बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर देर रात फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी यानी एक्ट्रेस के पिता के घर फायरिंग की.
वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद जगदीश पाटनी ने पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरेली अनुराग आर्य से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग ने ली है हमले की जिम्मेदारी
इस मामले को लेकर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ग्रुप के सदस्य रोहित गोदारा का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि गैंगस्टर के ग्रुप के सदस्यों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.
साथ ही एक्ट्रेस को खुली धमकी भी दी है कि अगर वो सनातन धर्म या सनातन धर्म के साधु संतों का अपमान करती हैं तो अंजाम काफी बुरा होगा. इसके आगे लिखा गया ये तो सिर्फ ट्रेलर था. इसके बावजूद भी अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी सनातन धर्म का अपमान करने की कोशिश करता है उसे बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. बाद में रोहित द्वारा ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया लेकिन इसका स्क्रीनशॉट अभी भी वायरल है.
एक्ट्रेस के घर के बहार पुलिस टीम तैनात
दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी के शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस इस पोस्ट की सत्यतता की जांच में भी जुटी हुई है.
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य का कहना है कि घटना गंभीर है और पुलिस की टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं.जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. बाइक से पहुंचे दो हमलावरों ने घर के दरवाजे और दीवार पर चार-पांच राउंड फायरिंग की और अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.