Korba crime Information : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराई, दो को चोंट

Korba crime Information : बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। घटना में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोगों को मामूली चोंटें लगी।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 01:04 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Apr 2024 01:04 AM (IST)

Korba crime News : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराई, दो को चोंट

नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा । बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। घटना में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोगों को मामूली चोंटें लगी।

घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक से घंटाघर के मध्य स्थित कोरबा कंप्यूटर कालेज के पास हुई। बताया जा रहा है कि दुर्ग आरटीओ पासिंग इस कार की रफ्तार काफी तेज थी और उसमें शराब के नशे में दो युवक सवार थे। दूसरी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान यह घटना हुई। घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर लगे जाम को हटवाया गया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एयरबैग खुल गया।इससे कार में सवार लोगों को मामूली चोंटे लगी।

ट्रेलर की टक्कर से अनियंत्रित हो कार नाले में जा गिरी

कोरबा । सर्वमंगला-कनकी मार्ग पर सोनपुरी के निकट अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार क्रमांक सीजी-12 बीएच-3286 में कुछ लोग सवार होकर रविवार की सुबह सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग से जा रहे थे। अभी सोनपुरी पुल के निकट पहुंचे थे कि एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए कार को पीछे से ठोकर मार दिया, इससे चालक से कार अनियंत्रित हो गई और नाले में जा गिरी। घटना में कार का एयरबैग भी खुल गया। घटना के बाद कार में सवार लोग किसी तरह बाहर निकल कर अपने गंतव्य की ओर चले गए। इस दुर्घटना की सूचना मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस कर्मी स्थल पर पहुंचे। कार में कौन सवार थे, इसकी पतासाजी पुलिस कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एयरबैग खुलने की वजह से कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। ज्ञात रहे इस मार्ग पर आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है। इसकी प्रमुख वजह मार्ग पर वाहन चालकों द्वारा तेज रफ्तार से गाडिय़ों का चलाया जाना है।