने इस बात का जिक्र किया था कि कविताएं लिखना उनके लिए हॉबी बन चुकी है. वो अपने इमोशंस और अपनी इमेजिनेशन को कागजों पर लिखते गए और धीरे–धीरे ये उनका जुनून और नशा बनती चली गई. यहां तक कि लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को भी धर्मेंद्र की कविताएं पसंद थीं.

धर्मेंद्र के निधन के बाद अब पब्लिश होंगी उनकी कविताएं, सनी देओल या हेमा मालिनी, जानें किसके पास हैं राइट्स

धर्मेंद्र की कविताओं के राइट्स किसके पास हैं?
जब धर्मेंद्र जिंदा थे तब उस वक्त उन्होंने अपनी कला का फैमिली के सामने प्रदर्शन भी किया था. उस समय उनके बच्चों ने उन्हें सलाह दी कि एक्टर अपनी इन कविताओं को पब्लिश करें. लेकिन हर बार धर्मेंद्र ने अपने बच्चों से यही कहा कि अभी भी कई लाइंस ऐसी हैं जिन्हें वो अपनी रचना में जोड़ना चाहते है. अब अभिनेता के निधन के बाद उनकी फैमिली इस कविताओं के कलेक्शन को पब्लिश करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक देओल फैमिली समेत हेमा मालिनी दोनों के पास ही धर्मेंद्र की इन रचनाओं को पब्लिश करने का राइट है.

[ad_2]

‘पैसे ना दो तो नेगेटिव ही लिखते हैं’, ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले पेड मार्केटिंग पर भड़कीं यामी

[ad_1]


फिल्म इंडस्ट्री में पैसे देकर अच्छे रिव्यूज खरीदने का कल्चर इन दिनों ट्रेंड देखा जा सकता है. कई मौकों पर ऑडियंस ने भी नोटिस किया है कि एक्टर्स और डायरेक्टर्स पैसे देकर फिल्म की फेक हाइप क्रिएट करते हैं. अब यामी गौतम ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है और ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले फिल्म पर लगने वाले सभी आरोपों को खारिज किया है. 

आज यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सनसनी मचा दी है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में हो रहे पेड मार्केटिंग को लेकर खुलकर बात की और डायरेक्टर्स समेत एक्टर्स से भी ऐसा ना करने की अपील की है. अपने लंबे चौड़े इंस्टाग्राम पोस्ट में यामी गौतम ने लिखा- ‘काफी समय से मैं ये कहना चाह रही थी, मुझे लगता है आज ये सही समय है. फिल्म मार्केटिंग के नाम पर पैसे देने का जो ट्रेंड चल रहा है. इससे ये सुनिश्चित किया जाता है कि फिल्म का अच्छा हुए क्रिएट जाए.’

‘जब तक उन्हें पैसे नहीं देते, वो नेगेटिव चीजें लिखेंगे… ‘
यामी आगे लिखती हैं- ‘वरना जब तक उन्हें पैसे न दो वो लोग लगातार फिल्म को लेकर नेगेटिव चीजें ही लिखते रहेंगे, वो भी फिल्म रिलीज होने के पहले ही.’ यामी गौतम का मानना है ये जबरदस्ती पैसे वसूलने जैसा मामला है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर लंबे समय तक ऐसा ही चलता रहा तो ये प्लेग की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत बड़े पैमाने पर इफेक्ट करेगा.’ 


साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी कही ये बात
यामी गौतम ने अपने शेयर किए हुए इस पोस्ट में बॉलीवुड से जुड़े हर एक शख्स को इस ट्रेंड को बढ़ावा न देने की अपील की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जमकर तारीफ भी की. अदाकारा ने अपने इस लेटेस्ट पोस्ट में लिखा कि ऐसे फेक प्रमोशंस और पेड मार्केटिंग साउथ से में नहीं होते और ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के लोगों में यूनिटी देखी जा सकती है. 

यामी गौतम के स्पोर्ट में आएं कई सितारे
‘धुरंधर’ के डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम के इस लेटेस्ट पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा है. इस पोस्ट को देखते हुए कई सेलेब्स ने बढ़ चढ़कर उनका साथ दिया है. इंस्टाग्राम हो या एक्स हर जगह यामी गौतम का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर टिस्का चोपड़ा, अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा, सिंपल कौल समेत कई सेलेब्स ने यामी गौतम के इस पोस्ट पर अपनी सहमति जताई. वहीं एक्स (पहले ट्विटर) पर ऋतिक रोशन ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है.

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दिया और एक्ट्रेस को सपोर्ट में कहा- ‘इस ट्रेंड से सबसे ज्यादा नुकसान उनका होता है जो पैसे देकर रिव्यूज खरीदते हैं. इससे न तो लिखने वाला निष्पक्ष रह पाता है और न ही एक आर्टिस्ट की सच्ची प्रतिभा उभर कर बाहर आ पाई है. इन सब चीजों दे क्रिएटिविटी और ग्रोथ पर गहरा असर पड़ता है. ‘

‘धुरंधर’ का किया सपोर्ट
बता दें, आदित्य धर के निर्देशन पर बनी फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज के पहले ही एक्ट्रेस के पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है. अपने इस वायरल पोस्ट में यामी गौतम ने ‘धुरंधर’ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘एक सच्चे और ईमानदार शख्स की वाइफ होने के नाते मैं ये कह रही हूं कि ऑडियंस को ये डिसाइड करने देना चाहिए कि वो क्या फील करते हैं.’ 



[ad_2]

ईयर एंडर 2025: बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का रहा दबदबा, टॉप 5 में ये मूवीज हैं शामिल

[ad_1]


साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए बहुत खास रहा है. इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं. ये फिल्में आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं. कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हुईं तो कुछ ने जबरदस्त कमाई की. आज हम आपको साल 2025 की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जबरदस्त कमाई करके टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. साथ ही बताते हैं कि इन फिल्मों में कौन नजर आया था और इसे किसने डायरेक्ट किया था.

कांतारा चैप्टर 1

इस लिस्ट में पहला नाम ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का है. इस फिल्म ने साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन दैवेया अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को खुद ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसने वर्ल्डवाइड 834 करोड़ का कलेक्शन किया था.

छावा

इस लिस्ट में दूसरा नाम विक्की कौशल की छावा का है. ये फिल्म इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. कांतारा से पहले छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक छावा ने वर्ल्डवाइड 797 करोड़ की कमाई की थी.

सैयारा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म इतनी कमाई कर लेगी ये किसी ने नहीं सोचा था. मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनीं सैयारा बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसने 579.23 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कुली

रजनीकांत की कुली लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन लीड रोल में नजर आए थे और आमिर खान का कैमियो था. इस हाई ऑक्टेन ड्रामा को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने वर्ल्डवाइड 518 करोड़ की कमाई की थी.

वॉर 2

ऋतिक रोशन,जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर 2 सिनेमाघरों पर फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फ्लॉप होने के बाद भी ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने वर्ल्डवाइड 303.22 करोड़ कमाए थे.

ये भी पढ़ें: 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये फिल्में, साउथ को पछाड़ बॉलीवुड ने मारी बाजी

[ad_2]

आ गए ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के फर्स्ट रिव्यू, लोग बोले- ‘बेहतरीन है ये फिल्म’

[ad_1]


हाल ही में हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में जेम्स कैमरून की मच अवेटेड ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था और क्रिटिक्स को थिएटर रिलीज़ से पहले ही इसे देखने का मौका मिल गया. इसी के साथ सोशल मीडिया पर इसके फर्स्ट रिएक्शन और रिव्यूद की बाढ़ आ गई है. चलिए जानते हैं ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ कैसी फिल्म है?

अवतार: फायर एंड ऐश’ के कैसे हैं फर्स्ट रिव्यू?
साल 2009 में ‘अवतार’ आई थी और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ साल 2022 में आई और इसे भी खूब पसंद किया गया था. अब तीन साल के बाद फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ इस 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वहीं विदेशी मीडिया क्रिटिक्स ने जेम्स कैमरून की इस फिल्म को शानदार बताया है और इसे विजुअल्स और इफेक्ट्स की खूब तारीफ की है.

फिल्म क्रिटिक एरिक डेविस ने कहा, “जेम्स कैमरून की अवतार: फायर एंड ऐश एक फिनॉमिनल मूवी गोइंग एक्सपीरियंस है. यह तीनों में सबसे बेहतरीन है, एक्शन से भरपूर, अद्भुत दृश्य और फैमिली, लिगेसी और सरवाइवल थीम से रिच है.”

 

रॉटन टोमाटोज़ द्वारा अप्रूव्ड फ़िल्म क्रिटिक केविन एल. ली लिखते हैं, “फ़ायर एंड ऐश अब तक की सबसे बड़ी, सबसे भारी और सबसे एपिक अवतार फ़िल्म है. ये द वे ऑफ़ वॉटर के भाग 1 के भाग 2 की तरह है, जिसका ज्यादातर भाग दुःख और युद्ध के परिणामों पर आधारित है. इस बार, अभिनय ही हैं जो याद रहते हैं. सैम वर्थिंगटन और स्टीफ़न लैंग यहां पहले से भी बेहतर हैं. न्यूकमर ऊना चैपलिन का अभिनय बेहद बेकाबू है, लेकिन ज़ो सलदाना… वाह… कमाल की हैं.”

 

निक्को सुप्रीम कहते हैं, ” अवतार: फायर एंड ऐश  इसमें कोई शक नहीं कि इन फिल्मों का तमाशा बेजोड़ है. यह फिल्म ज़्यादा बड़ी, ज़्यादा ज़ोरदार और ज़्यादा शार्प है. 3D एक्सपीरियंस वाकई देखने लायक था, हालाँकि, शानदार ऊना चैपलिन और एक आकर्षक नई जनजाति के अलावा, कहानी दोहराव वाली है और ऐसा लगता है जैसे पिछली दो फिल्में भी दोहराई गई हों. हाई एंटरटेनमेंट वैल्यू, लो सब्सटेंस.”

 



 कई और ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है. 

 

 

निक वैन डिंथर ने कहा, “यादगार विजुअल्स और कहानी में बढ़ी हुई गहराई के साथ, अवतार: फ़ायर एंड ऐश इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे कंप्लीट फ़िल्म है. दुनिया का निर्माण हो चुका है और अब इन किरदारों में इमोशनल इनवेस्टमेंट पर फोकस किया गया है। यह एक वेलकम चेंज है. “

 

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के बारे में

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का डायरेक्शन जेम्स कैमरून ने किया है और इमसें सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबसी, दिलीप राव, मैट गेराल्ड, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, एडी फाल्को, ब्रेंडन कोवेल, जेमाइन क्लेमेंट, जेमाइन क्लेमेंट, ब्रिटेन-लिस, जैक ट्रिनिटी जोएल चैंपियन, बेली बास, फिलिप गेलजो और डुआने इवांस, जूनियर हैं. ये 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 



[ad_2]

धुरंधर फर्स्ट रिव्यू: सरप्राइज करने वाली है रणवीर सिंह की धुरंधर, जानिए कैसा है फर्स्ट रिव्यू?

[ad_1]


धुरंधर को साल 2025 की मोस्ट अवेटिड फिल्म कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा. इस फिल्म का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है और हर कोई इसे देखने की प्लानिंग कर रहा है. 5 दिसंबर को धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर तगड़ा बज है इसी वजह से ये एडवांस बुकिंग से भी अच्छी कमाई कर रही है. इसी बीच फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.

धुरंधर एक स्पाइ ड्रामा है जिसमें रणवीर सिंह एक एजेंट बनकर पाकिस्तान जाते हैं. वहां पर उन्हें तीन विलेन अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना मिलते हैं. फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरी हुई है. धुरंधर लोगों को सरप्राइज और शॉक्ड करने वाली है. आइए आपको बताते हैं कैसा है पहला रिव्यू.

धुरंधर का फर्स्ट रिव्यू

रणवीर सिंह की धुरंधर का पहला रिव्यू फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने किया है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू पोस्ट किया है. उन्होंने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा-ये फिल्म आपको शॉक और सरप्राइज दोनों देने वाली है. ‘धुरंधर का पहला रिव्यू. ये फिल्म आउट ऑफ स्लेबस है. क्या पावरफुल और पावर पैक्ड फिल्म है. 3 घंटे में जबरदस्त डायलॉग बाजी, क्रीपी एक्शन स्टंट और बांधकर रखने वाला स्क्रीनप्ले. रणवीर सिंह की जबरदस्त वापसी. संजय दत्त, अक्षय खन्ना ने जबरदस्त स्टंट किए हैं. क्लाइमैक्स और फिल्म का आखिरी का आधा घंटा आपको शॉक देता है और ये ही फिल्म की यूएसपी है. बीते हफ्ते तेरे इश्क में और अब ये मैसी फ्लिक. बॉलीवुड के गोल्डन दिन वापस आ गए हैं.’


Dhurandhar First Review: सरप्राइज करने वाली है रणवीर सिंह की धुरंधर, जानिए कैसा है फर्स्ट रिव्यू?

एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई

धुरंधर की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है. सैकनिल्कस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 58 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक गए हैं और इसने 4.27 करोड़ की कमाई कर ली है. ये फिल्म पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Box Office Collection: बुधवार को फिर ‘तेरे इश्क में’ का बजा डंका, ‘गुस्ताख इश्क’ का हुआ बेड़ागर्क, जानें- ‘जूटोपिया 2’ सहित बाकी फिल्मों का हाल

[ad_2]