Mudra Mortgage: जबलपुर में ग्राहक के दस्तावेज पर बैंककर्मी ने हड़प लिया दस लाख रुपए का मुद्रा लोन

0
5
Mudra Mortgage: जबलपुर में ग्राहक के दस्तावेज पर बैंककर्मी ने हड़प लिया दस लाख रुपए का मुद्रा लोन

पंजाब नेशनल बैंक अधारताल का मामला, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 09:24 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 09:32 PM (IST)

मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी।

HighLights

  1. रकम जैसे सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी के पास पहुंची बैंककर्मी वहां पहुंच गया और रकम वापस ले ली।
  2. आवेदनकर्ता ने जब रुपयों की मांग की, तो बैंककर्मी उसे टालने लगा।
  3. पुलिस ने दो आरोपितों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Mudra Mortgage: नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। बैंक कर्मचारी ने एक व्यक्ति के दस्तावेजों का उपयोग कर 10 लाख रुपए का मुद्रा लोन पास कराया। रकम जैसे सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी के पास पहुंची बैंककर्मी वहां पहुंच गया और रकम वापस ले ली। आवेदनकर्ता ने जब रुपयों की मांग की, तो बैंककर्मी उसे टालने लगा। तब पीड़ित ने मामले की शिकायत अधारताल पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपितों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अधारताल पुलिस ने बताया कि विजय नगर अहिंसा चौक निवासी रामचन्द्र भटीजा को मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान एक महिला के माध्यम से उसकी पहचान सुमित पांडे और प्रतीक जैन से हुई। सुमित ने भटीजा को बताया कि वह अधारताल पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारी है। वह उसका मुद्रा लोन दिलवा देगा, जिसके बाद सुमित ने भटीजा से सभी दस्तावेज लिए और उन्हें बैंक में जमा किया। उसने कोटेशन व अन्य दस्तावेज भी स्वयं ही तैयार कराए।

naidunia_image

फर्म पहुंची रकम तो वापस ली

बैंक से मुद्रा लोन जारी हो गया। यह रकम उक्त फर्म में पहुंची, जहां से कोटेशन दस्तावेजों में लगाई गई थी यह पता चलते ही सुमित फर्म संचालक के पास पहुंचा और बैंक से उसके पास पहुंची रकम स्वयं ले ली। भटीजा जब फर्म के पास सामान लेने पहुंचा, तो पता चला कि रकम संदीप ले गया था।

जिसके बाद भटीजा ने संदीप से संपर्क किया, तो संदीप ने जल्द ही रुपये वापस करने का भरोसा देकर टाल मटोल करने लगा। उसने धमकी भी दी कि यदि वह यह बात किसी से बताता है, तो वे उसे जान से खत्म कर देंगें। पुलिस के अनुसार संदीप और प्रतीक जैन ने मिलकर यह पूरी रकम हड़प ली। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here