तीन दुकान का टूटा ताला, नकदी और सामान ले गए चोर
सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला चौक पर लाइन से गुमटियां है। इनमें अलग-अलग दुकानें संचालित की जाती है। बुधवार की सुबह जब दुकान संचालक वहां पहुंचे ताे कपड़ा, पान और बिरयानी सेंटर का ताला टूटा था।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 04 Apr 2024 12:55 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 04 Apr 2024 12:55 AM (IST)

नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। मंगला चौक के तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकदी रकम और सामान पार कर दिया। इधर पुलिस मामले की शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।
सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला चौक पर लाइन से गुमटियां है। इनमें अलग-अलग दुकानें संचालित की जाती है। बुधवार की सुबह जब दुकान संचालक वहां पहुंचे ताे कपड़ा, पान और बिरयानी सेंटर का ताला टूटा था। चोरों ने कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर कपड़े और गल्ले से रुपये पार कर दिए थे। वहीं, पान की दुकान से कोल्ड ड्रिंक और गल्ले से नकदी रकम ले गए थे। चोरों ने बिरयानी सेंटर के गल्ले से भी नकदी रकम पार किया है। शहर के प्रमुख चौक पर हुई इस घटना के बाद पुलिस अब तक शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।
जवानों की रहती है ड्यूटी, पेट्रोलिंग टीम को भी नहीं लगी भनक
मंगला चौक पर रातभर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं, पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी चौक पर रहती है। इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम की भी ड्यूटी क्षेत्र में लगाई जाती है। पुलिस ने इन सबको चुनौती देते हुए एक साथ तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इधर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। इधर पुलिस देर शाम तक इस मामले में शिकायत नहीं मिलने की बात कहती रही।

