Korba Information: पानी के लिए खदान प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने बर्तन रख कर किया प्रदर्शन

Korba Information: पानी के लिए खदान प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने बर्तन रख कर किया प्रदर्शन

यदि जल्द ही समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो एसईसीएल सीजीएम मुख्य कार्यालय के सामने बर्तन मटकी लेकर बैठने की तैयारी करेंगे।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Solar, 07 Apr 2024 12:06 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 07 Apr 2024 12:06 AM (IST)

HighLights

  1. समस्या निराकरण नहीं होने पर महाप्रबंधक कार्यालय में करेंगे आंदोलन
  2. एसईसीएल के मुख्य कार्यालय पर बर्तन- मटकी लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
  3. गर्मी में तापमान लगातार बढ़ने लगा है और पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है।

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गेवरा से प्रभावित ग्राम अमगांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर बर्तन रख घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान एसईसीएल प्रबंधन से समस्या निराकरण की मांग की। साथ ही कहा कि मांग पूरी नहीं की जाती है तो एसईसीएल के मुख्य कार्यालय पर बर्तन- मटकी लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

गर्मी में तापमान लगातार बढ़ने लगा है और पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है। अभी मई-जून माह बचा हुआ है। एसईसीएल गेवरा दीपका के उत्पादन क्षमता में लगातार विस्तार किया जा रहा है और इन खदानों के वजह से क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों में जल की समस्या विकराल होते जा रही है। खदान के गांव के नजदीक पहुंचने से जल का स्रोत कम होते जा रहा है। शुद्ध पेयजल व निस्तारी के लिए ग्रामीणों में परेशानी झेलनी पड़ रही है। एसईसीएल द्वारा प्रतिवर्ष निविदा जारी कर कार्य किया जाता है, पर प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल व निस्तारी मुहैया करने में असमर्थ साबित हो रही है। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल व निस्तारी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अमगांव ग्राम इकाई संयोजक अमृता यादव ने बताया कि अमगांव पंचायत को एसईसीएल गेवरा द्वारा अर्जन किया गया है और दीपका को खनन कार्य के लिए दिया गया है। पानी की मांग को लेकर पिछले दिनों एसईसीएल गेवरा सभागार में प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, इसमें प्रबंधन ने पानी की उत्तम व्यवस्था करने की बात कही थी लेकिन अब अपने बातों से मुकरते हुए कह रहे हैं कि अमगांव पंचायत को पानी दीपका प्रबंधन व्यवस्था करेगी। पानी नहीं मिलने की वजह से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में बर्तन लेकर घंटों प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि यदि जल्द ही समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो एसईसीएल सीजीएम मुख्य कार्यालय के सामने बर्तन मटकी लेकर बैठने की तैयारी करेंगे।