Video: क्या चोर बनेगा रे तू! खिड़की के रास्ते घुस रहा था, तोता चिल्लाया, हो गया नौ दो ग्यारह

Video: क्या चोर बनेगा रे तू! खिड़की के रास्ते घुस रहा था, तोता चिल्लाया, हो गया नौ दो ग्यारह



Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोते ने घर की सुरक्षा का ऐसा नजारा पेश किया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि चोर घर में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही तोते की नजर चोर पर पड़ती है. तोता जोर-जोर से चिल्लाने लगता है, जिसके चलते चोर डर जाता है और वहां से भाग जाता है. इस वीडियो को देखकर लोगों के हैरान करने वाले रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

तोते से डरकर भाग गया चोर 

वीडियो की शुरुआत में देखा गया कि रात के अंधेरे में खिड़की के रास्ते से एक चोर घर के अंदर घुसने की कोशिश करता है. वह जैसे ही अपना पैर घर में रखता है. घर में मौजूद तोता अलर्ट हो जाता है. तोता जोर-जोर से चिल्लाने लगता है.

तोते के चिल्लाने की आवाज सुनकर चोर खिड़की के रास्ते से ही दोबारा भाग जाता है. तोते की आवाज सुनकर एक महिला आती है और लाइट जलाती है, लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो जाता है. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं.

वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स सामने आए

वीडियो पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कुछ लोगों  ने कहा कि कुत्ते और तोते घर में चोरी नहीं होने देते तो वहीं कुछ लोग बोले की चोर भी शायद कह रहा होगा कि तोता तो सुपरस्टार है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा नाइट गार्ड मिल जाए तो क्या ही बात है.

कुछ लोगों ने कहा कि छोटे जीव भी बड़े काम कर देते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आंटी ने तो Z+ सिक्योरिटी गार्ड रखा है. ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर लोगों ने किए हैं. लोग वीडियो को बड़े मजे से देख रहे हैं और वहीं इसे शेयर भी कर रहे हैं.