Activa सबसे आगे, पर Jupiter, Chetak और iQube की तेज रफ्तार ने बढ़ाई टक्कर, जानें टॉप 10 स्कूटर्

[ad_1]


भारतीय टू-व्हीलर बाजार में स्कूटर हमेशा से बेहद पॉपुलर रहे हैं. बिना क्लच और गियर के आसानी से चलने वाले इन स्कूटर्स को युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी पसंद करते हैं. अक्टूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी स्कूटर मार्केट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. आइए देखते हैं किस स्कूटर की कितनी बिक्री हुई और कौन-सा मॉडल जनता की पहली पसंद रहै है.

Activa और Jupiter का दबदबा

  • होंडा एक्टिवा ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा और अक्टूबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर साबित हुआ. इस महीने 3,26,551 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 22.39% बढ़त है. कुल स्कूटर बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 44.29% रही. दूसरे नंबर पर TVS Jupiter रहा, जिसकी 1,18,888 यूनिट्स की बिक्री हुई. यह पिछले साल की तुलना में 8.37% अधिक है और मार्केट शेयर 16.13% रहा.

Access की सेल्स घटी

  • Suzuki Access तीसरे नंबर पर तो रहा, लेकिन इसकी बिक्री में गिरावट आई. इसकी अक्टूबर 2025 में 70,327 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल 74,813 यूनिट्स बिकी थीं. यानी 6% की गिरावट. वहीं TVS Ntorq ने अच्छी परफॉर्मेंस दी और 41,718 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रहा. इसकी बिक्री में 4.13% का इजाफा हुआ. Honda Dio ने भी तेजी दिखाई और 36,340 यूनिट्स बिकने के साथ पांचवा स्थान हासिल किया. इसकी बिक्री 9.53% बढ़ी.

Chetak और iQube

  • बजाज चेतक की सेल्स अक्टूबर में काफी मजबूत रही. इसकी 34,900 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 13.89% बढ़ाई. वहीं, TVS iQube भी पीछे नहीं रहा और इसकी 31,989 यूनिट्स बिकीं. यह 10.60% की बढ़त को दिखाता है. EV सेगमेंट में दोनों स्कूटर्स ने जोरदार पकड़ बनाई.

Burgman, Destini 125 और RayZR की शानदार बढ़त

  • Suzuki Burgman ने 27,058 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवां स्थान हासिल किया और इसकी बिक्री में 32.13% की बड़ी बढ़त देखने को मिली. नौवें नंबर पर Hero Destini 125 रहा, जिसकी सेल्स 83.93% की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 26,754 यूनिट्स तक पहुंच गई. Yamaha RayZR ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 22,738 यूनिट्स बेचीं और पिछले साल की तुलना में 23.23% ग्रोथ हासिल की.

ये भी पढ़ें: Israel में सेल्फ ड्राइविंग कार की सवारी करते नजर आए पीयूष गोयल, ऑटोनोमस टेक्नॉलजी को लेकर जानें क्या कहा

[ad_2]

मेष राशि 2026 करियर में बड़े बदलाव! नौकरी और व्यापार में धन लाभ के मिलेंगे मौके, जानें कैसे?

[ad_1]

मेष राशि के जातकों के लिए साल 2026 नए मौके और चुनौतियों से भरा रहने वाला है, जो आपकी सहन शक्ति की परीक्षा लेगा. आमतौर पर मेष राशि के जातकों का स्वभाव ऊर्जावान, जोश और निडरता से भरा होता है. अपनी पसंद की चीजें इ्न्हें करना काफी पसंद है. आज के लेख में हम जानेंगे साल 2026 करियर के लिहाज से मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है?

मेष राशि के जातकों के लिए साल 2026 नए मौके और चुनौतियों से भरा रहने वाला है, जो आपकी सहन शक्ति की परीक्षा लेगा. आमतौर पर मेष राशि के जातकों का स्वभाव ऊर्जावान, जोश और निडरता से भरा होता है. अपनी पसंद की चीजें इ्न्हें करना काफी पसंद है. आज के लेख में हम जानेंगे साल 2026 करियर के लिहाज से मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2026, करियर के लिहाज से स्थिर भरा रहने वाला है. शुरुआत के 6 महीने नौकरीपेशा लोगों को काम में देरी और मतभेद की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आगे के छमाही में चीजें बेहतर होते चली जाएंगी.कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन पाने के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2026, करियर के लिहाज से स्थिर भरा रहने वाला है. शुरुआत के 6 महीने नौकरीपेशा लोगों को काम में देरी और मतभेद की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आगे के छमाही में चीजें बेहतर होते चली जाएंगी.कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन पाने के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे.

व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष 2026 शुभ परिणामों से भरा रहने वाला है. बिजनेस को विस्तार करने के लिए नई प्लानिंग कर सकते हैं. सरकारी मदद के लिए बिना परेशानी के लोगों का साथ मिल सकता है. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को सूझ-बूझ के साथ काम करना चाहिए.

व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष 2026 शुभ परिणामों से भरा रहने वाला है. बिजनेस को विस्तार करने के लिए नई प्लानिंग कर सकते हैं. सरकारी मदद के लिए बिना परेशानी के लोगों का साथ मिल सकता है. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को सूझ-बूझ के साथ काम करना चाहिए.

साल 2026 का मार्च महीना मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसर लेकर आएगा. इस दौरान सूर्य, मंगल और बुध आपकी कुंडली में लाभ भाव में विराजमान रहेंगे, जहां पहले से ही राहु स्थित है. ग्रहों के इस अद्भुत मिलन के कारण अचानक धन लाभ होने के साथ व्यापार और नौकरी में सफलता की प्रबल संभावना बन रही है.

साल 2026 का मार्च महीना मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसर लेकर आएगा. इस दौरान सूर्य, मंगल और बुध आपकी कुंडली में लाभ भाव में विराजमान रहेंगे, जहां पहले से ही राहु स्थित है. ग्रहों के इस अद्भुत मिलन के कारण अचानक धन लाभ होने के साथ व्यापार और नौकरी में सफलता की प्रबल संभावना बन रही है.

मेष राशि वालों की कुंडली में राहु पूरे वर्ष ग्यारहवें भाव में रहने वाला है, जिससे धन और मान-सम्मान प्राप्त होगा. इस दौरान आपकी मेहनत से आपको धन लाभ कमाने का पर्याप्त मौका मिलेगा. निरंतर मेहनत और अच्छे कर्म करने के कारण राहु के प्रभाव से करियर में सफलता मिलती चली जाएगी.

मेष राशि वालों की कुंडली में राहु पूरे वर्ष ग्यारहवें भाव में रहने वाला है, जिससे धन और मान-सम्मान प्राप्त होगा. इस दौरान आपकी मेहनत से आपको धन लाभ कमाने का पर्याप्त मौका मिलेगा. निरंतर मेहनत और अच्छे कर्म करने के कारण राहु के प्रभाव से करियर में सफलता मिलती चली जाएगी.

साल का मध्य भाग यानी जून का महीना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ परिणामों से भरा रहने वाला है. 2 जून, 2026 बृहस्पति आपकी राशि में चतुर्थ भाव में विराजमान करेंगे. शेयर मार्केट से लाभ कमाने का मौका भी मिलेगा. कुल मिलाकर साल 2026 मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसरों से भरा रहने वाला है. मेहनत करें, सफलता मिलनी सुनिश्चित है. इसके अलावा किसी भी तरह के शॉर्ट कट से मिश्रित परिणामों की पूर्ति होगी.

साल का मध्य भाग यानी जून का महीना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ परिणामों से भरा रहने वाला है. 2 जून, 2026 बृहस्पति आपकी राशि में चतुर्थ भाव में विराजमान करेंगे. शेयर मार्केट से लाभ कमाने का मौका भी मिलेगा. कुल मिलाकर साल 2026 मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसरों से भरा रहने वाला है. मेहनत करें, सफलता मिलनी सुनिश्चित है. इसके अलावा किसी भी तरह के शॉर्ट कट से मिश्रित परिणामों की पूर्ति होगी.

Published at : 26 Nov 2025 03:30 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

[ad_2]

इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट के बाद Baba Vanga की भविष्यवाणियां फिर वायरल 2026 में बढ़ा खतरा!

[ad_1]

बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता और रहस्यवादी नेत्रहीन महिला बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां जितनी रोचक उतनी ही खतरनाक भी है. साल 2025 खत्म होने को है, नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर से लोगों को डरा रही है.

बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता और रहस्यवादी नेत्रहीन महिला बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां जितनी रोचक उतनी ही खतरनाक भी है. साल 2025 खत्म होने को है, नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर से लोगों को डरा रही है.

साल 2026 के लिए उन्होंने प्राकृतिक आपदा, वैश्विक युद्ध, सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट, शेयर मार्केट क्रेश और केश की कमी जैसी कई भविष्यवाणियां की थी. दरअसल 24 अक्टूबर 2025, रविवार के दिन इथियोपिया में करीब 12000 साल में पहली बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से 100 से 120 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चली और राख का गुबार भारत समेत कई देशों तक पहुंच गया है.

साल 2026 के लिए उन्होंने प्राकृतिक आपदा, वैश्विक युद्ध, सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट, शेयर मार्केट क्रेश और केश की कमी जैसी कई भविष्यवाणियां की थी. दरअसल 24 अक्टूबर 2025, रविवार के दिन इथियोपिया में करीब 12000 साल में पहली बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से 100 से 120 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चली और राख का गुबार भारत समेत कई देशों तक पहुंच गया है.

इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने के कारण सोशल मीडिया पर लोग इसे बाबा वेंगा की प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं. बाबा वेंगा ने साल 2025 को विनाश का साल करार दिया था. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया था कि, वर्ष 2026 प्राकृतिक तबाही ला सकता है.

इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने के कारण सोशल मीडिया पर लोग इसे बाबा वेंगा की प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं. बाबा वेंगा ने साल 2025 को विनाश का साल करार दिया था. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया था कि, वर्ष 2026 प्राकृतिक तबाही ला सकता है.

उनकी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणियों में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, अत्यधिक बारिश, बाढ़ और सूखा पड़ना शामिल है. इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट होने के साथ बीते दिन सोमवार को म्यांमार में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए. इसी साल मार्च के महीने में म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूंकप ने 3500 से ज्यादा लोगों को जान ले ली.

उनकी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणियों में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, अत्यधिक बारिश, बाढ़ और सूखा पड़ना शामिल है. इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट होने के साथ बीते दिन सोमवार को म्यांमार में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए. इसी साल मार्च के महीने में म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूंकप ने 3500 से ज्यादा लोगों को जान ले ली.

वर्ष 2026 के लिए बाबा वेंगा ने प्राकृतिक आपदा के साथ भयानक युद्ध, दुनिया पर शक्तिशाली नेताओं का प्रभुत्व, एआई का नियंत्रण से बाहर होना, केश मंदी और शेयर मार्केट में गिराव की भविष्यवाणियां की हैं.

वर्ष 2026 के लिए बाबा वेंगा ने प्राकृतिक आपदा के साथ भयानक युद्ध, दुनिया पर शक्तिशाली नेताओं का प्रभुत्व, एआई का नियंत्रण से बाहर होना, केश मंदी और शेयर मार्केट में गिराव की भविष्यवाणियां की हैं.

इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट की घटना को लोग बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं. बाबा वेंगा को मानने वाले उनके अनुयायियों की संख्या काफी है. जो समय-समय पर उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से लेते हैं.

इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट की घटना को लोग बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं. बाबा वेंगा को मानने वाले उनके अनुयायियों की संख्या काफी है. जो समय-समय पर उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से लेते हैं.

Published at : 26 Nov 2025 10:57 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

[ad_2]

Aaj Ka Aquarius Rashifal (26 November 2025): कुंभ राशि चंद्रमा 12वें भाव में,

[ad_1]


Aaj Ka Kumbh Rashifal 26 November 2025 in Hindi: आज चंद्रमा के 12वें भाव में गोचर करने से आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर विदेशी संपर्कों या दूर देशों से जुड़े मामलों में हानि का योग बन रहा है.

कामकाज की जगह पर आपको अपनी बातों या ज्ञान का अनावश्यक बखान करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आप अनजाने में किसी विवाद या परेशानी में फंस सकते हैं.

बिज़नेस राशिफल:

व्यापारियों के लिए दिन महत्वपूर्ण सलाहों से भरा है. आज न तो किसी से कर्ज लें और न ही किसी को उधार दें. ऐसा करना आपको आर्थिक हानि और तनाव की स्थिति में डाल सकता है. किसी की बातों में आकर निर्णय लेने की भूल न करें. अपने विवेक और अनुभव के आधार पर ही आगे बढ़ें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

नौकरी राशिफल:

ऑफिस में माहौल थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. सहकर्मी या वरिष्ठ बिना कारण आपको लेकर टिप्पणियां कर सकते हैं. शांत रहकर अपने काम पर फोकस करें, स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी.

लव और फैमिली राशिफल:

परिवार में सामंजस्य बनाए रखने के लिए आपको अपने व्यवहार में सुधार की आवश्यकता है. संतान के करियर और प्रगति को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. पार्टनर के सहयोग से सही दिशा मिल जाएगी.

युवा और विद्यार्थी राशिफल:

स्टूडेंट्स को अपनी क्षमताओं के अनुसार प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए. बिना तैयारी या गलत दिशा में मेहनत करने से सिर्फ समय की बर्बादी होगी.

हेल्थ राशिफल:

डिप्रेशन या मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों को डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. दिन भर हल्का मूड रखें और अनावश्यक बातों को दिल पर न लें.

भाग्यशाली अंक: 3

भाग्यशाली रंग: ग्रे

उपाय: शिवजी को जल चढ़ाएं और “ॐ नमः शिवाय” का 108 बार जप करें.

FAQs:

Q1: क्या आज आर्थिक हानि संभव है?

A1: हां, विदेशी संपर्क या गलत फैसलों से नुकसान हो सकता है.

Q2: क्या बिजनेस में निवेश करना उचित है?

A2: नहीं, आज कोई भी उधारी या बड़ा निर्णय टालें.

Disclaimer यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और विश्लेषण पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें.

[ad_2]

गुरु नानक देव जी की प्रेरक कहानी, जब गांव वालों ने समझा ‘दुख’ का असली मतलब!

[ad_1]


Guru Nanak Dev Ji Motivational Stories: सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु, गुरु नानक देव जी थे. आज हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो आपके सोचने समझने के तरीके को बदलकर रख देगा.

एक बार की बात है, जब एक सुबग गुरु नानक देव जी एक गांव में पहुंचे, जहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि, गांव का वातावरण शांत था. 

गांव का हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या के कारण मन से हारा हुआ था. कोई गुरु नानक देव जी को गरीबी की शिकायत कर रहा था, कोई अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर तनाव में था, कोई बीमारी की समस्या से तो कोई किसी न किसी कमी के कारण अपनी जिंदगी को बेकार बता रहा है.

गांव के सभी लोगों को अपना जीवन काफी दुखदायी लगता था.

गुरु नानक देव जी सभी की समस्याओं को सुन रहे थे और शांति से मुस्कुराए, क्योंकि उन्हें किसी के जीवन में समस्या नहीं, बल्कि नकारात्मक मानसिकता नजर आ रही थी. उन्होंने गांववालों से कहा कि, आज हम आप सभी से एक अभ्यास कराएंगे. हर कोई अपने जीवन की सबसे बड़ी समस्या को कागज पर लिखाकर मेरे पास ले आए.

गांव के सभी लोगों उनकी बातों से हैरान हुए लेकिन उन्होंने नानक साहब की बात मान लीं.
कुछ ही देर बाद उनके पास सौ से अधिक कागज इकट्ठा हो गए. हर कागज पर दुख, दर्द, डर, अपमान, आर्थिक परेशानी,बीमारी, अकेलापन, पारिवारिक समस्या और मन की जड़ता से जुड़ी बातें लिखी हुई थी.

अब गुरु नानक ने कहा,
सभी लोग अपने कागज इस कमरे में रख दो. फिर अंदर आकर अपनी पर्ची छोड़कर दूसरों की पर्ची को पढ़ों.

सभी गांववाले कमरे के अंदर गए. 
उन्होंने दूसरों के कागज को पढ़ना शुरू किया.

पहला व्यक्ति जो कर्ज की समस्या से जूझ रहा था और उसे ही सबसे बड़ी विपत्ति मानता था, जब उसने दूसरे के बेटे की मौत, लाइलाज बीमारी और घरेलू हिंसा के बारे में पढ़ा, तो काफी हैरत में पड़ गया. उसे लगा मेरी समस्या इससे तो काफी छोटी है.

दूसरा आदमी, जो अपने व्यापार में घाटे को जिंदगी की सबसे बड़ी हार मान रहा था, जब उसे मालूम हुआ कि, एक परिवार बीते तीन सालों से बिना भोजन और कपड़ों के संघर्ष कर रहा है, उसका दिल सिहर गया.

एक-एक करके सभी लोगों ने एक दूसरे के दुख पढ़ें और हर किसी की आंखें खुलती चली गईं. हर किसी को यही लगा कि, भगवान ने उनके हिस्से में चाहे कितनी ही कठिनाई क्यों न दी हो, पर दूसरों की तुलना में यह कम है.

आखिर में गुरु नानक देव जी बोलें-
दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है, जिसके पास दुख न हो, लेकिन तुम अपनी चिंता को इसलिए बड़ा मानते हो क्योंकि तुम्हें बाकी लोगों के जीवन के दुखों का ज्ञात नहीं है. दूसरों का दुख तुम्हारे दुख की तुलना में काफी कम है.

उस दिन गांव वालों ने सीखा-
समस्याएं बड़ी नहीं, बस नजरिए का फर्क है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Relationship Numerology: क्यों इस मूलांक की महिलाएं बनती हैं शादीशुदा जीवन की लीडर?

[ad_1]

अंक ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और जीवन से जुड़ी कई बातें बताता है. जन्मतिथि के आधार पर निकाला गया यह अंक इंसान की सोच, व्यवहार, पसंद-नापसंद और उसके भविष्य की दिशा को समझने में मदद करता है. इसी क्रम में मूलांक 5 की लड़कियों का स्वभाव काफी खास माना जाता है, क्योंकि उनमें एक अलग तरह का आकर्षण और प्रभाव देखने को मिलता है.

अंक ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और जीवन से जुड़ी कई बातें बताता है. जन्मतिथि के आधार पर निकाला गया यह अंक इंसान की सोच, व्यवहार, पसंद-नापसंद और उसके भविष्य की दिशा को समझने में मदद करता है. इसी क्रम में मूलांक 5 की लड़कियों का स्वभाव काफी खास माना जाता है, क्योंकि उनमें एक अलग तरह का आकर्षण और प्रभाव देखने को मिलता है.

मूलांक 5 की लड़कियां क्यों मानी जाती हैं विशेष?      जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. इस अंक का स्वामी ग्रह ‘बुध’ है, जो बुद्धि, संवाद, चतुराई और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. बुध का प्रभाव इनके व्यक्तित्व में साफ दिखाई देता है, वे तेज दिमाग वाली, फुर्ती से निर्णय लेने वाली और बहुत व्यवस्थित सोच रखने वाली होती हैं.

मूलांक 5 की लड़कियां क्यों मानी जाती हैं विशेष? जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. इस अंक का स्वामी ग्रह ‘बुध’ है, जो बुद्धि, संवाद, चतुराई और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. बुध का प्रभाव इनके व्यक्तित्व में साफ दिखाई देता है, वे तेज दिमाग वाली, फुर्ती से निर्णय लेने वाली और बहुत व्यवस्थित सोच रखने वाली होती हैं.

बात करने का अनोखा ढंग:-     मूलांक 5 वाली लड़कियों की सबसे बड़ी ताकत उनकी बातचीत की कला है. वे अपनी बात इतने सहज और प्रभावी ढंग से रखती हैं कि सामने वाला बिना बहस के ही मान जाता है. कई बार तो ये बिना कुछ कहे ही हालात और भावनाओं को समझकर माहौल संभाल लेती हैं.

बात करने का अनोखा ढंग:- मूलांक 5 वाली लड़कियों की सबसे बड़ी ताकत उनकी बातचीत की कला है. वे अपनी बात इतने सहज और प्रभावी ढंग से रखती हैं कि सामने वाला बिना बहस के ही मान जाता है. कई बार तो ये बिना कुछ कहे ही हालात और भावनाओं को समझकर माहौल संभाल लेती हैं.

प्यार और समझदारी साथ-साथ:-  इन लड़कियों को अपनी आज़ादी और निजी स्पेस पसंद होती है, लेकिन रिश्तों को निभाने में भी वे बेहद जिम्मेदार होती हैं. वे अपने साथी की भावनाओं को समझती हैं और बात-बात पर विवाद करने के बजाय शांत होकर संवाद का रास्ता चुनती हैं. सही समय पर सही शब्द बोलना इन्हें अच्छी तरह आता है.

प्यार और समझदारी साथ-साथ:- इन लड़कियों को अपनी आज़ादी और निजी स्पेस पसंद होती है, लेकिन रिश्तों को निभाने में भी वे बेहद जिम्मेदार होती हैं. वे अपने साथी की भावनाओं को समझती हैं और बात-बात पर विवाद करने के बजाय शांत होकर संवाद का रास्ता चुनती हैं. सही समय पर सही शब्द बोलना इन्हें अच्छी तरह आता है.

मूलांक 5 की लड़कियों में ऐसा स्वाभाविक आकर्षण होता है कि उनका साथी उनकी बात आसानी से स्वीकार कर लेता है. ये झगड़े या ज़बरदस्ती के बजाय प्यार, समझ और अपनी बुद्धिमानी से सब कुछ संभाल लेती हैं. इसी कारण कहा जाता है, ये महिलाएं दिल जीतती हैं, बहस नहीं.

मूलांक 5 की लड़कियों में ऐसा स्वाभाविक आकर्षण होता है कि उनका साथी उनकी बात आसानी से स्वीकार कर लेता है. ये झगड़े या ज़बरदस्ती के बजाय प्यार, समझ और अपनी बुद्धिमानी से सब कुछ संभाल लेती हैं. इसी कारण कहा जाता है, ये महिलाएं दिल जीतती हैं, बहस नहीं.

Published at : 25 Nov 2025 06:54 PM (IST)

अंक शास्त्र फोटो गैलरी

[ad_2]

Kark Rashi 2026: कर्क राशिफल साल 2026, जनवरी से दिसंबर तक हर महीने का जानें हाल

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Kark Rashi 2026: 2026 कर्क राशि वालों के लिए भावनात्मक मजबूती, कामकाज में स्थिरता और रिश्तों में गहराई का साल साबित हो सकता है. साल भर ग्रहों की स्थिति कभी अवसर, तो कभी धैर्य की परीक्षा लेकर आएगी. जो लोग शांत मन और संयम के साथ आगे बढ़ेंगे, उन्हें करियर, परिवार और आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम मिलेंगे.

शनि 2026 – सालभर 9वें भाव में शनि आपकी सोच, दिशा और जीवन दर्शन को गहराई देता है. यह वर्ष आपको सही लोगों को पहचानना, गलत संगत से दूर होना और अपने असली रास्ते पर आगे बढ़ना सिखाता है. जिनका साथ आपके लिए जरूरी है, वे बने रहेंगे, बाकी लोग स्वतः दूर हो जाएँगे.

कर्क राशि, जनवरी 2026

साल की शुरुआत में ग्रहों की स्थिति रिश्तों और साझेदारी पर आपका ध्यान बढ़ाती है. सूर्य के 7वें भाव में होने से व्यवहार सीधा रहेगा, इसलिए शादीशुदा लोगों को बातचीत में नरमी रखनी होगी. अविवाहित जातकों के लिए रिश्ते तय होने की संभावना है, पर निर्णय भावनाओं से नहीं बल्कि समझदारी से लें. बृहस्पति का 12वें भाव में होना आपको ध्यान, आध्यात्मिकता और अपने विचारों को समझने की ओर ले जाएगा. नौकरी और व्यापार की गति धीमी रहेगी लेकिन स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगेगी. शनि 9वें भाव से मेहनत का फल देगा, पर समय लेकर. पेट से जुड़ी दिक्कतों से बचने के लिए तनाव कम रखें.

उपाय: शुक्रवार को चावल या दूध दान करें, माता-पिता का आशीर्वाद लें.

कर्क राशि, फ़रवरी 2026 

फरवरी में सूर्य के 8वें भाव में आने से मन में पुरानी यादें, अधूरे संबंध और भावनात्मक उलझन उभर सकती है. यह समय साफ़ निर्णय लेने का है कि आपको क्या आगे रखना है और क्या छोड़ देना है. करियर में बदलाव का विचार आ सकता है, लेकिन अभी सिर्फ योजना बनाएँ, कदम बाद में उठाएँ. व्यापार में साझेदारी को लेकर सतर्क रहें. पारिवारिक माहौल गहरा रहेगा लेकिन संवेदनशीलता भी बढ़ेगी, इसलिए बातों को दिल पर न लें. रीढ़ और गर्दन से जुड़ी समस्या से बचने के लिए आराम जरूरी है.

उपाय: रविवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएँ, पानी अधिक पिएँ और देर रात तक न जागें.

कर्क राशि, मार्च 2026 

मार्च में सूर्य और शनि दोनों ही 9वें भाव में आकर भाग्य को मजबूत करते हैं. यह समय गुरु, धर्म, सीख और सही दिशा मिलने का है. करियर में स्थिरता बनेगी और नौकरी बदलना चाहते थे तो अवसर मिल सकते हैं. व्यापारियों को नए संपर्क और यात्राएँ लाभ देंगे. घर में मंगल की वजह से कुछ रुकावटें जैसे मरम्मत या वाहन देखभाल की स्थिति बन सकती है, इसलिए धैर्य रखें. प्रेम संबंधों में भरोसा बढ़ेगा और टूटे रिश्ते दोबारा जुड़ने की संभावना रखते हैं.

उपाय: सुबह सूर्य नमस्कार करें और घर में हरे पौधे रखें.

कर्क राशि, अप्रैल 2026

अप्रैल में सूर्य 10वें भाव में आकर करियर को सक्रिय करता है. यह समय नए काम शुरू करने, जिम्मेदारी बढ़ाने और अपनी प्रतिष्ठा मजबूत करने का है. सरकारी काम, प्रशासन, शिक्षा या राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. व्यापार में नए समझौते और प्रस्ताव हाथ लगेंगे, लेकिन दस्तावेजों की जाँच जरूर करें. घर-परिवार में समय देना जरूरी है वरना लोग दूरी महसूस कर सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, बस गुस्से से बचें.

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएँ, पिता या वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान करें.

कर्क राशि, मई 2026

मई में सूर्य के 11वें भाव में प्रवेश से आर्थिक प्रगति का समय शुरू होता है. रुका हुआ पैसा मिलने के साथ आय में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि की बातचीत बन सकती है. व्यापार में नेटवर्क के माध्यम से बड़ा लाभ मिल सकता है. मित्र और जान-पहचान वाले लोग सहयोग करेंगे. प्रेम संबंधों में खुशनुमा समय है और अविवाहितों के विवाह के योग बनते हैं. स्वास्थ्य में स्थिरता रहेगी.

उपाय: किसी गरीब को मिठाई या खीर खिलाएँ, बुधवार को हरे कपड़े पहनें.

कर्क राशि, जून 2026 

जून का महीना आपको भीतर की यात्रा करने और अपने जीवन के असली लक्ष्यों को समझने में मदद करेगा. सूर्य और गुरु दोनों 12वें भाव में आकर मन को आध्यात्मिक बनाते हैं. नौकरी में गति धीमी लगेगी लेकिन यह समय योजना बनाने और खुद को तैयार करने का है. विदेश, ऑनलाइन काम या दूरस्थ संबंधों से लाभ हो सकता है. परिवार में शांति बनी रहेगी लेकिन अपनी भावनाएँ साझा न करने से गलतफहमियाँ हो सकती हैं. प्रेम में सच्चाई सामने आएगी : जो टिकने योग्य है वही रहेगा.

उपाय: सुबह 5 मिनट मौन ध्यान करें, रविवार को तांबे के लोटे से सूर्य को जल दें.

कर्क राशि, जुलाई 2026 

जुलाई में सूर्य लग्न में आकर आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है. आपकी बातें और निर्णय प्रभाव डालेंगे. करियर में कोई बड़ा अवसर मिल सकता है, जिससे पद या जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी. व्यापारियों के लिए यह विस्तार का समय है. घर-परिवार का साथ मजबूत रहेगा और माता-पिता का आशीर्वाद भाग्य बढ़ाएगा. प्रेम संबंधों में भावनात्मक निकटता बढ़ती है और कुछ रिश्ते विवाह तक पहुँच सकते हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर ठंडी चीज़ें कम लें.

उपाय: माथे पर चंदन या केसर लगाएँ, रोज़ किसी एक व्यक्ति की मदद करें.

कर्क राशि, अगस्त 2026

अगस्त में सूर्य 2रे भाव में आकर आर्थिक मामलों को मजबूत करता है. खर्च घटेंगे और बचत बढ़ने लगेगी. परिवार से जुड़े कामों में सुधार होगा और परिजनों के साथ समय अच्छा बीतेगा. व्यापार में स्टॉक और निवेश पर ध्यान देना जरूरी होगा. करियर में आपको साफ दिखने लगेगा कि कौन आपका अपना है और कौन सिर्फ काम के समय साथ. प्रेम में वफादारी की परीक्षा होगी, धैर्य रखें.

उपाय: भोजन में काला नमक या हल्दी शामिल करें, सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएँ.

कर्क राशि, सितंबर 2026

सितंबर में सूर्य के 3रे भाव में आने से आत्मविश्वास और प्रयास बढ़ते हैं. नई स्किल सीखना, कोर्स करना या परीक्षा की तैयारी करना बेहद शुभ रहेगा. मंगल 5वें भाव में प्रेम और क्रिएटिविटी को मजबूत करता है, जिससे विद्यार्थी और कलाकारों को बड़ी सफलता मिल सकती है. भाई-बहनों का साथ मिलेगा.

उपाय: मंगलवार को लाल रंग से बचें, रोज़ 11 बार “ॐ नमः शिवाय” जप करें.

कर्क राशि, अक्टूबर 2026 

अक्टूबर में सूर्य 4थे भाव में रहकर घर, संपत्ति और सुख पर ध्यान बढ़ाता है. घर बदलने, वाहन लेने, फर्नीचर सुधारने या जमीन से जुड़े काम होने की संभावना है. माता से संबंध बेहतर होंगे और मन को शांति मिलेगी. कोर्ट से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम दिखेंगे. प्रेम में गहराई रहेगी लेकिन ओवर-अटैचमेंट से बचें.

उपाय: चाँदी का छोटा सिक्का साथ रखें, घर में सफेद फूल सजाएँ.

कर्क राशि, नवंबर 2026

नवंबर में सूर्य 5वें भाव में आएगा और मंगल इसकी ऊर्जा को और तेज करेगा. यह महीना लक्ष्य निर्धारित करने और पूरे दम से काम करने का है. आपकी बातों का लोग सम्मान करेंगे. विद्यार्थी, कलाकार, लेखक और प्रशासनिक क्षेत्र वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे लेकिन गुस्सा रिश्ते को बिगाड़ सकता है. पैसा आएगा लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे, इसलिए निवेश सोच-समझकर करें.

उपाय: तांबे के बर्तन में पानी पिएं, मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें.

कर्क राशि, दिसंबर 2026

दिसंबर में सूर्य 6वें भाव में आकर प्रतिस्पर्धा, मुकदमे, परीक्षा और कार्यक्षेत्र में जीत दिलाने वाला योग बनाता है. काम की गति बढ़ेगी और अधिकारी आपके प्रयासों की सराहना करेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, बस नींद और भोजन का ध्यान रखें. आने वाले वर्ष में बृहस्पति 11वें भाव में जाकर बड़े लाभ देगा, इसलिए यह महीना तैयारी का है.

उपाय: काले तिल जल में बहाएँ, रोज़ 10 मिनट अकेले टहलें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

शनि की सीधी चाल की उल्टी गिनती शुरू, 4 दिन बाद चमकेगा इन 4 राशियों का भाग्य

[ad_1]

इस समय शनि महाराज मीन राशि में वक्री चाल चल रहे हैं. लेकिन 138 दिन बाद 28 नवंबर 2025 को शनि वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष के मुताबिक, जब भी कोई ग्रह वक्री से मार्गी अवस्था में आता है तो उसे शुभ माना जाता है.

इस समय शनि महाराज मीन राशि में वक्री चाल चल रहे हैं. लेकिन 138 दिन बाद 28 नवंबर 2025 को शनि वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष के मुताबिक, जब भी कोई ग्रह वक्री से मार्गी अवस्था में आता है तो उसे शुभ माना जाता है.

शनि की वक्री स्थिति रुकावटें,  तनाव और मानसिक दबाव बढ़ाती है. लेकिन सीधी चाल भाग्य को मजबूत बनाकर अवसर प्रदान करती है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, शनि की सीधी गति यानी मार्गी होने का खास तौर पर 4 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

शनि की वक्री स्थिति रुकावटें, तनाव और मानसिक दबाव बढ़ाती है. लेकिन सीधी चाल भाग्य को मजबूत बनाकर अवसर प्रदान करती है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, शनि की सीधी गति यानी मार्गी होने का खास तौर पर 4 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

वृषभ राशि (Taurus)- शनि की मार्गी चाल का शुभ प्रभाव वृषभ राशि के जीवन पर पड़ेगा. इस दौरान आपको करियर के क्षेत्र में कई प्रबल अवसर मिलेंगे. करियर में अचानक से बड़ा लाभ भी मिल सकता है.

वृषभ राशि (Taurus)- शनि की मार्गी चाल का शुभ प्रभाव वृषभ राशि के जीवन पर पड़ेगा. इस दौरान आपको करियर के क्षेत्र में कई प्रबल अवसर मिलेंगे. करियर में अचानक से बड़ा लाभ भी मिल सकता है.

कन्या राशि (Virgo)- शनि के मार्गी होते ही कन्या राशि वालों के जीवन में अचानक से बड़ा बदलाव आएगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. व्यापारियो के व्यापार में तेजी आएगी. साथ ही घर का माहौल सकारात्मक रहेगा.

कन्या राशि (Virgo)- शनि के मार्गी होते ही कन्या राशि वालों के जीवन में अचानक से बड़ा बदलाव आएगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. व्यापारियो के व्यापार में तेजी आएगी. साथ ही घर का माहौल सकारात्मक रहेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)- शनि की मार्गी चाल का लाभ कुंभ राशि वालों की किस्मत भी चमकाने वाला है. इस राशि के स्वामी शनि मार्गी होकर आपके तनाव को कम करेंगे. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)- शनि की मार्गी चाल का लाभ कुंभ राशि वालों की किस्मत भी चमकाने वाला है. इस राशि के स्वामी शनि मार्गी होकर आपके तनाव को कम करेंगे. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए शनि की मार्गी चाल अच्छा रहेगा. कानूनी अड़चनें दूर होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और बड़े निवेश से लाभ मिलना संभव है.

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए शनि की मार्गी चाल अच्छा रहेगा. कानूनी अड़चनें दूर होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और बड़े निवेश से लाभ मिलना संभव है.

Published at : 25 Nov 2025 07:51 AM (IST)

ग्रह गोचर फोटो गैलरी

[ad_2]