रूस-यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता को लेकर शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को रूस ने कहा कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता स्थगित कर दी गई है. इसे पिछले 3 साल से अधिक समय से दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कूटनीतिक प्रयास की विफलता माना जा रहा है.
अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि रूस शांति वार्ता के लिए तैयार हो गया है, लेकिन रूस ने यूक्रेनी शहरों पर अपने आक्रामक और विस्तारित हवाई हमलों को जारी रखा है.
सीधी शिखर वार्ता ही गतिरोध को करेगी खत्म
एएफपी के अनुसार, रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, ‘हमारे बातचीत करने वाले लोग अब भी अलग-अलग तरीकों से संपर्क में हैं, लेकिन फिलहाल यह कहना ठीक होगा कि बातचीत रुकी हुई है. आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि बातचीत से तुरंत कोई बड़ा नतीजा निकल आए.’
रूस के राष्ट्रपति ने अब तक यूक्रेन के साथ आमने-सामने की बैठक से इनकार किया है और उनका मानना है कि केवल एक सीधी शिखर वार्ता ही गतिरोध को तोड़ सकती है. इस्तांबुल में तीन दौर की वार्ताओं में बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली के अलावा कुछ खास नतीजा नहीं निकला और रूस अब भी अपनी मांगों को लेकर अड़ा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को दी चेतावनी
इन मांगों में यूक्रेन की ओर से पूर्वी डोनबास क्षेत्र का पूर्ण अधिग्रहण भी शामिल है. कीव ने किसी भी तरह की क्षेत्रीय समझौता या रियायत को ठुकरा दिया है. इसके बजाय, उसने यूरोपीय शांति सैनिकों को तैनात करने की मांग की है, लेकिन रूस ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह नकार दिया है.
पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन में सबसे आक्रामक हमला किया, जिसमें कई नागरिक मारे गए और मध्य कीव में एक सरकारी इमारत में आग लग गई. इन हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी. हालांकि अभी अमेरिका की तरफ से ऐसे कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- SCO Summit 2027: पाकिस्तान करेगा 2027 में SCO समिट की मेजबानी, पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा ऐलान