Guru Gochar 2025: आज मिथुन में गुरु का प्रवेश, इन राशियों पर होगा बड़ा असर! जानें उपाय और प्रभा

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Guru Gochar in Mithun Rashi: देवगुरु बृहस्पति 05 दिसंबर को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. बृहस्पति देव मिथुन राशि में 01 जून, 2026 तक रहेंगे. इसके अगले दिन यानी 02 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे. गुरु के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि, गुरु ग्रह इस समय वक्री है और वक्री रहते हुए 5 दिसंबर 2025 को शाम 5:22 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को धन, सुख-समृद्धि, विवाह, बुद्धि और विस्तार का कारक ग्रह माना जाता है.

ज्योतिषाचार्य से जानिए गुरु गोचर का महत्व

05 दिसंबर 2025 को देवगुरु बृहस्पति बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में गोचर करेंगे. बुध को तटस्थ और गुरु को शुभ ग्रह माना जाता है. गुरु के मिथुन राशि में गोचर करने से इसका सभी 12 राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ता है. वर्तमान समय में गुरु अतिचारी गति में कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह की अतिचारी गति को शुभ नहीं माना गया है, लेकिन कभी- कभी अतिचारी गति कुछ राशि वालों के लिए बेहद उत्तम मानी जाती है. इस बार गुरु की अतिचारी कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत सारे शुभ समाचार लेकर आने वाली है. 

ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह ज्ञान, आध्यात्मिकता, धन और सौभाग्य का कारक माना जाता है. जब बृहस्पति वक्री होकर बुध की मिथुन राशि में प्रवेश करता है, तो इसका प्रभाव बुद्धि, निर्णय क्षमता और संवाद कौशल पर विशेष रूप से पड़ता है.

यह समय नई रणनीति बनाने, कौशल विकसित करने और पुराने प्रयासों को फिर गति देने का होता है. हालांकि वक्री अवस्था में ग्रह व्यक्ति को सोच-समझकर कदम उठाने की चेतावनी भी देते हैं. ऐसे में जल्दबाजी से बचकर आगे बढ़ना लाभकारी रहेगा. आपको बता दें कि गुरु साल 2025 में दो बार गोचर करेंगे, दरअसल देवगुरु बृहस्पति के अतिचारी होने के कारण साल में दो बार राशि बदलेंगे.

अतिचारी का मतलब गुरु अपनी सामान्य गति से तेज चलने के कारण दो बार राशि परिवर्तन करेंगे. गुरु 12 नवंबर को वक्री हो गएं.

असर

भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि व्यापार में तेजी आएगी. देश में कई जगह ज्यादा बारिश होगी. प्राकृतिक घटनाएं होगी. भूकंप आने की संभावना है. तूफान, बाढ़, भूस्खलन, पहाड़ टूटने, सड़के और पुल भी टूटने की घटनाएं हो सकती हैं. बस और रेलवे यातायात से जुड़ी बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है.

बीमारियों का संक्रमण बढ़ सकता है. शासन-प्रशासन और राजनैतिक दलों में तेज संघर्ष होंगे. सामुद्रिक तूफान और जहाज-यान दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. खदानों में दुर्घटना और भूकंपन से जन-धन हानि होने की आशंका बन रही है. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

आय में इजाफा होगा. राजनीति में बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा. दुनियाभर के कई देशों में सत्ता पक्ष के खिलाफ जनाक्रोश तीव्र हो सकता है. लोगों का धैर्य टूटने लगेगा, और सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन, जन आंदोलन और राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिल सकती है.

कुछ राष्ट्रों में यह आंदोलन इतने उग्र रूप ले सकते हैं कि वहां सत्ता परिवर्तन, तख्तापलट, या सेना द्वारा सत्ता ग्रहण जैसी स्थितियां बन सकती हैं. शासन-प्रशासन और राजनैतिक दलों में तेज संघर्ष होंगे. हवाई जहाज़, ट्रेनों, और जहाजों में तकनीकी खराबी या मानवीय भूलों के कारण गंभीर घटनाएं होंगी.

इसके अलावा, आगजनी, विस्फोट, गैस लीक, और फैक्ट्रियों में हादसे बढ़ सकते हैं. रक्षा उपकरणों और बिजली संयंत्रों में भी छोटी लापरवाहियां भारी तबाही का कारण बन सकती हैं. 

उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का एक माला जाप करें. साथ ही भगवान विष्णु को संभव हो तो पीले रंग के फल का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांटें.

देवगुरु को प्रसन्न करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू  आदि किसी योग्य ब्राह्मण को दान करें और केले के वृक्ष पर जल चढ़ाएं. जिन जातकों को रोग, शत्रु, आदि से परेशानी के साथ-साथ अपने कामकाज में अचानक से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, वे नियमित रुप से राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

देवगुरु बृहस्पति का यह उपाय परम कल्याणकारी सिद्ध होगा. प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की आराधना के बाद हल्दी और चंदन का तिलक करें.  हं हनुमते नमः, ऊॅ नमः शिवाय, हं पवननंदनाय स्वाहा का जाप करें. प्रतिदिन सुबह और शाम हनुमान जी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

लाल मसूर की दाल शाम 7:00 बजे के बाद हनुमान मंदिर में चढ़ाएं. हनुमान जी को पान का भोग और दो बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. ईश्वर की आराधना संपूर्ण दोषों को नष्ट एवं दूर करती है. महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती पाठ करना चाहिए. माता दुर्गा, भगवान शिव और हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए. 

आईए भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते है गुरु के मिथुन राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर कैसा असर दिखेगा

मेष राशि
गुरु इस राशि के तीसरे भाव में रहेगा, इसका सीधा असर भाई-बहनों और साहस पर होगा. आपके आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी, लेकिन आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा. यात्राओं की अधिकता रहेगी.

वृषभ राशि
इस राशि के दूसरे भाव गुरु रहेगा, धन और वाणी पर सीधा असर डालेगा. ये स्थिति आपके लिए आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगी. धन संचय के प्रयास सफल होंगे और पारिवारिक मामलों में आपकी वाणी प्रभावशाली होगी. हालांकि, वक्री होने से कुछ गलतफहमियां भी हो सकती हैं.

मिथुन राशि
गुरु इसी राशि में रहेगा. ये ग्रह व्यक्तित्व, स्वास्थ्य और निर्णय क्षमता को प्रभावित करेगा. इन लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और ज्ञान में विस्तार होगा. विवाह और साझेदारी के मामलों में सफलता मिलेगी. वक्री स्थिति के कारण स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर हो सकता है, खान-पान का ध्यान रखें.

कर्क राशि
गुरु इस राशि से निकलकर बारहवें भाव में यानी मिथुन में चला जाएगा. गुरु धन संबंधी मामलों पर असर डालेगा, खासकर व्ययों पर. ये समय विदेशी कामों पर खर्च करवा सकता है. आध्यात्मिक उन्नति हो सकती है. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशि
गुरु आपके ग्यारहवें भाव में रहेगा. ये ग्रह आय और लाभ को प्रभावित करेगा. ये स्थिति आर्थिक लाभ दे सकती है. आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी और भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध में मजबूती आएगी.

कन्या राशि
गुरु इस राशि के दसवें भाव में है. ये ग्रह कर्म और करियर पर सीधा असर डालेगा. ये समय आपके करियर और व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी और पदोन्नति की संभावना है. वक्री गुरु के कारण काम का दबाव भी हो सकता है.

तुला राशि
ये ग्रह तुला राशि के नवम भाव में रहेगा. गुरु भाग्य, धर्म और उच्च शिक्षा के क्षेत्र पर असर डालेगा. समय भाग्य का पूरा साथ दिलाएगा और धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. उच्च शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए सफलता का समय है.

वृश्चिक राशि
गुरु इस राशि के आठवें भाव में रहेगा. गुरु के कारण अचानक लाभ मिलने के योग बनेंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले हल हो सकते हैं. आपकी रुचि गूढ़ विज्ञान, ज्योतिष या शोध में बढ़ेगी. सेहत का ध्यान रखें. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी.

धनु राशि
इस राशि के लिए गुरु सातवें भाव में रहेगा. गुरु वैवाहिक जीवन और साझेदारी के कामों पर असर डालेगा. वैवाहिक जीवन और व्यावसायिक साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण समय है. अविवाहितों लोगों के विवाह के योग बनेंगे. पार्टनरशिप वाले व्यापार में वृद्धि होगी. वक्री होने के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

मकर राशि
गुरु इस राशि के छठे भाव में रहेगा. गुरु रोग, शत्रु और ऋण संबंधी कामों पर सीधा असर डालेगा. ये स्थिति शत्रुओं पर विजय दिलाने में सहायक होगी. कार्यस्थल पर सुधार होगा. ऋण से मुक्ति मिल सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

कुंभ राशि
गुरु इस राशि के पांचवें भाव में रहेगा और संतान, प्रेम और शिक्षा पर सीधा असर डालेगा. ये स्थिति संतान संबंधी कामों में लाभ देगी. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है. प्रेम संबंध में मजबूती आएगी. रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. निवेश में सावधानी बरतनी होगी.

मीन राशि
गुरु इस राशि के चौथे भाव में रहेगा. गुरु माता, भवन और वाहन से संबंधित कामों सीधा असर डालेगा. ये स्थिति भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगी. नया घर या वाहन खरीदने का योग बन सकता है. माता का स्वास्थ्य बेहतर होगा और उनसे संबंध मजबूत होंगे.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Aaj Ka Rashifal: कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों के लिए करियर और धन के मामले में बदलाव के बड़े

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Rashifal: वृषभ चंद्रमा आज कर्क, सिंह, कन्या के करियर, रिश्तों और फाइनेंस में अप्रत्याशित मोड़ ला सकता है. 5 दिसंबर का यह ‘Horoscope Today’ संकेत देता है कि तीनों राशियों के लिए छोटे फैसले भी बड़े नतीजे दे सकते हैं.

कर्क (Cancer) राशिफल, 5 दिसंबर 2025

वृषभ चंद्रमा आज आपकी Intuitive शक्ति बढ़ा देगा. किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से अचानक संपर्क हो सकता है. काम में आपका शांत स्वभाव टीम को संतुलित करेगा लेकिन एक अप्रत्याशित जिम्मेदारी भी आ सकती है. रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा. छात्रों के लिए Group Study बेहतरीन. सेहत में पेट-गैस.

Career: teamwork मजबूत.
Love: पुरानी भावनाएं सक्रिय होंगी.
Education: समूह अध्ययन लाभकारी.
Health: indigestion.
Finance: स्थिर आय.
उपाय: चावल दूध में मिलाकर पक्षियों को दें.
Lucky Color: Cream । Lucky Number: 4

सिंह (Leo) राशिफल, 5 दिसंबर 2025

वृषभ चंद्रमा आज आपकी Leadership को Calm करेगा. बॉस आपकी Maturity और Balanced approach को पसंद करेंगे. किसी बड़े काम को लेकर आपकी योजना मजबूत होगी. रिश्तों में Partner आपकी Straightforwardness की कद्र करेगा, बस टोन हल्का रखें. छात्रों के लिए Competition Prep अच्छा समय. सेहत सामान्य.

Career: authority subtle but powerful.
Love: honesty रिश्ते मजबूत करेगी.
Education: प्रतियोगी तैयारी बढ़िया.
Health: normal.
Finance: long-term planning succeed.
उपाय: गुड़, गेहूं का दान.
Lucky Color: Gold । Lucky Number: 9

कन्या (Virgo) राशिफल, 5 दिसंबर 2025

वृषभ चंद्रमा आपकी Analytical power को Peak पर ले जाएगा. आज हर काम Detail में जाकर करेंगे और उसी से लाभ मिलेगा. ऑफिस में आपकी सलाह Key-role निभाएगी. रिश्तों में आपकी Practical बात Partner को Comfort देगी. छात्रों के लिए Calculation-heavy subjects शानदार. सेहत में digestion slow.

Career: analysis आज strongest.
Love: clarity रिश्ते smooth करेगी.
Education: गणित/साइंस फोकस.
Health: पेट कमजोर.
Finance: steady improvement.
उपाय: तुलसी को जल दें.
Lucky Color: Green । Lucky Number: 5

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Aaj Ka Aries Rashifal (5 December 2025): मेष राशि चंद्रमा 2nd हाउस में होने से ऑफिस में बढ़ेगा

[ad_1]


Aaj Ka Mesh Rashifal 5 December 2025 in Hindi: चन्द्रमा के द्वितीय भाव में गोचर करने से आज मेष राशि वालों को पैतृक संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी. किसी भी तरह की लापरवाही भविष्य में परेशानी खड़ी कर सकती है, इसलिए सभी पेपर सही स्थान पर और सुरक्षित रखें.

बिजनेस राशिफल:

व्यापार में सोच-समझकर निवेश करना ही उचित रहेगा. फालतू सामान, नए स्टॉक या अनावश्यक एक्सपेंशन में धन लगाने से बचें. बिज़नेसमैन यदि किसी बड़े निर्णय पर विचार कर रहे हैं, तो परिवार या अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर आगे बढ़ें.

नौकरी राशिफल:

ऑफिस में आज आपकी बातों का सम्मान होगा और लोग आपके सुझावों से सहमत भी होंगे. मार्केटिंग, सेल्स या पब्लिक डीलिंग से जुड़े लोग विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. काम में स्थिरता और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

लव और फैमिली राशिफल:

परिवार के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने जाने की संभावना है. इससे संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में जल्दबाज़ी या बिना सोचे-समझे बोलने से बचना चाहिए, वरना गलतफहमी हो सकती है.

युवा और विद्यार्थी राशिफल:

डिफेंस, पुलिस या सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को आज अपने उत्साह को दोबारा जगाने की जरूरत है. नियमित अभ्यास और सकारात्मकता सफलता दिला सकती है. युवाओं के विवाह की बात घर में आगे बढ़ सकती है.

हेल्थ राशिफल:

मानसिक तनाव से दूर रहें और खुद को रिलैक्स करने की कोशिश करें. आंखों और गले में हल्की समस्या महसूस हो सकती है.

शुभ अंक: 8

शुभ रंग: येलो

अनलक्की नंबर: 4

उपाय: मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और बजरंग बाण का पाठ करें.

FAQs

Q1: क्या आज बिज़नेस में नया निवेश कर सकता हूँ?

A1: हां, लेकिन केवल विवेकपूर्ण और जरूरी जगह पर ही निवेश करें.

Q2: क्या ऑफिस में प्रमोशन के संकेत हैं?

A2: फिलहाल नहीं, लेकिन आपके सुझाव और कार्यशैली से सीनियर्स प्रभावित होंगे.

Q3: क्या आज रिश्तेदारों से मुलाकात शुभ रहेगी?

A3: हां, इससे संबंध मजबूत होंगे.

Disclaimer यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और विश्लेषण पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें.

[ad_2]

Mesh Career Rashifal 2026: मेष राशि 2026 करियर, नौकरी और बिज़नेस में खुलेगा तरक्की का रास्ता, म

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Aries Career 2026 Rashifal: पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार, साल 2026 मेष राशि वालों के लिए मेहनत, सफलता और बड़े बदलावों का वर्ष साबित होगा. यह साल जहां आपको चुनौतियां देगा, वहीं आपको उनका शानदार परिणाम भी प्राप्त होगा. छात्रों के लिए यह वर्ष विशेष रूप से शुभ रहेगा और सपनों को साकार करने के प्रबल योग बनेंगे. परिवार में नया वाहन और सुख-सुविधाओं में वृद्धि के संकेत भी मिल रहे हैं.

राहु और केतु का दूसरा और आठवां भाव में गोचर, शत्रुओं पर विजय और आर्थिक सुधार के मजबूत योग बनाएगा. शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा और अटके हुए धन की वापसी संभव होगी. सूर्य का तीसरे भाव में गोचर समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा और आपके आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि करेगा. वहीं, चतुर्थ भाव में बुध की स्थिति लग्ज़री, प्रॉपर्टी और रचनात्मक सफलता के योग बना रही है.

छात्रों को बड़ी सफलता: यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता, उच्च शिक्षा में प्रवेश और करियर की सही दिशा मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. कठिन परिश्रम करने वाले छात्रों को इस वर्ष बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे.

करियर में उन्नति और विदेश योग नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति, नई जिम्मेदारियाँ और विदेश से जुड़े कार्यों के अवसर मिल सकते हैं. जनवरी से मार्च के बीच करियर में तेज़ प्रगति के योग हैं. मंगल और शनि की स्थिति आपको नेतृत्व क्षमता देगी. विदेश यात्रा और विदेश में काम करने के प्रबल योग बन रहे हैं.

कैरियर के क्षेत्र में 2026 मेहनत का पूरा फल देने वाला वर्ष रहेगा. जनवरी से मार्च के बीच नौकरी और व्यवसाय में आगे बढ़ने के मजबूत अवसर मिलेंगे. मंगल की मजबूत स्थिति नेतृत्व क्षमता को निखारेगी और नए प्रोजेक्ट्स में सफलता दिलाएगी. शनि का प्रभाव स्थान परिवर्तन, लंबी यात्राओं और विदेश से जुड़े कार्यों के संकेत देता है. विदेश में नौकरी या व्यापार के अवसर बन सकते हैं.

साल की तीसरी तिमाही में काम का दबाव रहेगा, लेकिन गुरु का सहयोग आपके करियर को विस्तार देगा. नेटवर्किंग और मार्केटिंग से व्यापार में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार और आय के नए स्रोत खुलने के प्रबल योग हैं.

कुल मिलाकर, 2026 मेष राशि के लिए सफलता, शत्रु विजय, आर्थिक मजबूती और करियर उन्नति का वर्ष साबित होगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

क्यों प्यार में टूट जाता है मूलांक 3 वालों का दिल? जानें अंक ज्योतिष के राज!

[ad_1]

अंक शास्त्र में 1 से 9 तक के मूलांक बताए गए हैं और हर अंक का अपना अलग महत्व है. किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि से निकाला जाता है. जिससे उसके स्वभाव, शुभ रंग, शुभ दिनों और जीवन के संबंधों के बारे में पता लगता है.

अंक शास्त्र में 1 से 9 तक के मूलांक बताए गए हैं और हर अंक का अपना अलग महत्व है. किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि से निकाला जाता है. जिससे उसके स्वभाव, शुभ रंग, शुभ दिनों और जीवन के संबंधों के बारे में पता लगता है.

अंक शास्त्र के मुताबिक जिस भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक पर  बृहस्पति ग्रह का प्रभाव माना जाता है. जिसे सभी ग्रहों का गुरु कहा गया है. आइए मूलांक 3 के लोगों के प्रेम जीवन में बारे में जानते हैं.

अंक शास्त्र के मुताबिक जिस भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव माना जाता है. जिसे सभी ग्रहों का गुरु कहा गया है. आइए मूलांक 3 के लोगों के प्रेम जीवन में बारे में जानते हैं.

मूलांक 3 के लोगों के लिए उनका आत्मसम्मान सब कुछ होता है. यह किसी के सामने नहीं झुकते. इन्हें अपनी व्यक्तिगत जीवन में किसी का भी हस्तक्षेप  पसंद नहीं होता, चाहे वे कोई करीबी क्यों ना हो. इसलिए यह किसी पर भी निर्भर नहीं होते, अपना काम स्वयं करते हैं.

मूलांक 3 के लोगों के लिए उनका आत्मसम्मान सब कुछ होता है. यह किसी के सामने नहीं झुकते. इन्हें अपनी व्यक्तिगत जीवन में किसी का भी हस्तक्षेप पसंद नहीं होता, चाहे वे कोई करीबी क्यों ना हो. इसलिए यह किसी पर भी निर्भर नहीं होते, अपना काम स्वयं करते हैं.

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले लोगों का प्रेम और वैवाहिक जीवन अक्सर उतार–चढ़ाव से भरा रहता है. रिश्तों में स्थिरता बनाए रखना इनके लिए चुनौती बन जाती है. कई बार तो लंबे समय तक चल रहे संबंध भी अचानक टूट जाते हैं या पार्टनर के साथ बार-बार मतभेद पैदा होते रहते हैं. कुछ लोगों को तो विश्वासघात जैसी परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ता है, जिससे उनका दिल टूट जाता है.

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले लोगों का प्रेम और वैवाहिक जीवन अक्सर उतार–चढ़ाव से भरा रहता है. रिश्तों में स्थिरता बनाए रखना इनके लिए चुनौती बन जाती है. कई बार तो लंबे समय तक चल रहे संबंध भी अचानक टूट जाते हैं या पार्टनर के साथ बार-बार मतभेद पैदा होते रहते हैं. कुछ लोगों को तो विश्वासघात जैसी परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ता है, जिससे उनका दिल टूट जाता है.

इसके बावजूद मूलांक 3 के लोग संबंधों को निभाने में मन से प्रयास करते हैं. ये अपने रिश्तों के प्रति बेहद ईमानदार रहते हैं और पूरी निष्ठा से उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार परिस्थितियां इनके विरुद्ध हो जाती हैं और इन्हें धोखे या भावनात्मक चोट का सामना करना पड़ता है.

इसके बावजूद मूलांक 3 के लोग संबंधों को निभाने में मन से प्रयास करते हैं. ये अपने रिश्तों के प्रति बेहद ईमानदार रहते हैं और पूरी निष्ठा से उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार परिस्थितियां इनके विरुद्ध हो जाती हैं और इन्हें धोखे या भावनात्मक चोट का सामना करना पड़ता है.

इन व्यक्तियों का विवाह भी थोड़ा देर से होने की संभावना रहती है, क्योंकि ये मन से जुड़ाव को बहुत महत्व देते हैं. एक बार किसी से सच्चा प्रेम हो जाए तो वही व्यक्ति इनके लिए जीवन साथी बनने की पहली पसंद होता है और दिलचस्प बात यह है कि कई मामलों में इनकी चाह पूरी भी हो जाती है.

इन व्यक्तियों का विवाह भी थोड़ा देर से होने की संभावना रहती है, क्योंकि ये मन से जुड़ाव को बहुत महत्व देते हैं. एक बार किसी से सच्चा प्रेम हो जाए तो वही व्यक्ति इनके लिए जीवन साथी बनने की पहली पसंद होता है और दिलचस्प बात यह है कि कई मामलों में इनकी चाह पूरी भी हो जाती है.

Published at : 04 Dec 2025 06:29 PM (IST)

अंक शास्त्र फोटो गैलरी

[ad_2]

Vrishabh Tarot Rashifal 2026: वृषभ टैरो राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026?

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Taurus Yearly Horoscope 2026: साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक प्रगति, स्थिरता और समझदारी भरे फैसलों का वर्ष साबित होगा. इस वर्ष आपकी मेहनत रंग लाएगी और धीरे-धीरे जीवन में वह स्थायित्व आएगा जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. साल की शुरुआत में आय में मजबूती रहेगी और फरवरी के बाद वेतन वृद्धि, नया प्रोजेक्ट या अतिरिक्त आमदनी के योग बनेंगे. मध्य वर्ष निवेश, गहनों और मूल्यवान वस्तुओं के लिए अनुकूल रहेगा. सितंबर-अक्टूबर के बाद घर, वाहन या संपत्ति से जुड़ी बड़ी उपलब्धि संभव है. हालांकि अनावश्यक खर्च और कर्ज से बचना जरूरी रहेगा.

करियर और बिजनेस: यह साल आपके करियर के लिए सकारात्मक रहेगा. नौकरी करने वालों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. बिजनेस में विस्तार और नए कॉन्टैक्ट से लाभ होगा. आपकी योजनाएं धीरे-धीरे स्थिर सफलता की ओर बढ़ेंगी.

प्रेम और दांपत्य जीवन: रिश्तों में गहराई आएगी. साल की शुरुआत में पुराने रिश्तों में फिर से मिठास लौटेगी. आपसी भरोसा मजबूत होगा. दांपत्य जीवन में संवाद बनाए रखना जरूरी रहेगा.

परिवार: परिवार में कभी-कभी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आपकी समझदारी से स्थिति संभल जाएगी. दंपत्तियों के लिए संतान से जुड़ी शुभ खबर भी संभव है.

स्वास्थ्य: 2026 में मानसिक और भावनात्मक संतुलन पर विशेष ध्यान देना होगा. प्रकृति के साथ समय बिताना, योग और ध्यान आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा. पुराने स्वास्थ्य संबंधी कष्टों में भी सुधार के योग हैं.

उपाय:

  • माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.
  • श्री सूक्तम् और लक्ष्मी मंत्रों का नियमित पाठ करें.

FAQs

प्रश्न 1: क्या 2026 में धन लाभ होगा?
हाँ, यह वर्ष धन वृद्धि और निवेश के लिए अच्छा रहेगा.

प्रश्न 2: प्रेम संबंधों के लिए साल कैसा रहेगा?
रिश्तों में मजबूती आएगी और भरोसा गहरा होगा.

प्रश्न 3: क्या स्वास्थ्य में सुधार होगा?
हाँ, विशेष रूप से मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन बेहतर होगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर क्या आज कोई चंद्र ग्रहण लग रहा है, क्यों लोग कर रहे सर्च

[ad_1]

धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से ग्रहण की घटना विशेष होती है. बात करें ग्रहण लगने की तो सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है.

धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से ग्रहण की घटना विशेष होती है. बात करें ग्रहण लगने की तो सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है.

आज गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि है. इसलिए लोगों को कंफ्यूजन है कि कहीं आज भी तो कोई ग्रहण नहीं लगा रहा. अपनी कंफ्यूजन दूर करने के लिए ही लोग बार-बार सर्च भी कर रहे हैं.

आज गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि है. इसलिए लोगों को कंफ्यूजन है कि कहीं आज भी तो कोई ग्रहण नहीं लगा रहा. अपनी कंफ्यूजन दूर करने के लिए ही लोग बार-बार सर्च भी कर रहे हैं.

कई लोग जब-जब पूर्णिमा पड़ती है तो यह जानने के लिए उत्सुक भी रहते हैं कि, क्या इस पूर्णिमा पर कोई चंद्र ग्रहण तो नहीं है (Aaj Koi Grahan Lag Raha Hai Kya).

कई लोग जब-जब पूर्णिमा पड़ती है तो यह जानने के लिए उत्सुक भी रहते हैं कि, क्या इस पूर्णिमा पर कोई चंद्र ग्रहण तो नहीं है (Aaj Koi Grahan Lag Raha Hai Kya).

आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए बता दें कि, आज 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष या अगहन महीने की पूर्णिमा तिथि है. आज ग्रहण लगने की किसी भी तरह की जानकारी की धार्मिक या वैज्ञानिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है. इसलिए आप पूजा-पाठ से जुड़े सारे कार्य कर सकते हैं.

आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए बता दें कि, आज 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष या अगहन महीने की पूर्णिमा तिथि है. आज ग्रहण लगने की किसी भी तरह की जानकारी की धार्मिक या वैज्ञानिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है. इसलिए आप पूजा-पाठ से जुड़े सारे कार्य कर सकते हैं.

यह सत्य है कि, चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि पर ही लगता है. लेकिन सभी पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण नहीं होता. इसका कारण यह है कि चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी की कक्षा से लगभग 5 डिग्री झुकी है.

यह सत्य है कि, चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि पर ही लगता है. लेकिन सभी पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण नहीं होता. इसका कारण यह है कि चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी की कक्षा से लगभग 5 डिग्री झुकी है.

इसी झुकाव की वजह से अधिकांश पूर्णिमा पर चंद्रमा पृथ्वी की छाया के ऊपर या नीचे से गुजर जाता है और ग्रहण नहीं होता है. चंद्र ग्रहण तभी लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा पूरी तरह एक सीध में हों.

इसी झुकाव की वजह से अधिकांश पूर्णिमा पर चंद्रमा पृथ्वी की छाया के ऊपर या नीचे से गुजर जाता है और ग्रहण नहीं होता है. चंद्र ग्रहण तभी लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा पूरी तरह एक सीध में हों.

Published at : 04 Dec 2025 08:25 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

[ad_2]

अन्नपूर्णा जयंती पर देवी को लगाएं इन चीजों का भोग, अन्न-धन से भरा रहेगा भंडार

[ad_1]

पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में सिक्योरिटी टाइट, हाई-टेक कवच तैयार, जानें राजधानी में कैसे चप्पे-चप्पे की नजर रखी जाएगी

पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में सिक्योरिटी टाइट, हाई-टेक कवच तैयार, जानें राजधानी में कैसे चप्पे-चप्पे की नजर रखी जाएगी

[ad_2]

Aaj Ka Leo Rashifal (4 December 2025): सिंह राशि पिता के आदर्शों पर चलने से बनेगा आज का दिन सफल

[ad_1]


Aaj Ka Singh Rashifal 4 December 2025 in Hindi: चन्द्रमा के 10वें भाव में होने से आज सिंह राशि वालों को अपने पिता के आदर्शों पर चलने की जरूरत है. ऑफिस हो या सामाजिक जीवन.

आपका सौम्य और संयमित व्यवहार ही आपकी पहचान बनेगा. याद रखें, कब किससे आपका काम पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता; इसलिए सभी से नम्रता बरतें.

बिजनेस राशिफल:

बिजनेसमैन के लिए दिन मिला-जुला लेकिन प्रगति देने वाला रहेगा. सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा आर्थिक दंड का सामना करना पड़ सकता है. मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव आपके लिए फायदे का सौदा बन सकते हैं.

नौकरी राशिफल:

एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन सीखने और अनुभव बढ़ाने वाला रहेगा. वर्कस्पेस पर आपको किसी नए कार्य या तकनीक से जुड़ने का अवसर मिल सकता है. सीनियर्स से बातचीत करते समय विनम्रता बनाए रखें, इससे आपकी छवि और मजबूत होगी.

लव और फैमिली राशिफल:

परिवार में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा. पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. अविवाहित जातक अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं. रिश्तों में तालमेल बना रहेगा और परिवार का सहयोग भी प्राप्त होगा.

युवा और विद्यार्थी राशिफल:

शिव योग का प्रभाव आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए बेहद शुभ रहेगा. अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, इसलिए किसी भी मौके को हाथ से न जाने दें. नई पीढ़ी को बड़े-बुजुर्गों से महत्वपूर्ण सीखने को मिलेगा.

हेल्थ राशिफल:

मॉडल और सेलिब्रिटी वर्ग को आज ब्यूटी ट्रीटमेंट से लाभ मिल सकता है, पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. किसी भी प्रकार की लापरवाही त्वचा संबंधी परेशानी दे सकती है. मानसिक रूप से दिन सकारात्मक रहेगा.

शुभ अंक: 1

शुभ रंग: पर्पल

उपाय: भगवान शिव पर जल चढ़ाएँ और “ॐ नमः शिवाय” का 108 बार जप करें.

FAQs

Q1: क्या आज सिंह राशि वालों को नए काम की शुरुआत करनी चाहिए?

A1: जी हां, सावधानी और प्लानिंग के साथ शुरू किया गया काम सफलता देगा.

Q2: क्या बिजनेस में सरकारी नियमों को लेकर सतर्क रहना होगा?

A2: जी हां, नियमों का पालन न करने पर आर्थिक दंड संभव है.

Disclaimer यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और विश्लेषण पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें.

[ad_2]

कन्या राशि 2026 करियर में उतार-चढ़ाव! जानिए सफलता का गुप्त मंत्र और आर्थिक लाभ के शुभ योग!

[ad_1]

नया साल कन्या राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. करियर के लिहाज से वर्ष 2026 में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, और काम तनाव मानसिक और शारीरिक स्तर पर देखने को मिलेगा. हालांकि समय के साथ चीजें आसान होते चली जाएगी. कन्या राशि के जातकों की अच्छी बात ये है कि, उन्हें हर काम परफेक्शन में करने की आदत है, जो कहीं न कहीं गति में बाधा उत्पन्न कर सकती है.

नया साल कन्या राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. करियर के लिहाज से वर्ष 2026 में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, और काम तनाव मानसिक और शारीरिक स्तर पर देखने को मिलेगा. हालांकि समय के साथ चीजें आसान होते चली जाएगी. कन्या राशि के जातकों की अच्छी बात ये है कि, उन्हें हर काम परफेक्शन में करने की आदत है, जो कहीं न कहीं गति में बाधा उत्पन्न कर सकती है.

कन्या राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह से काम का तनाव कम होते चला जाएगा. ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने की सलाह है. एक जरूरी सलाह भूलकर भी ऑफिस में किसी की बुराई करने से बचें.खमौश होकर सभी की बातों को सुनें. ऐसे लोग जो किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अप्रैल से जून के मध्य काम में सफलता मिल सकती है.

कन्या राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह से काम का तनाव कम होते चला जाएगा. ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने की सलाह है. एक जरूरी सलाह भूलकर भी ऑफिस में किसी की बुराई करने से बचें.खमौश होकर सभी की बातों को सुनें. ऐसे लोग जो किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अप्रैल से जून के मध्य काम में सफलता मिल सकती है.

जुलाई से सितंबर माह के बीच प्रमोशन और सैलरी अपग्रेड के मौके मिलेंगे. सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करते हैं तो साल के मध्य तक निरंतर मेहनत करते रहें, ग्रोथ मिलना तय है. इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने पर फोकस करें. आने वाले समय में आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी.

जुलाई से सितंबर माह के बीच प्रमोशन और सैलरी अपग्रेड के मौके मिलेंगे. सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करते हैं तो साल के मध्य तक निरंतर मेहनत करते रहें, ग्रोथ मिलना तय है. इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने पर फोकस करें. आने वाले समय में आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी.

कन्या राशि के ऐसे जातक जो फ्रीलांस, मैनेजमेंट, एडमिन, हेल्थ सेक्टर, डेटा एनालिसीट से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वालों को साल के मध्य तक अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. काम में नए प्रोजेक्टस मिलने के साथ इनकम का फ्लो भी बढ़ेगा. लेकिन एक सावधानी भी बरतनें की जरूरत है.

कन्या राशि के ऐसे जातक जो फ्रीलांस, मैनेजमेंट, एडमिन, हेल्थ सेक्टर, डेटा एनालिसीट से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वालों को साल के मध्य तक अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. काम में नए प्रोजेक्टस मिलने के साथ इनकम का फ्लो भी बढ़ेगा. लेकिन एक सावधानी भी बरतनें की जरूरत है.

अक्टूबर से नवंबर माह तक कन्या राशि के जातकों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. ऐसे जातक जो नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, उन्हें जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए. इस दौरान सही मौके का इतंजार करना आपके हक में साबित रहेगा.

अक्टूबर से नवंबर माह तक कन्या राशि के जातकों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. ऐसे जातक जो नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, उन्हें जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए. इस दौरान सही मौके का इतंजार करना आपके हक में साबित रहेगा.

वर्ष 2026 के अंत तक चीजें सामान्य होंगी. स्किल्स बढ़ाने का लाभ आपके लिए फायदे से भरा साबित हो सकता है. फ्रेंड सर्कल बढ़ने के साथ प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर होगी. उम्मीद है आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित ग्रोथ के साथ चीजें आपके पक्ष में रहेगी.

वर्ष 2026 के अंत तक चीजें सामान्य होंगी. स्किल्स बढ़ाने का लाभ आपके लिए फायदे से भरा साबित हो सकता है. फ्रेंड सर्कल बढ़ने के साथ प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर होगी. उम्मीद है आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित ग्रोथ के साथ चीजें आपके पक्ष में रहेगी.

Published at : 03 Dec 2025 07:21 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

[ad_2]