काम की खबर: किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, तत्काल करें ये काम वरना जमा नहीं होगी किसान सम्मान निधि

जमीन रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई जरूर कराएं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 09:27 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 09:27 AM (IST)

काम की खबर: किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, तत्काल करें ये काम वरना जमा नहीं होगी किसान सम्मान निधि
Frequent Service Centre जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

HighLights

  1. किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
  3. आप PM किसान ऐप के जरिये भी आसानी से E-KYC कर सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती है, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना काफी उल्लेखनीय है, जिसके अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपए जमा किए जाते हैं। 6000 रुपए की यह राशि किसानों के बैंक खातों में 3 किस्तों में जमा की जाती है। अभी तक मोदी सरकार की ओर से 16 किस्त जमा हो चुकी है और जल्द ही 17 किस्त भी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त साल 2024 की पहली किस्त होगी।

E-KYC और जमीन का सत्यापन अनिवार्य

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसान भाइयों को लाभ तभी मिल सकता है, जब उन्होंने EKYC और जमीन का सत्यापन कराया हो। जिन किसान भाइयों के बैंक खाते में 16वीं किस्त की राशि भी जमा नहीं हुई हैं, उन्हें भी अपने खाते का स्टेटस तत्काल चेक करना चाहिए। जमीन रिकार्ड के सत्यापन नहीं होने और ई-केवाईसी न कराए जाने की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

naidunia_image

किसान भाई ऐसे करें ई-केवाईसी

किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। pmkisan.gov.in वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अलावा आप PM किसान ऐप के जरिये भी आसानी से E-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा Frequent Service Centre जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

जमीन रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए जमीन के दस्तावेज अपलोड करके उसे वेरीफाई जरूर कराएं। किसान भाइयों को इसके बावजूद भी कोई परेशानी आती है तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी सहयोग ले सकते हैं। किसान भाई 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्