Raipur Site visitors Police Class: रायपुर यातायात पुलिस ने ली 26 क्लास, 1350 वाहन चालकों में से 128 ने दिए सही जवाब, 70 हजार जुर्माना माफ।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 25 Mar 2024 02:29 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 25 Mar 2024 02:31 PM (IST)
Raipur Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों की रोज पुलिस टीम पाठशाला में क्लास ले रही है। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने 26 क्लास लेकर 1350 ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।इस दौरान नियमों से संबंधित पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वाले 128 वाहन चालकों का करीब 70 हजार रुपये का जुर्माना माफ कर इस वायदे और शपथ दिलाकर छोड़ा गया कि दोबारा नियमों का उल्लघंन नहीं करेंगे। साथ ही इनसे संकल्प पत्र भी भरवाया गया। वहीं गलत जवाब देने वाले वाहन चालकों की दोबारा क्लास ली गई।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित बनाने वाहन चालकों को जागरूक करने का काम पुलिस ने शुरू किया है। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस विभिन्न चौक-चौराहे से यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों को पकड़कर उनका चालान काटने के बजाए वहीं पर पाठशाला लगा रही है।इस पाठशाला में चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ उसका पालन करने प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
साथ ही संकल्प पत्र भराकर भविष्य में दोबारा नियमों का उल्लंघन नही करने की शपथ भी दिला रही है।यहां लगी पाठशाला पिछले तीन दिन के भीतर यातायात पुलिस ने शास्त्री चौक, रेलवे स्टेशन, मरीन ड्राइव, पुराना बस स्टैंड पंडरी, भाठागांव नया बस स्टैंड, भनपुरी, टाटीबंध में यातायात की पाठशाला लगाई। इस पाठशाला में एसएसपी संतोष सिंह, ट्रैफिक एएसपी ट्रैफिक ओमप्रकाश शर्मा और अनुराग झा, एएसपी सिटी लखन पटले,डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह और सुशांतो बनर्जी,यातायात प्रशिक्षक एएसआइ टीके लाल भोई, सहयोगी शहदेव वर्मा आदि ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का सख्ती से खुद और दूसरों से भी पालन कराने की अपील की।
आटो चालकों की लगी क्लास
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने में सबसे अधिक जिम्मेदार आटो, ई रिक्शा चालक होते हैं। बदहाल हो रही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने ट्रैफिक एएसपी ओम प्रकाश शर्मा ने कमर कस ली है। उन्होंने आटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। नो पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं करने, सवारियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने, सीट से ज्यादा सवारी नहीं बैठाने का निर्देश भी दिए। बैठक में शह आटो यूनियन के अध्यक्ष कमल पांडेय, सुरेश तिवारी, जगदीश तिवारी सहित लगभग 200 आटो चालक उपस्थित थे।
शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पाठशाला में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा। उसके बाद उनसे नियमों से संबंधित सवाल पूछे जा रहे है, जो सहीं जवाब देते है उनका चालान नहीं काटा जा रहा है लेकिन दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी जा रही है। -ओपी शर्मा, एडिशनल एसपी यातायात।