Fireplace in Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल मंदिर पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले- इनकी कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई

Fireplace in Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल मंदिर पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले- इनकी कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई

Fireplace in Mahakal Bhasma Aarti: सीएम ने कहा कि घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 05:00 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 05:22 PM (IST)

महाकाल मंदिर में सीएम मोहन यादव, किया दंडवत प्रणाम।

HighLights

  1. गर्भगृह के बाहर से सीएम ने पुजारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली।
  2. सीएम मोहन यादव कुछ देर नंदी हाल में बैठे और महाकाल केा दंडवत प्रणाम किया।
  3. सीएम ने कहा- सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए।

Fireplace in Mahakal Bhasma Aarti: उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान गर्भगृह में आग लगने की घटना के बाद सीएम मोहन यादव यहां पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से महाकाल के दर्शन किए और पुजारियों से चर्चा की। इसके बाद वे नंदी हाल में पहुंचे और महाकाल को दंड़वत प्रणाम किया।

मंदिर से बाहर आने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘मैं प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं, यह सबके जीवन में सुख, समृद्धि लाए। आज जो घटना घटी है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन जो भी हुआ उसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए।

उज्जैन पहुंचकर श्री महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में बाबा के दर्शन किए साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया।#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/TNungEeia3

— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024

सीएम ने कहा कि घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से इस घटना के संबंध में मेरी फोन पर चर्चा हुई है।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014