Wayanad: आज राहुल गांधी भरेंगे नामांकन, कल वायनाड सीट पर भी स्मृति ईरानी की एंट्री, जानिए कैसे

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में 4,31,770 वोटों के जीत हासिल की थी। हालांकि वे अमेठी में स्मृति ईरानी से हार गए थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:07 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 08:18 AM (IST)

Wayanad: आज राहुल गांधी भरेंगे नामांकन, कल वायनाड सीट पर भी स्मृति ईरानी की एंट्री, जानिए कैसे
4 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगी स्मृति ईरानी। रोड शो भी करेंगी।

HighLights

  1. वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में है मतदान
  2. यहां कांग्रेस, भाजपा और एलडीएफ के बीच है मुकाबला
  3. केरल की 20 सीटों में सबसे हॉट सीट है वायनाड

एजेंसी, वायनाड (Wayanad Lok Sabha Seat)। केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान बहन प्रियंका वाड्रा भी साथ रहेंगी।

अगले दिन यानी 4 अप्रैल को वायनाड से भाजपा प्रत्याशी के. सुरेंद्रन का नामांकन होगा। खास बात यह है कि इसके लिए भाजपा ने विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को वायनाड भेजा है। नामांकन के बाद स्मृति ईरानी का रोड शो भी होगा। बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने ही राहुल गांधी को अमेठी से मात दी थी।

Wayanad: राहुल गांधी बनाम के. सुरेंद्रन बनाम एनी राजा

वायनाड सीट पर इस पर त्रिकोणीय मुकाबला होना है। राहुल गांधी के खिलाफ के. सुरेंद्रन के साथ ही लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की एनी राजा भी मैदान में हैं।

के. सुरेंद्रन 2020 से केरल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह वर्षों पहले सबरीमाला में युवा महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ भगवा पार्टी के उग्र आंदोलन का चेहरा रहे हैं।

naidunia_image

केरल नहीं भाजपा के गढ़ से चुनाव लड़ें राहुलः सुभाषिनी

इस बीच, वरिष्ठ माकपा नेता और कानपुर की पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें तो भाजपा के प्रभाव वाली किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि राहुल को भाजपा से सीधा मुकाबला करना चाहिए था। इसकी जगह वे आईएनडीआई गठबंधन की सहयोगी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

naidunia_image

उल्लेखनीय है राहुल गांधी वायनाड में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) प्रत्याशी एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी एनी राजा के खिलाफ वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना कर चुके हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की