कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह अब तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रहेंगे। इस दौरान उन पर 24 घंटे सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 05:56 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 05:56 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह अब तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रहेंगे। इस दौरान उन पर 24 घंटे सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। सोमवार को केजरीवाल की ईडी की कस्टडी खत्म होने पर कोर्ट लाया गया था। कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल में भेजने का फैसला सुना दिया। उसके बाद केजरीवाल के समर्थक बौखला गए। वह सब तिहाड़ के सामने इकट्ठा हो गए। केजरीवाल को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट से बाहर निकाला गया।





.jpg)
