Morena Information: डकैत पप्पू गुर्जर का भाई 10 हजार इनामी मातादीन कट्टे के साथ गिरफ्तार

Morena Information: जौरा पुलिस ने डकैत पप्पू गुर्जर के भाई को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपित को पगारा डैम के पास से पुलिस ने दबोचा।

By anil tomar

Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 09:24 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 09:24 AM (IST)

Morena News: डकैत पप्पू गुर्जर का भाई 10 हजार इनामी मातादीन कट्टे के साथ गिरफ्तार

Morena Information: मुरैना. नईदुनिया प्रतिनिधि। जौरा पुलिस ने डकैत पप्पू गुर्जर के भाई को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपित को पगारा डैम के पास से पुलिस ने दबोचा। आरोपित ने पिछले दिनों क्षेत्र के चांचुल गांव में खुलआम एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग की थी और इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।

टीआई जौरा उदयभान ने बताया डकैत पप्पू गुर्जर के 6 भाई थे, सभी एक गिरोह के रूप में काम करते थे। इनमें से 3 को जेल भेजा जा चुका है। अब तक डकैत पप्पू गुर्जर, देवा गुर्जर और मातादीन गुर्जर, ये तीनों भाई फरार थे। इन सभी पर 10- 10 हजार का इनाम था। पुलिस को बुधवार रात को सूचना मिली कि मातादीन गुर्जर पगारा डैम के पास एक गांव में आया हुआ है। पुलिस ने दो तरफ से घेराबंदी की और आरोपी मातादीन को पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक अवैध हथियार और 2 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ निरार थाने में ही करीब 16 मामले दर्ज हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    2000 से पत्रकारिता में हूं। दैनिक जागरण झांसी, नवभारत में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। दैनिक भास्कर भीलवाड़ा, अजमेर में रिपोर्टर रहा। 2007 से 2013 तक दैनिक भास्कर के मुरैना कार्यालय में ब्यूरो चीफ के रूप मे