Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: दुर्ग के नेता पहले भी किस्मत आजमा चुके हैं राजनांदगांव से

0
5
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: दुर्ग के नेता पहले भी किस्मत आजमा चुके हैं राजनांदगांव से

दुर्ग के धरमपाल गुप्ता को भाजपा ने 1989 में उतारा था चुनाव मैदान में। उन्होंने चुनाव जीतकर कांग्रेस की हैट्रिक रोकी थी।

By Hemraj Yadav

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 04:05 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 04:05 AM (IST)

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: प्रकाश वर्मा, नईदुनिया राजनांदगांव। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में राजनांदगांव लोकसभा हाईप्रोफाइल सीट में शामिल है। यहां की पहचान भी अलग है। ऐसा इसलिए कह सकते हैं, क्योंकि राजनांदगांव लोकसभा के मतदाताओं ने अच्छे-अच्छे नेताओं को पटखनी देकर सांसद की कुर्सी से दूर कर दिया है। यहां अब तक 17 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें से सात बार खैरागढ़ राजपरिवार के सदस्य सांसद चुने गए।

इस हाईप्रोफाइल सीट पर मुंबई के नेता तक चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंच चुके हैं। पड़ोसी जिले दुर्ग के नेताओं ने भी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमाई है। बड़ी बात तो यह है कि राजनांदगांव के मतदाताओं ने इन नेताओं को सांसद बनाया भी है। वर्तमान में राजनांदगांव सीट से भाजपा ने सांसद संतोष पांडे को दोबारा मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैदान में है, जो दुर्ग संसदीय क्षेत्र से आते हैं।

naidunia_image

1989 में भाजपा ने रोकी थी कांग्रेस की हैट्रिक

राजनांदगांव से पहली बार वर्ष 1989 में भाजपा ने कांग्रेस की हैट्रिक रोकने दुर्ग के धरमपाल गुप्ता को चुनाव मैदान में प्रत्याशी बनाया था। इस सीट से कांग्रेस के शिवेंद्र बहादुर सिंह लगातार दो बार सांसद रह चुके थे, तीसरी बार भी वो मैदान में हैट्रिक की तैयारी में थे। लेकिन भाजपा के धरमपाल गुप्ता ने दो बार के सांसद रहे शिवेंद्र बहादुर को करीब 70 हजार वोटों से पराजित कर उनकी हैट्रिक रोक दी थी। हालांकि इसके बाद वर्ष 1991 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के शिवेंद्र बहादुर ने भाजपा के धरमपाल गुप्ता को हराकर अपनी हार का बदला भी ले लिया। इस तरह दुर्ग के धर्मपाल ने यहां से दो बार भाग्य आजमाया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here