Viral Video : सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. हर दिन यहां कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कोई वीडियो हमें हंसा देता है, कोई इमोशनल कर देता है, तो कोई हैरान कर जाता है. हर त्योहार पर लोग अपनी खुशियां सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन कभी-कभी यही दिखावा बड़ी मुसीबत बन जाता है.
दिवाली के मौके पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है, लेकिन इस बार एक व्यक्ति की रोशनी बढ़ाने की कोशिश ने उसकी कार को राख में बदल दिया. वीडियो देखकर पूरा इंटरनेट समाज सहमा हुआ है.
क्या हुआ वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने अपनी महिंद्रा थार को दिवाली के लिए बहुत खूबसूरती से सजाया था. उसने पूरी गाड़ी पर रंग-बिरंगी झालरें और लाइट्स लपेट दी थीं. देखने में यह कार सचमुच किसी चलती-फिरती लाइट शो जैसी लग रही थी, लेकिन जैसे ही उस व्यक्ति ने लाइट्स ऑन करने के लिए स्विच दबाया, तभी कुछ सेकंड में जो हुआ उसने सबको डरा दिया. लाइट्स जलते ही अचानक चिंगारियां उठीं और पूरी थार में आग लग गई. कुछ ही पलों में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहा इतनी महंगी दिवाली शायद ही किसी ने मनाई होगी.
कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे देश में 🤣🤣
पूरा देखना 😂 pic.twitter.com/Kc1qQ0RWsq
— Arun Yadav (@ArunKoslii) October 23, 2025
सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा आए जबरदस्त कमेंट्स
वीडियो अपलोड होने के बाद कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोगों ने देख लिया. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं कोई इसे सबसे महंगी दिवाली’ बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि यह दिखावे का नतीजा है, कुछ लोग चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसे स्टंट कभी न करें. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा, भाई ने लाइट्स से गाड़ी सजाई या गाड़ी से लाइट्स जलाईं. वहीं कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक चेतावनी भी है. दिवाली पर सजावट करना गलत नहीं है, लेकिन बिजली की झालरें या वायरिंग ठीक से न की जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. खासकर गाड़ियों जैसी जगहों पर, जहां पेट्रोल और इलेक्ट्रिक सिस्टम होता है, वहां जरा-सी गलती भी भारी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें Ghost Rider… पेट्रोल भरी थैली पर जला दिया बम, धमाका हुआ तो बाइक सवार को देख कांप गए यूजर्स





