Kangana Ranaut proclaims new launch date of Emergency | कंगना रनोट ने अनाउंस की इमरजेंसी की नई रिलीज डेट: जून में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के साथ होने वाला है क्लैश

Kangana Ranaut proclaims new launch date of Emergency | कंगना रनोट ने अनाउंस की इमरजेंसी की नई रिलीज डेट: जून में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के साथ होने वाला है क्लैश

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। नई रिलीज डेट सामने आने से कार्तिक आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उसी दिन उनकी भी फिल्म रिलीज होने वाली है।

कंगना रनोट ने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म के पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा है, भारत के सबसे अंधेरे वक्त की कहानी अनलॉक करिए। अनाउंस कर रही हूं इमरजेंसी 14 जून 2024 को। इतिहास की सबसे खुंखार और उग्र प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी के सिनेमाघरों में गरजने के साक्षी बनिए। 14 जून 2024 इमरजेंसी सिनेमाघरों में।

कार्तिक आर्यन जल्द ही कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 14 जून 2024 को ही रिलीज किया जाएगा। अब कंगना की फिल्म की नई रिलीज डेट से साफ है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दस्तक देंगी। इस बॉक्स ऑफिस क्लैश से किसी एक फिल्म का नुकसान होने की संभावनाएं हैं।

पोस्टपोन हो चुकी है इमरजेंसी

कंगना रनोट स्टारर इस फिल्म को पहले 24 नवंबर 2023 को रिलीज किया जाने वाला था। हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब फिल्म को 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया है।

फिल्म इमरजेंसी एक बायोग्राफिकल हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म को खुद कंगना ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी इमरजेंसी पर आधारित होगी। फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन अहम किरदारों में हैं।

जुलाई 2023 में अनाउंस हुई थी चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन की अनाउंसमेंट जुलाई 2023 में हुई थी। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म एक सोल्जर की कहानी होने वाली है, जिससे कार्तिक का लुक भी सामने आ चुका है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन