Bilaspur Accident Information: चौथिया में जा रही पिकअप पलटी, 16 घायल, महिला की मौत

बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी में रहने वाले रामायण भानू के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम निपटने के बाद शनिवार को परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर शनिवार को बेटी के ससुराल मटियाडांड जा रहे थे।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 30 Mar 2024 11:18 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Mar 2024 11:18 PM (IST)

Bilaspur Accident News: चौथिया में जा रही पिकअप पलटी, 16 घायल, महिला की मौत
हादसे की सूचना पर जांच के लिए पहुंची बेलगहना पुलिस।

HighLights

  1. बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी की घटना
  2. शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
  3. हादसे में पिकअप सवार 40 लोगों को चोटें आईं

नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। बेटी के ससुराल चौथिया के लिए जा रहे 40 लोगों से भरी पिकअप बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 40 लोगों को चोटें आईं हैं। इनमें 16 लोगों की स्थिति गंभीर है। वहीं, एक महिला की हादसे में मौत हो गई है। घायलों को उसी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा।

बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी में रहने वाले रामायण भानू के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम निपटने के बाद शनिवार को परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर शनिवार को बेटी के ससुराल मटियाडांड जा रहे थे। पिकअप में परिवार की महिलाओं समेत 40 लोग सवार थे। पिकअप के ड्राइवर ने गांव से निकलते ही वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। गांव से निकलकर तालाब के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई। पिकअप सड़क से उतरकर पलट गई। इससे पिकअप सवार कुछ लोग वाहन के नीचे दब गए। वहीं, ज्यादातर लोग दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गांव के पास ही हुए हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। गांव वालों की मदद से वाहन में दबे लोगों को निकाला गया। इसके बाद वाहन को सीधा कर उसी से घायलों को केंदा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे में धूमा में रहने वाली पंचकुंवर भैना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। तब तक स्वजन घायलों को लेकर अस्पताल निकल गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा।

शादी की खुशियां मातम में बदली

सोनपुरी में रहने वाले रामायण भानू की बेटी की शादी दो दिन पहले मटियाडांड में रहने वाले एक युवक से हुई है। शनिवार को परिवार के सदस्य खुशी-खुशी बेटी के ससुराल जाने के लिए निकले थे। इधर मटियाडांड में भी उनके स्वागत की तैयारी की जा रही थी। हादसे की जानकारी लगते ही दोनों ही परिवार में मातम पसर गया। दोनों परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी महिला के गांव में भी दी गई है।