मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अब ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, मां के नाम के दो अक्षर और आधार कार्ड के आखिरी चार अंक दर्ज करने होंगे.
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की शुरुआत 30 अक्टूबर 2025 से की जाएगी परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
रिपोर्टिंग टाइम
पहली शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
परीक्षा पैटर्न
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा पेपर में निम्न विषयों से सवाल आएंगे.
- सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान: 40 प्रश्न
- बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि: 30 प्रश्न
- विज्ञान और सरल अंक गणित: 30 प्रश्न
हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और इस परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होगी यानी गलत जवाब पर कोई अंक नहीं कटेगा इसलिए उम्मीदवार सभी सवालों के उत्तर देने की कोशिश कर सकते हैं.
ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





