Betul Crime Information: महिला से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
Betul Crime Information: टीम ने आरोपित गुलाब सेलुकर, दिलीप बारस्कर और रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली है।
By Vinay Verma
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 04:29 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 04:29 PM (IST)

Betul Crime Information: दामजीपुरा। मोहदा थाना क्षेत्र की महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 29 मार्च को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर थाना भैसदेही से उनि प्रीति पाटिल ने पीड़िता के कथन लेख कर घटना की पूरी जानकारी ली। जिस पर थाना मोहदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विशेष टीम गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए गए। टीम ने आरोपित गुलाब सेलुकर, दिलीप बारस्कर और रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, उनि प्रीति पाटिल थाना भैसदेही, सउनि मुजफ्फर हुसैन, अरुण लोही, प्रआर सचिन माहोरे, रोहित टेकाम, गायत्री पंद्रे, आर प्रवेश राजवंशी, शंभू चौरे, देवलाल धुर्वे, रोशन पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


