Khandwa Information: लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस एक्टिव, 57 पर अवैध शराब बिक्री का केस, 210 असामाजिक तत्वों पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Khandwa Information: खंडवा में पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

By Ashwin Rathore

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:13 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:13 PM (IST)

Khandwa News: लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस एक्टिव, 57 पर अवैध शराब बिक्री का केस, 210 असामाजिक तत्वों पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
आरोपितों की धरपकड़ करते हुए पुलिस।

HighLights

  1. खंडवा में पुलिस का एक्‍शन
  2. असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
  3. आर्म्‍स एक्‍ट का भी प्रकरण बना

Khandwa Information नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों और पुराने वारंटी सहित बदमाशों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा में प्रतिदिन वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को 23 गिरफ्तारी वारंट, चार स्थाई वारंट, 24 जमानती वारंट, 23 समंस जिले के विभिन थानों के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामिल किए गए।

खंडवा में कुल 55 आबकारी एक्ट के तहत 57 आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध देसी पिस्टल व महुआ की शराब 694 लीटर कुल कीमत 1 लाख 43 हजार 200 रुपये की जब्त की गई। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है। थाना पंधाना में आरोपित अशोक उर्फ बाछा के बोरगांव एवं थाना हरसूद में आरोपित गजराज पुत्र मांगीलाल छनेरा के विरूद्ध अवैध रूप से लोहे का छुरा लेकर सार्वजनिक स्थान पर घूमते पाए जाने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की कार्रवाई

जिले में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 134 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। जिले के विभिन्न थानों में कुल 210 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का