सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने दी सीबीआई जांच की मंजूरी, महाठग सुकेश से जुड़ा है मामला

Satyendar Jain CBI Inquiry: गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई से जांच के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 08:26 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 08:26 PM (IST)

सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने दी सीबीआई जांच की मंजूरी, महाठग सुकेश से जुड़ा है मामला
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। Satyendar Jain CBI Inquiry: गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई से जांच के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की उगाही से जुड़ा है।

उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को भेजा था प्रस्ताव

इस साल फरवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पीओसी अधिनियम की धारा 17ए के तहत सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने और जांच करने की मंजूरी देने के लिए सीबीआई का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था।

2022 में ईडी ने किया था गिरफ्तार

सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी 18 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज करने के कुछ दिनों बाद आई है। जिसके संबंध में आप नेता को मई 2022 में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

शीर्ष अदाल ने अंतरिम जमानत दी थी

बता दें 26 मई 2023 को शीर्ष अदालत ने मेडिकल आधार पर सत्येंद्र जैन को छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसे समय-समय पर 10 महीने के लिए बढ़ाया गया था। ईडी का मामला सीबीआई की शिकायत पर आधारित है। जिसमें आरोप लगाया गया कि सत्येंद्र ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर संपत्तियां हासिल की थी। जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह