निगमायुक्त लगातार कर रहे वार्डों का निरीक्षण। अधीनस्थ अमले को दिए कार्रवाई करने के निर्देश।
By Ravindra Soni
Publish Date: Solar, 31 Mar 2024 08:27 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Mar 2024 08:27 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में वह शनिवार को भी विभिन्न वार्डों में राजस्व वसूली कार्य के साथ ही सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान वार्ड क्रमांक 31 कार्यालय से वार्ड प्रभारी और वार्ड क्रमांक 48 में गंदगी का ढेर मिलने पर वह नाराज हो गए और कर्मचारियों को फटकार लगाई। निगमायुक्त के निर्देश पर इलाके के सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारी को कारण बताओ नोटिस देने की कार्रवाई की गई। उन्होंने गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इन जगहों पर किया निरीक्षण
जानकारी के अनुसार निगमायुक्त ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 31, 46, 47, 48 एवं 83 और जोन क्रमांक 10 के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 31 के कार्यालय से प्रभारी निर्मला मालवीय अनुपस्थित मिली।इसके अलावा वार्ड क्रमांक 48 के वार्ड कार्यालय परिसर में कचरे का ढेर देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्मला और दरोगा सौरभ चौहान एवं वार्ड प्रभारी कृष्ण कुमार घोरकर कारण बताओ नोटिस देने की कार्रवाई के निर्देश दिए।