किसी को तुझ जैसा बंदा ना मिले… अब दिल्ली मेट्रो में कपल के बीच हुई चिल्लमचिल्ली, वीडियो वायरल

किसी को तुझ जैसा बंदा ना मिले… अब दिल्ली मेट्रो में कपल के बीच हुई चिल्लमचिल्ली, वीडियो वायरल


Couple Fight In Delhi Metro: आजकल आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें लोग अलग‑अलग अंदाज में दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें दिल्ली मेट्रो में एक कपल के बीच जोरदार चिल्लमचिल्ली देखने को मिली.

वीडियो में दोनों आपस में बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिससे आसपास के लोग भी चौकन्ने हो गए. कुछ यात्रियों ने इसे रिकॉर्ड किया और तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में कपल की लड़ाई देख के आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

दिल्ली मेट्रो में कपल की लड़ाई  

दिल्ली मेट्रो आजकल मनोरंजन का एक अलग जरिया बन चुका है. रोजाना कोई ना कोई अजीब या मजेदार वीडियो मेट्रो से वायरल होते हुए नजर आ जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. जिसमें एक कपल मेट्रो में सफर कर रहा है. लड़की हाथ में तोहफा लेकर लड़के को कुछ भला‑बुरा कहती है और उसे तोहफे से मारती है. 

यह भी पढ़ें: ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा और हवा में उड़ने लगी कार, डैशकैम में कैद हो गया पूरा नजारा

इसके बाद वह आगे बढ़कर लड़के को थप्पड़ मारने की कोशिश करती है. तो इतने में लड़का भी उसे चांटा मारने की कोशिश करता है. इस बीच लड़की बार‑बार कहती सुनाई देती है कि ‘किसी को तुझ जैसा बंदा ना मिले.’ आखिर में दोनों मेट्रो स्टेशन पर उतर जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें: थार वालों तुम्हारा करियर खतरे में है… मार्केट में आ गई ‘मिनी थार’, वीडियो हो रहा वायरल

लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @adv_soyyab नाम के अकाउट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1.24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी बहुत से कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘दिल्ली मेट्रो को तो अब मनोरंजन का केंद्र घोषित कर देना चाहिए .’ एक यूजर ने कहा है ‘जुबानजोरी करेगा तो ऐसे ही पिटेगा फिर.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘दिल्ली मेट्रो वायरल होने का अड्डा बन गया है.’ एक और ने लिखा है ‘लोग रिश्तों की मर्यादा को भूलते जा रहे हैं, ईगो अधिक हो गया है.’

यह भी पढ़ें: अभी तो आगाज है अंजाम तो… शादी के बाद की रस्मों में भिड़ गए पति पत्नी, वीडियो वायरल