RCB vs PBKS Dwell Rating IPL 2024: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी पंजाब किंग्स की भिड़ंत, चिन्नास्वामी में कौन मारेगा बाजी?

RCB vs PBKS Dwell Rating IPL 2024: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी पंजाब किंग्स की भिड़ंत, चिन्नास्वामी में कौन मारेगा बाजी?

आज (25 मार्च) आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। 17वें सीजन में अभी तक पांच मैच हुए, इनमें वो ही टीम जीती है, जिसने मेजबानी की है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 06:40 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 06:40 PM (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेज पंजाब किंग्स।

खेल डेस्क, इंदौर। आज (25 मार्च) आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। 17वें सीजन में अभी तक पांच मैच हुए, इनमें वो ही टीम जीती है, जिसने मेजबानी की है। बेंगलुरु में हो रहे इस मैच में भी क्या यह क्रम जारी रहेगा? दोनों टीमों के बीच मुकाबला साढ़े सात बजे शुरू हो जाएगा। आईपीएल के ओपनिंग मैच में बेंगलुरु की टीम चेन्नई से मुकाबला हार गई थी। आरसीबी फैंस को विराट की बड़ी का बेसब्री से इंतजार होगा। विराट चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 21 रन की ही पारी खेल पाए थे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों