Jio या Airtel! दिल्ली में किसका चलता है राज? स्पीड टेस्ट के नतीजे देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

[ad_1]

रिपोर्ट के अनुसार डाउनलोड स्पीड में इस बार Reliance Jio ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 249 Mbps के करीब पहुंच गई जो राजधानी में सबसे तेज मानी गई. एयरटेल भी ज्यादा पीछे नहीं रहा और 234 Mbps की मजबूत डाउनलोड स्पीड दिखाकर दूसरा स्थान हासिल किया.

रिपोर्ट के अनुसार डाउनलोड स्पीड में इस बार Reliance Jio ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 249 Mbps के करीब पहुंच गई जो राजधानी में सबसे तेज मानी गई. एयरटेल भी ज्यादा पीछे नहीं रहा और 234 Mbps की मजबूत डाउनलोड स्पीड दिखाकर दूसरा स्थान हासिल किया.

वहीं, Vi और MTNL की स्पीड काफी कम रही जिनकी औसत डाउनलोड स्पीड क्रमशः लगभग 24 Mbps और 5 Mbps दर्ज की गई. साफ है कि डाउनलोडिंग के मामले में दिल्ली में जियो का दबदबा कायम है.

वहीं, Vi और MTNL की स्पीड काफी कम रही जिनकी औसत डाउनलोड स्पीड क्रमशः लगभग 24 Mbps और 5 Mbps दर्ज की गई. साफ है कि डाउनलोडिंग के मामले में दिल्ली में जियो का दबदबा कायम है.

जब बात अपलोड स्पीड की आई तो तस्वीर बदल गई. एयरटेल इस श्रेणी में सबसे आगे निकला और 31.83 Mbps की औसत अपलोड स्पीड के साथ पहला स्थान हासिल किया. जियो यहां थोड़ा पीछे रह गया जहां उसकी अपलोड स्पीड करीब 26 Mbps रही. MTNL और Vi की अपलोड स्पीड काफी कमजोर रही जिससे पता चलता है कि अपलोडिंग के समय यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

जब बात अपलोड स्पीड की आई तो तस्वीर बदल गई. एयरटेल इस श्रेणी में सबसे आगे निकला और 31.83 Mbps की औसत अपलोड स्पीड के साथ पहला स्थान हासिल किया. जियो यहां थोड़ा पीछे रह गया जहां उसकी अपलोड स्पीड करीब 26 Mbps रही. MTNL और Vi की अपलोड स्पीड काफी कमजोर रही जिससे पता चलता है कि अपलोडिंग के समय यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

वॉयस कॉलिंग परफॉर्मेंस में Airtel और Jio लगभग कंधे-से-कंधा मिलाते दिखाई दिए. एयरटेल का कॉल सेटअप सक्सेस रेट 99.50% रहा जबकि जियो का 99.30%. वहीं Vi और MTNL इस मामले में काफी पीछे रह गए. इसका मतलब है कि कॉल कनेक्ट होने की विश्वसनीयता में जियो और एयरटेल अब भी सबसे भरोसेमंद विकल्प हैं.

वॉयस कॉलिंग परफॉर्मेंस में Airtel और Jio लगभग कंधे-से-कंधा मिलाते दिखाई दिए. एयरटेल का कॉल सेटअप सक्सेस रेट 99.50% रहा जबकि जियो का 99.30%. वहीं Vi और MTNL इस मामले में काफी पीछे रह गए. इसका मतलब है कि कॉल कनेक्ट होने की विश्वसनीयता में जियो और एयरटेल अब भी सबसे भरोसेमंद विकल्प हैं.

TRAI समय-समय पर ऐसे आंकड़े जारी करता रहता है और अक्सर ट्रेंड यही बताता है कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ज्यादातर मापदंडों पर जियो और एयरटेल ही शीर्ष पर रहते हैं. खास बात यह भी है कि भले ही दिल्ली में MTNL का संचालन बैकएंड में BSNL करता है फिर भी इन रिपोर्टों में इसे MTNL के नाम से ही शामिल किया जाता है.

TRAI समय-समय पर ऐसे आंकड़े जारी करता रहता है और अक्सर ट्रेंड यही बताता है कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ज्यादातर मापदंडों पर जियो और एयरटेल ही शीर्ष पर रहते हैं. खास बात यह भी है कि भले ही दिल्ली में MTNL का संचालन बैकएंड में BSNL करता है फिर भी इन रिपोर्टों में इसे MTNL के नाम से ही शामिल किया जाता है.

BSNL ने हाल ही में दिल्ली में अपना 4G शुरू किया है और जल्द ही 5G सेवाएं भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस हिसाब से दिल्ली में डाउनलोड स्पीड की बात हो तो जियो का सिक्का चलता है जबकि अपलोड स्पीड और कॉलिंग स्थिरता में एयरटेल आगे दिखता है.

BSNL ने हाल ही में दिल्ली में अपना 4G शुरू किया है और जल्द ही 5G सेवाएं भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस हिसाब से दिल्ली में डाउनलोड स्पीड की बात हो तो जियो का सिक्का चलता है जबकि अपलोड स्पीड और कॉलिंग स्थिरता में एयरटेल आगे दिखता है.

Published at : 29 Nov 2025 11:33 AM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

[ad_2]