Indore Information: यात्री की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद जा रही फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग
यात्री की तबीयत पर विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया गया। तुरंत एयरपोर्ट पर संपर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 06:20 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 29 Mar 2024 06:21 AM (IST)

HighLights
- पटना से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट की इंदौर में आपात लैंडिंग
- फ्लाइट में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई
- फ्लाइट ने पटना से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पटना से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट की गुरुवार रात इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर में करनी पड़ी। फ्लाइट में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने से विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
पटना से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी
जानकारी के अनुसार विमान कंपनी इंडिगो की फ्लाइट ने पटना से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। इंदौर एयरपोर्ट से पहले फ्लाइट में सवार एक यात्री को जी मिचलाने की समस्या हुई।
प्राथमिक उपचार से लाभ नहीं हुआ
प्राथमिक उपचार से लाभ नहीं होने पर विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया गया। तुरंत एयरपोर्ट पर संपर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई।
रात नौ बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा विमान
अनुमति मिलते ही विमान रात नौ बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यात्री को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी तबीयत ठीक है। ईंधन डालने के बाद रात्रि 9.30 बजे विमान इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ।


